Home Blog Page 2

एग्जिट पोल पर नाथ को ऐतबार नहीं: बोले- कई पर बनती दिख रही कांग्रेस की सरकार, नहीं भटकने देना है ध्यान

0

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नजीते 3 दिसंबर को आएंगे, लेकिन इसके पहले गुरुवार की शाम तमाम सर्वे एजेंसियों ने अपने आंकड़े सामने रख दिए हैं। एजेंसियों की मानें तो भाजपा प्रदेश में एक बार फिर सरकार बनाती दिख रही है। वही कुछ ने कांग्रेस को भी बहुमत के पार पहुंचाया है। सर्वे एजेंसियों का एक्जिट पोल आने के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया है। दरअसल उन्होंने एक्जिट पोल को नकारते हुए राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है।

पीसीसी चीफ ने सोशल मीडिया में लिखा कि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को मैं उनका बल याद दिलाना चाहता हूं। आप लोग कांग्रेस की शक्ति हैं और आपकी मेहनत और समर्पण से ही जनता ने कांग्रेस पार्टी के समर्थन में जमकर वोट डाला है। तीन दिसंबर को जब मतगणना शुरू होगी तो कांग्रेस की सरकार पर जनता की मोहर लग जाएगी। मैंने हमेशा आपसे कहा है कि देश विजन से चलता है, टेलीविजन से नहीं। बहुत से एग्जिट पोल में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती हुई दिखाई दी है, जबकि कुछ एग्जिट पोल अन्य तरह की बात कर रहे हैं।

अर्जुन की तरह लक्ष्य पर रखनी हैं निगाहें
उन्होंने कहा किआपको इस सबसे अपना ध्यान भटकने नहीं देना है। अर्जुन की तरह आपको निगाहें सिर्फ अपने लक्ष्य पर रखनी है। आपको अपना पूरा ध्यान मतगणना के दिन पर लगाना है और यह सुनिश्चित करना है कि कांग्रेस को मिला एक-एक वोट सही से गिना जाए और प्रदेश में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस की सरकार बने। उन्होंने दावा किया 3 दिसंबर को जब मतगणना शुरू होगी तो कांग्रेस की सरकार पर जनता की मुहर लग जाएगी।

राष्ट्रीय राजधानी और एनसीआर में कंपकंपाने वाली ठंड पसार रही पांव, पश्चिमी विक्षोभ दिसंबर का पहला हफ्ता रखेगा गिला

0

नई दिल्ली। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में कंपकंपाने वाली ठंड ने पांव पसारना शुरू कर दिया है ऐसा इसलिए भी एक ओर जहां बीच-बीच में रुक-रुकर बारिश हो रही है। तो वहीं सुबह-शाम घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की माने तो दिसंबर का पहला हफ्ता राजधानी में गीला ही रहने वाला है। इसकी बड़ी वजह यह भी है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली और एनसीआर में हल्की बारिश का सिलसिला पूरे हफ्ते चालू रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी हल्के बादल छाए रहेंगे। इसके बाद दो दिसंबर को आसमान साफ रहेगा। लेकिन तीन और चार दिसंबर को फिर से आंशिक बादल देखने को मिलेंगे। पांच दिसंबर को फिर से आसमान साफ रह सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में हल्की बारिश और हवाएं चलेंगी। तो वहीं दिल्ली से सटे नोएडा-गाजिबाद में भी हल्की बारिश होने के आसार दिख रहे हैं। राहत की बात ये है कि बारिश होने की वजह से प्रदूषण में कमी आएगी, जो कि अब काफी गंभीर श्रेणी में है। आज भी यहां पर एक्यूआई 400 के पार ही है। शुक्रवार सुबह तापमान की बारे तो 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रह सकता है। इससे पहले गुरुवार को अधिकतम तापमान 25.1 डिग्री रहा। यह सामान्य से एक डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री रहा। यह सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा। शुक्रवार को आंशिक बादल रहेंगे। सुबह के समय हल्का कोहरा रह सकता है। अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री तक रह सकता है। इसके बाद दो से छह दिसंबर तक अधिकतम तापमान 24 से 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री तक रह सकता है।

फिर बढ़ा प्रदूषण, दिल्ली में 8 जगह हवा हुई ‘गंभीर’
दिल्ली-एनसीआर की हवा में सुधार नहीं हो रहा है। फिर से हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सुबह 10 बजे दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 373 रेकॉर्ड किया। वहीं 8 जगहों पर 400 के बार अदक पहुंच गया, जो कि ‘गंभीर’ श्रेणी की हवा है। मुंडका में 433, बवाना में 411, वजीरपुर में 431, विवेक विहार में 409, जहांगीरपुरी में 415, अशोक विहार में 406, नेहरू नगर में 405 और पंजाबी बाग में 434 एक्यूआई दर्ज हुआ।

