Home Blog Page 1190

मेकअप पर स्वरा भास्कर ने दिया करारा जबाव

0

कठुआ गैंगरेप और हत्या मामले में सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर करके एक यूजर के निशाने पर आईं बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने उसका जवाब दिया है। यूजर ने स्वरा भास्कर की मेकअप वाली तस्वीर को लेकर निशाना साधा था। इस तस्वीर में स्वरा भास्कर एक कागज लिए दिखाई देती हैं जिसमें घटना की निंदा करने वाले उनके विचार लिखे दिखाई देते हैं, लेकिन इस तस्वीर में अभिनेत्री मेकअप किए हुए भी दिखाई देती हैं।

एक्ट्रेस की इस तस्वीर को श्रुती सेठ नाम की यूजर ने रीट्वीट किया था, जिस पर चांदनी सेठिया नाम की यूजर ने एतराज जताया था। चांदनी ने लिखा- श्रुति कृपया क्या आप स्वरा से पूछेंगी कि ऐसे संवेदनशील मुद्दे के बारे में बात करने के लिए मेकअप करने की क्या जरूरत थी मुझे लगा कि ये कलाकार रील और रियल लाइफ के बीच अंतर को जानते थे।ह्व इस पर स्वरा भास्कर ने बड़ी ही शालीनता से यूजर का जवाब दिया और मेकअप वाली अपनी तस्वीर की सच्चाई भी बयां की।

स्वरा भास्कर ने जवाब में लिखा-मेकअप की जरूरत इसलिए थी क्योंकि मैं शूट के बीच में थी चांदनी। आप जानती है कि वह चीज काम कहलाती है। लेकिन वह महत्वपूर्ण क्यों है क्या जो लोग मेकअप करते हैं, वे मुद्दे पर आवाज नहीं उठा सकते हैं क्या वे अपने विचार जाहिर करने का अधिकार नहीं रखते हैं आपको क्या परेशान कर रहा है बता दें कि इसी वर्ष जनवरी में कठुआ में एक 8 वर्षीय बच्ची के साथ कई दिनों तक सामूहिक बलात्कार के बाद उसकी निर्ममता से हत्या कर दी गई थी। घटना की निर्ममता की बात सामने आने के बाद से देश भर में लोगों में भारी रोष देखा जा रहा है। जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं और केस के आरोपियों को फांसी देने की मांग उठ रही है।

भाजपा और पीडीपी गठबंधन में पड़ी दरार

0

श्रीनगर। जम्मू के कठुआ गैंगरेप मामले में शनिवार को बीजेपी के 2 मंत्रियों के इस्तीफे के बाद जम्मू कश्मीर में गठबंधन कर सरकार चला रहे बीजेपी और पीडीपी के बीच दरार और चौड़ी नजर आ रही है. सरकार को भले ही कोई खतरा न हो लेकिन पीडीपी के अंदर बीजेपी से नाराजगी से साफ दिख रही है।

इस मामले में अब मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने हाइकोर्ट से एक फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाकर 90 दिन मे ट्रायल खत्म कर सजा देने की मांग की है. उधर इस्तीफा देने वाले मंत्रियों ने कहा है कि वे पार्टी के बड़े नेताओं के कहने पर कठुआ गए थे.

बीजेपी महासचिव राम माधव ने बीजेपी के विधायकों के साथ हुई बैठक के बाद दावा किया कि जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-बीजेपी गठजोड़ की सरकार को कोई खतरा नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कोटे के दोनों मंत्रियों चौधरी लाल सिंह और मंत्री चंद्र प्रकाश के इस्तीफे सीएम महबूबा मुफ्ती को भेज दिए जाएंगे.

हालांकि राम माधव ने दोनों का बचाव करते हुए कहा कि वे हालात पर चर्चा करने के लिए रैली में गए थे. वहीं इस्तीफा देने वाले दोनों मंत्रियों का कहना है कि वो बड़े नेताओं के कहने पर 80 किलोमीटर का सफर करके कठुआ पहुंचे थे जहां पर हिंदू एकता मंच की ओर से रैली थी. गौरतलब है कि कठुआ में एक 8 साल की बच्ची के साथ रेप और हत्या के बाद वहां पर कुछ लोगों ने आरोपियों के समर्थन रैली निकाली थी जिसमें ये दोनों मंत्री भी पहुंचे थे.

