Home Blog Page 1204

सरकार के खिलाफ साधु-संत, मंत्री का दर्जा देकर बाबाओं को मनाया शिवराज ने

0

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने आदेश जारी कर पांच संतों को राज्यमंत्री का दर्जा दिया है। वैसे भी चुनावी साल में इस फैसले को लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। अब इस फैसले की परतें भी खुलने लगी हैं क्योंकि ये वही संत हैं जो किसी न किसी मामले को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ लामबंद थे, ऐसे में सरकार ने उन्हें मंत्री बनाकर खामोश कर दिया है।

दरअसल, जिन पांच संतों को राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है, उनमें से दो संत नर्मदा किनारे हुए वृक्षारोपण को घोटाला बताते हुए एक अप्रैल से 15 मई तक नर्मदा घोटाला रथ यात्रा निकालने की तैयारी में थे। एक अप्रैल से इन दोनों संतों ने यात्रा शुरू भी कर दी थी। चुनावी साल और नर्मदा के मामलों को लेकर कई आरोपों से घिरे शिवराज ने किसी भी तरह का हंगामा होने से पहले ही बाबाओं को मना लिया।

सीएम की नर्मदा यात्रा पर हुए भारी भरकम खर्च और प्रचार-प्रसार में पानी की तरह बहाए गए पैसे को लेकर सरकार पहले से ही बैकफुट पर थी। वहीं जुलाई 2017 में नर्मदा किनारे किए गए वृक्षारोपण के दौरान 6.67 करोड़ पौधे लगाने के दावे पर भी सवाल उठ रहे हैं, जबकि दूसरी तरफ दिग्विजय सिंह की पैदल नर्मदा परिक्रमा समापन की ओर है। जिससे साफ है कि दिग्विजय अपने अंदाज में परिक्रमा के बाद नर्मदा को लेकर शिवराज सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

वहीं इंदौर में 28 मार्च को गोम्मटगिरी स्थित मां कालिका मंदिर में संतों की बैठक हुई थी, जहां एक अप्रैल से 15 मई तक नर्मदा घोटाला यात्रा निकालने का एलान किया गया था। यात्रा की अगुवाई कम्प्यूटर बाबा और आयोजन का जिम्मा पंडित योगेन्द्र महंत ने संभाला था। संत समाज द्वारा घोटाले के आरोप को लगते देख आनन-फानन में सरकार ने केवल दो ही नहीं बल्कि पांच बाबाओं को राज्यमंत्री का दर्जा देकर मामले को शांत करा दिया।

संत जीवन जीते हुए राजसी सुविधाएं पाकर बाबाओं के बोल भी बदलने लगे हैं। सरकार के इस फैसले पर कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि अब घोटाले का कोई सवाल नहीं है। हमने अपनी बात रख दी है और अब हम नर्मदा नदी के संरक्षण के लिए जनजागरूकता का काम कर नर्मदा के प्रति लोगों को संवेदनशील बनाएंगे।

Marriott Launches it’s 100th Hotel in India

0

MUDRA KESWANI

Marriott International is not just the world’s largest hospitality group, its the country’s largest too. Yesterday, Marriott India launched its 100th Hotel in Bengaluru.

President and CEO, Mr.Arne Sorenson and President & Managing Director for Asia Pacific, Mr. Craig Smith were welcomed in true Indian style at Sheraton Grand Bangalore Hotel at Brigade Gateway as they arrive in India for the launch of their 100th Hotel in India.

मुरैना में कर्फ्यू के दौरान एक घंटे की छूट, पूर्व नपा अध्यक्ष पर मामला दर्ज

0

मुरैना। भारत बंद में हुई हिंसा के बाद प्रशासन व पुलिस अधिकारियों ने बैठक की। जिसमें यह तय किया गया कि बुधवार 4 अप्रैल को भी कर्फ्यू जारी रहेगा। मुरैना में कर्फ्यू के दौरान सुबह 10 से 11 बजे तक छूट दी जाएगी। साथ ही स्कूल-कॉलेजों को भी बुधवार को बंद करने के आदेश दिया गया है।

कमिश्नर एम.के. अग्रवाल और आईजी संतोष सिंह कलेक्टर भास्कर लक्षकार और पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बैठक में शामिल रहे। बैठक में यह तय किया गया कि बुधवार शाम तक भी कर्फ्यू जारी रहेगा, बुधवार की सुबह 10 बजे से 11 बजे तक 1 घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील दी जायेगी। ताकि लोग जरूरत का सामान खरीद सके। 

