Home Blog Page 1192

प्रिटी पेटल्स में बैसाखी सेलिब्रेशन

0

भोपाल। प्रीटी पेटल्स ग्रुप आफ फाउंडेशन स्कूल्स में, बैसाखी सेलिब्रेशन मनाया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चे परंपरागत पंजाबी वेश भूषा में आये एवं भंगड़ा किया। स्कूल की प्रिंसिपल श्री. अंशिका केसवानी ने स्कूली बच्चों को बैसाखी का महत्व बताया। बच्चों ने ढोल नगाड़ो की धुन पर भंगड़ा किया।

इस अवसर पर स्कूल के छात्र विराज राज सोनी, समृद्धि मिश्रा, आराध्या, आलिजा, आर्या, अनन्या, युवराज, मीत जैन, सानवी, इनाया, इसिका अग्रवाल, कार्तिक जैन, अंकिता, अथर्व भूमिका, नमिता श्यान आदि उपस्थित थे।

अगर आप जाना चाहते हैं बाबा के दर्शन करने तो 27 अप्रैल से शुरू हो रही है बुकिंग

0

जम्मू। बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर के टिकटों के लिए 27 अप्रैल से एडवांस बुकिंग शुरू हो जाएगी। हेलीकॉप्टर की सेवाएं देने वाली निजी कंपनियों की वेबसाइट पर सुबह 10 बजे से बुकिंग शुरू हो जाएगी। 28 जून से शुरू हो रही बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए अब तक एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने एडवांस पंजीकरण करवा लिया है। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के चीफ एग्जिक्यूटिव आफिसर उमंग नरूला ने गुरुवार को यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के दौरान राज्यपाल को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नीलग्रथ-पंजतरणी-नीलग्रथ के लिए दो निजी कंपनियां सेवाएं देंगी। इसमें एक यात्री का एकतरफा किराया सभी टैक्सों सहित 1600 रुपये होगा। तीसरी कंपनी पहलगाम-पंजतरणी-पहलगाम के लिए अपनी सेवाएं देगी। इसमें एकतरफा किराया सभी टैक्सों सहित 2751 रुपये होगा। उन्होंने कहा कि एयर सर्विसेज ट्रैफिक रेगुलेशन के पैरामीटर के तहत स्टैंडर्ड आॅपरेटिंग प्रोसिजर तैयार किया गया है।

उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर की टिकटों की बुकिंग के लिए कंपनियों को लिंक श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से दिया जाएगा। आनलाइन बुकिंग के साथ ही हेलीकॉप्टर सर्विसेस द्वारा नियुक्तआॅपरेटर व टूर एंड ट्रैवल एसोसिएशन 27 अप्रैल से एडवांस बुकिंग करेंगी।

हेलीकाप्टर से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को बैंकों से एडवांस पंजीकरण करवाने की जरूरत नहीं होगी। उनकी टिकटों को ही यात्रा पर्ची माना जाएगा। हालांकि, बोर्ड ने साफ किया है कि बिना स्वास्थ्य प्रमाणपत्र के किसी भी श्रद्धालु को यात्रा करने की इजाजत नहीं होगी। सीईओ ने सभी हेलीकॉप्टर सर्विसेज वालों को सलाह दी है कि वे नियमों का पूरा पालन करें।

निशानेबाजी में तेजस्विनी ने गोल्ड और अंजुम ने जीता सिल्वर

0

नई दिल्लीआस्ट्रेलिया के गोल्डकोस्ट में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स में नौंवे दिन भी भारतीय खिलाड़ियों का जलवा कायम है। शुक्रवार की सुबह निशाने बाजी में भारत की तेजस्विनी सावंत ने गोल्ड और अंजुम मुदगिल ने सिल्वर मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया है। तेजस्विनी ने भारत के लिये यह 15वां गोल्ड मेडल जीता है इसके साथ ही कुल पदकों की संख्या अब 33 हो गयी है।

इस मुकाबले में भारत की तेजस्विनी ने कुल 457.9 अंक हासिल किया यह कॉमनवेल्थ गेम्स में रिकॉर्ड है इस उपलब्धि के साथ तेजस्विनी ने गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया। वहीं अंजुम ने 455.7 अंकों के साथ सिल्वर मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया। इस मुकाबले में स्कॉटलैंड की सियोनेड मिकतोश 444.6 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं उन्हें ब्रांज मेडल से संतोष करना पड़ा।