परिणिति ने कहा कश्मीरी पंडितों को भी देखें

0

कठुआ में 8 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप कर निर्मम हत्या कर देने से देश के लोगों में आक्रोश फैला हुआ है। काफी लोग सोशल मीडिया के माध्यम से बच्ची को न्याय दिलाने की मांग करते हुए आरोपियों को फांसी की सजा देने की बात कर रहे हैं। वहीं इस मामले में फिल्म इंडस्ट्री ने भी सामने आकर आवाज उठाई है।

कई नामी हस्तियां बच्ची के साथ हुए जघन्य अपराध को घिनौना बताते हुए अपराधियों को फांसी देने को कह रहे हैं। इसी बीच अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने भी ट्विटर के जरिए रेप पीड़िता को न्याय दिलाने की बात करते हुए कश्मीरी पंडितों के साथ बलात्कार की दास्तां को याद कराया और कहा कि केवल एक केस को ही हाइलाइट न किया जाए।

परिणीति चोपड़ा ने कश्मीरी पंडित न्यूज नाम के ट्विटर हैंडल का लिंक शेयर करते हुए लिखा, ह्लबस बच्ची ही नहीं, इस तरह की सभी महिलाओं और परिवारों को मदद की जरूरत है। सिर्फ एक केस को हाइलाइट मत करो, कोशिश करो और जितना हो सके उतनी मदद करो।ह्व बता दें कि परिणीति ने जो कश्मीरी पंडित न्यूज ट्विटर हैंडल का लिंक शेयर किया है उसमें कई ऐसे केसों का जिक्र किया गया है जिनमें कश्मीरी पंडित महिलाओं के साथ राज्य में रेप की वारदात हुईं लेकिन उन्हें इंसाफ नहीं मिल सका।

साइना को जीता गोल्ड, सिंधु को सिल्वर से करना पड़ा संतोष

0

गोल्ड कोस्ट। 21वें कॉमवेल्थ गेम्स के बैडमिंटन के महिला सिंगल्स इवेंट में गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल दोनों पर भारत ने कब्जा कर लिया है। सायना नेहवाल ने बैडमिंटन के महिला सिंगल्स फाइनल में पी.वी. सिंधु को हराकर स्वर्ण पदक जीता लिया है, वहीं पी. वी. सिंधु को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। गोल्ड मेडल के लिए आखिरी मुकाबला भारत की सायना और पी.वी. सिंधु के बीच खेला गया। सायना ने सिंधु को 21-18, 23-21 से हराकर गोल्ड अपने नाम किया।

सायना इसके साथ राष्ट्रमंडल खेलों में दो स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बन गई हैं। दुनिया के नंबर एक पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने सिल्वर मेडल जीता। सायना और सिंधु के बीच एक-एक पॉइंट के लिए जबरदस्त टक्कर देखने को मिली।

सायना ने पहला सेट 21-18 से जीती, वहीं दूसरे सेट में सिंधु ने जोरदार वापसी करते हुए सायना पर शुरूआत में बढ़त बनाई। लेकिन सायना ने आखिरी मौके पर फिर से वापसी की फिर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। पहला गेम सिर्फ 22 मिनट तक चला तो दूसरा गेम खत्म होने में 34 मिनट लगे।

किदांबी श्रीकांत स्वर्ण पदक जीतने में नाकाम रहे। तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में मलेशिया के ली चोंग वी ने 21-19, 14-21, 14-21 से मात देकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया वहीं श्रीकांत को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। पहला सेट 23 मिनट, दूसरा सेट 21 मिनट और तीसरा सेट भी 21 मिनट चला।

बताव दें कि आज कॉमवेल्थ गेम्स का 11वां और आखिरी दिन है। दिन की शुरूआत में टेबल टेनिस के मिक्स्ड डबल्स मुकाबले में भारत को ब्रॉन्ज मेडल मिला। मनिका बत्रा और जी.साथियान की जोड़ी ने हमवतन अचंत शरत कमल और मौमा दास की जोड़ी को 11-6, 11-2, 11-4 से हराया। इन कॉमनवेल्थ गेम्स में मनिका बत्रा का यह चौथा मेडल है। भारत ने अब तक कुल 63 मेडल हासिल कर लिए हैं। जिसमें 26 गोल्ड, 18 सिल्वर और 19 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। भारत मेडल तालिका में तीसरे स्थान पर बना हुआ है।

