Home Blog Page 1193

रिश्तों में दरार का प्रमुख कारण बना शोसल मीडिया

0

भोपाल। अगर देखा जाए तो रिश्तों में दरार का प्रमुख कारण शोसल मीडिया है। कुछ समय पहले तक तो घरों में संयुक्त लैंडलाइन फोन का उपयोग किया जाता था। और अब लोग शोसल मीडिया की गतिविध से पल-पल अपडेट रहते हैं और इससे ही परिवार में तनाव बढ़ रहा है जिससे रिश्ते भी टूट रहे हैं।

प्रमुख साहित्यकार एवं मनोवैज्ञानिक डॉ. विनोद आसुदानी ने भारत मां सेवा न्यास की ओर से बुधवार को हलालपुरा स्थित सनसिटी गार्डन में सच क्या झूठ क्या विषय पर आयोजित व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए यह बात कही। डॉ. आसुदानी ने कहा कि सत्य संदर्भ प्रतिपल बदल रहे हैं, किसी के लिए जो सत्य वह दूसरे के लिए सत्य नहीं है। इसका प्रमुख कारण मनुष्य का आभाषी जीवन है।

कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था के सचिव जगदीश छावानी ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम में मप्र सिंध साहित्य अकादमी के निदेशक कमल प्रेमचंदानी, साहित्यकार नंदकुमार सनमुखानी, नारी लच्छवानी, केटी दादलानी एवं दुष्यंत आहूजा आदि मौजूद थे।

असमंजस की स्थिति में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पद!

0

भोपाल। प्रदेश के सियासी गलियारों में मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष बदले जाने की अटकलों के बीच सीएम शिवराज सिंह का अचानक नागपुर पहुंचे खबर है कि सीएम शिवराज ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के अलावा संघ पदाधिकारियों से लंबी बातचीत की है।

बताया जा रहा है कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के अलावा संघ पदाधिकारियों से लंबी बातचीत की है। इस बातचीत को आगामी विधानसभा चुनाव के लिहाज से संगठन की तैयारी और फेरबदल की तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है। सीएम की संघ नेताओं के साथ हुई इस मुलाकात को भाजपा के नए प्रदेशाध्यक्ष के चयन से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि अभी तक भाजपा संगठन की तरफ से कोई अधिकृत बयान नहीं आया है।

प्रदेश भाजपा संगठन में बदलाव की चर्चा
इन सबके बीच नरोत्तम मिश्रा का नाम प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर तेजी से सामने आया है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के अलावा कैलाश विजयवर्गीय और गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह के नाम भी चर्चा में हैं। ऐसा माना रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अपने किसी करीबी को अध्यक्ष बनवाना चाहते हैं। वैसे तो प्रदेश भाजपा संगठन में बदलाव की चर्चा कई दिनों से सियासी हलकों में जोर पकड़े हुए है, लेकिन सोमवार को संघ और प्रदेश बीजेपी के नेताओं की मुलाकात से चर्चा को बल मिला है।

भाजपा में इस तरह असमंजस की स्थिति पहली बार देखने को मिल रही है कि अध्यक्ष का नाम तय नहीं हो पा रहा है। सालों से देखते आ रहे हैं कि ऐसी स्थिति कांग्रेस में भी रहती थी कि नाम तय करने में कई दिन लग जाते हैं। पर हमें लग रहा है कि अध्यक्ष यथावत बने रहेंगे नंदकुमार सिंह चौहान और चुनाव के लिए कमेटी बना दी जाएगी। अगर कुछ परिवर्तन होता है तो भी दो-तीन दिन का समय लगेगा अभी आपस की खींचातानी बहुत ज्यादा है जो पहले कभी भाजपा में नहीं दिखी।
शशी कुमार केसवानी, मैनेजिंग ऐडिटर

किसानों पर फिर टूटा कहर, केंद्रों पर सैकड़ों मीट्रिक टन गेहूं भीगा

0

मंडीदीप। नगर सहित आसपास के बनाए गए 27 समर्थन मूल्य खरीदी केंद्रों पर खुले आसमान के नीचे रखा सैकड़ों मीट्रिक टन गेहूं भीग गया है। इस बात की जानकारी जिम्मेदार अधिकारियों को है ही नहीं। कई अधिकारी यह कह रहे हैं कि बारिश हुई ही नहीं तो कुछ यह कह रहे हैं कि बारिश की जानकारी नहीं है। जबकि हकीकत है यह कि इन केंद्रों पर पड़ा सैकड़ों मीट्रिक टन गेहूं भीग गया है।

मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात आंधी के साथ बारिश हुई थी। इससे समर्थन मूल्य खरीदी केंद्रों पर खुले में रखा सैकड़ों मीट्रिक टन गेहूं भीग गया है। वहीं तुलाई के इंतजार में अपनी उपज लेकर आए कई किसानों की उपज भी भीग गई है। किसानों का कहना है कि इन केंद्रों पर गेहूं को बारिश से बचाने के कोई इंतजाम नहीं हैं। यही नहीं रात के समय केंद्रों पर कोई रहता भी नहीं हैं।

सुखाने के बाद परिवहन
मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात हुई बारिश की भेंट चढ़े गेहूं को बुधवार के दिन सुखाने के प्रयास किए गए। दरअसल, क्षेत्र में परिवहन की सुस्त चाल के चलते खरीदी केंद्रों पर हजारों क्विंटल गेंहू पड़ा हुआ है। भीगने के बाद गेहूं का रंग फीका हो जाता है। बताया जाता है कि किसानों ने अपने गेहूं को पानी से बचाने के प्रयास किए। लेकिन, तुलाई केंद्रों पर रात में कोई नहीं रहता।

अगर जवाबदार होते तो सरकारी गेहूं बारिश की भेंट चढ़ने से बच सकता था। बताया जाता है की केंद्र प्रभारियों ने भीगे हुए गेहूं को सुखाने के बाद वेयर हाउस मे पहुंचाया। जानकार बताते हैं की अगर अधिक भीगा हुआ गेंहू बारदाने से नमी पाकर अंकुरित हो सकता है या फिर काला भी पड़ सकता है। किसान नेता आगा खान ने बताया की इस लापरवाही के चलते सरकार को नुकसान हुआ तो इसकी जवाबदारी शासन को तय करना चाहिए। इस बारे मे जिम्मेदार अधिकारियो से पूछने पर उन्होंने बताया की हमें पानी गिरने की जानकारी नहीं है

रखने की नहीं है जगह
क्षेत्र के गोदामों में बीते साल का गेहूं अब तक रखा है। इस कारण अधिकतर वेयर हाउस भरे हैं। अब सरकार के सामने गेहूं सहित समर्थन मूल्य की अन्य जिंसो के भंडारण की समस्या पैदा हो गई है। सरकार ने 1735 रुपए गेहूं का समर्थन मूल्य रखा है। इसके साथ ही 265 रुपए प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा से तुलाई केंद्रों पर किसानों की भीड़ लग रही है। बताया जाता है की खुले बाजार से अधिक दाम किसानों को समर्थन मूल्य पर मिल रहे हैं। इस कारण पिछले साल से अधिक खरीदी का अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसे में भंडारण के सही इंतजाम न होने के कारण स्थिति बिगड़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

छोटी बेटी ख़ुशी के साथ बेटे अर्जुन कपूर से मिलने पहुंचे बोनी कपूर

0

मुंबई। फ़िल्म निर्माता और निर्देशक बोनी कपूर इन दिनों अपनी बेटियों की मां और पिता दोनों की भूमिका निभा रहे हैं। बोनी कपूर ज्यादा से ज्यादा वक़्त अपनी बेटियों के साथ गुजार रहे हैं! इस बीच बुधवार देर शाम बोनी कपूर अपनी छोटी बेटी ख़ुशी के साथ अपने बेटे अर्जुन कपूर के घर पर देखे गए।

श्रीदेवी के निधन के बाद उनका परिवार इस सदमे से बाहर आने की कोशिश में लगा है। गौरतलब है कि श्रीदेवी और बोनी कपूर की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर भी एक ब्रेक के बाद अपनी पहली फ़िल्म की शूटिंग पर लौट चुकी हैं। साथ ही छोटी बेटी ख़ुशी भी अब सामान्य रूटीन अपना चुकी हैं।

लेकिन, इन सबके बीच एक बात और जो गौर करने लायक है तो वो यह कि अर्जुन कपूर श्रीदेवी के निधन के बाद अपने परिवार के साथ बड़ी ही मजबूती से खड़े नज़र आये। बहरहाल, इन लेटेस्ट तस्वीरों में आप देख सकते हैं जब बोनी कपूर अपनी छोटी बेटी ख़ुशी कपूर के साथ अर्जुन कपूर के घर पहुंचे हैं!

