Home Blog Page 10

कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा 30 सितंबर को सीहोर पहुुंचेगी

0

सीहोर। सीहोर जिले में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा 30 सितंबर को पहुंचेगी। कांग्रेस नेता राजीव गुजराती ने बताया कि यात्रा बेरसिया होते हुए सीहोर जिले के अहमदपुर पहुंचेगी । इसके बाद श्यामपुर और सीहोर पहुंचेगी। एक अक्टूबर को इछावर और दो अक्टूबर को आष्टा पहुंचेगी। कांग्रेस इस यात्रा के माध्यम से भाजपा द्वारा किए गए घोटालों को उजागर करेगी। यात्रा के दौरान जगह-जगह नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया जाएगा। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी सहित कांग्रेस नेता विभिन्न स्थानों से यात्रा का नेतृत्व करेंगे।


जनता के चहेते है राजीव

सीहोर विस क्षेत्र के कांग्रेस से विधायक पद के दावेदार राजीव गुजराती लगातार ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में सक्रिय है। एक समाचार पत्र के सर्वे में भी वह पहले स्थान पर रहे थे। ग्रामीण क्षेत्र में भी उनकी अच्छी पकड़ है और लगातार युवाओं से संपर्क में रहने के कारण जनता की पसंद बने हुए है। बताया गया कि कुछ दिन पहले इन्होंने रैली निकाली थी उसमें भी बड़ी संख्या में लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया था। जनहित के मुद्दे पर भी वह अपनी बात प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के सामने रखते है और लोगों की समस्याओं का निराकरण करवाने में भी हरदम तैयार रहते है। उनके द्वारा सीहोर के विकास में उठाई गई कई मांगें पूरी हो चुकी है।

जनआक्रोश यात्रा में अजय सिंह ने कांग्रेस में भरा जोश

0

TIO रीवा

विंध्य को साधने के लिए अजय सिंह राहुल भैया के नेतृत्व में जन आक्रोश यात्रा शुरू हुई है। रीवा के महामृत्युंजय धाम किला परिसर से कांग्रेस द्वारा आयोजित जन आक्रोश यात्रा का रथ फोर्ट रोड के रास्ते अगले पड़ाव, सेमरिया की ओर बढ़ चुका है। यात्रा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, शहर अध्यक्ष लखनलाल खंडेलवाल, रीवा नगर निगम महापौर अजय मिश्रा बाबा, सहित कांग्रेस के वरिष्ठ जन्म कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आमजन शामिल हैं। इससे पहलेजिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जन आक्रोश यात्रा को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित की गई।

इस पत्रकार वार्ता को पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं जन आक्रोश यात्रा प्रभारी अजय सिंह राहुल भैया, राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर ,कांग्रेस जिला अध्यक्ष इंजी.राजेंद्र शर्मा,रीवा महापौर अजय मिश्रा बाबा और पूर्व विधायक राजेंद्र मिश्रा ने संबोधित किया। कांग्रेस जन आक्रोश यात्रा में भाजपा सरकार की नाकामियों और घोटालों को जनता को बताएंगी। वैसे अजय सिंह राहुल भैया लंबे समय से विंध्य क्षेत्र में अपना कार्य कर रहे है, जिससे क्षेत्र में रहने वाले लोगों के परिवार के सदस्यों की तरह होते जा रहे हैं। उनका व्यवहार से क्षेत्र के लोग उनसे बड़े प्रभावित रहते है तथा उनके कार्य करने की शैली भी अलग ही है कांग्रेस का झंडा लेकर क्षेत्र में कार्यकर्ताओं में हमेशा उत्साह भरते है।

यात्रा में बताएंगे कांग्रेस की 11 गारंटी

  1. महिलाओं को 1500 रुपए महीने.
  2. 500 रुपए में गैस सिलेंडर.
  3. 100 यूनिट बिजली का बिल माफ, 200 यूनिट का बिल हॉफ.
  4. किसानों का कर्ज होगा माफ.
  5. पुरानी पेंशन योजना लागू होगी.
  6. 5 हॉर्स पावर सिंचाई की बिजली फ्री.
  7. किसानों के बिजली बिल माफ.
  8. ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण.
  9. 12 घंटे सिंचाई के लिए बिजली.
  10. जातिगत जनगणना कराएंगे.
  11. किसानों के मुकदमे वापस होंगे.

“Kill Senior Citizens.

4

TIO NEW DELHI

Smt Jaya Bachan Hon. MP raised very important issue in the Parliament, for which we salute her for her speech reproduced as under “Kill Senior Citizens. Govt should kill all sr. citizens after the age of 65 because Govt is not ready to pay attention to these nation builders.
“Is it a crime to be a sr citizen in India?


Sr citizens of India are not eligible for medical insurance after 70 years, they do not get loan on EMI. Driving license is not issued. They are not given any work, hence they depend on others for survival .They had paid all the taxes, insurance premiums upto the age of retirement ie 60-65. Now even after becoming sr citizens, they have to pay all the taxes. There is no scheme for sr citizens in India. 50% discount on railways/air travel, has also been discontinued. The other side of the picture is that sr citizens in politics MLA, MP or Minister, are given every possible benefit and they also get pensions. I fail to understand why all others ( except some Govt employees) are denied the same facilities. Imagine, if the children are not caring about them ,where will they go. If the elders of the country go against the Govt in elections, it will affect the election results . Government will have to face the consequences.

