कोरोना काल में हमारी एकजुटता सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि : पीएम मोदी

0
253

TIO NEW DELHI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के दूसरे दिन आज स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर जाकर सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी इसके बाद राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में शामिल हुए।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार पटेल ने देश की सैकड़ों रियासतों को एक किया। सरदार पटेल ने देश को वर्तमान स्वरूप प्रदान किया। उनकी जन्म जयंती पर देश उनको नमन करता है। कोरोना वायरस संक्रमण ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया है। कोरोना काल में हमारी एकजुटता सरदार वल्लभभाई पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा, केवडिया में पिछले कुछ दिनों में जो विकास कार्य हुए, उससे यह स्थान दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर छाने वाला है। आज सरदार सरोवर से साबरमती फ्रंट तक सी-प्लेन सेवा का शुभारंभ होने जा रहा है। सरदार पटेल के दर्शन के लिए, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने के लिए देशवासियों को अब सी-प्लेन सर्विस का विकल्प भी मिलेगा। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

पीएम मोदी ने शनिवार को सुबह देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित की। सरदार पटेल की 145वीं जयंती के अवसर पर श्री मोदी ने उनकी पदपूजा की। उन्होंने इससे पहले ट्वीट कर लिखा, राष्ट्रीय एकता और अखंडता के अग्रदूत लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जन्म जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि।