Home Blog Page 1195

प्रदेश में सरकार से सब नाराज, संघ हुआ चिंतित, नहीं पूरी हो पा रहीं योजनाएं

0

भोपाल। शारदा बिहार विद्यालय परिसर में भाजपा, सरकार और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की समन्वय बैठक हुई, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन और सरकार के कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई कि, सरकार के खिलाफ पनप रहे असंतोष को कैसे कम किया जाए।

बैठक में संघ की ओर से कृष्ण गोपाल, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री रामलाल, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, उपाध्यक्ष प्रभात झा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस समन्वय बैठक में हिस्सा लिया। मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि, यह समन्वय बैठक थी, इसका एजेंडा किसी को पता नहीं होता, इस बैठक में प्रदेशाध्यक्ष पर कोई चर्चा नहीं हुई।
अन्य वर्ग सरकार के फैसलों से खुश नहीं

ज्ञात हो कि राज्य में सरकार के तमाम फैसले उलटे पड़ रहे हैं। कर्मचारी, किसान, मजदूर और अन्य वर्ग सरकार के फैसलों से खुश नहीं हो पाए हैं। आंदोलनों का दौर चल रहा है। वहीं पिछले दिनों हुए दो विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले अटेर व चित्रकूट का उपचुनाव भी भाजपा हार गई थी।

सरकार की योजनाएं, सुविधाओं का किया जिक्र
सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में संगठन के लोगों ने अपनी बात रखी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकार की योजनाएं और लोगों को दी जा रही सुविधाओं का जिक्र किया। वहीं संघ का सवाल था कि, इतना कुछ होने के बाद भी सरकार के खिलाफ असंतोष क्यों पनप रहा है? आगामी रणनीति पर भी चर्चा हुई।

जया आज हुईं 70 की, पुत्रवधू से भी ज्यादा दिखती हैं खूबसूरत

0

मुंबई। हम अगर किसी ऐसी अभिनेत्री की चर्चा करें, जिसने अपनी सादगी और अभिनय क्षमता से लोगों का दिल जीता और यह बताया कि अभिनेत्रियां सिर्फ शोपीस नहीं, तो हमारे जेहन में सबसे पहला चेहरा उभरता है जया भादुड़ी का। जी हां, जया भादुड़ी जिन्हें आज हम जया बच्चन के नाम से ज्यादा जानते हैं। जया बच्चन बॉलीवुड की सबसे चुलबुली अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं।

अपनी यूनिक एक्टिंग स्टाइल से उन्होंने इंडस्ट्री में खास जगह बनाई। या का जन्म 9 अप्रैल, 1948 को जबलपुर में हुआ था। 70 की उम्र में भी अपनी पुत्रवधू से ज्यादा खूबसूरत लगने वाली जया बच्चन का आज जन्मदिन है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के दिल पर काबू करने वाली जया बच्चन का जलवा इस उम्र में भी कायम है।

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में अभिषेक-श्वेता के साथ जया की बहुत खास तस्वीर शेयर करते हुए 70 बरस पूरे होने की बधाई दी। उन्होंने लिखा, ‘मध्यरात्रि के दस्तक देते ही प्यार भरे बधाई संदेश और फोन आने लगे। प्यार और साथ होने का उपहार और लेडी का उनके 70वें जन्मदिन पर स्वागत। वह एक पत्नी और मां हैं।।और वह अपनी प्रोग्रेस रिपोर्ट के साथ हैं।’

अभिषेक बच्चन ने अपनी मां जया के जन्मदिन के खास मौके पर इंस्टाग्राम पर उनकी ब्लैक एंड वाइट तस्वीर पोस्ट की। जूनियर बच्चन ने लिखा, ‘आप मेरे लिए पूरी दुनिया हैं। जन्मदिन की बधाई। या एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने सिर्फ ग्लैमर से नहीं बल्कि अपने अभिनय क्षमता से लोगों का दिल जीत लिया। पर्दे पर वे बिलकुल एक आम महिला नजर आई, लेकिन उनका अभिनय इतना जबरदस्त था कि वह लोगों की पहली पसंद बन गई, फिल्में उनके नाम पर हिट होने लगीं। या बच्चन ने 15 साल की छोटी सी उम्र से ही एक्टिंग में अपना जौहर बिखेरना शुरू कर दिया था।