दरिंदगी अब चरम पर, 11 साल की बच्ची का गला घोटने से पहले एक सप्ताह तक किया बलात्कार

0

सूरत। कठुआ और उन्नाव गैंगरेप कांड पर देशभर में रोष के बीच सूरत से एक और भयावह घटना की खबर आई है। यहां एक 11 वर्षीय बच्ची की चोटों से भरी लाश मिली है। समाचार एजंसी एएनआई के अनुसार, बच्ची के निजी अंगों को भी नुकसान पहुंचा है। अनुमान है कि बच्ची को गला घोंटकर मारने से पहले कम से कम एक सप्ताह तक यातनाएं दी गईं थीं क्योंकि उसके शरीर पर 1 दिन से लेकर 7 दिन पुराने घाव हैं।

बच्ची के साथ बलात्कार की आशंका जताई जा रही है, ऐसे में सैम्पल्स लेकर जांच के लिए फोरेंसिक विभाग को भेज दिए गए हैं।
बच्ची की लाश 6 अप्रैल को सूरत के भेस्तन इलाके में मिली थी, मगर पुलिस अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं कर सकी है। पुलिस अधिकारी केबी झाला ने कहा, 11 वर्षीय बच्ची का शव सुबह 6 के आसपास एक क्रिकेट ग्राउंड के पास की सड़क पर मिला था। वहां मॉर्निंग वॉक पर आए लोगों ने इसकी जानकारी दीङ्घ हम लड़की की पहचान करने करने की कोशिश कर रहे हैं।

कठुआ और उन्नाव की घटनाओं पर जनाक्रोश के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (13 अप्रैल) को चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से देश शर्मसार हुआ है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दोनों मामलों में न्याय होगा और दोषी बच नहीं पाएंगे। कठुआ के रसाना जंगल में घोड़ों को चराते समय आठ साल की एक बच्ची लापता हो गई थी। एक सप्ताह बाद दुष्कर्म के बुरे हालात में उसका शव बरामद हुआ था। जांच में पता चला कि उसे एक मंदिर में बंदी बनाकर रखा गया और नशीली दवा पिलाकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया गया और आखिर में उसकी हत्या कर दी गई।

वहीं, उन्नाव में एक 17 साल की लड़की के साथ कथित तौर पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक कुलदीप सेंगर ने दुष्कर्म किया। उनका नाम केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा दर्ज एफआईआर में दर्ज है। शनिवार को उन्हें 7 दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया। यह घटना तब प्रकाश में आई, जब पीड़तिा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के सामने 8 अप्रैल को खुद को आग के हवाले करने की कोशिश की।

ऐसी आंबेडकर जयंती देखी नहीं कभी……

0

ब्रजेश राजपूत की  ग्राउंड रिपोर्ट 

दृश्य एक । भोपाल के बोर्ड आफिस चौराहे पर चारों तरफ से गाडियों का आवागमन रोका गया है। बीच चौराहे पर लगी डा भीमराव आंबेडकर की आदमकद प्रतिमा मालाओं से लदी है। हर थोडी देर में नीला झंडा लगाये जत्थे आते हैं ओर बाबा साहब को फूल हार चढाकर चले जाते हैं। बीजेपी कांग्रेस और बीएसपी के नेताओं के अलावा सामान्य जनता भी अच्छी खासी संख्या में आयी है। आंबेडकर के जन्म को 127 साल हुये हैं इसलिये मूर्ति से थोडी दूर पर 127 किलो का केक काटने की तैयारी चल रही है। जय भीम के नारे गूंज रहे हैं।

दृश्य दो। बोर्ड आफिस से दो किलोमीटर दूरी पर दो नंबर स्टाप पर बने आंबेडकर पार्क पर बनी डा आंबेडकर की मूर्ति पिछले एक हफते से पुलिस जवानो के पहरे में हैं। छोटी सी मूर्ति के दायी और बायीं तरफ छोटी एलएमजी लेकर जवान खडे हैं जिसकी फोटो लगातार अखबार छाप रहे हैं। ये अलग बात है कि 13 अप्रेल को सीएम शिवराज सिंह मूर्ति पर मोमबत्ती जला गये तो अब आंबेडकर जयंती के लिये मूर्ति को सजाया गया है। लोगों की भीड यहां आ तो रही है मगर कैमरा देखकर ही।