इसके पहले कॉमनवेल्थ गेम्स के 8वें दिन भारतीय पहलवानों के नाम रहा। भारत ने 8वें दिन कुश्ती में 2 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किये। खेल का 8वां दिन खत्म होने तक भारत पदक तालिका में तीसरे स्थान पर बना हुआ है। पदक तालिका में आॅस्ट्रेलिया 63 गोल्ड के साथ शीर्ष पर, जबकि इंग्लैंड 28 गोल्ड मेडल के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है। आज खेल के नौंवे दिन भारत को अभी भी मुक्केबाजों से मेडल जीतने की आस रहेगी।

फिर शर्मसार हुआ प्रदेश: ग्वालियर में सौतेले बाप ने किया 9 साल की बच्ची से रेप

0

भोपाल। कठुआ और उन्नाव में रेप की खबरों के बाद एक बार फिर से इंसानियत और रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। इस बार मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक सौतेले बाप ने 9 साल की मासूम के साथ कथित बलात्कार किया है। इसकी जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने दी है।

बताया जा रहा है कि आरोपी शख्स फरार है। हालांकि, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि देश के विभिन्न इलाकों से लगातार बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही हैं। अभी कठुआ में 8 साल की मासूम के साथ रेप और हत्या के मामले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस घटना से देश में इतना रोष है कि जगह-जगह न्याय की मांगें की जा रही हैं और उसके लिए कैंडिल मार्च निकाला जा रहा है।

वहीं, उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बीजेपी विधायक पर एक युवती से रेप करने का आरोप है, जिसे लेकर सूबे में खूब भूचाल मचा है। हालांकि, शुक्रवार की सुबह में सीबीआई ने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ हो रही है।

भाजपा सांसद के शर्मनाक बोल: अमृता राय को कहा ‘आइटम’

0

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोहर उंटवाल कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह पर निशाना साधने के चक्कर में कुछ ऐसा कह गये जिसकी वजह से उन्हें बाद में सफाई देनी पड़ी। दरअसल, बीजेपी सांसदमनोहर उंटवाल ने नर्मदा यात्रा में हिस्सा लेने पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर उनकी पत्नी को लेकर न सिर्फ विवादित बयान दिया है, बल्कि यह अपमानजनक भी है।

मध्य प्रदेश के देवास से सांसद मनोहर उंटवाल ने गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि ‘दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश के लिए कुछ नहीं किया लेकिन दिल्ली से एक आइटम जरूर लेकर आ गए। नर्मदा यात्रा पर निकल गए। अभी कह रहे हैं कि साधुओं को लाल बत्ती दे दी, उनसे इनको तकलीफ हो रही है।’

हालांकि, बयान पर बढ़ता विवाद देख तुरंत सांसदमनोहर उंटवाल ने सफाई भी दे दी। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि ‘मैं दिग्विजय सिंह जी का बहुत सम्मान करता हूं और महिलाओं की भी इज्जत करता हूं। मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। मैंने किसी तरह से उनकी पत्नी के बारे में नहीं कहा है। ‘

गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने जिले के बरमान घाट पर अपनी लगभग 3,300 किलोमीटर लंबी नर्मदा परिक्रमा यात्रा 9 अप्रैल को पूरी की। दिग्विजय ने अपनी पत्नी अमृता राय के साथ इसी बरमान घाट से पिछले साल 30 सितंबर को नर्मदा पूजन के बाद यह परिक्रमा शुरू की थी।

इस यात्रा में पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा एवं नारायण सिंह अमलाबे सहित उनके कई समर्थक नर्मदा नदी के दोनों किनारे करीब 3,300 किलोमीटर की पदयात्रा करने के बाद 9 अप्रैल को बरमान घाट पर पहुंचे।

कठुआ रेप केस पर बोलीं स्मृति: मैं एक महिला के रूप में अनुरोध करती हूं कि पीड़िता को शर्मिंदा होने से रोकें

0

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जम्मू एवं कश्मीर के कठुआ में आठ वर्ष की बच्ची आसिफा के साथ हुए गैंगरेप और उसकी हत्या के मामले में कहा कि सरकार और कानूनी एजेंसियां जरूरी कार्रवाई कर रही हैं। इससे पहले केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने ट्वीट कर कहा था, ‘आसिफा के लिए हम इंसान के रूप में नाकाम रहे, लेकिन उसे इंसाफ जरूर मिलेगा…