निर्देशक सत्यजित रे की 1963 की बंगाली फिल्म महानगर में सपोर्टिंग एक्ट्रेस का किरदार निभाया था। इसके बाद जया ने एफटीआई से एक्टिंग का कोर्स किया और वहां से गोल्ड मेडलिस्ट रहीं। एक्टिंग कोर्स करने के बाद जया के एक्टिंग हुनर में जैसे पर ही लग गए थे। जया बच्चन ने फिल्म उपहार, अभिमान, कोरा कागज, नौकर हजार चौरासी की मां, फिजा, कभी खुशी कभी गम और कल हो न हो जैसी फिल्मों में उम्दा अभिनय किया और पुरस्कृत भी हुईं।

सपा-बसपा गठबंधन के बाद बोले मुलायम, कहा अब दिल्ली जाने से कोई नहीं रोक सकता

0

मैनपुरी। समाजवादी पार्टी (सपा) संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने सपा और बसपा के गठबंधन को ‘अच्छी कोशिश’ करार देते हुए कहा कि एक साथ आये इन दोनों दलों को अब लोकसभा चुनाव में कोई रोक नहीं सकेगा। दव ने किशनी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा और बसपा का गठबंधन अच्छी कोशिश है। यह पहल जारी रहनी चाहिये।

दोनों के एक होने से लोकसभा चुनाव में उन्हें दिल्ली पहुंचने से कोई नहीं रोक सकेगा। र्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा के पास जो नीतियां हैं, वे देश की किसी पार्टी के पास नहीं हैं। उन्होंने सभा में सपा का सहयोग करने के लिये बसपा को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में महंगाई और भ्रष्टाचार साथ-साथ चल रहे है। महिलाएं समझदार हैं। वे समझ रही है कि किसे वोट देना है।

वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खुलासा किया है कि इस गठजोड़ के लिए पहल उन्होनें की और वो गठबंधन के वास्ते दो कदम पीछे हटने को भी तैयार हैं। बीएसपी के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला दोहराते हुए अखिलेश ने बीजेपी से सबक लेने की बात कही।

अखिलेश यादव ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा था कि 2019 में भी सपा-बसपा साथ मिलकर लड़ेगी। खिलेश यादव ने कहा कि 2019 में बीएसपी-सपा साथ लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि मायावती ने गठजोड़ के खिलाफ कुछ नहीं कहा है। मैंने गठजोड़ की पहल की। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों पार्टियों के गठजोड़ को नेताजी (मुलायम सिंह यादव) का आशीर्वाद है। इसके आने वाले दिनों में होने वाले एमएलसी चुनावों पर भी अखिलेश यादव ने बात की। उन्होंने कहा कि वे एमएलसी चुनाव नहीं लड़ेंगे।

डेटा लीक मामले में जुकरबर्ग ने गड़बड़ियां स्वीकारी, कहा: भारत में हाने वाले चुनाव में बरतेंगे ईमानदारी

0

वाशिंगटन। फेसबुक संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने डेटा लीक मामले में अमेरिकी सीनेट के सामने पेश होकर माफी मांगी है। उन्होंने फेसबुक के जरिए हुई गड़बड़ियां स्वीकारीं और कहा कि भारत में आगामी चुनाव में ईमानदारी बरतेंगे। सेनेट कॉमर्स ऐंड जूडिशरी कमिटियों के सामने पेश हुए जकरबर्ग ने फेसबुक के जरिए हुई गड़बड़ियों की जिम्मेदारी ली है और चुनावों के दौरान लोगों का भरोसा बहाल करने की कोशिश में कहा कि भारत में आगामी चुनावों के दौरान पूरी ईमानदारी बरती जाएगी।
अमेरिकी कांग्रेस में पेशी के दौरान जकरबर्ग ने कहा, ‘हमारी यह जिम्मेदारी है कि केवल टूल्स ही ना बनाएं, बल्कि यह भी आश्वस्त करें कि उन टूल्स का इस्तेमाल अच्छे के लिए हो। यह स्पष्ट है कि हम टूल्स का इस्तेमाल गलत चीजों के लिए होने से रोक नहीं पाए। फेक न्यूज, हेट स्पीच, चुनावों में विदेशी हस्तक्षेप, डाटा की निजता जैसे नुकसान को रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठा पाए। हम अपनी जिम्मेदारी को बेहतर तरीके से नहीं निभा पाए। यह बड़ी गलती है और मैं माफी मांगता हूं। मैंने फेसबुक शुरू किया, मैं इसे चलाता हूं और यहां जो कुछ भी होता है उसके लिए मैं ही जिम्मेदार भी हूं।

कांग्रेस सीनेट की सुनवाई के दौरान उन्हें फेसबुक पर लगे आरोपों को लेकर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा। सुनवाई के दौरान जुकरबर्ग काफी गंभीर दिखे और उन्होंने सांसदों की बात सुनी। इस दौरान कॉमर्स कमेटी के चेयरमैन सेन जॉन थ्यून ने कहा कि जुकरबर्ग आपने और आपने जो कंपनी बनाई उसने जो कहानी बनाई वह अमेरिकी लोगों के सपनों का प्रतिनिधित्व करती है।

जॉन ने कहा कि कई लोग आपकी सफलता की कहानी से प्ररेणा लेते हैं और खासकर जो आपने किया है उससे भी। लेकिन इसके साथ ही आपके ऊपर एक दायित्व भी है और यह आप पर निर्भर करता है कि आप सुनिश्चित करें कि आपकी कंपनी और उसका इस्तेमाल करने वाले लाखों लोगों द्वारा देखा गया सपना उनकी गोपनियता को लेकर दु:स्वप्न न बन जाए।सुनवाई के दौरान जुकरबर्ग ने भी अपनी गलती मानी।

गौरतलब है कि जुकरबर्ग ने सीनेट की सुनवाई से पहले अपने बयान में कहा कि अब यह साफ है कि हमनें अपने यूजर्स की गोपनियता को सुनिश्चित करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया था। जुकरबर्ग ने कहा कि मैं अपनी गलतफहमी की जिम्मेदारी लेता हूं। मुझे मालूम है कि हमनें अपनी जिम्मेदारी के बारे में व्यापक रूप से नहीं सोचा और यह एक बड़ी गलती है। उन्होंने कहा कि यह मेरी गलती थी और मैं इसके लिए माफी मांगता हूं। मैनें फेसबुक शुरू किया था, मैं इसे चलाता हूं और यहां जो भी होता है इसके लिए मैं साफ तौर पर जिम्मेदार हूं।

यवतमाल में एक और किसान ने की आत्महत्या, मोदी ने नाम लिखा सुसाइट नोट

0

यवतमाल: महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भाजपा को असहज करने वाले एक बड़े घटनाक्रम में एक किसान ने अपने खेत में जहर खाकर जान दे दी। किसान ने सुसाइड नोट में अपने इस कदम के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। किसान के पास से हाथ से लिखा सुसाइड नोट मिला है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई लोगों के नाम हैं और अपने इस घातक कदम के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए अपने परिवार के लिए किसान ने मदद मांगी है।
यवतमाल जिले के राजुरवाड़ी गांव के 50 वर्षीय किसान की पहचान शंकर भाऊराव चायरे के रूप में हुई है। यह जिला देश में कृषि संकट की सर्वाधिक मार सह रहे जिलों में से एक है। खुदकुशी के 12 घंटे बाद तक उनके परिवार ने वसंतराव नाईक मेडिकल कालेज अस्पताल के शवगृह से अंतिम संस्कार के लिए उनका शव लेने से मना कर दिया। परिजनों की मांग है कि या तो प्रधानमंत्री मोदी उनसे मिलने आएं और उनकी समस्याओं को समझें या फिर शव सौंपने से पहले राज्य सरकार उन्हें पूरा मुआवजा सौंपे।

घटनाक्रम से हतप्रभ, वसंतराव नाईक शेति स्वावलंबन मिशन (एसएनएसएसएम) के अध्यक्ष किशोर तिवारी ने कहा कि वह आज पीड़ित परिवार से मिलेंगे। तिवारी ने कहा, “हम परिवार को एक लाख रुपये की तुरंत राहत देंगे। चायरे के परिवार में उनकी पत्नी, तीन बेटियां (एक शादीशुदा) और एक बेटा है। हम उनकी जिम्मेदारी लेंगे और उन्हें शिक्षा दिलाएंगे और अगर वे पहले से शिक्षित हैं तो रोजगार मुहैया कराएंगे।”

कहा जा रहा है कि चायरे ने सुबह के समय अपने खेत में एक पेड़ से लटककर जान देने की कोशिश की, लेकिन रस्सी टूट गई। इसके बाद उन्होंने जहर खा लिया और अचेत हो गए। लोग उन्हें गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने नाजुक हालत के कारण उन्हें यवतमाल ले जाने को कहा। उन्हें वहां एक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी तब तक मौत हो चुकी थी। लिस को चायरे का हाथ से लिखा दो पृष्ठों का मुड़ा-तुड़ा सुसाइड नोट मिला है।

इसमें उन्होंने लिखा है कि कैसे उन्होंने सरकारी अधिकारियों, सांसदों, विधायकों, मंत्रियों से मदद मांगी थी, लेकिन उनकी उपेक्षा की गई। उन्होंने लिखा है कि उनके पास नौ एकड़ खेत है। कपास की खेती के लिए उन्होंने सहकारी समिति से 90 हजार रुपये और निजी स्तर पर तीन लाख रुपये का कर्ज लिया था।

लेकिन, रोग के कारण फसल नष्ट हो गई और कर्ज चुकाना उनके लिए बेहद मुश्किल हो गया। न्होंने अपने सुसाइड नोट में लिखा है, “मेरे ऊपर बहुत बड़ा कर्ज का बोझ है। इसलिए मैं खुदकुशी कर रहा हूं। नरेंद्र मोदी सरकार इसके लिए जिम्मेदार है।” वीएनएसएसएम के किशोर तिवारी ने कहा कि सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के घोर लापरवाह रुख के कारण जून 2017 में घोषित की गई कर्ज माफी योजना का लाभ आज तक कई पात्र लोगों को नहीं मिल सका है।

रक्षामंत्री बोलीं: नक्सलियों से निपटने नहीं है सेना की जरूरत, सीआरपीएफ ही काफी है

0

रायपुर। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने दो टूक कह दिया है कि नक्सली हमला रोकने के लिए सेना की कोई जरूरत नहीं है। सोमवार को बीजापुर में हुए नक्सली हमले को लेकर पूछे गए गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और सीआरपीएफ जवान नक्सली मोर्चे को सही तरीके से संभाल रहे हैं।
मंगलवार को नया रायपुर के आइआइएम के सातवें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने पहुंचीं सीतारमन ने कहा कि सेना बाहरी सुरक्षा करती है, उसका उपयोग नक्सली उन्मूलन के लिए करने की जरूरत नहीं है। पहली बार छत्तीसढ़ आई सीतारमन ने यह भी कहा कि नक्सली समस्या देश का आंतरिक मुद्दा है और इसके लिए हमारे पास सीआरपीएफ के साथ अन्य बटालियन हैं।

नोटबंदी के बाद मालामाल हुए लोगों पर आयकर विभाग की नजर, भगवान भी नहीं बख्से जाएंगे

0

रायपुर। आयकर विभाग ने छह साल पहले के रिटर्न में गड़बड़ी पर जिन 15 हजार लोगों को नोटिस दिया है, उनमें से आधे लोग ऐसे हैं जिन्होंने डेढ़ साल पहले नोटबंदी के दौरान अचानक जबर्दस्त ट्रांजेक्शन किया। नोटबंदी के दौरान धनवान हुए लोगों और उन्हें धनवान बनाने वाले लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जिन्हें नोटिस दिया गया है, वे लोग 30 दिनों के अंदर फिर से रिटर्न फाइल नहीं करेंगे तो उन्हें पेनाल्टी के साथ सजा भी हो सकती है। ताया जा रहा है नोटिस बीते 31 मार्च तक दे दिया गया था। ऐसे लोगों के पास दोबारा रिटर्न फाइल करने के लिए केवल 30 अप्रैल तक का समय है। कर विशेषज्ञों का कहना है कि आयकर विभाग कालेधन वालों पर और शिकंजा कसना चाहता है।

जिन लोगों को नोटिस दिया गया है, उनमे ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने अपने सेविंग अकाउंट में 10 लाख से ज्यादा जमा किए या करंट अकाउंट से 50 लाख तक निकाले। ऐसे लोगों को हिसाब तैयार रखना चाहिए। प्रॉपर्टी बेचने और खरीदने में कितना मुनाफा कमाया इसका भी हिसाब रखना चाहिए, अन्यथा पेनाल्टी लगेगी। मान लीजिए छह साल पहले 35 लाख की प्रॉपर्टी आपने खरीदी, जिसका आप स्रोत नहीं बता पा रहे हैं। इस पर आपको 10 लाख 50 हजार टैक्स, छह साल में तीन फीसद ब्याज की दर से एक लाख 89 हजार तथा कम से कम 10.50 लाख तक पेनाल्टी देनी पड़ेगी।

मालामाल हुए भगवान के ठिकानों को भी भेजा जाएगा नोटिस
विभागीय सूत्रों का कहना है कि बीते साल से आयकर की नजर में मंदिर, मस्जिद, गुुरुद्वारे, चर्च सहित सभी प्रकार के ट्रस्ट व सामाजिक संस्थाएं हैं। आने वाले कुछ दिनों में अचानक ही मालामाल हुए ऐसे भगवान के द्वार पर भी आयकर का शिकंजा कस सकता है, क्योंकि नियमानुसार अब दस हजार से ज्यादा का नकद दान धार्मिक संस्थाएं नहीं ले सकतीं।

कुलगाम में आतंकियों से सेना की मुठभेड़ जारी, एक जवान शहीद

0

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के खुदवनी इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गए। जानकारी के मुताबिक, 2-3 आतंकवादियों को अब तक गिरफ्तार कर लिया जा चुका है। मुठभेड़ अब भी जारी है। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में बुधवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक सैन्यकर्मी शहीद व दो अन्य जख्मी हो गए।

घेराबंदी में दो से तीन आतंकी फंसे हुए हैं,जिन्हें सुरक्षित निकालने के लिए राष्ट्रविरोधी तत्वों की भीड और पुलिस के बीच हिंसक झढ़पों में एक पत्थरबाज जख्मी हो गया है। फिलहाल, रक्षा मंत्रालय ने सैन्यकर्मी की शहादत की पुष्टि नहीं की है। इस बीच, हालात को देखते हुए प्रशासन ने कुलगाम व उसके साथ सटे इलाकों में इंटरनेट सेवा को पूरी तरह बंद करने के अलावा बनिहाल-श्रीनगर सेक्शन पर रेल गाड़ी की आवाजाही भी रोक दी है। इसके साथ ही सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया है।

कुलगाम से मिली जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ खुडवनी मोहल्ले में जारी है। वहां दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलते ही बीती रात आधी रात के करीब एक तलाशी अभियान शुरू किया गया था। आतंकियों के संदिग्ध ठिकानों की निशानदेही करते हुए जवानों ने एहतियातन हवा में गोलियां भी चलाई। लेकिन आतंकियों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। इससे संबधित सुरक्षा अधिकारियों को लगा कि आतंकी नहीं हैं। लेकिन मुखबिरों द्वारा सूचना पक्की होने का दावा किया जाने पर घेराबंदी को बढ़ाते हुए तलाशी अभियान जारी रखा गया।

आज तड़के पौने एक बजे सुरक्षाबलों ने जब वानी मोहल्ले में तलाशी शुरू की तो वहां छिप आतंकियों ने उन पर पर पहले ग्रेनेड फेंके और उसके बाद उन्होंने अपने स्वचालित हथियारों से फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। लेकिन जवानों ने त्वरित कार्रवाई कर आतंकियों के भागने के मंसूबे को नाकाम बनाते हुए उन्हें मुठभेड़ में उलझा लिया।