दृश्य 03। भोपाल से पांच सौ किलोमीटर दूर भिंड जिले का मेहगांव कस्बे में कफयू की आहट है। सडक पर दो चार लोग अकेले चलते ही दिखते हैंं दो तारीख को हुयी आगजनी और हिंसा में यहां आकाश नाम का लड़का मारा गया था। उसके घर के पास ही बनी अनाज मंडी के पिछवाडे बने बौद्ध विहार में आंबेडकर की प्रतिमा तीन मंजिल उपर छतपर तालों में बंद हैं। सुबह कुछ लोग आकर मूर्ति पर माला चढा कर आंबेडकर को याद कर गये थे। यदि धारा 144 नहीं होती तो अच्छी भीड जुटती। लोग बुदबुदा रहे हैं कि ऐसा कैसा प्रशासन कि हम आंबेडकर जयंती ही नहीं मना पा रहे।

दृश्य 04। भोपाल से ढाई सौ किलोमीटर दूर महू के कालीपलटन मोहल्ले में बनी आंबेडकर जन्मस्थली पर सुबह से ही लगातार कार्यक्रम चल रहे हैं। प्रभातफेरी से लेकर छोटे छोटे उदबोधन जारी है। दोपहर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और सीएम शिवराज िंसह को आना है इसलिये स्मारक के दो तलों में जमा लोगों को जल्दी जल्दी निकलने को कहा जा रहा है। इस स्मारक में आंबेडकर की जन्मस्थली पर बने इस स्मारक को देखने लोग दूर दूर से आये हैं खासकर महाराष्ट्र के लोग जो नाराज हो रहे हैं कि एक दिन जयंती का आता है उसमें भी ये नेता नगरी चली आती है। प्यार दिखाने। हमारे बाबा साहब से जितना किया है उसका दस प्रतिशत भी ये कोई सरकार कर देती तो हमारे दिन फिर जाते।

यहीं महू में हमको मिलते हैं 22 साल के सुरेश कुमार जो झांसी के पास के गांव के रहने वाले हैं। पहले आंबेडकर की मूर्ति को शीश नवाते हैं फिर सेल्फी खींचकर जाने लगते हैं तो हम पूछते हैं, कैसा लगा यहां आकर, सर हम जहां रहते हैं वहां गांवों में भेदभाव बहुत होता है तो हमको नीचा देखना पडता है तब बाबा साहेब के शब्द ही याद आते हैं शिक्षित बनो संगठित होओ और संघर्प करो। तो सर यहां आकर संघर्प करने की उर्जा लेकर जा रहा हूं मगर हालत ठीक नहीं हो रहे देश में। जातिगत बंटवारा फिर बढ गया है। ढेर सारे दलित संगठन खडे हो गये हैं जो हमको भडकाते ही रहते हैं दूसरी जातियों के खिलाफ जबकि मैं जानता हूं कि आंबेडकर जाति व्यवस्था के खिलाफ थे इसलिये बौद्ध बनकर अलग हो गये थे। हम तो समझते हैं मगर हमारी जाति के लोग उनकी बातों में आ जाते हैं अब देखिये दो अप्रेल को बंद में रैली निकाल कर तोडफोड करने वाले जानते ही नहीं थे कि वो किस चीज का विरोध कर रहे थे। अधिकतर लोग समझ रहे थे कि आंरक्षण खत्म हो गया है इसलिये अब नौकरी नहीं मिलेगी और सडक पर उतर कर अपनी ताकत दिखा दो।

सच है दो तारीख को दलित वर्ग का अनियंत्रित होकर सडकों पर उतर कर ताकत दिखाना भारी पड गया। ग्वालियर चंबल इलाके में जो हिंसा हुयी है उसके बाद उन इलाकों के जनप्रतिनिधि ही मानने लगे हैं कि बडी मुश्किल से जातिगत बंटवारे की खाई में सदभाव के सीमेंट से मेलजोल का पुल बन पाया था कि हिंसा ने हालत फिर कई साल पीछे कर दिये। शहर और कस्बों में तो किसी तरह हालत फिर सुधर जायेगें गांवों में क्या होगा जहां का सामाजिक ताना बाना जाति के करघे पर ही कसा जाता था। बडी मुश्किल से ताने बाने की गठानों की छिपाया गया था मगर हिंसा में दोनों वर्ग के लोगों की जान जाने के बाद समाज के नेता अपने लोगों को चैन से नहीं बैठने देंगे क्योंकि इस आक्रोश ओर बंटवारे की आग को चुनाव तक जिन्दा रखना है तभी तो वोटों की रोटी सिकेगी।