स्मृति ईरानी ने कहा कि एक महिला के रूप में, मैं अनुरोध करती हूं कि पीड़िता को शर्मिंदा होने से रोकना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्नाव और कठुआ मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जिन्होंने गायत्री प्रजापति के लिए वोट मांगे वो आज प्रदर्शन कर रहे हैं। 

वीके सिंह, आसिफा के साथ हुए जघन्य कांड के खिलाफ बोलने वाले पहले केंद्रीय मंत्री थे। इससे पहले, उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी जितेंद्र सिंह, जो कठुआ के एक हिस्से का संसद में प्रतिनिधित्व करते हैं, ने पिछले महीने उइक जांच की मांग करते हुए कहा था, ‘जिन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है, उन्हें इंसाफ दिया जाना चाहिए…

आसिफा को 10 जनवरी को उसके गांव के पास से अगवा कर लिया गया था, उसे नशे में रखा गया, और कई दिन तक उसके साथ कई लोगों ने गैंगरेप किया, जिनमें पुलिस अधिकारी और एक किशोर भी शामिल था, और आखिरकार उसे मार दिया गया। चार्जशीट के मुताबिक, उसका सिर पत्थर से कुचले जाने से ठीक पहले पुलिस अधिकारियों में से एक ने हत्यारे से कुछ देर रुकने के लिए कहा, ताकि वह एक बार और बच्ची के साथ रेप कर सके। बलात्कारियों में से एक को उत्तर प्रदेश के मेरठ से खासतौर से बुलाया गया था, ताकि वह अपनी ‘हवस पूरी कर सके।’

कठुआ दुष्कर्म के विरोध में आधी रात कांग्रेस का कैंडल मार्च, प्रियंका हुईं धक्का-मुक्की का शिकार

0

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के उन्नाव और जम्मू-कश्मीर के कठुआ दुष्कर्मकांड के विरोध में गुरुवार रात 12 बजे कांग्रेस ने मान सिंह रोड से इंडिया गेट तक कैंडल मार्च निकाला। भारी भीड़ में प्रियंका को काफी परेशानी हुई और उनसे धक्का मुक्की भी हुई। इसके बाद प्रियंका गांधी ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को जमकर खरीखोटी सुनाई। मार्च के दौरान प्रियंका को चारों तरफ से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं  ने घेर लिया था और भीड़ के कारण वो बाहर नहीं निकल पा रहीं थीं। धक्का-मुक्की के दौरान वे डर गईं। वीडियो में डरी हुईं प्रियंका कोहनी मारकर आगे बढ़ते हुए दिखाई दीं।

इस दौरान उनकी बेटी भी भीड़ में फंस गईं थी और डरकर रोने लग गई थी, जिसके बाद प्रियंका बैरीकेड को धक्का देते हुए आगे बढ़ीं और अपनी बेटी को चुप कराकर गले लगाया और भीड़ से बाहर निकाला। प्रियंका ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर आग-बबूला होते हुए कहा कि आप खुद से पूछिए आप यहां क्या करने आए हैं और क्या कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिसे धक्का मारना है वो घर चला जाए, नहीं तो शांति के साथ आगे आएं।

प्रियंका ही नहीं, राहुल गांधी को भी कांग्रेस कार्यकतार्ओं की धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ा। इसके बाद एसपीजी ने राहुल को कुछ देर के लिए गाड़ी में बैठा लिया। हालांकि, इसके बाद राहुल बाहर आए और वहां मौजूद लोगों से बातचीत की। पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुआई में निकाले गए कैंडल मार्च में प्रियंका वाड्रा, राबर्ट वाड्रा, उनकी बेटी के साथ अहमद पटेल, दिग्विजय सिंह, सलमान खुर्शीद, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन, रणदीप सिंह सुरजेवाला, अशोक गहलोत, अंबिका सोनी सहित कई कांग्रेस नेता शामिल हुए। लोगों ने दुष्कर्म के आरोपितों को सजा देने का आह्वान करते हुए केंद्र, उत्तर प्रदेश व जम्मू-कश्मीर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

इससे पहले राहुल गांधी ने गुरुवार रात लगभग सवा नौ बजे ट्वीट कर लोगों से इंसाफ की लड़ाई में शामिल होने की अपील की थी। पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि उन्नाव और कठुआकांड के दुष्कर्म आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

कांग्रेस के दबाव में कठुआ दुष्कर्म के आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ, लेकिन भाजपा के मंत्री उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, माकन ने कहा कि दुष्कर्म पीड़िता और उनके परिवार के लोग इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन सरकार सो रही है। उसे जगाने के लिए रात 12 बजे मार्च निकाला जा रहा है।