पिता-पुत्री की ये प्यार भरी तस्वीरें देख कर समझा जा सकता है कि ख़ुशी अपने डैड के बेहद करीब हैं! ख़ुशी कपूर को हालांकि मीडिया अटेंशन पसंद नहीं फिर भी वो तमाम पॉपुलर स्टार डॉटर्स की तरह हमेशा सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं।

मप्र के अशासकीय विद्यालयों को आरटीई के तहत मिलेंगी कई रियायत

0

इंदौर। तकनीकी शिक्षा विभाग ने प्रदेश भर के तकरीबन 1000 स्कूलों में आरटीई समेत विलंब शुल्क और छात्रवृत्ति की असमानता को दूर करने संबंधी निर्णय लिया है। तकनीकी शिक्षा मंत्री दीपक जोशी ने बुधवार को सभी स्कूल संचालकों की मौजूदगी में इसकी घोषणा की।

इंदौर के रविंद्र नाट्य गृह में ‘सहयोग’ अशासकीय विद्यालय संघ के स्नेह सम्मेलन के शुभारंभ अवसर पर तकनीकी शिक्षा मंत्री दीपक जोशी ने कई घोषणाएं की। इस अवसर पर विधायक सुदर्शन गुप्ता भी मौजूद थे। इस सम्मेलन में विद्यालय के 10 संचालकों को महात्मा ज्योतिबा फुले अवॉर्ड एवं कुसुम मिश्रा को विवेकानंद लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

तकनीकी शिक्षा मंत्री जोशी ने संगठन की विभिन्न समस्याओं के जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया। उन्होंने मई के महीने में इन समस्याओं पर एक बैठक आयोजित करने की बात कही है। इस मंच के माध्यम से अशासकीय विद्यालय के संचालको ने मंत्री जोशी को ज्ञापन में आरटीई में पहले 2 वर्षों का भुगतान जल्द करने एवं नए सत्र से बॉयोमेट्रिक प्रकिया से दो बार में पैसा मिलने की बात कही है।

मप्र के अशासकीय विद्यालयों को आरटीई के तहत मिलेंगी कई रियायत

0

इंदौर। तकनीकी शिक्षा विभाग ने प्रदेश भर के तकरीबन 1000 स्कूलों में आरटीई समेत विलंब शुल्क और छात्रवृत्ति की असमानता को दूर करने संबंधी निर्णय लिया है। तकनीकी शिक्षा मंत्री दीपक जोशी ने बुधवार को सभी स्कूल संचालकों की मौजूदगी में इसकी घोषणा की।

इंदौर के रविंद्र नाट्य गृह में ‘सहयोग’ अशासकीय विद्यालय संघ के स्नेह सम्मेलन के शुभारंभ अवसर पर तकनीकी शिक्षा मंत्री दीपक जोशी ने कई घोषणाएं की। इस अवसर पर विधायक सुदर्शन गुप्ता भी मौजूद थे। इस सम्मेलन में विद्यालय के 10 संचालकों को महात्मा ज्योतिबा फुले अवॉर्ड एवं कुसुम मिश्रा को विवेकानंद लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

तकनीकी शिक्षा मंत्री जोशी ने संगठन की विभिन्न समस्याओं के जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया। उन्होंने मई के महीने में इन समस्याओं पर एक बैठक आयोजित करने की बात कही है। इस मंच के माध्यम से अशासकीय विद्यालय के संचालको ने मंत्री जोशी को ज्ञापन में आरटीई में पहले 2 वर्षों का भुगतान जल्द करने एवं नए सत्र से बॉयोमेट्रिक प्रकिया से दो बार में पैसा मिलने की बात कही है।

तंत्र विद्या का झूठा खेल, तांत्रिक ने मामा के बहाने भांजी को बनाया हवस का शिकार

0

धार। धरमपुरी थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ तंत्र विद्या के नाम पर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जहां पीड़िता के मामा की बीमारी को तंत्र-मंत्र से ठीक करने के बहाने तांत्रिक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने तांत्रिक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, पीड़ित युवती अपने मामा के यहां बचपन से रहकर पढ़ाई कर रही थी। बताया जा रहा है कि, पीड़िता के मामा को अपेंडिक्स की बीमारी थी। इलाज के बाद भी युवती के मामा की तबियत ठीक नहीं रहती थी और इसी कारण बीमारी के उपचार के लिए पीड़ित युवती के मामा ने तंत्र विद्या का सहारा लेने का मन बनाया और इलाज करने वाले तांत्रिक फारुख उर्फ दौलत पटेल से संपर्क किया।