1200 अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज
कलेक्टर के आदेश जारी किया है कि, इस बीच स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे, शराब की दुकान नहीं खोली जाएगी। साथ ही इंटरनेट सेवा भी बंद रहेगी। मुरैना बंद के दौरान शहर में रेलवे ट्रैक को क्षतिग्रस्त करने तथा पुलिस फोर्स पर पथराव और गोलियां चलाने के मामले में कोतवाली और रेलवे पुलिस ने 1200 अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सहित 11 पर केस दर्ज
कोतवाली पुलिस ने पुलिस पर फायरिंग करने के मामले में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेश कथूरिया सहित सिंगल बस्ती के 11 लोगों को नामजद मामला दर्ज किया है और 300 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं जीआरपी पुलिस ने 900 लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित रेलवे एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

पांच साल में भारत में भी विकसित हो सकती है सिलिकॉन वैली: विश्व बैंक

0

नई दिल्ली। इनोवेशन के लिए सही माहौल मिले तो भारत पांच साल में दूसरी सिलिकॉन वैली विकसित कर सकता है। विश्व बैंक के भारत में प्रमुख जुनैद कमाल अहमद ने मंगलवार को यह बात कही। अहमद विकासशील देशों में इनोवेशन के विकास पर विश्व बैंक की रिपोर्ट जारी करने के मौके पर बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि भारत निम्न आय वाले देश से उच्च वाले देश की ओर कदम बढ़ा रहा है। ऐसे में इनोवेशन से जुड़ा सवाल भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। अहमद ने कहा, ह्यमुङो लगता है कि हम अगले पांच साल में भारत में एक सिलिकॉन वैली विकसित कर सकते हैं। दुनिया बदल रही है और इस बदलती दुनिया में हमारे अंदर छलांग लगाने की क्षमता है। मेरा मानना है कि कंपनियों के आकार, उनकी क्षमता और इनोवेशन में मजबूत संबंध है। भारत में कंपनियां स्थिर बनी रह जाती हैं। इसलिए यहां इनोवेशन के क्षेत्र में बहुत काम किए जाने की जरूरत है।

रिपोर्ट के मुताबिक, इनोवेशन के क्षेत्र में होने वाला ज्यादातर निवेश उल्लेखनीय तकनीकों को अपनाने या नए उत्पाद लाने की बजाय केवल प्रक्रियाओं या उत्पादों में निखार के लिए किया जाता है। ऐसा करने से निवेश का पूरा लाभ नहीं मिलता। कंपनियां अग्रिम मोर्चे पर शोध में बमुश्किल ही कदम रखती हैं।

कोई कंपनी या देश इनोवेशन में पैसा लगाए, लेकिन जरूरी तकनीक ना खरीदे, प्रशिक्षित कर्मचारियों व इंजीनियरों को नहीं रखे, तो उसे निवेश का पूरा फायदा नहीं मिल सकता। शोध एवं अनुसंधान पर निवेश का रिटर्न शुरूआत में ज्यादा दिखता है, लेकिन अन्य जरूरी मोर्चे पर कमी के चलते इसमें गिरावट आने लगती है।

ट्रंप प्रशासन ने चीन के 1300 उत्पादों पर की टैरिफ की घोषणा

0

नई दिल्ली। ट्रंप प्रशासन ने मंगलवार को चीन के साथ जारी ट्रेड वार के बीच एक और बड़ी घोषणा कर दी है। इस घोषणा के मुताबिक अब अमेरिका ने इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी और ट्रांसपोर्ट एवं मेडिकल क्षेत्र से जुड़े 1300 प्रोडक्ट्स पर 25 फीसद के टैरिफ की घोषणा की है। अमेरिका ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि वो बीजिंग को उसके बौद्धिक संपद्दा से जुड़े नियमों में बदलाव को मजबूर कर सके।

अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय ने मुख्य रूप से गैर-उपभोक्ता उत्पादों की एक सूची जारी की है जो कि साल 2018 के आयात (अमेरिकी आयात) में अनुमानित रुप से 50 बिलियन डॉलर की हिस्सेदारी रखते हैं और ये अमेरिका के काफी सारे विनिमार्ताओं की आपूर्ति श्रृंखला को प्रभावित करेगा। इस्ट में लिस्ट में केमिकल्स से लेकर टीवी सेट्स, मोटर व्हीकल और इलेक्ट्रानिक कंपोनेंट्स शामिल हैं। अमेरिकी प्रशासन की ओर से लिए गए इस फैसले को चीन के हालिया फैसले के जवाब के रुप में देखा जा रहा है।