उन्नाव रेप केस: दुष्कर्म के आरोपी भाजपा विधायक को सीबीआई ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

0

लखनऊ। उन्नाव रेप केस में आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तार कुलदीप यादव से लगभग 5 घंटे चली पूछताछ के बाद की गई है। इससे पहले सीबीआई ने तड़के 4.30 बजे विधायक को हिरासत में लिया और पूछताछ की।

किशोरी से दुष्कर्म मामले में भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की गिरफ्तार के बाद सीबीआई टीम शुक्रवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे माखी थाना पहुंची। जहां घटना से जुड़े दस्तावेज हासिल किए। इसके बाद टीम वहां से सीधे सब्जी मंडी स्थित उस होटल पर पहुंची जहां पीड़िता और उसका परिवार ठहरा हुआ है।

टीम के पहुंचते ही होटल के अंदर तक चल रही लोगों की आम आवाजाही को रोक दिया गया। इसके बाद अंदर मौजूद सुरक्षा कर्मियों को बाहर निकाल कर सीबीआई की छह सदस्यीय टीम ने अपने हिसाब से जांच शुरू की है। सीबीआई के अधिकारी बंद कमरे में पीड़िता और उसके चाचा से कर रही है पूछताछ।

सीबीआई पर भरोसा, यकीन बढ़ा कि न्याय मिलेगा
विधायक की गिरफ्तारी के बाद दुष्कर्म पीड़िता के चाचा ने सीबीआई पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि वह पिछले छह महीने से सीबीआई जांच की ही मांग कर रहे थे। पुलिस और प्रदेश की सरकार विधायक को बचाने में लगी थी। सीबीआई को जांच मिलते ही विधायक की गिरफ्तारी हो गई इससे यकीन बढ़ा है कि परिवार को न्याय मिलेगा। उन्होंने मीडिया और विपक्षी दलों का धन्यवाद दिया कि उन्होंने एक आम आदमी को इंसाफ दिलाने में सहयोग किया।

अब खत्म होगा माफिया राज, जेल ही घर होगा
विधायक की गिरफ्तारी होने के बाद पीड़िता के चाचा को यकीन है कि अब बाहुबली का माफिया राज खत्म होगा। उनके मुताबिक उनका साम्राज्य डर पर चल रहा था। सीबीआई की कार्रवाई के बाद लोगों में से उनका डर खत्म होगा तो उनका माफिया राज भी खत्म हो जाएगा। अब जेल ही विधायक का घर होगा। एसआईटी के गांव पहुंचने पर समर्थन में जुटी भीड़ को किराये का ठहराते हुए बोले कि सब भाड़े के टट्टू थे।

पुलिस सतर्क, माखी में फोर्स बढ़ाया गया
विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद से सतर्क पुलिस गिरफ्तारी के बाद से अलर्ट पर है। माखी गांव, बांगरमऊ और उन्नाव शहर में खास एहतिहात बरतते हुए सुबह से ही पुलिस की पेट्रोलिंग शुरू हो गई। एसपी पुष्पांजलि के मुताबिक विधायक समर्थकों के विरोध प्रदर्शन की संभावना के चलते सभी थानों की पुलिस को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। माखी और बांगरमऊ के साथ क्यूआरटी और पीएसी को अलर्ट पर रखा गया है। माखी में दूसरे थानों की पुलिस को भी रवाना कर दिया गया है। सीओ सिटी को पीड़िता और परिवार की सुरक्षा पर फोकस रखने के लिए कहा गया है।

सीबीआई ने तीन केस किए दर्ज, विधायक हिरासत में
सीबीआई को केस सौंपे जाने के बाद जांच एजेंसी ने विधायक के खिलाफ तीन अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार सीबीआई ने सेंगर को इंदिरा नगर स्थित उनके घर से हिरासत में लिया और फिर हजरतगंज स्थित दफ्तर में लाकर पूछताछ की।

सूत्रों की मानें तो सीबीआई आज ही कुलदीप सेंगर को स्थानीय अदालत में पेश कर उन्हें रिमांड पर भेजने की मांग कर सकती है। हालांकि अब तक एजेंसी की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। इससे पहले गुरुवार को डीजीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि केस सीबीआई को भेज दिया गया है और वही गिरफ्तारी का फैसला करेगी। इसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए सरकार से पूछा था कि आरोपी विधायक की गिरफ्तारी कब होगी। केस हाथ में आते ही सीबीआई एक्शन में आई और तड़के 4.30 बजे विधायक के घर पहुंचकर उन्हें हिरासत में ले लिया।

