Home Blog Page 1004

सर्वे ने संघ और भाजपा को डाला चिंता, कैसे करें 200 पार

0

भोपाल। भाजपा अब पूरी ताकत के साथ मप्र में फोकस करने लगी है। पिछले दिनों हुए सर्वे की रिपोर्टों के आधार पर पार्टी और संघ को स्थिति चिंता दिख रही है। जबकि लक्ष्य था अब की बार 200 पार पर इतरे सारे सर्वे और कांग्रेस की बढ़ती ताकत और एससी/एसटी एक्ट से परेशान भाजपा नेता अब बैठकें करके इस समस्या का हल निकालने की कोशिश कर रहे हैं। बैठकों में एक मुद्दा और सामने आ रहा है पुराने चेहरों से नाराज हो चुके हैं, इसलिए नए लाएं जाएं वह भी ऐसे लोग जिनके ऊपर कोई दाग न हो। तभी मप्र में वापसी का आसार बन पाएगा।
Survey cares for the union and the BJP, how do 200 cross
मध्यप्रदेश में एससी/एसटी एक्ट के खिलाफ बने माहौल ने भारतीय जनता पार्टी की चिंता बढ़ा दी है। चिंता की वजह है सामान्य वर्ग की नाराजगी। सामान्य वर्ग के संगठनों द्वारा बुलाए बंद की सफलता ने पार्टी को सोचने पर विवश कर दिया हैं। पार्टी नेताओं का मानना है कि यदि समय रहते सामान्य वर्ग की नाराजगी दूर नहीं की गई तो ‘अब की बार दो सौ पार” के लक्ष्य की प्राप्ति में कठिनाई आ सकती है। पार्टी नेता इसी चिंता में जुटे हैं कि किसी भी सूरत में सामान्य वर्ग की नाराजगी दूर करने वाला फॉमूर्ला लाया जाए।

एक तरफ 200 पार का नारा है और दूसरी तरफ संघ की चिंता बिल्कुल इसके उलट है। संघ के सर्वे में स्थितियां इसके बिल्कुल उलट बताई जा रही हैं। मौजूदा 95 से ज्यादा विधायकों की स्थिति चिंताजनक बताई गई है। इसके साथ ही 2019 के लोकसभा चुनाव में 29 सीटें जीतने के लक्ष्य को लेकर भी चचार्एं जारी हैं।

इस बीच एससी/एसटी एक्ट के खिलाफ बने माहौल ने पार्टी नेताओं की चिंताएं बढ़ा दी है। अब तक सामान्य वर्ग को भाजपा का वोटबैंक माना जाता था। एट्रोसिटी एक्ट को लेकर क्या यह वर्ग भाजपा के साथ ही रहेगा, यह पार्टी की चिंता की वजह है। पार्टी पहले से ही एंटीइनकमबेंसी के हालात का सामना कर रही है। दबी जुबान में भाजपा के नेता ही स्वीकार कर रहे हैं कि केंद्र सरकार ने बैठे बिठाए मुसीबत खड़ी कर दी है।

हम विकास के एजेण्डे पर वोट मांगेंगे- भाजपा
भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ. दीपक विजयवर्गीय कहते हैं कि पार्टी अपने विकास और उपलब्धियों के एजेंडे को लेकर विधानसभा चुनाव मैदान में उतर रही है। विकास के एजेंडे पर ही हम जनता से संवाद करेंगे। पिछले विधानसभा चुनाव में भी हमने कांग्रेस की कई सीटें जीती थी, इस बार भी 60 से ज्यादा कांग्रेस की सीटों को चिन्हित किया गया है, जहां हम ज्यादा ताकत के साथ अपनी उपलब्धियों को ले जाएंगे और घर-घर जाकर उनका प्रचार-प्रसार करेंगे।

नेशनल एसोसिएशन ऑफ ब्लाइंड

0

नेशनल एसोसिएशन ऑफ ब्लाइंड भोपाल सेंटर मैं एकेडमी ऑफ ब्रॉडकास्टिंग के वॉइस ट्रेनर अमन कुमार शिंदे और तनुज सोलंकी जी द्वारा ओ.एफ़.आर द्वारा ऑर्गेनाइज कार्यक्रम में नेत्रहीन बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए मोटिवेशनल कार्यक्रम संपन्न किया गया.,एम.पी नगर ज़ोन-2 में स्थित एकेडमी ऑफ ब्रॉडकास्टिंग भोपाल की एकमात्र ऐसी संस्था है जो आवाज़ की दुनिया से जुड़े अलग-अलग प्रोफेशन की ट्रेनिंग प्रोवाइड कराता है तथा यूथ को अपनी आवाज़ से जुड़े प्रोफेशन को चुनने मैं मदद करता है.