आज कुछ जगहों पर बारिश का अनुसान
मौसम विभाग की माने तो कुछ जगहों पर बहुत हल्की बारिश हो सकती है। 1 दिसंबर को भी बौछार के आसार हैं। 2 दिसंबर के बाद से हल्का कोहरा छाने का अनुमान है। सुबह न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ, जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक रहा। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सुबह कहा कि अब हवा की गति काफी धीमी को गई है, जिसके चलते प्रदूषण के स्तर को बदलाव देखने को मिलेगा, जैसा देखा जा रहा है। इसके लिए कल बैठक की थी। सभी विभागों को निर्देश भेजा है कि कहीं लापरवाही नहीं हो। ॠफअढ-3 की पाबंदियां हटा दी गई हैं, लेकिन सभी विभागों को ॠफअढ-1 और ॠफअढ-2 के निवारक उपायों को सख्ती से लागू करने की जरूरत है। क्योंकि हवा की गति धीमी हो जाती है, तो प्रदूषण स्तर बढ़ जाता है।

कर्नाटक और आंध्रा में होगी हल्की बरसात
जबकि कर्नाटक और आंध्रा के कुछ जगहों पर हल्की बरसात हो सकती है। कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र में भी बूंदा-बांदी संभव है जबकि पंजाब-हरियाणा, यूपी-बिहार-झारखंड, एमपी-छत्तीसगढ़ में भी आज हल्की बरसात हो सकती है और हिमाचल-उत्तराखंड में बर्फबारी होने के आसार नजर आ रहे हैं तो वहीं पूर्वोत्तर में भी हल्की बारिश होने के आसार हैं।

Grand Public Speaking Championship & MSME Business Awards 2023

0

MS Talks: Public Speaking is not as easy as it sounds. Because it’s about speaking in front of the world, it’s about speaking in front of a large audience, it’s about speaking with a lot of confidence, and speaking with willpower.
If we say that there is going to be an Inspirational International Speaking Championship. You will find something very interesting and inspirational in it.
The International Speaking Championship 2023 is organized by MS Talks.
MS Talks: MS Talks has in the past organized Literacy conferences, public speaking events, and skill workshops in different states.
The founder & CEO of MS Talks is Author Sherry. He is a Renowned International Public Speaking Coach and TEDx Speakers coach in India. Author Sherry is 11 times a TEDx speaker and 4 times Josh Talks Speaker himself. He is on a mission to create a million ‘public speakers’ in the country by 2030.
Grand Public Speaking Championship was curated by Author Sherry as he strongly felt everyone had a story and stories shared with the world had the power to transform lived just by learned and doing public speaking anyone could change their way of life as it helps to enable the power of expressions and subconscious mind.
The mission objective naturally turned out to have been – ‘inspiration from anywhere’. It went on to organize – public speaking events, championships, skill-development workshops, and ‘story-telling sessions’, throughout the globe and more than 1 lac public speakers across the world with more than 400+ events online and offline. ‘The response and participation had been amazing’ said Author Sherry.
The grand public speaking championship was held on 26th Nov 2023 at Hotel Le Meridien Connaught Place, New Delhi. There were many eminent guests, great personalities, the inspirational & and public speakers were gone to came. That’s why this event has been a very special and inspirational mega event in India by MS spoke.
The Chief Guest was Dr. Arindam Chaudhuri, He is an author who has written 14 books, 9 films, 3 national film awards, a distributor who made IIPM the largest b- school on earth, former advisor to the planning commission of India’s consultative committee.

The Guests of honor were Dr. Sharad Kohli, Mr. Navratan Aggarwal, Mr. Sunil Pandey.

Distinguished guests: adv. Subhash Sharma, Prachi Singh, Piyush Kumar, Michelle David, Anchal Sharma, Pragati Mehrotra.

The participants’ lists include: – Pulkit Pradeep gupta, Dr. Smita brahma, Mr. Rohit Nair, Nutan Kashyap, Vineet Singh Galhotra, Nagesh Kumar Singh, Ms. Anisha Pandey, Neha Aggarwal, Chetna Bhola, Divya Bhargava, Komal Luthra,PraveenKumar, Kritika Koundal, Annu, Alma Asif, Praveen Kumar

The respected jury was HonourableDr. Tanveer Naved, 2nd jury was HonourableSwarleen Kaur 3rd The HonourableDr. Varun Katyal.
Winners Crown deservingly went to Rohit Nair from Hyderabad, India.
1st Runner-up was accorded toPulkit Pradeep Gupta from Noida, India
2nd Runner-upwent to Vineet Singh Galhotra from Amritsar,
The Impromptu Championship Winner was Komal Luthra from New Delhi.
Category-wise, The Best Soft Skill Award went to Nagesh Kumar from Ranchi, Best Presentation Award to Nutan Kashyap from New Delhi, Best Content Award to Dr Smita Brahma from Noida, and Best Prop Use Award to Alma Asif, New Delhi.

