Home Blog Page 24

मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही 13 मार्च तक के लिए स्थगित

0

TIO BHOPAL

मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही 13 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है। आज बजट सत्र के पांचवें दिन स्पीकर गिरीश गौतम के खिलाफ कांग्रेस ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर किताब फेंककर मारने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, सदन में मैं स्पीकर से पूछ रहा था कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा कब कराएंगे? इसी बीच संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नियम संचालन पुस्तिका मेरी ओर जोर से फेंककर मारी।

नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा, हम संसदीय कार्यमंत्री के विरुद्ध अवमानना प्रस्ताव लाएंगे। इस प्रकार के मंत्री को सदन में बैठने का अधिकार नहीं है। नेता प्रतिपक्ष के आरोप पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा, मैंने किताब नहीं मारी। मैं चपरासी को हटा रहा था।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने विधानसभा के पीएस एपी सिंह को अविश्वास प्रस्ताव की सूचना दी। इसमें 48 विधायकों के सिग्नेचर हैं। कमलनाथ के साइन नहीं हैं। इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा- प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने अविश्वास प्रस्ताव पर सहमति दे दी, लेकिन साइन नहीं किए। अविश्ववास प्रस्ताव पर कमलनाथ के साइन नहीं होने पर सज्जन वर्मा ने कहा कि वे आज जोबट में हैं। नेता प्रतिपक्ष बोले कि हमने उनके साथ बैठकर ही अविश्ववास प्रस्ताव का निर्णय लिया था।

बता दें, गुरुवार को स्पीकर ने कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के निलंबन का फैसला सुनाया था। इसके बाद से ही कांग्रेस के तमाम विधायकों ने पटवारी के साथ खडे़ रहकर सदन में लड़ाई लड़ने का ऐलान किया था। पटवारी के निलंबन पर कमलनाथ ने कहा, ये नहीं चाहते कि इनकी बातों का खुलासा हो। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह बोले- भ्रष्टाचार छिपाने का काम सरकार करती है, स्पीकर साथ देते हैं। संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, अविश्वास प्रस्ताव लाना ही था तो मेरे खिलाफ लाते। मूल कार्य तो संसदीय कार्यमंत्री का था।

विधानसभा अपडेट्स…

सदन में कागज फेंके गए, 13 मार्च तक कार्यवाही स्थगित

  • स्थगन के बाद दोपहर 12 बजे सदन की कार्यवाही विपक्ष की नारेबाजी के बीच शुरू हुई। सदन में कागज फेंके गए।
  • नेता प्रतिपक्ष ने कहा- हमने संसदीय कार्य मंत्री के खिलाफ स्थगन प्रस्ताव दिया है। इन्हें आज के पूरे सत्र के लिए निलंबित किया जाए।
  • स्पीकर ने बोले- मैंने निष्पक्ष होकर जीतू पटवारी के निलंबन की कार्रवाई की है।
  • सज्जन सिंह वर्मा ने किताब फाड़ी। कांग्रेस विधायकों ने नरोत्तम मिश्रा मुर्दाबाद के नारे लगाए।
  • स्पीकर ने विधानसभा की कार्यवाही 13 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी।
  • सज्जन वर्मा ने स्वीकारा- मैंने सदन में किताब फाड़ी। बोले- सज्जन वर्मा पर कार्रवाई होती है, इससे पहले नरोत्तम मिश्रा पर कार्रवाई करो।

नरोत्तम का तंज- वो बेचारा अकेला रह गया

  • संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के लेटर को दिखाते हुए कहा- 11 बजे तक मुझे सूचना देनी थी, लेकिन सूचना इसके बाद दी।
  • जो पत्र विपक्ष की ओर से दिया गया, उसमें सदन की संख्या के आदेश से कम विधायकों ने साइन किए।
  • सबसे बड़ी बात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने अविश्वास प्रस्ताव पर सहमति दे दी, लेकिन साइन नहीं किए।
  • वो बेचारा अकेला रह गया। शोले फिल्म जैसी हालत हो गई, आधे इधर जाओ – आधे इधर जाओ, बाकी मेरे पीछे आओ।

सज्जन वर्मा बोले- स्पीकर की कुर्सी किसी दूसरे को देकर सदन चलाएं

  • सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने स्पीकर से कहा- हमने आपके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दिया है।
  • स्पीकर बोले- मुझे नहीं मिला, जब आएगा, तब देखेंगे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा- हमने आपके कार्यालय में अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया।
  • सज्जन सिंह वर्मा ने कहा- मेरी मांग है कि सदन में स्पीकर की कुर्सी किसी दूसरे को देकर सदन चलाना चाहिए।
  • नरोत्तम मिश्रा ने स्पीकर से कहा- निलंबन का फैसला मेरा था, न कि आपका। आपने तो स्वीकार किया।
  • कांग्रेस विधायकों ने संसदीय कार्यमंत्री की गुंडागर्दी नहीं चलेगी के नारे लगाने शुरू कर दिए।
  • हंगामे के बीच 5 मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी गई। बाद में इसे दोपहर 12 बजे तक बढ़ा दिया गया। प्रश्नकाल नहीं हुआ।