चीन ने सोमवार को अमेरिका से आयातित करीब तीन अरब डॉलर मूल्य के 128 उत्पादों पर नया शुल्क लगाया है। इन उत्पादों में पोर्क और फल भी शामिल हैं। अमेरिका ने चीन के इस फैसले की आलोचना की है। कस्टम्स टैरिफ कमीशन आॅफ द स्टेट काउंसिल ने फलों और अन्य संबंधित 120 उत्पादों पर 15 प्रतिशत और पोर्क और इससे संबंधित अन्य आठ वस्तुओं पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने का फैसला किया है।

इससे पहले बीते महीने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आखिरकार अमेरिका में स्टील पर 25 फीसद और एल्यूमिनियम पर 10 फीसद आयात शुल्क लगाने वाले कानून पर हस्ताक्षर कर ग्लोबल ट्रेड वार की औपचारिक शुरूआत कर दी थी। हालांकि इसमें कनाडा और मैक्सिको को नए कानून के दायरे से बाहर रखा गया था।

कैग की रिपोर्ट से आप में खलबली: राशन वितरण केन्द्रों पर बाइक और टेंपो से ढोया गया अनाज

0

नई दिल्ली। सीएजी की रिपोर्ट से दिल्ली में राशन को लेकर बड़ी गड़बड़ी का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, चारा घोटाले की तरह यहां भी बाइक और टेंपो पर अनाज ढोया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, एफसीआई गोदाम से राशन वितरण केंद्रों पर 1589 क्विंटल राशन की ढुलाई के लिए आठ ऐसी गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया, जिनका रजिस्ट्रेशन नंबर बस, टेंपो और स्कूटर-बाइक का था।

कैग की इस रिपोर्ट पर एक बार फिर दिल्ली में सियासत तेज हो गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल पर हमला बोल दिया है। हालांकि, इस मामले में केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि कैग द्वारा दिए गए भ्रष्टाचार या अनियमितता के प्रत्येक मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली विधानसभा में सिसादिया ने साफ कर दिया कि कैग रिपोर्ट के अनुसार किसी मंत्री या अधिकारी के कामकाज में अनियमितता पाई गई तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। इस रिपोर्ट को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विधानसभा में पेश किया।

जाहिर सी बात है कि इन गाड़ियों पर इतनी बड़ी मात्रा में अनाज की ढुलाई नहीं हो सकती। साथ ही रिपोर्ट के मुताबिक, 2016-17 में जिन 207 गाड़ियों को राशन ढुलाई के काम में लाया गया, उनमें 42 के रजिस्ट्रेशन ही नहीं हैं। जिस पर कैग ने अपनी रिपोर्ट में संदेह जताया है कि राशन का वितरण हुआ ही नहीं और अनाज चोरी की आशंका को नकारा नहीं जा सकता है।

अब इस मामले पर सियासत भी गरमा गई है। कांग्रेस ने इसकी सीबीआई जांच की मांग की है, वहीं बीजेपी ने इसमें सरकार की मिलीभगत बताया। रिपोर्ट में घोटाले का खुलासा होते ही मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट किया है। केजरीवा ने कहा है कि कैग द्वारा उजागर भ्रष्टाचार या अनियमितता के हर मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी नहीं बख़्शा जाएगा।

केजरीवाल ने ट्वीट कर एलजी पर भी निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि घर-घर राशन की डिलीवरी की योजना को खारिज कर उप राज्यपाल इन चीजों को संरक्षण देने की कोशिश कर रहे हैं। पूरा राशन सिस्टम माफिया की जद में है, जिन्हें राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ है। घर-घर डिलीवरी से ये माफिया खत्म हो जाते।

आप नेता सौरव भारद्वाज ने कहा कि यह कहना गलत नहीं होगा कि जब जब भ्रष्टाचार के मामले विधानसभा ने दिए है एलजी आफिस ने भ्रष्टाचारियों का संरक्षण किया है। सीएजी ने जो भी मामले खोले हैं वो पीएसी के अंदर जाएंगे और जो भी दोषी पाया जाएगा उनके खिलाफ मुकद्दमे दर्ज होंगे और सीबीआई के अंतर्गत सजा होगी।

झारखंड : सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़, सेना ने 6 को मार गिराया