There would also be an inspirational award for inspiring business personalities who did great in their respective fields. The awardees were Super Suresh G (cpsp), PreettyGSharma, PoonamKalra ji, Geetu Makker Rathod, Apply4study, Beanut, Dr. Sanchit Sharma, P2 lex Peritus (founders adv. Prakash ChandraArya, adv Parveen Arya) to made this event more interesting there had been Mr. Ayush Poddar.

Book launched for Poonam Kalra Mam’s book “Amazing Secrets Healthy Living” Poonam Kalra was an Author and Motivational Speaker
Neha Dhara, Kathak Performance Was there.

And we would like to thank our sponsors:
ENROL 365 (Apply4Study) Founder GD Singh

Media Partners: – Navdrishti Times, TIO, DP News

Gifting Partner: Beanut&Ayouth Veda, India IPO, Prabhat Prakashan

Education Partner – Institute of Professional Speaking (IPS), ENROL 365

Keep supporting.

MS Talks & Author Sherry’s Mission is to Inspire the world, by real people, with their real story & their stories of great struggles.
Visit the MS Talks website: www.mstalksindia.com email – [email protected] or call Kara at +91- 9899837039 for more details

उत्तरकाशी की सुरंग से निकाले गये लोगों की हालत गंभीर नहीं

0

उत्तराखंड। उत्तरकाशी में सिल्कयारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों की 17 दिनों की कठिन परीक्षा मंगलवार को समाप्त हो गई जब बचावकर्मियों ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराने के बाद सभी को आज एम्स देहरादून भेजे जाने की संभावना है।
केंद्र की महत्वाकांक्षी चार धाम परियोजना का हिस्सा सिल्कयारा सुरंग 12 नवंबर को भूस्खलन के कारण ढह गई। रैट-होल खनन विशेषज्ञों ने शाम लगभग 7 बजे मलबे के आखिरी हिस्से को तोड़ दिया। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और रा’य आपदा प्रतिक्रिया बल, असम (एसडीआरएफ) की एक टीम ने फंसे हुए श्रमिकों तक पहुंचने के लिए स्टील शूट में प्रवेश किया और उन्हें एक-एक करके पहिए वाले स्ट्रेचर पर बाहर निकाला। रेट माइनिंग खनन तकनीक में विशेषज्ञों के एक समूह द्वारा मलबे के आखिरी हिस्से को खोदने के लगभग एक घंटे बाद, 41 श्रमिकों में से पहले के साथ एक एम्बुलेंस रात 8 बजे के आसपास सुरंग से बाहर निकली।
मंगलवार को जैसे ही बचाव अभियान सफलता के बिंदु पर पहुंचा, फंसे हुए श्रमिक उत्तरकाशी सुरंग से बाहर आ गए, कुछ के चेहरे पर मुस्कान थी और अन्य आभारी और थके हुए दिख रहे थे। सुरंग के बाहर जोरदार जयकार और नारे गूंजने लगे क्योंकि लोगों ने उन एम्बुलेंसों का स्वागत किया जो श्रमिकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ले गईं, जबकि स्थानीय लोगों ने सडक़ों पर वितरण किया। इस बीच, क्षेत्र में डेरा डाले हुए चिंतित रिश्तेदार भावुक थे क्योंकि वे कई दिनों की अनिश्चितता के बाद श्रमिकों के साथ एकजुट थे।
घर वापस आकर, सफल बचाव के बाद श्रमिकों के परिवारों ने ‘लड्डू’ बांटे। कई लोगों ने कहा कि बचाव की खबर सामने आने के बाद वे टेलीविजन और अपने फोन से चिपके हुए थे।
बुधवार को भारतीय वायु सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर द्वारा बचाए गए सभी 41 श्रमिकों को देहरादून के एम्स में ले जाने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक, एम्स के डॉक्टर और विशेषज्ञ इस बात की जांच करेंगे कि पिछले 17 दिनों के दौरान ढही सुरंग के नीचे फंसे रहने के दौरान श्रमिकों को कोई आघात या संक्रमण तो नहीं हुआ।