Srs have the power to change the government, don’t ignore them. They have the life long experience to change the Govt. Don’t consider them weak ! So many schemes are required for the benefits of seniors . The govt spends a lot of money on welfare schemes, but never realizes about sr citizens. On the contrary, the income of sr citizens is decreasing due to reduction in interest rates of banks. If some of them are getting a meager pension to support the family & self, it is also subject to income tax. So sr citizens should be considered for some benefits :
(1). All citizens above 60 must be given pension
(2). Everybody must be given pension as per status
(3). Concession in railway, bus & air travel.
(4). Insurance should be must for all upto the last breath & premium must be paid by the Govt.
(5). Court cases of sr citizens must be given priority for early decision.
(6). Sr. citizens homes in every city with all facilities
(7). Govt should amend the rule of scrapping 10 -15 yrs old used cars.This rule should be applied only for commercial vehicles. Our cars are purchased on loan & our uses are only 40 to 50000 km in 10 yrs. Our cars are as good as new one. If our cars are scrapped, then we must be given new cars.

I request all Sr citizens and youth to share it on all social media. Let’s hope that this government, who is sincere all the time and talks of “Sab ka saath, sab ka vikas” will do some for the betterment of those who have contributed in nation building and are now past their prime.”

बड़वानी जिले के कई गांव टापू बन गए

0

TIO BHOPAL

मध्यप्रदेश में सितंबर में रिकॉर्ड तोड़ बारिश फिलहाल थमी हुई है, लेकिन हालात बिगड़े हुए हैं। नर्मदा, शिप्रा, कालीसिंध, चंबल समेत सभी छोटी-बड़ी नदियां उफान पर हैं। इंदौर, उज्जैन, मंदसौर, धार, बड़वानी जिले के कई गांव टापू बन गए हैं। झाबुआ के बहादुर पाडा गांव में रविवार को तालाब फूटने से 8 लोग बह गए। 3 के शव मिले हैं।

बंगाल की खाड़ी में एक और स्ट्रॉन्ग सिस्टम बन रहा है। इसके एक्टिव होने से 24 सितंबर से प्रदेश में फिर तेज बारिश के आसार हैं।

जबलपुर में सोमवार को बरगी बांध के दो और गेट बंद कर दिए गए। बांध के तीन गेट आधा मीटर तक खुले रखकर अभी भी नर्मदा में पानी छोड़ा जा रहा है। शुक्रवार को बरगी बांध के 13 गेट खोले गए थे।

आज इन जिलों के स्कूलों आंगनवाड़ियों में अवकाश घोषित

इंदौर
उज्जैन
रतलाम
मंदसौर
(प्री नर्सरी से 12वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के लिए)

​​​​​​​​​​​​​​मोरटक्का पुल का डामर उखड़ा, रेलिंग बही‎

नर्मदा नदी में आई बाढ़ से इंदौर-खंडवा‎ हाईवे पर मोरटक्का ब्रिज को‎ नुकसान पहुंचा है। 900 ‎मीटर लंबे ब्रिज पर बाढ़ का पानी 10 ‎फीट ऊपर तक बहता रहा। शनिवार को ‎दिन और रात में यही स्थिति बनी रही। ‎रविवार सुबह पानी के उतरने के बाद ‎ब्रिज जर्जर हालत में दिखाई दिया।‎ जगह-जगह डामर बह गया। ब्रिज पर ‎बड़े-बड़े गड्ढे और दरारें नजर आ रही ‎हैं। रेलिंग भी बह गई। दो दिन से ‎इंदौर-खंडवा रोड बंद है। NHAI‎ इंदौर के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश‎ बांजल ने कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेज ‎की टीम ब्रिज के हालात की जांच ‎करेगी। मरम्मत के बाद वाहनों का आवागमन ‎शुरू करेंगे।‎

Hemophilia Federation (India) associates Gandhi Medical College Bhopal to intensify Hemophilia Care in India

0

TIO New Delhi

Hemophilia Federation (India) (HFI), an apex organization working on a mass level for the welfare of the Persons with Hemophilia (PwH) in the country, has associated with the Gandhi Medical College, Bhopal to initiate the country-level Hemophilia Care drive.HemophiliaFederation(India) is organizing a National Hemophilia Awareness Programme(NHAP) on 16thSeptember 2023 at Hotel RK Regency-Sawan Nagar, Lalghati, Bhopal.

The event focuses towards sensitization on Hemophilia for the policymakers.The Hon’ble Sh. Viswas Kailash Sarang, (Minister of Medical Education & Gas Rahat Department, Government of Madhya Pradesh), has graciously accepted the invitation to preside as the Chief Guest for the occasion. The organization was honored to have distinguished bureaucrats from the Department of Medical Education & Public Health, Government of Madhya Pradesh, such as Dr. Sudam P Khade IAS, who serves as the Commissioner of Health and holds the position of Secretary, Dr. A K Shrivastav, the Director, and Caralyn Khongwar Deshmukh IAS, as our esteemed guests.