0

लातेहारझारखंड में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। झारखंड के लातेहार जिले में भारगाव
में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गये हैं। हालांकि, अभी तक मुठभेड़ जारी है या फिर खत्म हो गया, इसकी जानकारी नहीं मिली है। बता दें कि पिछले महीने सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों को मार गिराया था।

नक्सलियों को लेकर केन्द्र सरकार और राज्य सरकारें बड़े-बड़े दावे करती हैं लेकिन इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं गया है और हर बार नक्सली बी-बीच में सरकार की पोल खोलते रहते हैं। मंगलवार को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस ने एनकाउंटर में तीन नक्सलियों को मार गिराया था। इनमें दो महिला नक्सली शामिल थी। बीते दिनों महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में ही पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में पुलिस ने एक महिला नक्सली को मार गिराया था।

अधिकारी ने बताया कि नक्सली निरोधी सी-60 कमांडो फोर्स मौजा मेंधरी जंगल में तलाशी अभियान चला रही थी। इसी दौरान नक्सलियों और पुलिस टीम के बीच मुठभेड़ शुरू हो गया। टिप्पणियां वहीं, पिछले महीने झारखंड के पलामू जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो महिलाओं समेत चार नक्सलियों को मार गिराया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना जिले के लालाघाटी-नौडीहा इलाके में हुई जब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 134वीं बटालियन और राज्य पुलिस की संयुक्त टीम माओवादी-विरोधी अभियान पर थी। उन्होंने बताया कि चारों नक्सलियों के शव कब्जे में ले लिये गये हैं।

उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान एक स्थानीय नक्सली संगठन के उप जिला कमांडर राकेश भुइंया, संगठन के सदस्य लल्लू यादव, रिंकी और रूबी के रूप में हुई है। भुइंया पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने मौके से दो सेल्फ-लोडिंग राइफल (एसएलआर), पांच मैगजीन और 219 कारतूस भी बरामद किये हैं।

हमलों का दौर जारी: शाह कर्नाटक में बोले- लिंगायत को नहीं बटने देंगे

0

कर्नाटक। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप और हमला करने का दौर जारी है। अमित शाह ने मंगलवार को लिंगायत और वीरशैव लिंगायत को धार्मिक अल्पसंख्यकों का दर्जा देने के कदम को हिंदुओं को बांटने वाला बाताया।

उन्होंने कहा कि बीजेपी लिंगायतों को बंटने नहीं देगी और इस मामले में राज्य सरकार की सिफारिशों को केन्द्र सरकार नहीं मानेगी। शाह पहले भीलिंगायत समुदाय को धार्मिक अल्पसंख्यकों का दर्जा देने का विरोध करते रहे हैं। शाह ने सिद्धारमैया पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो लिंगायतों से प्रेम नहीं करते बल्कि उनका मकसद येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री बनने से रोकना है।

दरअसल कर्नाटक कैबिनेट ने 19 मार्च को लिंगायत और वीरशैव लिंगायतों को धार्मिक अल्पसंख्यकों का दर्जा देने की सिफारिश की थी। राज्य सरकार ने नागमोहन समिति की सिफारिशों को स्टेट माइनरिटी कमीशन ऐक्ट की धारा 2 डी के तहत मंजूरी दी है। कांग्रेस ने लिंगायत धर्म को अलग धर्म का दर्जा देने का समर्थन किया है, वहीं बीजेपी अब तक लिंगायत को हिंदू धर्म का ही हिस्सा मानती रही है।

ऐसा माना जा रहा है कि सीएम सिद्धारमैया का यह फैसला कर्नाटक के चुनावी समर के लिए मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। बीजेपी लगातार यह आरोप लगाती रही है कि कर्नाटक में वोटों के समीकरण की वजह से यह फैसला लिया है। बता दें कि कर्नाटक में 12 मई को चुनाव होने हैं जबकि 15 को गिनती होनी है।

आतंकियों के हमदर्द आफरीदी को गंभीर ने लगाई लताड़: मानसिक रूप से अपरिपक्व हैं सईद

0

नई दिल्ली। भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने जम्मू-कश्मीर में रविवार को सेना के आतंकरोधी अभियान के तहत मारे गए 12 आतंकियों से हमदर्दी जताने पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को लताड़ लगाई है।

अफरीदी ने मंगलवार को ट्वीट कर कश्मीर की स्थिति को बेचैन करने वाला बताया और संयुक्त राष्ट्र के साथ ही दूसरे अंतरराष्ट्रीय संगठनों पर भी सवाल खड़े किए। इसके जवाब में भारतीय बल्लेबाज और दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गंभीर ने उन्हें जमकर लताड़ा। अफरीदी ने ट्वीट में लिखा है कि कश्मीर की स्थिति बेचैन करने वाली और चिंताजनक है। यहां आत्मनिर्णय और आजादी की आवाज को दबाने के लिए दमनकारी शासन द्वारा निदरेषों को मार दिया जाता है। हैरान हूं कि संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठन कहां हैं? वे इस खूनी संघर्ष को रोकने के लिए कुछ क्यों नहीं कर रहे?