इससे पहले, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी के चिन्यालीसौड़ अस्पताल में श्रमिकों से मिलने की संभावना है, जहां उन्हें मंगलवार शाम को बचाए जाने के बाद ले जाया गया था। मुख्यमंत्री के अनुसार, 60 मीटर की बचाव शाफ्ट वाली स्टील ट्यूब के माध्यम से पहिएदार स्ट्रेचर पर बाहर लाए जाने के बजाय, मजदूर ढह गई सुरंग से रेंगकर बाहर निकले, जबकि एनडीआरएफ टीम ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकलने में मदद की।
रेट माइनिंग खनन विशेषज्ञों द्वारा मलबे के आखिरी हिस्से को खोदने के लगभग एक घंटे बाद, 41 श्रमिकों में से पहले के साथ एक एम्बुलेंस रात 8 बजे के आसपास सुरंग के मुहाने से निकली। बाद में, श्रमिकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां 41 बिस्तरों वाला एक विशेष वार्ड स्थापित किया गया था। इससे पहले टनल के अंदर श्रमिकों का त्वरित मेडिकल चेकअप किया गया.
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कोई भी श्रमिक गंभीर स्थिति में नहीं है। हालांकि, घर भेजे जाने से पहले उन्हें कुछ समय तक चिकित्सकीय निगरानी में रखा जाएगा।
12 नवंबर को एक हिस्सा ढह जाने के बाद निर्माणाधीन सुरंग का निकास अवरुद्ध हो गया था, जिससे 41 श्रमिक अंदर फंस गए थे। बचाव अभियान में अंतिम चुनौती का निपटारा चूहे-छेद खनन विशेषज्ञों के एक समूह द्वारा किया गया और इस प्रक्रिया में आम तौर पर संकीर्ण बिलों से नीचे जाकर थोड़ी मात्रा में कोयला निकालना शामिल था। उन्हें मैनुअल ड्रिलिंग करने के लिए बुलाया गया था, जब एक विशाल अमेरिकी निर्मित बरमा बोरिंग मशीन क्षैतिज मार्ग में फंस गई थी, जिसे लगभग 47 मीटर तक खोदा गया था, रुकावटों की श्रृंखला में नवीनतम, क्योंकि इसके ब्लेड को लोहे के गार्डर जैसी बाधाओं का सामना करना पड़ा।
यदि मलबे के बीच से रास्ता विफल हो जाता तो अधिकारियों ने पांच अन्य विकल्प सुझाए थे। इनमें सुरंग के ऊपर से 86 मीटर नीचे तक खुदाई शामिल है। मंगलवार तक, ऊध्र्वाधर शाफ्ट 45 मीटर तक पहुंच गया था। चूहे-छेद खनन विशेषज्ञों ने 800 मिमी चौड़े स्टील पाइप के अंत में हाथ से पकड़े जाने वाले उपकरणों का उपयोग करके सीमित स्थान में एक समय में दो या तीन के समूह में काम किया। एनडीआरएफ कर्मी बचाव के अंतिम कार्य के लिए प्रवेश कर गए।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सफल ऑपरेशन की सराहना करते हुए कहा कि मिशन में शामिल सभी लोगों ने मानवता और टीम वर्क का एक अद्भुत उदाहरण बनाया है। मोदी ने बचाए गए निर्माण श्रमिकों से भी फोन पर बात की और उनका हालचाल पूछा। बचाए गए 41 श्रमिकों को संबोधित करते हुए, मोदी ने कहा कि उनके साहस और धैर्य ने सभी को प्रेरित किया है और उन्होंने उनके अ‘छे स्वास्थ्य और कल्याण की कामना की। पीएम मोदी ने कहा, यह बहुत संतोष की बात है कि हमारे ये दोस्त लंबे इंतजार के बाद अपने प्रियजनों से मिलेंगे। उत्तरकाशी में सिल्क्यारा सुरंग से श्रमिकों को बाहर निकाले जाने के तुरंत बाद एक्स पर एक पोस्ट में, मोदी ने ऑपरेशन में शामिल लोगों की भावना को सलाम किया और कहा कि उनके साहस और संकल्प ने 41 मजदूरों को नया जीवन दिया है।
जैसे ही मजदूर रेंगते हुए सुरंग से बाहर निकले, मुख्यमंत्री धामी और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया, हाथ मिलाया और गले लगाया, जबकि बचाव दल और अधिकारियों ने तालियां बजाईं. धामी ने बचाव अभियान के दौरान निरंतर समर्थन और प्रेरणा के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद दिया।