During the event, several experts shared valuable insights on raising awareness about Hemophilia. Notably, HFI acknowledged and commended the exemplary doctors from GMC Bhopal, namely Dr. Salil Bhargav, the Dean of GMC-Bhopal, Dr. Ashish Gohia, the Medical Superintendent of Hamidia Hospital associated with GMC-Bhopal, and Dr. V.K. Bhardwaj, the former Professor and Head of the Pathology Department at GMC-Bhopal.

Additionally, HFI was privileged to have Dr. Cecil Ross,(VP Medical, HFI), Dr. R K Nigam(Professor and Head of Pathology, GMC Bhopal), Dr. Varun Bafna(Hematologist from Super Star Specialty Hospital, Kolhapur), and Dr. Neeraj Sidharthan(Professor and Head of Hematology at AIMS Cochin), as distinguished speakers who conducted technical sessions on Hemophilia.

There would be a gathering of more than 150 participants from PAN India from HFI’s 91 chapters for this program. NHAP is an important initiative that can help improve the quality of care for Hemophilia patients and increase their awareness. By focusing on education, awareness, and capacity building for key opinion leaders(KOLs), NHAP can help to promote best practices, advocate for new and emerging treatmentregimens, and increase the use of newer treatment products and non-factor replacement therapies.

Specifically, NHAP can provide patients and their representatives with information on the current scenario and the best practices in Hemophilia Care. This in turn enables them to get best solutions on how to influence policies on procurement and ensure that Hemophilia patients have access to the treatments they need. This can be particularly important in regions where access to healthcare resources is limited or where policies may not adequately address the needs of Hemophilia patients.

Additionally, HFI’s National representation can help to foster a sense of community among Hemophilia patients and their chapters. By connecting patients from different regions, NHAP creates a support network that allows them to share their experiences, learn from one another, and support those going through similar challenges. The National Hemophilia Awareness Program (NHAP) is an important national capacity-building event that highlights the best possible care and gaps within the states and leverage policies.

The status of PwHs in India

The Hemophilia Patients in the country are suffering badly just because of the inadequate system that is in practice. Hemophilia is a lifelong and incurable disorder which can only be managed by the use of certain medicines called Anti Hemophilia Factors or in short AHFs. Due to the lack of manufacturing facilities in India, these medicines are imported from developed countries like USA, Germany, and Canada and so they are very expensive.

Moreover, as these medicines are mostly unavailable in almost all the hospitals, many of the Hemophilia patients lead a painful life with various joint disabilities. The worst scenario even paints a more grim picture as most of the Hemophilia patients die due to the absence of medicines, or treatment.

So far, Hemophilia Federation (India) has identified over 28,900 Children & Persons with Hemophilia (C/PwHs). However, in reality, this figure should be closer to 1.4 lac considering the population of India. The identification and diagnosis of the remaining sufferers can only be possible if there are enough trained Hemophilia doctors and testing facilities.

A Study by the World Federation of Hemophilia.

According to a study conducted by the World Federation of Hemophilia (Annual Global Survey), almost 50 percent of the world’s Hemophilia population lives in India and almost 70 percent of PwH do not have adequate knowledge or access to treatment. The risk of death from a lack of basic knowledge and untreated Hemophilia is very high.

About Hemophilia

Hemophilia is a genetic and life-threatening bleeding disorder. Even with a minor injury or cut, in hemophilia patients’ blood does not clot normally due to the absence of clotting proteins called Factors. If not taken care, recurrent and prolonged bleeding into joints and muscles can lead to permanent disability and bleeding from the sensitive organs can lead even to death. The only possible treatment is infusion of life saving drugs called Anti-Hemophilic Factors (AHF), which is costly and neither produced nor readily available in India. (1 unit of Factor costs around Rs. 10-12 and at any bleeding episode a person needs 500 to 2,000 IUs in one shot which amounts to an expenditure of Rs. 5,000 to Rs. 20,000 on an average.)

About Hemophilia Federation (India)

HFI is the only non-profit, self-help organization working for the welfare of people with Hemophilia. With the network of 91 Chapters spread across the country, we aim to reach out to more and more PWH and provide quality care, affordable treatment, educational & psycho-social support and economic rehabilitation. We have so far been able to identify more than 28,900 hemophiliacs across the country out of estimated 1.4 lacs (i.e. 1 in every 10,000 population).