हर साल चौदह अप्रेल को आंबेडकर जयंती आकर चली जाती है। हम सब संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर को याद कर लेते हैं मगर इस साल की आंबेडकर जयंती पर बाबा साहेब के नाम पर राजनीतिक और सामाजिक संगठनों में जो होड और आम्बेडकर को अपना बताने की रस्साकशी चल रही है वो पहले कभी नहीं देखी। इसके मायने आने वाले दिनों में और समझ में आयेंगे।


ब्रजेश राजपूत,
एबीपी न्यूज

पीएम ने देश को समर्पित की आयुष्मान भारत योजना

0

बीजापुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को छत्तीसगढ़ के जांगला में आयुष्मान भारत योजना देश को समर्पित कर दी। गौरतलब है कि इस योजना के तहत गरीब परिवार के लोगों पांच लाख रुपए तक की इलाज की मुफ्त सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

प्रधानमंत्री मोदी पहले जगदलपुर पहुंचे, फिर वहां से वायुसेना की कड़ी सुरक्षा के बीच नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर के जांगला पहुंचे, जहां उन्होंने आयुष्मान भारत योजना देश को समर्पित की। इससे पहले उन्होंने यहां आंगनबाड़ी केंद्र के कार्यकर्ता और बच्चों से बातचीत की और हाट बाजार हेल्थ कियोस्क पहुंचे। यहां हेल्थ वर्कर, डॉक्टर्स और नर्स से भी बातचीत की।

नक्सली धमकी के बाद भी मोदी के सभा में पहुंचे 40000 लोग
बीजापुर और जगदलपुर के लोगों ने नक्सली धमकियों को ठेंगा बता दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन के दौरे पर शनिवार को छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। पीएम मोदी की सभा पहले यहां नक्सलियों ने फरमान जारी कर ग्रामीणों को चेतावनी दी थी कि प्रधानमंत्री मोदी की सभा में जो भी ग्रामीण जाएगा, उसकी टांगें काट दी जाएगी।

इस धमकी के बावजूद पीएम मोदी की बीजापुर के जांगला गांव में होने वाली सभा में करीब 30 से 40 हजार ग्रामीण पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री मोदी का भाषण लाइव सुनने को लेकर भी यहां के ग्रामीणों में काफी उत्सुकता है। गौरतलब है कि जांगला में ही प्रधानमंत्री मोदी आयुष्मान भारत योजना को देश को समर्पित करेंगे। इस योजना के तहत गरीब परिवार को पांच लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त कराने का प्रावधान है।

अमेरिका ने सीरिया पर किया रासायनिक हमला, रूस से बढ़ी तनातनी

0

वॉशिंगटन। अमेरिका द्वारा सीरिया पर किए सैन्य  हमले के बाद रूस और अमेरिका के बीच तनातनी और बढ़ गई है। रूस अब इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उठाने की बात कर रहा है। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि सीरिया पर अमेरिकी सैन्य हमले को लेकर रूस संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में आपातकालीन सत्र को बुलाएगा।

सीरिया पर हुए रासायनिक हमले पर अमेरिका ने बड़ी कार्रवाई की है। अमेरिका ने सीरिया पर हवाइ हमला किया है। इस अमेरिकी कार्रवाई में फ्रांस और इंग्लैड भी शामिल हैं। बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया पर एयर स्ट्राइक का आदेश दिया। सीरिया के पूर्वी गोता के डौमा में हाल में सीरिया द्वारा रसायनिक हथियारों के इस्तेमाल को लेकर अमेरिका ने पहले ही असद सरकार को चेतावनी दी थी। इस हमले में बच्चों सहित 75 लोग मारे गए थे।

रासायनिक हमले को लेकर गुस्साए ट्रंप ने सीरिया के राष्ट्रपति असद को ‘जानवर’ कहकर संबोधित किया था। हालांकि 12 अप्रैल को सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने सीरिया पर हमले को लेकर पश्चिमी देशों को चेतावनी देते हुए कहा कि डौमा पर संदिग्ध रासायनिक हमले के आरोप गलत और झूठे हैं।

वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया हमले को लेकर रूस को भी घेरा है। ट्रंप ने कहा, ‘सीरिया पर हुआ हमला असद (सीरिया के राष्ट्रपति) के रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल को रोकने की रूस की विफलता का प्रत्यक्ष परिणाम है।’ ट्रंप ने कहा है कि सीरिया के खिलाफ अमेरिकी सैन्य कार्रवाई को ब्रिटेन और फ्रांस का समर्थन मिला है।