अब वरुण धवन लॉन्च करने जा रहे हैं खुद का प्रॉडक्शन हाउस!

0

मुंबई। इतने कम वक्त में बॉलिवुड में अपनी खास पहचान बना चुके वरुण धवन अब ‘मैं तेरा हीरो’ और ‘जुड़वा 2’ के बाद अपने पिता डेविड धवन के साथ तीसरी बार काम करने जा रहे हैं। खबर है कि यंग स्टार वरुण धवन अपने पिता और बड़े भाई व फिल्म मेकर रोहित के साथ मिलकर अपना खुद का प्रॉडक्शन हाउस लॉन्च करने जा रहे हैं।
Now the production house is going to launch Varun Dhawan!
बताया जा रहा है कि यह बैनर अभी अपने प्लानिंग के शुरूआती स्टेज पर है। एक सूत्र ने बताया कि वरुण की फिल्में सैटेलाइट और म्यूजिÞक राइट्स से अच्छा कमाती है। उनकी फिल्म ‘जुड़वा 2’ इस मामले में रेकॉर्ड बना चुकी है।

खबर है कि वरुण यह प्रॉडक्शन हाउस अगले साल 2019 तक लॉन्च कर लेंगे। फिलहाल वह अभिषेक वर्मा की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘कलंक’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। धर्मा प्रॉडक्शन की इस फिल्म में आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर भी नजर आएंगे।

इसके अलावा बताना चाहेंगे कि वरुण ने रेमा डिसूजा की फिल्म भी साइन की है, जिसमें उनके आॅपोजिÞट कटरीना कैफ नजर आएंगी। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग इस साल दिसम्बर तक शुरू हो जाएगी। वरुण शशांक खेतान की फिल्म ‘रणभूमि’ में भी नजर आएंगे।

अस्पताल के बाहर कैमरे वालों को देख घबराई विद्या और अपनी प्रेग्नेंसी पर दे दिया बयान

0

मुंबई। हाल ही में ऐक्ट्रेस विद्या बालन को मुंबई के खार इलाके में एक क्लीनिक के बाहर देखा गया, लेकिन जैसे ही उनकी नजर वहां मौजूद कैमरों पर पड़ी तो वह ठिठक गईं और बस उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी पर बयान दे डाला।
Watching the cameras out of the hospital and giving a statement on their pregnancy
मिड डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, खार का यह क्लीनिक वही क्लीनिक है, जहां पर ज्यादातर फिल्म स्टार्स अपनी डिलिवरी या चेकअप के लिए पहुंचते हैं। इसलिए जब विद्या वहां पहुंचीं तो मीडिया की मौजूदगी देख ठिठक गईं। उन्होंने अपनी कार रोकते हुए मीडिया से कहा कि वह प्रेगनेंट नहीं हैं और इसलिए किसी भी तरह की कोई अफवाह न फैलाई जाए।

लगता है कि विद्या वहां रूटीन चेकअप के लिए गई होंगी। फिल्म की बात करें, विद्या इन दिनों साउथ के नेता और ऐक्टर एनटीआर की लाइफ पर बन रही बायॉपिक की शूटिंग में बिजी हैं। इसमें वह एनटीआर की वाइफ के रोल में नजर आएंगी।

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से अब महंगाई में लगेगी आग, रोजमर्रा की चींजें होंगी महंगी