CM शिवराज करेंगे 108 फीट ऊंची आदि शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण

0

TIO NEW DELHI

मध्य प्रदेश की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में मांधाता पर्वत पर एकात्म धाम का निर्माण किया जा रहा है। यहां आचार्य शंकर की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण 18 सितम्बर को किया जायेगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह करेंगे प्रतिमा का अनावरण
प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथों होगा। जिसमें यज्ञ, हवन, पूजन, पारायण, संत समागम, विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। कार्यक्रम के लिये जिला प्रशासन में तैयारी शुरू कर दी है तो वहीं साधु संतों ने यहां पहुंचकर हवन पूजन शुरू कर दिए हैं।

108 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण
वहीं 15 से 19 सितम्बर तक देश के विख्यात साधु-संतों द्वारा वैदिक रीति के पूजन तथा 21 कुंडीय हवन किया जायेगा। इस दौरान 18 सितम्बर को मान्धाता पर्वत पर आचार्य शंकर की 108 फीट ऊंची एकात्मता की मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम होगा।

ये है कार्यक्रम की रूपरेखा
प्रतिमा अनावरण के दिन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक संत समागम का कार्यक्रम होगा। यह कार्यक्रम सिद्धवरकूट पर आयोजित किया गया है। इस समागम में देश के प्रख्यात लगभग तीन हजार साधु-संत-संन्यासी तथा एक हजार विद्वतजन शामिल होंगे। जिसके बाद 19 सितम्बर को शाम 6 बजे पारायण की पूर्णता तथा हवन की पूर्णाहुति होगी।

साधु-संतों भी होंगे शामिल
कार्यक्रम को लेकर इंदौर कमिश्नर मालसिंह ने बताया है कि इन आयोजनों की व्यापक तैयारियां जारी है। साधु-संतों, विद्वतजनों और अन्य अतिथियों के आवास, भोजन, परिवहन आदि के लिये भी इंतजाम किये जा रहे है। इंदौर और खंडवा के रेलवे स्टेशनों तथा इंदौर एयरपोर्ट पर अतिथियों के स्वागत सत्कार के लिये सूचना केन्द्र बनाये जा रहे है।

इसके साथ ही ओंकारेश्वर को विशेष रूप से सजाया और संवारा जा रहा है। आयोजन के दौरान ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर पर भी फूलों आदि से विशेष साज-सज्जा की जायेगी। मान्धाता पर्वत पर अंकित ‘ऊँ‘ पर 20 सितम्बर तक प्रतिदिन काकड़ादीप प्रज्जवलित किये जायेंगे। ओंकारेश्वर, खंडवा और इंदौर में कंट्रोल रूम भी बनाये जायेंगे।

नाव से स्कूल जा रहे 10 बच्चे बागमती नदी में गुम; 32 से ज्यादा छात्रों में 20 निकाले गए

0

TIO NEW DELHI

मुजफ्फरपुर में बड़ा नाव हादसा हुआ है। बागमती नदी में छात्रों से भरी नाव डूब गई। इसमें करीब 32 छात्र सवार थे। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची। टीम ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से 20 से अधिक बच्चों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया। करीब एक दर्जन बच्चों की तलाश जारी है। घटना गायघाट थाना के बेनीबाद ओपी के बागमती नदी पर बने मधुरपट्टी घाट के पास की है। इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि डीएम को इस मामले को देखने स्तर से जांच करने के लिए कहा गया है। पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा सरकार की ओर से दिया जाएगा।

नाव पर बैठकर स्कूल जा रहे थे सभी बच्चे
बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह नाव पर सवार होकर करीब 32 बच्चे स्कूल जा रहे थे। इसी दौरान बेनीबाद ओपी स्थित मधुरपट्टी घाट के पास बच्चों से भरी नाव अनियंत्रित होकर बागमती नदी में डूब गई। इस घटना के बाद नाव सवार बच्चों में चीख पुकार मच गई। नाव पर सवार 20 से अधिक बच्चों को सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया गया है जबकि करीब 10 बच्चे अब भी लापता बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे बेनीबाद ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार खुद मामले की छानबीन में जुट गये हैं।

मोदी का I.N.D.I.A पर बड़ा हमला, बोले- घमंडिया गठबंधन सनातन को खत्म करना चाहता है

0

TIO NEW DELHI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सागर के बीना में BPCL रिफाइनरी में 50 हजार करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले पेट्रो केमिकल प्लांट की आधारशिला रखी। रिफाइनरी से 3 किलोमीटर दूर हड़कलखाती गांव में सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘घमंडिया गठबंधन सनातन को समाप्त करना चाह रहा है। गांधी जी के आखिरी शब्द थे- हे राम…। वे जीवन भर सनातन के पक्ष में रहे।’

सभास्थल से ही मोदी ने 1800 करोड़ के इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स का वर्चुअली शिलान्यास किया। इनमें नर्मदापुरम के ऊर्जा एवं नवकरणीय ऊर्जा उत्पादन प्रक्षेत्र, आईटी पार्क-3 व 4 इंदौर, मेगा इंडस्ट्रियल पार्क रतलाम, 6 इंडस्ट्रियल पार्क (नर्मदापुरम, गुना, शाजापुर, मऊगंज, आगर-मालवा और मक्सी) शामिल हैं।

प्रधानमंत्री का मध्यप्रदेश में 6 महीने में यह छठवां दौरा है। 12 अगस्त को उन्होंने सागर आकर संत रविदास मंदिर की आधारशिला रखी थी।