विधायक पर इन धाराओं में केस दर्ज
पीड़िता की मां की तहरीर पर उन्नाव के माखी थाने में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। विधायक के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366, 376 ,506 और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दायर किया गया है। शासन ने इस आदेश में इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा की थी, जिसे एजेंसी द्वारा स्वीकार कर लिया गया था। इस आदेश में सरकार ने पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी।

पिछले छह महीने से पीड़ित महिला इंसाफ की गुहार लगाती फिर रही थी, पर कहीं भी इंसाफ नहीं मिला, तब मजबूर होकर सीएम के बंगले के बाहर आत्महत्या करने की कोशिश की तब जाकर मीडिया की नजर यह खबर आई है। क्या योगीजी की अपनी इंटेलिजेंस इतनी कमजोर है कि उन्हें यह भी पता नहीं चल पाया की राज्य में किसके साथ क्या अन्याय हो रहा है उनका विधायक किस तरह से लोगों का शोषण कर रहा है। इस तरह से तो यूपी एक बार फिर जंगल राज बन जाएगा।
शशी कुमार केसवानी, मैनेजिंग एडिटर

मंत्री रामपाल सिंह के भतीजे पर यौन शोषण का आरोप

0

भोपाल। रामपाल की पत्नी के भतीजे ने किया महिला के साथ यौन शोषण महिला पहुंची। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के पास पहुंची और मदद के लिए गुहार लगाई। रामपाल सिंह पर आरोप लगाया की उन्होंने दबाव डालकर हमारा तलाक करा दिया है।

महिला ने उनके भतीजे राघवेंद्र सिंह पर लगे आरोप लगाए हैं और कहा कि मेरी बेटी जो राघवेन्द्र सिंह में से और उसका अधिकार मिलना चाहिए अगर वह चाहते हैं तो डीएनए टेस्ट करा लें।

गुरुवार भी स्वर्णिम: राहुल-सुशील ने कुश्ती में जीते गोल्ड

0

गोल्ड कोस्ट। आॅस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए गुरुवार का दिन भी स्वर्णिम रहा। कुश्ती में राहुल अवारे ने गोल्ड जीता। उन्होंने 57 किलो वर्ग के फाइनल में कनाडा के स्टीवन ताकाहाशी को 15-7 से हराया। कॉमनवेल्थ गेम्स में राहुल का यह पहला पदक है।

वहीं सुशील कुमार ने 74 किलो वर्ग में जोहान्स बोथा (दक्षिण अफ्रीका) को चित करते हुए गोल्ड जीता। यह भारत का 14वां गोल्ड है। सुशील ने महज 80 सेकंड में बोथा को 10-00 से थराशाही कर दिया।

बबीता ने दिलाया सिल्वर
वहीं कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला खिलाड़ियों का जलवा कायम है। गेम्स के 8वें दिन रेसलर बबीता कुमारी ने 53 किलो कैटेगरी में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। गोल्ड के लिए फाइनल में उनका मुकाबला कनाडा की डायना वीकर के साथ था।

इससे पहले शूटर तेजस्विनी सावंत ने 50 मीटर राइफल इवेंट में सिल्वर मेडल हासिल किया। तेजस्विनी 618.9 अंक के साथ दूसरे स्थान रहीं, जबकि सिंगापुर की मार्टिना लिंडसे ने रिकॉर्ड 621.0 अंक हासिल कर गोल्ड पर कब्जा जमाया। स्कॉटलैंड की सिओनेड (618.1) ने ब्रॉन्ज जीता. इसी स्पर्धा में भारत की अंजुम मौदगिल (602.2) 16वें नंबर पर रहीं।

तेजस्विनी के इस मेडल के बाद अब भारत के कुल 25 मेडल हो गए हैं। इन 25 में से भारतीय खिलाड़ियों ने 12 गोल्ड 5 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज जीते हैं। शूटिंग में भारतीय खिलाड़ी अब तक 12 मेडल जीत चुके हैं।

तेजस्विनी से पहले गुरुवार को 4 में से 3 पहलवानों (सुशील कुमार, राहुल अवारे और बबीता कुमारी) ने फाइनल में जगह बनाते हुए भारत के लिए सिल्वर मेडल पक्के कर लिये हैं। जबकि एक के हिस्से (किरण) ब्रॉन्ज आ सकता है।