0

नई दिल्ली/मुंबई। रोजाना इस्तेमाल वाले प्रॉडक्ट्स की कीमतों में तीसरी तिमाही से 5 से 8 पर्सेंट की बढ़ोतरी हो सकती है। कई बड़ी कंपनियों ने तो पहले ही दाम बढ़ा दिए हैं। इन कंपनियों ने महंगाई के दबाव को इसकी वजह बताया है, जिसमें पेट्रोल के रेकॉर्ड लेवल पर पहुंचने, मिनिमम सपोर्ट प्राइस (एमएसपी) में बढ़ोतरी और कुछ कमोडिटीज की कीमतों में वृद्धि शामिल हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है। शुक्रवार को भी दिल्ली-मुंबई सहित देश के चारों महानगरों में इनकी कीमत करीब 50 पैसे बढ़ गई।
Increasing prices of petrol and diesel will cost fire, everyday cheeses will be expensive
लिस्टेड बिस्किट कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के मैनेजिंग डायरेक्टर, वरुण बेरी ने कहा, ‘महंगाई बढ़ रही है। ऐसे में प्रॉडक्ट्स के दाम को पहले वाले लेवल पर रखना संभव नहीं है। हम कीमतों में 5 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ इसकी शुरूआत कर रहे हैं। हम इसके साथ वैल्यू और वॉल्यूम ग्रोथ में संतुलन बनाने की कोशिश करेंगे।’ कई कंपनियों के लिए यह पिछले 2 साल में दाम में सबसे बड़ी बढ़ोतरी होगी।

ग्लोबल लेवल पर क्रूड के दाम बढ़ने के साथ पेट्रोल की कीमतें इस समय 85 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं, जिसका एफएमसीजी कंपनियों पर सीधा असर पड़ता है। हाल ही में ब्रोकरेज फर्म जेफरीज की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि कंज्यूमर गुड्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर ने डिटर्जेंट्स, स्किन केयर और कुछ चुनिंदा साबुन ब्रांड्स की कीमतों में पिछले महीने 5 से 7 पर्सेंट की बढ़ोतरी की है। पैराशूट और मैरिको ने हेयर आॅयल पोर्टफोलियो में 7 पर्सेंट की बढ़ोतरी की है, जबकि ओरल केयर फर्म कोलगेट पामोलिव ने कुछ ब्रांड्स के दाम पिछले महीने 4 पर्सेंट तक बढ़ाए थे।

स्नैक्स और कंफेक्शनरी बनाने वाली कंपनी पारले प्रॉडक्ट्स के बिस्किट वर्टिकल के सीनियर कैटेगरी हेड, बी कृष्ण राव ने बताया, ‘हम दाम में 7-8 पर्सेंट तक बढ़ोतरी करने वाले हैं। सिर्फ एमएसपी में बढ़ोतरी से हमारी लागत 10-12% बढ़ गई है। हम इसका पूरा बोझ ग्राहकों पर नहीं डाल रहे हैं।’

पिछले एक महीने में क्रूड के दाम में 7 पर्सेंट और एक साल में 47 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई है। एनालिस्टों का कहना है कि रुपये में कमजोरी से ज्यादातर कंपनियों की पैकेजिंग लागत भी बढ़ेगी। बॉटल्स और ट्यूब, दोनों तरह के पैकेजिंग मैटीरियल में पेट्रोलियम डेरिवेटिव का इस्तेमाल किया जाता है।

कुछ फूड प्रॉडक्ट्स की पैकेजिंग में पाम आॅयल बायप्रॉडक्ट्स का भी इस्तेमाल होता है, लेकिन इस पर भी इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ने से कंपनियों की लागत पर असर पड़ा है। इस साल मार्च में क्रूड पाम आॅयल पर ड्यूटी को 30 पर्सेंट से बढ़ाकर 44 पर्सेंट और रिफाइंड पाम आॅयल पर ड्यूटी को 40 पर्सेंट से बढ़ाकर 54 पर्सेंट किया गया था।

पीएम मोदी ने पहले वर्ल्ड मोबिलिटी समिट ‘मूव’ का किया उद्घाटन, कहा- अब ‘मूव’ में भारत के मिजाज की मिलती है झलक