संबधित अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ शुरू होने के कुछ ही देर बाद सेना के दो और सीआरपीएफ का एक जवान आतंकियों की गोलीबारी में जख्मी हो गए। उन्हें उपचार के लिए श्रीनगर स्थित सैन्य अस्पताल में लाया गया। इस दौरान शरारती तत्वों ने आतंकियों को बचाने और उन्हें वहां से भगाने के लिए स्थानीय मस्जिदों से एलान करते हुए लोगों को उकसाया और बड़ी संख्या में स्थानीय युवकों ने मुठभेड़स्थल की तरफ मार्च करते हए सुरक्षाबलों पर पथराव शुरू कर दिया।

अगर भगवत गीता को कार्स में शामिला करना है तो कोर्ट में रखें अपना पक्ष

0

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने भगवद् गीता को स्कूलों और कॉलेजों के पाठयक्रम में शामिल करने के संबंध में दायर याचिका पर यूजीसी, अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ व सीबीएसइ को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने कहा कि यदि उक्त तीनों संगठन गीता को कोर्स में शामिल करने के बारे में सहमत हों तो अपना पक्ष अदालत के सामने प्रस्तुत करें। कोर्ट ने तीनों संस्थाओं से जवाब आने के बाद याचिका को अंतिम बहस के लिए 19 जून की तारीख मुकर्रर की है।

अखिल भारतीय मलयाली संघ के सोमन के मेनन, चंद्रप्रभा सिसोदिया, ज्योति ठाकुर व अन्य ने गीता को स्कूलों व कॉलेजों के पाठयक्रम में शामिल करने की मांग को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। इसमें कहा गया है कि गीता विश्व का एकमात्र ऐसा ग्रंथ है, जो संपूर्ण जीवन दर्शन है। इसमें जन्म से लेकर मनुष्य के पूरे जीवन चक्र को बताया गया है। इस ग्रंथ पर विदेशों में शोध हो रहे हैं। याचिका में गीता को पाठयक्रम में शामिल करने और इस पर रिसर्च की व्यवस्था कराने की मांग की गई है।

पूर्व में हाई कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कुरान व बाइबल के संबंध में याचिकाकतार्ओं का पक्ष सुना था। इसके बाद यूजीसी, अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ व सीबीएसइ को आवश्यक पक्षकार बनाने के निर्देश दिए थे। याचिका में मंगलवार को सीजे टीबी. राधाकृष्णन व जस्टिस शरद कुमार गुप्ता की डबल बेंच में सुनवाई हुई। इसके बाद उक्त तीनों संस्थाओं के विचार जानने के लिए कोर्ट ने तीनों को नोटिस जारी करने का आदेश दिया।

हिंसक हुए लोग, बंद के दौरान बिहार में गोलीबारी, स्कूल-कॉलेज भी रहे बंद

0

नई दिल्ली। दो अप्रैल को दलितों के भारत बंद के खिलाफ आज आरक्षण विरोधियों की तरफ से भारत बंद का अह्वान किया गया है। देश के कई राज्यों में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए हैं। इस प्रदर्शन ने हिंसा का रुप ले लिया है। आरा नगर थाने में आनंदनगर इलाके में बंद समर्थकों और विरोधियों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग की जा रही है।वहीं हाजीपुर में केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा जाम में फंस गए। बंद समर्थकों ने केंद्रीय मंत्री से बदसलूकी भी की। ये घटना हाजीपुर के शुभाई की है।

भोपाल में धारा 144
भोपाल के कमिश्नर ने भारत बंद को देखते हुए कल (मंगलवार) शहर में धारा 144 लगा दी गई है। हालांकि इस दौरान स्कूल खुले रहे और 6000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके बावजूद भोपाल में भारत बंद कर असर दिखाई नहीं दिया। पुलिस विभाग सोशल मीडिया पर नजर रखेगा और अफवाहों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

राजस्थान में स्कूल बंद
राजस्थान के जयपुर में भी धारा 144 लागू है और आधी रात से इंटरनेट सेवा बंद पर रोक लगा दी गई है। बंद की वजह से ज्यादातर स्कूल नहीं खुलेंगे। वहीं झालावाड़ में बंद को प्रशासन ने भ्रामक बताया है।

इंटरनेट सेवा पर रोक
उत्तर प्रदेश सरकार ने गृह मंत्रालय की एडवाइजरी पर कदम उठाने भी शुरू कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि यूपी के हापुड़ में सोमवार शाम 6 बजे से मंगलवार शाम 6 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है।