प्रधानमंत्री का पूरा भाषण…

50 हजार करोड़ रु. एक कार्यक्रम में लगा रहे, इतना राज्यों का पूरे साल का बजट नहीं

बुंदेलखंड की धरती वीरों-शूरवीरों की धरती है। इस भूमि को बीना-बेतवा नदी का आशीर्वाद मिला हुआ है। मुझे तो महीने भर में दूसरी बार सागर आकर आप सभी के दर्शन का सौभाग्य मिला। मैं शिवराज सरकार का भी अभिनंदन करता हूं कि आज आप सभी के बीच आकर आपके दर्शन का अवसर दिया।
पिछले बार मैं संत रविदास जी के भव्य स्मारक के भूमि पूजन के अवसर पर आपके बीच आया था। आज मुझे मध्यप्रदेश के विकास को नई गति देने वाली अनेक परियोजनाओं का भूमि पूजन करने का अवसर मिला। ये परियोजनाएं इस क्षेत्र के औद्योगिक विकास को नई ऊर्जा देगी। इन परियोजनाओं पर केंद्र सरकार 50 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च करने वाली है।
आप कल्पना कर सकते हैं कि 50 हजार करोड़ रुपए क्या होता है? हमारे देश के बहुत सारे राज्यों का पूरे साल का बजट भी इतना नहीं होता है, जितना आज एक ही कार्यक्रम के लिए भारत सरकार लगा रही है। ये दिखाता है कि मध्यप्रदेश के लिए हमारे संकल्प कितने बड़े हैं। ये सारे प्रोजेक्ट्स आने वाले समय में मध्यप्रदेश में हजारों युवाओं को रोजगार देंगे।
मैं यह गारंटी देने आया हूं कि एमपी में नई इंडस्ट्री आएंगी

साथियों, आजादी के इस अमृत काल में हर देशवासी ने भारत को विकसित बनाने का संकल्प लिया है। इस संकल्प की सिद्धि के लिए ये जरूरी है कि भारत आत्मनिर्भर हो। हमें विदेशों से कम से कम चीजें मंगानी पड़ें। आज भारत पेट्रोल – डीजल तो बाहर से मंगाता ही है, हमें पेट्रो केमिकल प्रोडक्ट्स के लिए भी दूसरे देशों पर निर्भर रहना पड़ता है।
आज बीना रिफाइनरी में पेट्रो केमिकल कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास हुआ है। यह भारत को ऐसी चीजों के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने का काम करेगा। बहुत से लोगों को यह पता ही नहीं होता कि प्लास्टिक पाइप, बाल्टी-मग, कुर्सी-टेबल, पेंट, पैकिंग मटीरियल, मेडिकल उपकरण बनाने में पेट्रो केमिकल की बहुत बड़ी भूमिका होती है।
अब बीना में बनने वाला यह कॉम्प्लेक्स इस पूरे क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाई पर ला देगा, यह मैं आपको गारंटी देने आया हूं। यहां नई इंडस्ट्री आएंगी। किसानों, छोटे उद्यमियों को मदद मिलेगी, सबसे बड़ी बात है कि मेरे नौजवानों को भी रोजगार के हजारों मौके मिलने वाले हैं।
नए भारत में मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर का भी कायाकल्प हो रहा है। जैसे-जैस देश की जरूरत बढ़ रही है, जरूरतें बदल रही हैं। इसी सोच के साथ आज यहां इस कार्यक्रम में MP के दस नए इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया गया। मध्यप्रदेश के औद्योगिक ताकत बढ़ेगी तो इसका लाभ सभी को होने वाला है। सभी की कमाई बढ़ेगी। नए अवसर मिलेंगे।
एक जमाना था जब MP में अपराधियों का ही बोलबाला था

किसी भी देश या फिर किसी भी राज्य के विकास के लिए जरूरी है कि पूरी पारदर्शिता से शासन चले। भ्रष्टाचार पर लगाम कसी रहे। यहां मध्यप्रदेश में आज की पीढ़ी को बहुत याद नहीं होगा, लेकिन एक वो भी दिन था, जब यहां की पहचान देश के सबसे खस्ताहाल राज्यों में थी। आजादी के बाद जिन्होंने लंबे समय तक MP में राज किया, उन्होंने भ्रष्टाचार-अपराध के सिवा कुछ भी नहीं दिया।
एक वो जमाना था, जब MP में अपराधियों का ही बोलबाला था, कानून व्यवस्था पर लोगों को भरोसा ही नहीं था। ऐसी स्थिति में आखिर मध्यप्रदेश में उद्योग कैसे लगते, व्यापारी यहां आने की हिम्मत कैसे करता? आपने जब हम लोगों को सेवा का मौका दिया, सभी ने पूरी ईमानदारी से मध्यप्रदेश का भाग्य बदलने का भरसक प्रयास किया। हमने मध्यप्रदेश को भय से मुक्ति दिलाई।
पुरानी पीढ़ी के लोगों को याद होगा कि कैसे कांग्रेस ने इसी बुंदेलखंड को सड़क, बिजली और पानी जैसी सुविधाओं से तरसा कर रख दिया था। आज भाजपा सरकार में हर गांव तक सड़क, हर घर तक बिजली पहुंच रही है। कनेक्टिविटी सुधरी है तो उद्योग-धंधों के लिए पॉजिटिव माहौल बना है। बड़े निवेशक मध्यप्रदेश आना चाहते हैं। नई फैक्ट्री लगाना चाहते हैं। मध्यप्रदेश नई ऊंचाई छूने जा रहा है।
G-20 की सफलता का श्रेय मोदी को नहीं, आप सभी लोगों को जाता है