0

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले वर्ल्ड मोबिलिटी समिट ‘मूव’ का उद्घाटन करते हुए कहा है कि इस समिट के नाम ‘मूव’ में आज के भारत के मिजाज की झलक मिलती है। उन्होंने कहा, ‘इनडीड इंडिया इज आॅन मूव (दरअसल भारत बढ़ रहा है)।’ इस दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन नीति आयोग ने किया है जो शनिवार को खत्म होगा।
PM Modi first inaugurated the World Mobility Summit ‘Move’, said – Now the ‘Move’ meets the mood of India
इस कार्यक्रम में दुनियाभर से करीब 2,200 भागीदार शिरकत कर रहे हैं। इनमें सरकारों, उद्योग, शोध संगठनों, अकादमियों और समाज के प्रतिनिधि शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका, जापान, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, न्यू जीलैंड, आॅस्ट्रिया, जर्मनी और ब्राजील के दूतावासों तथा निजी क्षेत्र के प्रतिनिधि सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं।

कारों से ध्यान हटाएं, सार्वजनिक परिवहन पर जोर दें: मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने उद्घाटन भाषण में सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा दिए जाने पर यह कहते हुए जोर दिया कि इससे अर्थव्यवस्था और पर्यावरण को पहुंच रहे नुकसान को कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘पब्लिक ट्रांसपोर्ट ही हमारी आवाजाही की आधारशिला होनी चाहिए। इसलिए, हमें कारों से ध्यान हटाकर सार्वजनिक परिवहन पर जोर देना होगा।’ उन्होंने आगे कहा कि आर्थिक और पर्यावरण की दृष्टि से हो रहा नुकसान रोकने के लिए अबाधित आवाजाही सुनिश्चित करना बेहद महत्वपूर्ण है।

चौतरफा बढ़ रहा है भारत: पीएम
पीएम ने ‘मूव’ को भारत की प्रगति से जोड़ते हुए कई बातों का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘हमारी अर्थव्यवस्था बढ़ रही है- हम दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था हैं।’ मोदी ने कहा, ‘हमारे शहर और नगर (सिटीज ऐंड टाउन्स) बढ़ रहे हैं- हम 100 स्मार्ट सिटीज बना रहे हैं। हमारे इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ रहे हैं- हम सड़क, हवाई अड्डे, रेल लाइन और बंदरगाह तेज गति से बना रहे हैं। हमारे गुड्स बढ़ रहे हैं- जीएसटी से हमें सप्लाइ चेन और वेयरहाउस नेटवर्क्स को तर्कसंगत बनाने में मदद मिली है।

हमारे सुधार (रिफॉर्म्स) आगे बढ़ रहे हैं- हमने बिजनस करने के लिहाज से भारत को आरामदायक स्थान बना दिया है। हमारे जनजीवन आगे बढ़ रहे हैं- परिवारों को घर, शौचालय, एलपीजी सिलिंडर, बैंक अकाउंट और लोन मिल रहे हैं। हमारे युवा बढ़ रहे हैं- हम दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता स्टार्टअप हब हैं।’

मोबिलिटी मानवता की प्रगति का केंद्रबिंदु
मोदी ने कहा कि मोबिलिटी मानवता की प्रगति का केंद्रबिंदु रहा है, इसलिए भारत नई ऊर्जा, तीव्र इच्छा और मकसद के साथ आगे बढ़ रहा है। भारत में हाइवेज बनाने का गति दोगुनी कर दी गई है और सैकड़ों हवाई मार्गों पर संचालन शुरू कर दिया है।

वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में भारतीय युवा ने दिलाया गोल्ड, महिला टीम भी नहीं रही पीछे

0

चांगवोन (साउथ कोरिया)। भारतीय युवा निशानेबाज हृदय हजारिका ने यहां चल रही आईएसएसएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में जूनियर 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा का गोल्ड मेडल जीत लिया जबकि महिला टीम ने नए वर्ल्ड रेकॉर्ड के साथ पीला तमगा हासिल किया। फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ करने वाले अकेले भारतीय हजारिका ने 627.3 का स्कोर किया।
Indian youth got gold, women team not even in world shooting championship
फाइनल में उनका और ईरान के मोहम्मद आमिर नेकूनाम का स्कोर 250.1 रहा । हजारिका ने शूट आॅफ में बाजी मारी और स्वर्ण पदक पर निशाना लगाया। जूनियर (पुरुष) 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में रूस के ग्रिगोरी शामाकोव को ब्रॉन्ज मेडल मिला। भारतीय टीम 1872.3 अंक लेकर चौथे स्थान पर रही जिसमें हजारिका, दिव्यांश पंवार और अर्जुन बाबुटा शामिल थे।

