सिंधी मेला समिति द्वारा गरबा का आयोजन

0
1537

भोपाल। सिन्धी मेला समिति द्वारा आयोजित गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गरबा महोत्सव में झंकार ग्रुप की महिलाएँ भुमिका रामानी ,कशिश ,भविका, मधू,भानू ,रुही ,प्रियंका ,मुस्कान ने पूरे उत्साह के साथ डांडिया और गरबा रास का खुबसूरत प्रदर्शन किया। इस मौके पर उन्हें पुरुस्कृत भी किया गया।