आज का नया भारत बहुत तेजी से बदल रहा है। आपको याद होगा कि लाल किले से मैंने गुलामी की मानसिकता से मुक्ति और सबका प्रयास के संबंध में विस्तार से चर्चा की। आज देखकर गर्व होता है कि भारत ने गुलामी की मानसिकता को पीछे छोड़कर अब स्वतंत्र होने के स्वभिमान के साथ आगे बढ़ना शुरू कर दिया है। कोई भी देश जब ऐसा ठान लेता है तो उसका कायाकल्प शुरू हो जाता है।
अभी आपने इसकी तस्वीर G-20 समिट में देखी है। आप सभी ने देखा है कि भारत ने किस तरह जी-20 का सफल आयोजन किया। आप मुझे बताइए, जी-20 की सफलता से आपको गर्व हुआ या नहीं? देश को गर्व हुआ कि नहीं हुआ? आपका माथा ऊंचा हुआ कि नहीं? आपका सीना चौढ़ा हुआ कि नहीं हुआ?
मेरे प्यारे परिवारजनों, जो आपकी भावना है, वो आज पूरे देश की भावना है। ये जो सफल जी-20 हुआ, इतनी बड़ी सफलता मिली, इसका श्रेय किसको जाता है, किसने कर दिखाया? ये मोदी ने नहीं, ये आप सभी ने किया है। ये 140 करोड़ भारतवासियों की सफलता है।
विदेशी मेहमानों ने कहा कि G-20 का ऐसा आयोजन इसके पहले कभी नहीं देखा

G-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दुनिया भर से विदेशी मेहमान भारत आए। वे भी कह रहे थे कि ऐसा आयोजन इसके पहले उन्होंने कभी नहीं देखा। देश के अलग-अलग शहरों में भारत ने विदेशी मेहमानों का स्वागत किया, भारत दर्शन कराए, ये विविधताएं देखकर, भारत की विरासत और समृद्धि को देखकर वे बहुत ही प्रभावित थे।
हमारे यहां मध्यप्रदेश में भी भोपाल, इंदौर, खजुराहो में भी G-20-20 की बैठकें हुईं। इसमें शामिल होकर जो गए, वे आपके गीत गा रहे और गुणगान कर रहे हैं। पूरे विश्व में मध्यप्रदेश की नई छवि निखर कर आई है। शिवराज और उनकी पूरी टीम को जी-20 के सफल आयोजन सुनिश्चित करने के लिए प्रशंसा करूंगा।

एक तरफ आज का भारत दुनिया को जोड़ने का सामर्थ्य दिखा रहा। दुनिया के मंचों पर हमारा भारत विश्वमित्र के रूप में सामने आ रहा। दूसरी तरफ कुछ ऐसे दल भी हैं, जो देश-समाज को विभाजित करने में जुटे हैं। इन्होंने मिलकर के एक इंडी अलायंस बनाया। इस अलायंस को कुछ लोग घमंडिया गठबंधन भी कहते हैं। इनका नेता तय नहीं है। नेतृत्व पर भ्रम है।
इन्होंने पिछले दिन मुंबई में मीटिंग की। मुझे लगता है इस मीटिंग में उन्होंने आगे यह घमंडिया गठबंधन कैसे काम करेगा, उसकी नीति-रणनीति बना दी है। उन्होंने अपना हिडन एजेंडा तय कर लिया है। इनकी नीति है- भारत की संस्कृति पर हमला करने की। इनका निर्णय है- भारतीयों की आस्था पर हमला करो। नीयत है- भारत को जिस विचारों ने, जिन संस्कारों ने, जिन परंपराओं ने हजारों वर्ष से जोड़ा है, उसे तबाह कर दो।
जिस सनातन से प्रेरित होकर देवी अहिल्याबाई ने देश के कोने-कोने में सामाजिक काम किए, ये घमंडिया गठबंधन उस सनातन संस्कार और परंपरा को समाप्त करने का संकल्प लेकर के आए हैं। ये सनातन की ताकत थी कि झांसी की रानी लक्ष्मी बाई अंग्रेजों को यह कहकर ललकार पाईं कि मैं अपनी झांसी नहीं दूंगी।
जिस सनातन को गांधी जी ने जीवन पर्यंत माना, जिन भगवान श्रीराम ने उन्हें जीवन भर प्रेरणा दी, उनके आखिरी शब्द थे- हे राम। जिस सनातन ने उन्हें आंदोलन चलाने के लिए प्रेरित किया, ये इंडी गठबंधन के लोग, उस सनातन परंपरा को समाप्त करना चाहते हैं।
जिस सनातन से प्रेरित होकर स्वामी विवेकानंद ने समाज की बुराइयों के प्रति लोगों को जागरूक किया, ये उस सनातन को समाप्त करना चाहते हैं। जिस सनातन से प्रेरित होकर लोकमान्य तिलक ने मां भारती की स्वतंत्रता का बीड़ा उठाया, गणेश पूजा को स्वतंत्रता के आंदोलन से जोड़ा, सार्वजनिक गणेशोत्सव की परंपरा बनाई, आज उसी सनातन को ये इंडी गठबंधन तहस-नहस करना चाहता है।
ये सनातन की ताकत थी कि स्वतंत्रता आंदोलन में फांसी पाने वाले वीर कहते थे कि अगला जन्म मुझे फिर भारत मां की गोद में देना। जो सनातन संस्कृति संत रविदास का प्रतिबिंब है, माता शबरी की पहचान है, महर्षि वाल्मीकि का आधार है, जिस सनातन ने हजारों वर्ष से भारत को जोड़े रखा है, ये लोग मिलकर अब उस सनातन को खंड-खंड करना चाहते हैं।
आज इन लोगों ने खुलकर बोलना – हमला शुरू कर दिया है। कल ये लोग हम पर होने वाले हमले और बढ़ाने वाले हैं। देश के कोने-कोने में हर सनानती को, इस देश को प्यार करने वाले को सतर्क रहने की जरूरत है। सनातन को मिटाकर ये देश को फिर एक हजार साल की गुलामी में धकेलना चाहते हैं। हमें मिलकर ऐसे ताकतों को रोकना है। हमारी संगठन की शक्ति से, एकजुटता से, उनके मंसूबों को नाकाम करना है।
गरीब के इस बेटे ने गरीब के घर के राशन की चिंता की