चुनाव के बाद अब कांग्रेस को आई नियुक्तियों की याद

0

इंदौर। विधानसभा चुनाव का मतदान हो चुका है और अब तीन दिसंबर को परिणाम आने वाले है। चुनाव के पहले प्रदेेश स्तर पर कुछ नियुक्तियां की गई और अब इंदौर में शहर कार्यकारिणी घोषित करने की कवायद शुरू की जाएगी। आश्चर्य की बात यह है कि चुनावी साल में कांग्रेस ने कार्यकारिणी घोषित नहीं की। शहर अध्यक्ष की नियुक्ति ही चुनाव घोषित होने के छह माह पहले हुई। शहर कांग्रेस में संगठन मंत्री के पद पर महेंद्र रघुवंशी की नियुक्ति की गई। आश्चर्य की बात यह है कि चुनावी साल में कांग्रेस ने कार्यकारिणी घोषित नहीं की। शहर अध्यक्ष की नियुक्ति ही चुनाव घोषित होने के छह माह पहले हुई। शहर कांग्रेस में संगठन मंत्री के पद पर महेंद्र रघुवंशी की नियुक्ति की गई।
प्रवक्ता की नियुक्ति शहर अध्यक्ष से पहले कर दी गई थी। चुनाव के पहले कुछ नेता भी पद पा गए। पांच नंबर विधानसभा क्षेत्र के नेता पिंटू मिश्रा को प्रदेश कांग्रेस महामंत्री बनाया गया। इसके अलावा अन्नू पटेल को भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी मेें उपाध्यक्ष पद दिया गया।
कुछ अन्य अल्पसंख्यक नेतागणों को भी ताबड़तोड़ पद बांटे गए है। शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा ने कहा कि मतणना के बाद अब हम शहर कार्यकारिणी घोषित करने की प्रक्रिया शुरू करेंगे। जो भी सक्रिय कार्यकर्ता है। उन्हें कमेटी से जोडक़र संगठन को मजबूत किया जाएगा।

कनेक्शन देने के नाम पर बारह हजार की रिश्वत मांग रहा था सहायक यंत्री

0

उज्जैन। बिजली कनेक्शन लगाने के नाम पर रिश्वत मांगने वाले बिजली विभाग के सहायत यंत्री को लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सहायक यंत्री के पास से 12 हजार रुपये भी जब्त किए गए हैं। कनेक्शन देने के नाम पर बिजली ठेकेदार से रिश्वत की मांगने वाला एमपीईबी का सहायक यंत्री लोकायुक्त की गिरफ्त में आ गया। उसके पास से रिश्वत के 12 हजार रुपये जब्त किये गये हैं। मामले में भ्रष्टाचार निवारण का प्रकरण दर्ज किया गया है।
लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान ने बताया कि तीन दिन पहले बिजली विभाग में ठेकेदारी करने वाले राधेश्याम सिसौदिया ने शिकायत दर्ज कराई थी कि नई सडक़ एमपीईबी जोन में पदस्थ सहायक यंत्री मणिशंकर मणि कनेक्शन देने के नाम पर 12 हजार की रिश्वत मांग रहा था। शिकायत की पुष्टि करने के बाद सहायक यंत्री को पकडऩे के लिये योजना बनाई गई।
सहायक यंत्री ने ठेकेदार राधेश्याम को रिश्वत लेकर इंदौर गेट पूर्णानंद गणेश मंदिर के पास बुलाया। जहां लोकायुक्त टीम भी पहुंच गई थी। मणिशंकर ने जैसे ही रिश्वत के 12 हजार रुपये लिये और अपनी जेब में रखे लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। जिसे देवासगेट थाने लाया गया, जहां रिश्वत के 12 हजार रुपये बरामद कर सहायक यंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर जमानत पर रिहा किया।
रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराने वाले राधेश्याम सिसौदिया ने बताया कि वह कई सालों से बिजली विभाग में ठेकेदारी का काम कर रहा है। इंदौर गेट क्षेत्र के आनंदगंज की झिरी में बनी तृप्ति गुप्ता की होटल में कनेक्शन के लिये उसने आवेदन दिया था। लेकिन सहायक यंत्री लोड अधिक होने का हवाला देकर 12 हजार मांग रहा था, जबकि व्यवसायिक कनेक्शन चार्ज 35 हजार रुपये लगता है। बिजली ठेकेदार का आरोप था कि मणिशंकर पूर्व में भी कई ठेकेदारों से रिश्वत ले चुका है।