तंत्र विद्या के झूठा खेल के बहाने किया दुष्कर्म
इलाज करवाने के लिए युवती के मामा ने फारूक को घर बुलाया, वहीं तंत्र विद्या के सहारे इलाज करने का दावा करने वाले फारुख पटेल ने युवती के मामा के सामने तंत्र विद्या का झूठा खेल खेला और युवती को अपने साथ एक कमरे में ले गया, जहां पर आरोपी फारुख पटेल ने पीड़िता को लाल कपड़े में बैठा कर उसकी पूजा करी और दुष्कर्म जैसे घिनौने कृत्य को अंजाम दिया।

दुष्कर्म के बाद पीड़िता को जान से मारने की धमकी
उक्त घिनोना कृत्य आरोपी फारुख पटेल द्वारा 17 फरवरी 2017 को दिया गया। 10 अप्रैल मंगलवार को पीड़ित युवती के मामा ने अपनी अपेंडिक्स की बीमारी का इलाज कराने के लिए तांत्रिक फारुक पटेल को अपने घर बुलाया, तो फारूक पटेल ने फिर से दुष्कर्म जैसे घिनौने कृत्य को अंजाम देने की कोशिश कर तांत्रिक विद्या के जरिये जान से मारने की धमकी दी।

आरोपी तांत्रिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मौका देख युवती ने चिल्ला-चोट करते हुए, पूरे घटनाक्रम की जानकारी अपने परिवार को दी, जिस पर पीड़ित युवती ने अपने साथ हुए घटना की जानकारी धरमपुरी थाने में दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी फारुख पटेल के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर, उसे गिरफ्तार कर लिया।

तत्काल टिकट बुक करने से पहले जान लें रेलवे के नए नियम

0

नई दिल्ली। भारतीय रेल ने तकनीक का बेहतर प्रयोग कर ई-बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई। बाद में रेलवे में कुछ जरूरतमंदों का ख्याल रखते हुए तत्काल सेवा आरंभ की। इस सेवा का काफी लोग लाभ उठाने लगे। इसके बाद रेलवे ने भ्रष्टाचार की कई शिकायतों के बाद अपनी इस सेवा का आॅनलाइन किया। समय बीतने के साथ हालात यह हो गए कि कुछ गैंग ने आॅनलाइन टिकट बुकिंग और तत्काल बुकिंग में भी सेंध लगा दी। और होने यह लगा कि जिन लोगों को तत्काल टिकट की जरूरत थी उन्हें यह नहीं मिलता था।

रेलवे ने फिर अपनी बुकिंग प्रक्रिया में बदलाव किया। रेलवे अपना सिस्टम चुस्त दुरुस्त करने के लिए समय समय पर बदलाव करता रहा है। रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग स्कीम को यात्रियों की सहूलियत और बुकिंग काउंटरों से भीड़ को कम करने के लिए लॉन्च किया था। एजेंट्स और दलालों की चालों को नाकामयाब करने के लिए रेलवे ने यह किया था।

वर्तमान में तत्काल टिकट बुकिंग का नियम क्या कहता है-

  • नॉन-एसी टिकटों की बुकिंग इसके एक घंटे बाद यानी 11 बजे से शुरू होती है, जबकि एसी क्लास की टिकटों की तत्काल बुकिंग यात्रा तिथि से एक दिन पहले सुबह 10 बजे से होती है।
  • बुकिंग शुरू होने के आधे घंटे तक अधिकृत एजेंट तत्काल टिकट नहीं बुक कर सकते हैं।
  • सिंगल यूजर आईडी से एक दिन में सिर्फ 2 तत्काल टिकट बुक किए जा सकते हैं।
  • एक आईपी अड्रेस से भी अधिकतम 2 तत्काल टिकट बुक हो सकते हैं।
  • नए नियमों के तहत कुछ शर्तों के साथ तत्काल टिकट पर 100 प्रतिशत तक रिफंड ले सकते हैं।
  • ट्रेन के शुरूआती स्टेशन पर 2 घंटे लेट होने, रूट बदलने, बोर्डिंग स्टेशन से ट्रेन के नहीं जाने और कोच डैमेज होने या बुक टिकट वाली
  • श्रेणी में यात्रा की सुविधा नहीं मिलने पर आप 100 प्रतिशत रीफंड मिल सकता है।
  • रेलवे ने रजिस्ट्रेशन, लॉग इन और बुकिंग पेजों पर कैप्चा कोड की व्यवस्था की है। यह इसलिए किया गया है ताकि किसी
  • आॅटोमेशन सॉफ्टवेयर के जरिए फजीर्वाड़ा करके कोई टिकट बुक न किया जा सके।
  • इंटरनेट बैंकिंग के सभी पेमेंट आॅप्शंस के लिए डळढ यानी वन टाइम पासवर्ड की एंट्री की व्यवस्था की गई है।