सीनियर वर्ग में निराशा
सीनियर वर्ग में 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में भारत को निराशा हाथ लगी क्योंकि कोई भी भारतीय फाइनल में जगह नहीं बना सका। एशियाई खेलों के सिल्वर मेडलिस्ट संजीव राजपूत 58वें स्थान पर रहे। स्वप्निल कुसाले 55वें और अखिल शेरोन 44वें स्थान पर रहे। भारतीय टीम 11वें स्थान पर रही।

भारत के ही नाम रहा एयर पिस्टल का गोल्ड
इससे एक दिन पहले एशियन गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट सौरभ चौधरी ने विश्व रेकॉर्ड के साथ इस चैंपियनशिप में जूनियर 10 मीटर एयर पिस्टल का गोल्ड जीता जबकि सीनियर निशानेबाजों ने टीम सिल्वर मेडल हासिल किया। व्यक्तिगत स्पधार्ओं में एक बार फिर सीनियर निशानेबाज नाकाम रहे। सौरभ की स्पर्धा में अर्जुन सिंह चीमा ने भी ब्रॉन्ज जीता जबकि भारतीय टीम सौरभ के शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन की बदौलत सिल्वर मेडल अपने नाम करने में सफल रही।

दिल्ली विवि छात्र संघ चुनाव: महंगी गाड़ियों में लगे पोस्टर से आप के दावे हो रहे ‘झूठे’ साबित

0

नई दिल्ली। तीन साल के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में वापसी करने वाले आम आदमी पार्टी के संगठन सीवाईएसएस के वैकल्पिक राजनीति के दावे झूठे साबित होते नजर आ रहे हैं। संगठन का दावा था कि वह इस बार ‘वैकल्पिक राजनीति’ के लिए मैदान में है और पैसे की ताकत नहीं दिखाएगी लेकिन महंगी गाड़ियों पर लगे पोस्टर्स इन दावों को गलत साबित कर रहे हैं।
Delhi University students’ union elections: proven to be ‘false’ claims of posters engaged in expensive trains
गुरुवार को जॉइंट सेक्रटरी के लिए सीवाईएसएस कैंडिडेट सन्नी तंवर के नाम वाले पोस्टर कई महंगी गाडियों पर चस्पा मिले और ये गाड़ियां नॉर्थ कैंपस इलाके में घूमती नजर आईं। सीवाईएसएस दिल्ली के अध्यक्ष सुमित यादव का कहना है कि इन कारों को आॅफ-कैंपस कॉलेजो के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है और तंवर उतनीं कारों का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं जितनी विरोधी संगठन एबीवीपी और एनएसयूआई द्वारा की जा रही हैं। उन्होंने कहा, ‘आज(गुरुवार) हम प्रचार के लिए जाकिर हुसैन कॉलेज गए थे और बारिश में पूरे भीग गए क्योंकि चुनाव में दिखावा करना हमारी पॉलिसी में नहीं है।’ हालांकि यह मुद्दा सोशल मीडिया तक पहुंच गया है और यादव ने वादा किया है कि वह इसकी जांच करेंगे।

इस बार सीवाईएसएस और आइसा मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। आइसा हमेशा से डूसू चुनावों के लिए ‘क्लीन कैंपेन’ की पक्षधर रही है। अकसर आइसा के कैंडिडेट्स को पैंफ्लेट्स आदि का इस्तेमाल न करते हुए देखा गया है, जिसके लिए डूसू चुनाव बदनाम है।  आइसा के स्टेट सेक्रटरी नीरज कुमार ने कहा, ‘हमारे उम्मीदवार ई-रिक्शा पर प्रचार कर रहे हैं और कागजों का इस्तेमाल नहीं कर रहे क्योंकि हम स्टूडेंट्स के लिए एक उदाहरण पेश करना चाहते हैं।’ नीरज ने कहा कि हो सकता है तंवर ने चुनावों के लिए अपने रिश्तेदारों की कार ली हो, कारों का इस्तेमाल ट्रांसपॉर्ट के लिए किया जाता है, न कि अन्य लोगों की तरह गुंड़ों-बदमाशों को लाने-ले जाने के लिए।