टाइगर स्टेट में ग्यारह महीने में चौदह बाघों का शिकार, पांच को करंट लगाकर मारा

0

भोपाल। टाइगर स्टेट कहे जाने वाले मध्यप्रदेश में हर महीने एक या दो बाघों के शिकार होने की खबर सामने आती है। इसका खुलासा मप्र वन विभाग की अवैध शिकार प्रकरण की हाल ही में आई रिपोर्ट में हुआ है। पिछले 11 महीने में 14 बाघों का शिकार किया गया। जिसमें से 5 टाइगर का करंट लगाकर मारा गया है। सबसे अधिक बाघ की मौत के मामले में मध्य प्रदेश नंबर एक पर है। वहीं महाराष्ट्र दूसरे और उत्तराखंड तीसरे नंबर पर है।
रिपोर्ट के अनुसार, इस साल जनवरी से नवंबर महीने तक यानी 11 महीने में शिकारियों ने 14 बाघों का शिकार हुआ। जिसमें पांच का करंट लगाकार शिकार किया गया। प्रदेश में पिछले पांच सालों में 89 ऐसे ही मामले सामने आए हैं। जिसमें से 19 बाघ को करंट लगाकर मारा गया। दो बाघ को जहर दिया गया। वहीं दो बाघ का गोली मारकर शिकार किया। रिपोर्ट पर गौर किया जाए तो 2021 यानी कोरोना काल में शिकारी सबसे अधिक एक्टिव रहे। उन्होंने तब 21 बाघों को मारा था।
आपको बता दें कि टाइगर स्टेट एमपी में 785 बाघ हैं। आंकड़ों को देखा जाए तो देश में सबसे अधिक टाइगर की मौत मध्य प्रदेश में हुई हैं। इसके बाद महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर हैं और उत्तराखंड तीसरे नंबर पर। आइए जानते है कब कहां टाइगर की मौत हुई।

3 फरवरी- कान्हा टाइगर रिजर्व के अंदर
4 फरवरी- फीमेल उमरिया रेंज के बाहर
3 मार्च- फीमेल बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अंदर
12 मार्च- फीमेल संजय दुबरी नेशनल पार्क के अंदर
22 मार्च- फीमेल कान्हा टाइगर रिजर्व के अंदर
30 मार्च- फीमेल कान्हा टाइगर रिजर्व के अंदर
1 अप्रैल- बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अंदर
3 अप्रैल- मेल बांधव टाइगर रिजर्व के अंदर
5 अप्रैल- फीमेल का कान्हा टाइगर रिजर्व के अंदर
7 मई- बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अंदर
9 मई- पेंच टाइगर रिजर्व के अंदर
17 मई- शहडोल नॉर्थ इलाके में बाहरी एरिया
18 मई- फीमेल बांधवगढ़ के अंदर
22 मई- पन्ना टाइगर रिजर्व के अंदर
4 जून- मेल बालाघाट
17 जून- फीमेल कान्हा नेशनल पार्क के अंदर
17 जून- मेल नौरादेही अभ्यारण
6 जून- अब्दुल्लागंज
26 जून- सतपुड़ा टाइगर रिजर्व
16 अगस्त- फीमेल बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अंदर
21 जुलाई- मानपुर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अंदर
8 अगस्त- मंडला सिवनी के बाहर
9 अगस्त- फीमेल बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अंदर
31 अगस्त- कान्हा नेशनल पार्क के अंदर
15 अक्टूबर- बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अंदर
20 अक्टूबर- बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अंदर
27 अक्टूबर- चित्रकूट फॉरेस्ट डिविजन के बाहर
1 नवंबर- छिंदवाड़ा सर्कल के अंदर8 नवंबर पन्ना टाइगर रिजर्व के अंदर