सत्ता के नशे में भाजपा विधायक: रेप केस मामले में दिया बेतुका बयान

0

नई दिल्ली: योगी आदित्यनाथ सरकार ने उन्नाव बलात्कार मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया, जिसमें भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का नाम आरोपी के रूप में शामिल है। वहीं बरेली के बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने इस पूरे मामले में बेहद शर्मनाक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि तीन बच्चों की मां का कोई बलात्कार नहीं कर सकता। ये विधायक कुलदीप सेंगर के खिलाफ साजिश है। वहीं आरोपी विधायक की पत्नी ने कहा है कि लड़की झूठ बोल रही है। कोई बलात्कार नहीं हुआ है। मेरे पति निर्दोष हैं। दोनों का नार्को टेस्ट करा लिया जाए, जिससे सच सामने आ जाएगा।

उन्नाव केस में एसआईटी ने डीजीपी और प्रिंसिपल सेक्रेटरी (होम) को रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट में बलात्कार और पीड़ित लड़की के पिता की मौत की विस्तृत जानकारी दी गई है। एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट में पुलिस की लापरवाही और गैर जिम्मेदारी बताई है। एसआईटी रिपोर्ट के बाद विधायक कुलदीप सेंगर के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी। साथ ही मामले की जांच सीबीआई से कराई जाएगी। वहीं इस मामले में चीफ मेडिकल सर्जन डॉ डीके द्विवेदी और सफीपुर के सीओ कुंवर बहादुर को सस्पेंड कर दिया गया है।

वहीं आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर देर रात सरेंडर करने की खबरों के बीच लखनऊ में एसएसपी आॅफिस अपने कई समर्थकों के साथ गाड़ियों के लाव लश्कर के साथ पहुंचे। वहां मीडिया से बातचीत में विधायक ने कहा कि मीडिया जहां बोलेगी वहां आऊंगा, लेकिन उसके बाद वो सरेंडर किए बिना ही समर्थकों के साथ वापस लौट गए।

यूपी के पूर्व सीएम का ऐलान: विप चुनाव में करेंगे सपा का समर्थन

0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को रोकने के लिए बसपा और सपा कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती। अपनी नयी दोस्ती को परवान चढ़ाने के लिये सपा ने आगामी विधानपरिषद चुनाव में बसपा को एक सीट पर समर्थन देने का फैसला किया है। इस बात का ऐलान अखिलेश यादव ने किया. सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चैधरी ने बताया कि पार्टी विधानपरिषद चुनाव में दो सीटों के बजाय एक ही सीट पर उम्मीदवार खड़ा करेगी और दूसरी सीट पर बसपा का समर्थन करेगी।

इस सवाल पर कि क्या सपा गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों के उपचुनाव में जीत दिलाने वाला समर्थन मिलने की एवज में बसपा को एक सीट दे रही है, उन्होंने कहा कि हाल के राज्यसभा चुनाव में भाजपा की चालबाजी की वजह से सपा की तमाम कोशिशों के बावजूद बसपा का प्रत्याशी नहीं जीत सका था. सपा चाहती है कि विधानपरिषद में बसपा का एक सदस्य जरूर पहुंचे। प्रदेश विधानमण्डल के उच्च सदन की 13 सीटों पर आगामी 26 अप्रैल को चुनाव होंगे। परिणाम भी उसी दिन घोषित किये जाएंगे. एक प्रत्याशी को जिताने के लिये प्रथम वरीयता के 29 मतों की जरूरत होगी।