इसके जवाब में गंभीर ने लिखा कि मीडिया मुझ से अफरीदी के बयान पर राय देने के लिए कह रही है। इस पर क्या कहा जाए। अफरीदी सिर्फ यूएन को देख रहे हैं। अफरीदी के लिए यूएन अंडर-19 की तरह है। मीडिया को शांत रहने की जरूरत है, क्योंकि अफरीदी नो बॉल पर आउट करने का जश्न मना रहे हैं। गौतम ने अंडर-19 को उनकी उम्र से जोड़ा है। यानि गौतम का कहना था कि अफरीदी की उम्र तो बढ़ गई है, लेकिन मानसिक रूप से वह अभी भी अपरिपक्व हैं।

यह पहली बार नहीं है जब अफरीदी ने कश्मीर का मुद्दा उठाया हो। पिछले साल भी उन्होंने ऐसा ही ट्वीट किया था। तब अफरीदी ने लिखा था कि कश्मीर पिछले कई दशकों से क्रूरता का शिकार हो रहा है, अब वक्त आ गया है कि इस मुद्दे को सुलझा लिया जाए, जिसने कई लोगों की जान ली।

दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि कश्मीर धरती पर स्वर्ग है और हम मासूमों की पुकार को अनदेखा नहीं कर सकते। वहीं गंभीर हमेशा से भारत और भारतीय सेना के लिए खड़े रहते हैं। उन्होंने सुकमा हमले में शहीदों को अपनी आइपीएल की विजेता राशि भेंट कर दी थी। वह ऐसा कई बार कह चुके हैं कि अगर वह क्रिकेटर नहीं होते तो भारतीय सेना का हिस्सा होते। उन्होंने देशवासियों से यह भी अपील की थी कि अपनी ङिाझक तोड़कर सैनिकों का सम्मान करें।

निभाया पत्नी धर्म, दिव्यांग पति को पीठ पर लेकर सीएमओ आफिस पहुंची

0

मथुरा। तपती दोपहरी और माथे से टपकता पसीना, पीठ पर अपने पति को लादे यहां से वहां भटकती महिला। कोई नहीं था जो उसकी व्यथा को समझ सके। बस, भीड़ थी जो उसे कौतुहल से देख रही थी। लोग कुछ क्षण देखते और आगे बढ़ जाते। मदद तो दूर किसी ने उससे यहां आने का कारण तक नहीं पूछा।

हालांकि यूपी सरकार के मंत्री ने इसकी निंदा की है। कुछ दिनों पहले ऐसा ही एक मामला बिजनौर में सामने आया था जब भारत बंद के प्रदर्शन के दौरान एक शख्स अपने बुजुर्ग पिता को कंधे पर लेकर अस्पताल लेकर गया था।

मंगलवार को सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से प्रसारित हुआ। समझ में नहीं आया कि यह असली है या नकली। महिला सोमवार को कलक्ट्रेट पर अपने पति को पीठ पर लादकर दफ्तर-दफ्तर घूमी। इसके बाद उसे किसी ने बताया कि वह सीएमओ दफ्तर जाए।

विमला नाम की इस महिला के ड्राइवर पति का कुछ माह पूर्व नस में कुछ दिक्कत आने से एक पैर खराब हो गया, जिसे कटवाना पड़ा। वह अब पति का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाना चाहती है। सीएमओ आफिस पर जब महिला से उसके पति का फोटो खिंचवाने के लिए बोला गया तो पहले तो वह यहां-वहां ताकती रही।

काफी देर बाद भी जब आसपास वहां कोई साधन न दिखा तो महिला ने यहां अपना पत्नी धर्म निभाया। पति चलने में असमर्थ था तो महिला ही उसका सहारा बनी और उसे पीठ पर उठा फोटो की दुकान पर पहुंची। इस दौरान भीड़ रुक-रुककर महिला को देखती रही, चर्चा करती रही, लेकिन किसी भी शख्स ने उसकी मदद नहीं की। इस संबंध में सीएमओ एसके त्यागी ने बताया कि ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है।