इस तरह हर वर्ष एलआईसी के पास 5,000 करोड़ रुपये यूं ही छोड़ देते हैं हम भारतीय

0

नई दिल्ली। हम भारतीय इंश्योरेंस आपात स्थिति में मदद के मद्देनजर नहीं लेते, बल्कि हम इसे टैक्स बचाने का एक जरिया मानकर निवेश करते हैं। हालांकि, आंकड़े बताते हैं कि नियमित प्रीमियम भरने में लगी एक चौथाई रकम बेकार चली जाती है। इसलिए, देश में इंश्योरेंस खरीदनेवालों का पर्सिस्टेंसी रेशियो नीचे है। पर्सिस्टेंसी रेशियो ऐसे पॉलिसीधारकों का अनुपात होता है जो इंश्योरेंस खरीदने के एक साल बाद भी प्रीमियम देते रहते हैं।
In this way, every year LIC has left 5,000 crore rupees only, we are Indians
आपको यकीन करना मुश्किल हो सकता है, लेकिन यह हकीकत है कि देश की ज्यादातर इंश्योरेंस कंपनियों के कम-से-कम 25 फीसदी पॉलिसीधारक सालभर बाद ही प्रीमियम देना बंद कर देते हैं। एक साल के अंदर पॉलिसी लैप्स होने पर बीमाधारक अपनी लगभग पूरी रकम खो देता है। यानी, उसे पैसे बिल्कुल भी वापस नहीं होते क्योंकि इंश्योरेंस कंपनियां कमीशन समेत अन्य लागत जोड़कर प्रीमियम की रकम से काट लेती हैं।

वित्त वर्ष 2016-17 में सरकारी पॉलिसी प्रदाता कंपनी एलआईसी ने 22,178.15 करोड़ रुपये मूल्य की रेग्युलर प्रीमियम पॉलिसीज बेची। यह आंकड़ा देश की पूरी इंश्योरेंस इंडस्ट्री का 44% है। अगर इनमें 25% लैप्स रेशियो निकालें तो इसका मतलब है कि लोगों ने एक वित्त वर्ष में अकेले एलआईसी के पास 5,000 करोड़ रुपये यूं ही छोड़ दिए।

पॉलिसीधारकों द्वारा बीच में ही पॉलिसी से निकल जाने का एक कारण यह भी है कि उन्हें बाद में उन्हें लगता है कि वह गलत पॉलिसी लेकर फंस गए हैं। यानी, कंपनियां/एजेंट कई बार गलत दावे करके पॉलिसी बेच लेते हैं, लेकिन बाद में जब पॉलिसीधारक पूछताछ और जांच-पड़ताल करता है तो उसे लगता है कि उसने गलत जगह पैसे लगा दिए, इसलिए वह प्रीमियम भरना बंद कर देता है।

पश्चिमी देशों में लाइफ इंश्योरेंस कंपनियां इस समस्या से निपटने के लिए अपने एजेंट के साथ कॉन्ट्रैक्ट के वक्त ‘क्लॉबैक क्लाउज’ लगाती हैं। इसके तहत, पॉलिसी लैप्स होने की सूरत में वे अपना कमिशन के एक हिस्सा बीमा एजेंटों से वसूलती हैं। इतना ही नहीं, मजे की बात यह है कि जो लोग अपना सारा प्रीमियम भरते हैं, वे भी ली हुई पॉलिसी के बारे में परिजनों को नहीं बताते। इसका परिणाम यह है कि निवेशकों के करीब 15,000 करोड़ रुपये इंश्योरेंस कंपनियों के पास यूं पड़े हैं + । इस रकम पर कोई दावेदारी पेश नहीं कर रहा है।

आलोचनाओं से घिरे भाजपा विधायक पर कांग्रेस नेता भड़काऊ बयान: कहा- जीभ काटने वाले को दूंगा 5 लाख