रिजल्ट के बाद एमपी में ‘किंगमेकर’ हो सकते हैं ये चेहरे

0

भोपाल। मध्य प्रदेश विधनासभा चुनाव में नतीजे 2018 की तरह आने की संभावना है। वहीं, भाजपा और कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत को लेकर दावा कर रही है। इन दावों के बीच सभी दलों की निगाहें कुछ निर्दलीय और छोटे दल के नेताओं पर टिक गई है जो इस चुनाव में किंग मेकर हो सकते हैं।
2018 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के जब नतीजे आए थे तो भाजपा को 109 और कांग्रेस को 114 सीटें मिली थी। एमपी में किसी भी दल को सरकार बनाने के लिए 116 सीटों की जरूरत होती है। ऐसे में किंगमेकर की भूमिका में निर्दलीय, सपा और बसपा के विधायक थे। रिजल्ट से पहले एक बार फिर 2018 वाली स्थिति को लेकर पूर्वानुमान लग रहे हैं। भाजपा और कांग्रेस समेत प्रदेश के लोगों की नजर उन निर्दलीय और छोटे दलों के उम्मीदवारों पर टिक गई है, जिनकी जीत तय मानी जा रही है। वहीं, कुछ सीटों पर उनके जीतने की संभावना है। पूरे प्रदेश में ऐसे चेहरों की संख्या सात से आठ हो सकती है।
दरअसल, तीन दिसंबर को एमपी विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। भाजपा और कांग्रेस 150-150 सीटें लाने का दावा कर रही है। वहीं, वोटिंग से पहले आए ओपिनियन पोल में दोनों में से कोई दल बहुमत के आंकड़े के करीब नहीं पहुंच रहा था। एमपी में सट्टा बाजार भी इसी ओर इशारा कर रहा है। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस इन्हें साधने की जुगत में जुट गई है। इनमें से अधिकांश चेहरे इन्हीं दलों से बागी होकर मैदान में हैं।
नारायण त्रिपाठी जीत सकते हैं चुनाव
बीजेपी ने इस बार मैहर से नारायण त्रिपाठी को टिकट नहीं दिया था। पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से उनका टिकट कटा था। इसके बाद नारायण त्रिपाठी ने विंध्य विकास पार्टी बना ली थी। अपनी ही पार्टी से नारायण त्रिपाठी मैहर से चुनाव लड़ रहे हैं। वोटिंग के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि नारायण त्रिपाठी चुनाव जीत सकते हैं। इनकी नजदीकियां भाजपा और कांग्रेस दोनों से है।
बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के बेटे भी निर्दलीय
वहीं, बुरहानपुर विधानसभा सीट पर भी भाजपा और कांग्रेस की नजर है। इस सीट से अभी निर्दलीय सुरेंद्र सिंह शेरा विधायक हैं। हालांकि वह शुरू से कांग्रेस के साथ रहे हैं। सुरेंद्र सिंह शेरा इस बार कांग्रेस में शामिल हो गए हैं और उन्हें पार्टी ने टिकट दिया है। वहीं, बीजेपी ने अर्चना चिटनिस को यहां से उम्मीदवार बनाया है। अर्चना चिटनिस को टिकट मिलने के बाद बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष नंद कुमार सिंह चौहान के बेटे हर्ष सिंह चौहान नाराज हो गए। हर्ष सिंह चौहान बीजेपी से इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर गए हैं। स्थानीय जानकारों के अनुसार हर्ष सिंह चौहान दोनों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। अगर चुनाव जीतते हैं तो बीजेपी इन्हें मनाने की कोशिश करेगी।
अलोट से पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू लड़ रहे चुनाव
कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू भी अलोट विधानसभा चुनाव से टिकट चाहते थे। पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया तो वह निर्दलीय अलोट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। पार्टी से इस्तीफा देने के बाद कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर कई आरोप लगाए थे। इन पर भाजपा और कांग्रेस दोनों की नजर है। प्रेमचंद्र गुड्डू भाजपा में भी रह चुके हैं।
महू में अंतर सिंह दरबार की भी चर्चा
महू विधानसभा सीट पर अभी भाजपा का कब्जा है। वहीं, सबसे ज्यादा चर्चा अंतर सिंह दरबार की हो रही है। अंतर सिंह दरबार कांग्रेस में रह चुके हैं। कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो वह निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर गए हैं। कहा जा रहा है कि महू में अंतर सिंह दरबार का पलड़ा भारी दिख रहा है। कांग्रेस ने फिर से उन पर डोरे डालने शुरू कर दिए हैं।
सीधी में केदारनाथ शुक्ला भी
वहीं, पेशाबकांड की वजह से भाजपा ने इस बार अपने सीटिंग विधायक केदारनाथ शुक्ला का टिकट काट दिया था। उनकी जगह सांसद रीति पाठक को टिकट दिया है। सीधी में केदारनाथ शुक्ला ने रीति पाठक की मुश्किलें बढ़ा दी है। हालांकि चर्चा यह भी है कि केदारनाथ शुक्ला अगर टक्कर दिए होंगे तो कांग्रेस को फायदा हो सकता है।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में करीब एक दर्जन विधानसभा की ऐसी सीटें हैं, जहां छोटे दल और निर्दलीय बड़े दलों का खेल खराब कर सकते हैं। इनमें गोटेगांव से कांग्रेस के बागी शेखर चौधरी निर्दलीय लड़ रहे हैं। सिरमौर में बीएसपी ने बीजेपी उम्मीदवार की चुनौती बढ़ा दी है। धार में बीजेपी के बागी राजू यादव निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। सिवनी मालवा में ओम रघुवंशी निर्दलीय मैदान में हैं। इससे कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारी, भाजपा-कांग्रेस सोशल साइट पर बनाने लगे माहौल