मीडिया को अंदर जाने से रोका, धरने के बाद जाने दिया

  • विधानसभा में आज मीडिया पर पाबंदी भी लगा दी गई थी। पुलिस ने बैरिकेड कर बाहर ही रोक दिया था।
  • पुलिसकर्मियों का कहना था कि स्पीकर ने आदेश दिया है कि जहां बाइट होती है, उस कक्ष के अलावा कहीं और कवरेज नहीं किया जाएगा।
  • पत्रकार धरने पर बैठ गए। संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आकर धरना खत्म कराया। बोले- स्पीकर को इसकी जानकारी नहीं थी।

नॉर्थ-ईस्ट के तीन राज्यों के चुनाव नतीजे: रुझानों में त्रिपुरा-नगालैंड में भाजपा की वापसी

0

TIO NEW DELHI

त्रिपुरा के चुनावी रुझानों में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है। यहां पार्टी लगातार दूसरी बार सरकार बना रही है। पार्टी को 33 सीटों पर बढ़त मिली है। इस बीच मुख्यमंत्री माणिक साहा के आवास पर अभी से जश्न शुरू हो गया है। कार्यकर्ता एक-दूसरे को अभी से मिठाई खिला रहे हैं। त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय विधानसभा चुनाव की वोटों की गिनती जारी है। 4 घंटे से ज्यादा की काउंटिंग पूरी हो चुकी है। तीनों राज्यों की सभी सीटों पर रुझान सामने आ रहे हैं। नगालैंड और त्रिपुरा में भाजपा को बहुमत मिलता दिख रहा है। मेघालय में NPP सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।

नगालैंड में भाजपा गठबंधन को 39 सीटों और त्रिपुरा में 34 सीटों पर बढ़त है। मेघालय में NPP 25 सीटों पर आगे है। भाजपा यहां 5 सीटों तक सिमटती दिखाई दे रही है।

वोटिंग के बाद आए एग्जिट पोल्स में त्रिपुरा-नगालैंड में भाजपा गठबंधन को बहुमत का अनुमान लगाया गया है। मेघालय में किसी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने का अनुमान है। यानी यहां हंग असेबंली के आसार बन रहे हैं।

  • प्रधानमंत्री रात 8 बजे भाजपा मुख्यालय जाएंगे। 3 राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों पर स्पीच देंगे।
  • हेकानी जाखालू दीमापुर III सीट जीतकर नगालैंड की पहली महिला MLA बन गई हैं। 1963 में नगालैंड राज्य बना, अब तक कोई महिला विधानसभा चुनाव नहीं जीती थी।
  • त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा पश्चिम त्रिपुरा से जीते। उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में जनता की जीत हुई है।
  • नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो कोहिमा की नॉर्दन अंगामी II सीट से आगे चल रहे हैं।
  • मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनरॉड संगमा दक्षिण तुरा सीट से आगे चल रहे हैं।

31 मार्च को होगा अमर बलिदानी हेमू कालाणी जन्मशताब्दी समारोह का भव्य आयोजन

0

आरएसएस के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत होंगे शामिल, देश भर से बड़ी संख्या में जुटेगा सिन्धी समाज

TIO BHOPAL

भारतीय स्वाधीनता संग्राम में अनगिनत क्रांतिकारियों ने अपना बलिदान दिया,इनमें कई ज्ञात व अज्ञात युवा क्रांतिकारी भी शामिल हैं। ऐसे ही एक युवा क्रांतिकारी के रूप में सिन्ध के सपूत हेमू कालाणी ने मात्र 19 वर्ष की अल्पायु में हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूमते हुए,इंकलाब जिंदाबाद तथा भारत माता की जय के नारे लगाते हुए अपना जीवन माँ भारती के चरणों में बलिदान कर दिया। उस वीर युवा क्रांतिकारी का यह जन्मशताब्दी वर्ष चल रहा है जिसके अंतर्गत देश भर में अमर बलिदानी हेमू कालाणी जी को समर्पित विभिन्न आयोजन किये जा रहे हैं, उसी श्रंखला में आगामी 31 मार्च 2023 को भोपाल स्थित लाल परेड मैदान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परमपूज्यनीय सरसंघचालक डॉ.मोहनराव भागवत जी की गौरवमयी उपस्थिति में एक भव्य आयोजन होने जा रहा है। इसके पूर्व,23 मार्च 2022 से आरम्भ हुए जन्मशताब्दी वर्ष में दौरान भारतीय सिन्धू सभा तथा समाज की विभिन्न संस्थाओं द्वारा देश भर में सतत कई आयोजन किये गए जिनमे से कुछ प्रमुख आयोजन निम्नानुसार हैं।


