बांधवगढ़ की बाधिन टी-412 पहुंची उड़ीसा के सतकोशिया टाइगर रिजर्व, बढ़ाएगी कुनबा

0
307

उमरिया। मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से 27 माह की टी-412 बाघिन को उड़ीसा के सतकोसिया टाइगर रिजर्व में बाघों का कुनबा बढ़ाने के लिए भेजा गया है। इससे पहले भी सतकोसिया में मध्यप्रदेश के बाघों को भेजा जा चुका है।
Orissa’s Satkocliya Tiger Reserve, which will reach Bandhavad, the T-412, will increase Kumba
दरअसल, बाघिन को भेजने से पहले बुधवार को तीन चिकित्सकों की टीम के साथ पार्क प्रबंधन ने काफी मशक्कत की और ट्रैनकुलाइज करने के बाद उसके शरीर की चिकित्सकीय जांच के बाद उसे विशेष वाहन के जरिए सतकोसिया रवाना कर दिया गया। बाघिन को उड़ीसा भेजे जाने का मतलब यह है कि वह वहां जाकर अपने कुनबे का विस्तार करे।

बाघिन को वहां भेजे जाने के पीछे बाघों का प्रजनन हो सके। जिसके लिए हाल ही में मंडला के कान्हा टाइगर रिजर्व से एक व्यस्क बाघ को भी सतकोशिया भेजा गया था। सीडब्ल्यू एलडब्ल्यू एमपी और एनटीसीए के निदेर्शों के बाद पूरे आॅपरेशन को डॉक्टर जेपी त्रिपाठी, डॉक्टर भारती और नितिन गुप्ता के साथ पूरा करके बाघिन को कब्जे में लेने के बाद उसे सुरक्षित भेज दिया गया है।