0

मुंबई। लड़कियों को भगाने में मदद करने का बयान देकर चौरतफा आलोचना से घिरे बीजेपी विधायक राम कदम के लिए अब कांग्रेस नेता ने भड़काऊ बयान दिया है। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सुबोध सावजी ने राम कदम की जुबान पर 5 लाख रुपये के इनाम की घोषणा कर डाली। सुबोध सावजी ने कहा, ‘ऐसा शर्मनाक बयान एक बीजेपी विधायक को शोभा नहीं देता।
Congress leader provocative statement on BJP legislator surrounded by criticism: said:
मैं उनके लड़कियां भगाने वाले बयान की कड़ी निंदा करता हूं और महाराष्ट्र की जनता के सामने ऐलान करता हूं कि जिस जुबान से उन्होंने ऐसा शर्मनाक बयान दिया है, उस गंदी जुबान को जो काटकर लाएगा उसे मैं 5 लाख रुपये की नकद राशि दूंगा।’  बता दें कि बीजेपी विधायक राम कदम ने पिछले दिनों दही-हांडी उत्सव के दौरान मंच से युवाओं को लड़की भगाने में मदद करने का आॅफर दिया था। उन्होंने इस दौरान कहा था, ह्यकिसी भी काम से मुझसे मिल सकते हो।

साहब, मैंने उसे प्रपोज किया है लेकिन वह इनकार कर रही है, प्लीज मदद करो। सौ प्रतिशत मदद करूंगा। अपने माता-पिता को लेकर मेरे पास आओ, अगर उन्होंने कहा कि लड़की पसंद है तो लड़की को भगाकर लाकर तुम्हें दूंगा। लड़की को भगाने में तुम्हारी मदद करूंगा। मेरा फोन नंबर लो और मुझसे संपर्क करो।

सुले के निशाने पर मुख्यमंत्री
एनसीपी की वरिष्ठ नेता सांसद सुप्रिया ने राम कदम के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने को लेकर सीधे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को जमकर खरीखोटी सुनाई है। उन्होंने बारामती के पास एक सार्वजनिक सभा में कहा, ‘राम कदम के आपत्तिजनक वक्तव्य का सार्वजनिक रूप से मुख्यमंत्री को निषेध करना चाहिए था। अगर मुख्यमंत्री निषेध व्यक्त नहीं करना चाहते, तो उन्हें राम कदम के खिलाफ ऐक्शन लेना चाहिए। उनके खिलाफ गुनाह दर्ज कराना चाहिए। अगर वह मामले को नहीं संभाल पा रहे, तो उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।’

चैनल डिबेट में भाग नहीं लेंगे राम कदम
इधर लड़कियां राम कदम के खिलाफ कार्रवाई करने के चौतरफा बढ़ते दबाव के बाद बीजेपी ने राम कदम की चैनलबंदी कर दी है। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक पार्टी नेतृत्व ने राम कदम को मौखिक आदेश दिया है कि वह चैनलों पर होने वाली चर्चा में पार्टी के प्रतिनिधि की हैसियत से भाग न लें। बता दें कि विधायक राम कदम पार्टी के अधिकृत प्रवक्ता हैं। हालांकि पार्टी ने राम कदम के विवादास्पद वक्तव्य देने के 72 घंटे से ज्यादा वक्त गुजर जाने के बाद भी बीजेपी ने उनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।

एबीवीपी ने किया प्रदर्शन
महाराष्ट्र समेत देश भर में महिलाओं द्वारा राम कदम के खिलाफ तीखी प्रतिक्रियाएं व्यक्त करने के बाद बीजेपी और उसके अनुषांगिक संगठन भी कदम के खिलाफ सड़क पर उतर रहे हैं। गुरुवार को आरएसएस के स्टूडेंट यूनियन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने घाटकोपर स्टेशन के बाहर राम कदम के खिलाफ प्रदर्शन किया और कदम के फोटो पर कालिख पोत कर अपना रोष व्यक्त किया। एबीवीपी की सहमंत्री स्वाति चौधरी ने मुख्यमंत्री से मांग की कि कदम के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई करें।