भोपाल। द सुपर चटोरी (वेवसाइट) के पांच वर्ष पूर्ण होने पर देश भर के होटल्स और रेस्टोरेंट में अलग-अलग तरीके के फेस्ट रखे गए हैं। जिसमें से भोपाल में बाम्बे स्ट्रीट कैफे में द चटोरी फेस्ट के नाम से 25 मई से 29 मई तक आयोजन किया है। जिसमें द सुपर चटोरी की पांच पसंदीदा चींजें विशेष तौर से रखी गई हैं।
Organizing the Chatori Fest
द चटोरी स्पेशल डोसा, द चटोरी स्पेशल पुलाव, द चटोरी स्पेशल सेव पुरी, द चटोरी स्पेशल पिज्जा एवं द चटोरी स्पेशल बड़ा पाव रखे गए हैं। जिन्हे लोग बड़े चाव से खा रहे हैं और साथ में इन सारे फूड आइटम्स की प्रसंशा भी कर रहे हैं। बाम्बे स्ट्रीट कैफे की पूजा खंडेलवाल ने बताया कि लोग यह खाने के लिए बार-बार आ रहे हैं। बस तो देर किस बात की आप भी द चटोरी फेस्ट का स्वाद चखें।