0

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया खत्म होने के बाद अब लोकसभा की तैयारी शुरू हो गई है। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस सोशल साइट पर माहौल बनाने में लगे हुए है। वहीं बीजेपी की नजर किसानों पर है। दरअसल, एमपी में भारतीय किसान संघ विशेष अभियान चलाएगा। इसके तहत 15 लाख किसानों को जोड़ा जाएगा।
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। एमपी में 15 दिसंबर से भारतीय किसान संघ विशेष अभियान चलाएगा। किसान जोड़ो नाम से यह अभियान एक महीने तक चलेगा। इसके तहत प्रदेश के करीब 10 लाख किसानों को जोड़ा जाएगा। इसका समापन 25 जनवरी को होगा। सदस्यता अभियान के लिए 10 रु शुल्क रखा गया है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में कुल 29 लोकसभा सीट है, जिसमें वर्तमान में 28 सीटों पर बीजेपी का कब्जा हैं।
मतगणना के तुरंत बाद लोकसभा की तैयारी- बीजेपी
बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि मतगणना के तुरंत बाद लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू की जाएगी। अभी सब काउंटिंग की तैयारी में लगे हुए हैं। इसके फौरन बाद लोकसभा इलेक्शन की तैयारी शुरू हो जाएगी। विकास और राष्ट्र के मुद्दों पर लोकभा चुनाव होगा। इस बार सभी 29 सीटें जीतने की प्लानिंग चल रही है।
कांग्रेस भी है तैयार
कांग्रेस प्रवक्ता अवनीश बुंदेला ने कहा कि तैयारियां तो बीजेपी को करना पड़ती हैं। कांग्रेस हमेशा जनता के बीच जाकर चुनाव लड़ती है। कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए तैयार है। लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस सोशल साइट पर भी माहौल बनाने लगे हैं। एमपी बीजेपी ने एक्स कर लिखा- मेड इन इंडिया, आईफोन के प्रति दुनिया में बढ़ रहा उत्साह! एक साल के अंदर मेड इन इंडिया आई फोन का एक्सपोर्ट 185 प्रतिशत बढक़र 14 हजार करोड़ से 40 हजार करोड़ रुपए हो गया। वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा- हम नफरत को हराकर, पूरे देश में मोहब्बत की दुकान खोलेंगे।

The FBAI India Food & Beverage Awards 2023

0

TIO, Mumbai

Mumbai, 30thNovember : The Food&Beverage Association of India (FBAI) a platform that caters to the marketing and branding needs of the F & B industry and content creators And Godrej VikhroliCucina, a platform by Godrej Industries joins hands to host the 7th edition of India Food & Beverage Awards (IFBA). The award aims to honour chefs, restaurants, content creators, bloggers, media houses, communities, and TV personalities, who contributed immensely and emerged as trend setters in the food and beverage segments.

The awards entries are listed in 7 main award categories – Facebook, Instagram, Blog, YouTube, Media, Hospitality, and Celebrated Chefs. Furthermore, these awards are divided into sub-categories ; Recipe, Review, Regional cuisine, travel, etc

The jury panel consists of maestros in the food and culinary industry,such as Food Writer-RashmiUday Singh,Master Chef Ajay Chopra; Food Stylist Nitin Tandon; Celebrity ChefRakheeVaswani; Master Chef Shipra Khanna; Two National Award-winning Chef Varun Inamdar, Celebrity Chef Vicky Ratnani,KunalVijaykar- of the Khaane Mein Kya Haifame, Culinary Wizard and columnist Chef Suvir Saran, Founder of Indigo Hospitality Anurag Katriar, Chocolatier ZebaKohli, Tushar Khanna- President & COO of Khanna Hotels PVT LTD, Blogger and six times winner of the IFBA – KalyanKarmakar

Speaking about the awards, SalloniMalkani, Co-Founder, The FBAI said, “We are elated to host our 7th edition of the Indian Food & BeverageAwards. These awards are specific to the various fields of content creators. This year we have introduced exciting new categories within the Content creation and hospitality space including, but not limited to Media – TV, Print, Radio and Podcast, Hospitality and Chefs. At the FBAI, we constantly innovate, collaborate and add value to consumers, our partners and the food, beverage and hospitality ecosystem

Brand partners are The Club Mumbai, Godrej Jersey, Godrej Real Good Chicken, Godrej Yummiez, Aspri Spirits, Soulflower and The Informative Observer.