अमेरिकी मीडिया ने बताया, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया की स्थिति पर आज सुबह 6:30 बजे देश को संबोधित किया और बताया कि वे दमिश्क के बाहर रासायनिक हमले का जवाब देने की योजना कैसे बना रहे हैं। ट्रंप ने अपने वरिष्ठ सैन्य सलाहकारों के साथ पिछले कुछ दिन बिताए और डौमा में हुए घातक हमले के बाद कार्रवाई करने का फैसला करने के लिए फ्रांस और ब्रिटेन के सहयोगियों से बात की। बता दें कि पूर्वी घौटा विद्रोहियों का सबसे बड़ा गढ़ है।

अंबेडकर जयंती पर महू पहुंचे राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री-राज्यपाल ने की अगवानी

0

Ambedkar Jayanti Presiden : भोपाल। संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 127वीं जयंती के मौके पर शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उनकी जन्मस्थली महू पहुंचे, उससे पहले एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनकी अगवानी की।
A
अंबेडकर जयंती पर मध्यप्रदेश की लगभग 23 हजार ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है। वहीं उनकी जन्मस्थली महू में अंबेडकर स्मारक पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें राष्ट्रपति शिरकत करने के लिए पहुंच चुके हैं।

इन ग्राम सभाओं में शासन की योजनाओं के बारे में बताने के साथ ही उनका लाभ भी दिलाया जाएगा। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश कांग्रेस के कई दिग्गज भी शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं। राष्ट्रपति बाबा साहब अंबेडकर स्मारक पहुंचकर उन्हें श्रृद्धासुमन अर्पित किया। उसके बाद अंबेडकर की 127 वीं जयंती पर आयोजित समारोह में शामिल होंगे।

दोपहर 1:30 से 1:45 बजे तक का समय रिजर्व रहेगा। दोपहर 1:45 से दोपहर 2:30 बजे तक भोजन करेंगे। दोपहर 2:30 बजे कार्यक्रम स्थल से रवाना होकर दोपहर 2:40 बजे अंबेडकर नगर स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे। जहां से वह दोपहर 2:50 बजे हेलीकॉप्टर रवाना होकर इंदौर एयरपोर्ट जायेंगे। जहां से 3:20 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

नहीं दिया एक हजार रुपए तो ले ली नवजात की जान

0

रायसेन। रिश्वत नहीं देने पर एक मां को अपने मासूम बच्चे की मौत अपनी आंखों से देखनी पड़ी। रायसेन जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लड़का पैदा होने पर अस्पताल की सभी नर्सें 1-1 हजार रुपए की मांग कर रहीं थीं, लेकिन पीड़ित परिजनों ने एक हजार रुपए देने में असमर्थता जताई तो डाक्टरों ने इलाज करने से मना कर दिया और नवजात की मौत हो गई।

उदयपुरा के स्वास्थ्य केंद्र में महिला की डिलेवरी के बाद नवजात स्वस्थ्य पैदा हुआ। ड्यूटी पर मौजूद नर्स स्टाफ ने घरवालों से रुपयों की मांग की। जिसके बाद परिजनों ने स्टाफ को 200 रुपए दिए, जिसे दाई और नर्स ने परिजनों के मुंह पर फेंककर कहा, भिखमंगे हो क्या? पूरे एक-एक हजार दो।

यदि नहीं दोगे तो हमारी कोई जवाबदारी नहीं होगी। तुम्हें रायसेन रेफर कर दिया जाएगा। स्टाफ जब कागजी कार्रवाई करने लगा तो परिजनों ने हाथ पैर जोड़े और माफी मांगी। परिजनों ने बताया कि स्टाफ द्वारा शिशु की कोई जांच नहीं की गई। दोपहर में बच्चे को बुखार आ गया तो उसे देखने कोई नहीं आया।

रात में बच्चे की हालत खराब होने के बाद, जब परिजनों ने नर्सों को सूचना दी तो उन्होंने अनसुनी कर दी। वहीं तबीयत खराब होने पर परिजन डॉक्टर को बुलाने उनके बंगले पर गए। लेकिन जब तक डॉक्टर इलाज के लिए आ पाते तब तक शिशु ने दम तोड़ दिया था। जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस में की है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।