मेरे परिवारजनों, भाजपा राष्ट्रभक्ति की, जनशक्ति की भक्ति की और जनसेवा की राजनीति के लिए समर्पित है। वंचित को वरीयता, यही भाजपा के सुशासन का मूलमंत्र है। भाजपा की सरकार एक संवेदनशील सरकार है। दिल्ली हो या भोपाल, आज सरकार आपके घर तक पहुंचकर आपकी सेवा करने का प्रयास करती है।
जब कोविड का भंयकर संकट आया तो सरकार ने देशवासियों का मुफ्त टीकाकरण कराया। हम आपके सुख-दुख के साथी हैं। हमारी सरकार ने 80 करोड़ से अधिक देशवासियों को मुफ्त राशन दिया। गरीब के घर का चूल्हा जलते रहना चाहिए। गरीब का पेट भूखा नहीं रहना चाहिए।
हमारी कोशिश यही थी कि परिवार में मां को अपना पेट बांधकर सोना न पड़े। वो मां इस बात से न तड़पे कि मेरा बच्चा भूखा है। इसलिए गरीब के इस बेटे ने गरीब के घर के राशन की चिंता की। ये दायित्व आप सभी के आशीर्वाद से मैं आज भी निभा रहा हूं।
मोदी की गांरटी का ट्रैक रिकॉर्ड आपके सामने है, देखा करिए

मेरे परिवारजन, हमारा निरंतर प्रयास है कि मध्यप्रदेश विकास की नई बुलंदियों को छुए। हर परिवार का जीवन आसान हो। घर-घर समृद्धि आए। मोदी की गांरटी का ट्रैक रिकॉर्ड आपके सामने है। उनका ट्रैक रिकॉर्ड याद करिए, मेरा ट्रैक रिकॉर्ड देखा करिए। मोदी ने गरीबों को पक्के घर की गारंटी दी थी। आज एमपी में 40 लाख परिवार को पक्के घर मिल चुके हैं।
हमने घर-घर टॉयलेट की गारंटी दी, पूरी की। मुफ्त इलाज, बैंक अकाउंट खुलवाने की गारंटी, माताओं – बहनों को धुएं से मुक्त रसोई की गारंटी दी थी। ये हर गारंटी आपका सेवक मोदी पूरी कर रहा है। हमने बहनों के हितों को ध्यान में रख गैस सिलेंडर की कीमत में भी बड़ी कमी की। उज्ज्वला योजना हमारी बहनों-बेटियों का जीवन बचा रही है।
केंद्र सरकार ने एक और बड़ा निर्णय लिया है। अब देश में 75 लाख और बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जाएगा। कोई भी बहन गैस कनेक्शन से छूटे नहीं, यही मकसद है। एक बार तो हमने काम पूरा कर दिया। लेकिन, परिवार में दो हिस्से हुए तो दूसरे परिवार को भी गैस चाहिए। इनके लिए नई योजना हम लेकर आए हैं।
अमेरिका में यूरिया की बोरी 3 हजार रुपए की, हमारे यहां 300 रुपए में

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसान को 28 हजार रुपए सीधे उनके बैंक खाते में भेजे गए। सरकार 2 लाख 60 हजार करोड़ रुपए से अधिक खर्च कर चुकी है। 9 साल में केंद्र सरकार का यह भी प्रयास रहा है कि किसानों की लागत कम हो, उन्हें सस्ती खाद मिले, इसके लिए सरकार ने 9 साल में 10 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा सरकारी तिजोरी में से खर्च किया।
यूरिया की थैली अमेरिका में 3 हजार रुपए में बिकती है। यही बोरी मेरे देश के किसानों को हम सिर्फ 300 रुपए में पहुंचाते हैं। आप याद करिए जिस यूरिया के नाम पर पहले हजारों करोड़ के घोटाले हो जाते थे, किसानों को लाठियां खाना पड़ती थी, वही यूरिया आसानी से उपलब्ध हो रहा है।
सिंचाई का महत्व बुंदेलखंड से बेहतर कौन जानता है। भाजपा की डबल इंजन सरकार ने यहां अनेक सिंचाई योजना पर काम किया। इस क्षेत्र के लाखों किसानों को जीवन भर बहुत लाभ होने वाला है। आने वाली पीढ़ियों के लिए भी होने वाला है।

जनआशीर्वाद यात्रा में पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, बोले- कमल नाथ ने MP के विकास को रोकने का किया काम

0

सिवनी। भारतीय जनता पार्टी की जनआर्शीवाद यात्रा सिवनी पहुंची। जनआशीर्वाद यात्रा में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शामिल हुए। उन्होंने पत्रकार वार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कमल नाथ जब मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने भाजपा की जनहितैषी योजनाओं को बंद कर दिया। उन्होंने मध्य प्रदेश के विकास को रोकने का काम किया। अनुराग ठाकुर ने कहा कि सनातन को गाली देने के लिए कांग्रेस के एक के बाद एक नेता आगे आ रहे हैं। यूपीए का चोला बदलकर कांग्रेस ने घमंडिया गठबंधन बनाया है। राहुल गांधी विदेश में भारत की छवि को खराब कर रहे हैं, तो भारत में उनके नेता सनातन और हिंदू धर्म को अपमानित कर रहे हैं। मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार सनातन संस्कृति को सम्मान दे रही है। उज्जैन में महाकाल लोक, ओंकारेश्वर में एकात्म धाम भाजपा सरकार बना रही है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत में G20 का सफल आयोजन देश की बहुत बड़ी उपलब्धि उस समय है। दुनिया में बहुत सारी चुनौतियां हैं। दुनिया के कई देश आर्थिक से जूझ रहे हैं। इतने चुनौती पूर्ण समय में दुनिया के 20 देशों को एक मंच पर लाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दिखाया है। दुनिया भारत को एक उम्मीद के रूप में देख रही है।

एमपी कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित
अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज मैं भारत के दिल मध्य प्रदेश में आया हूं। जिसे 20 साल पहले बीमारू राज्य कहा जाता था। मध्य प्रदेश की विकास दर 1 प्रतिशत भी नहीं थी। जनता ने एक सही निर्णय लेकर भाजपा पर विश्वास जताया तो, मध्य प्रदेश आज विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। किसानों को 15 से 16 प्रतिशत ब्याज देना पड़ता था, लेकिन भाजपा सरकार ने उसे शून्य कर दिया है। जिन युवाओं की उम्र 18 से 25 वर्ष है, उन्होंने न ही टूटी सड़कें देखीं और न ही लालटेन में पढ़ाई की।

‘एक देश-एक चुनाव अभियान पांच राज्यों में चुनाव टालने का जरिया’, वकील प्रशांत भूषण का बड़ा दावा

0

TIO NEW DELHI

सुप्रीम कोर्ट के जाने-माने वकील प्रशांत भूषण ने एक देश-एक चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने आरोप गाया है कि केंद्र सरकार इसे लेकर प्रचार इसीलिए कर रही है, क्योंकि वह पांच राज्यों के चुनाव को टालना चाहती है। बता दें कि इस साल के अंत में देश में पांच राज्य- मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने हैं।
प्रशांत भूषण ने कहा, “एक देश-एक चुनाव को संसदीय लोकतंत्र में लागू नहीं किया जा सकता, क्योंकि भारत जैसे देश में एक सरकार बहुमत खो देने के बाद मध्यावधि में भी गिर सकती है और इसके बाद नई सरकार का गठन होता है।” हालांकि, अगर एक देश-एक चुनाव को लागू किया जाता है तो ऐसी स्थितियों में राष्ट्रपति शासन लागू करना मजबूरी होगा जो कि लोकतंत्र के खिलाफ है।

प्रशांत भूषण ने कहा, “इसका मतलब होगा कि हम भारत को लोकतांत्रिक प्रणाली से राष्ट्रपति के शासन वाली प्रणाली की तरफ ले जा रहे हैं। तो इस लिहाज से यह संसदीय लोकतंत्र का पूरी तरह उल्लंघन होगा। मेरे नजरिए में सरकार इस बारे में पूरी तरह जानती है और वे ये भी जानते हैं कि राष्ट्रपति के शासन वाली प्रणाली के लिए संविधान में कुछ संशोधन कराने पड़ेंगे।”

‘सरकार को पांच राज्यों में हार का डर’
उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के पास राज्यसभा में बहुमत नहीं है। उसे इन सभी तथ्यों के बारे में जानकारी भी है। इसके बावजूद सरकार एक राष्ट्र-एक चुनाव की दिशा में आगे बढ़ी, जिसका एकमात्र उद्देश्य इस वर्ष के अंत में होने वाले मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के चुनावों को टालना है।

भूषण ने दावा किया, ‘‘इन पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी हार से डर रही है। इसलिए, वे ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ के नाम पर विधानसभा चुनावों को वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव तक स्थगित कराना चाहते हैं, ताकि इन राज्यों में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए।’’