1-राजस्थान प्रान्त में शहीद रथ यात्रा निकाली गई।
2-गुजरात मे खेल आयोजन किये गए।
3–महाराष्ट्र में संगोष्ठियों के आयोजन हुए।
4–छत्तीसगढ़ में नाट्य मंचन तथा संगोष्ठियां आयोजित हुईं।
5–मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों में काव्य गोष्ठियां तथा अन्य सांस्कृतिक आयोजन हुए।
6–दिल्ली व उत्तरप्रदेश में कई नगरों में युवाओं से सम्बंधित आयोजन संपन्न हुए।
7–पश्चिम बंगाल, कर्नाटक व उड़ीसा में रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किये गए।
31 मार्च 2023 को भोपाल में होने जा रहे राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन में मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र,गुजरात, दिल्ली, छत्तीसगढ़ सहित दक्षिण भारत से एक लाख से अधिक की संख्या में समाजजन को आमंत्रित किया गया है।
इस समारोह में देश भर से सिन्धी समाज के संतजन को भी आशीर्वाद देने हेतु आमंत्रित किया गया है,अभी तक जिन सन्तों की स्वीकृति प्राप्त हुई है उनमें महामंडलेश्वर साईं हंसराम जी (भीलवाड़ा), अखिल भारत सिन्धु सन्त समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष साईं खिम्यादास जी (सतना), महामंत्री साईं हँसदास जी (रीवा), शदाणी दरबार के गद्दीनशीन साईं युधिष्ठिरलाल जी (रायपुर), वसणशाह दरबार(कल्याण) से साईं कालीराम जी,साईं डॉ. सन्तोषदास जी (अमरावती), सन्त कंवरराम आश्रम के गद्दीनशीन साईं राजेश लाल जी (अमरावती), प्राचीन श्री झूलेलाल मन्दिर भरूच से ठकुर मनीषलाल जी,शिव शांति आश्रम लखनऊ से साईं मोहनलाल जी प्रमुख हैं।इनके अलावा विभिन्न क्षेत्रों जैसे न्यायिक सेवा,अखिल भारतीय प्रशासनिक एवं पुलिस सेवा,राजनीति,शिक्षा, कला,संगीत,साहित्य,फ़िल्म जगत,उद्योग जगत में ख्याति अर्जित कर चुके सिन्धी समाज के विशिष्टजन को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जा रहा है।
इस भव्य समारोह में देश भर से शामिल हो रहे समाजजन जहां एक ओर स्वाधीनता के महासमर के नायक शेरे-सिन्ध हेमू कालाणी का पावन स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित करेंगे तो वहीं स्वाधीनता संग्राम में सिन्ध के योगदान पर आयोजित प्रदर्शनी के माध्यम से हेमू कालाणी व सिन्ध के अन्य क्रांतिकारियों के गौरवशाली इतिहास से भी रूबरू होंगे,साथ ही एक अन्य प्रदर्शनी के माध्यम से सिन्ध के प्रमुख नगरों एवं विभिन्न दर्शनीय स्थानों को भी आकर्षक ढंग से प्रदर्शित किया जाएगा।इस अवसर पर सिन्धी व्यंजनों के स्टॉल निश्चित ही सभी के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे।


इस अवसर पर सिन्ध के स्वतंत्रता सेनानियों पर केंद्रित एक स्मारिका का विमोचन भी किया जाएगा।
हमारा प्रयास यह भी है कि अमर बलिदानी हेमू कालाणी जन्मशताब्दी समारोह के अंतर्गत हो रहे इस भव्य आयोजन के माध्यम से सिन्ध के गौरवशाली व समृद्ध इतिहास,स्वाधीनता की लड़ाई में सिन्ध के योगदान के साथ ही सिन्धी साहित्य, सिन्धी वेशभूषा, सिन्धी खान-पान के भव्य प्रदर्शन से युवा पीढ़ी को सिन्ध व सिन्धियत की न केवल विस्तृत जानकारी प्राप्त हो बल्कि इस सबको देखकर उसे गौरव का अनुभव भी हो साथ ही युवा पीढ़ी हेमू कालाणी व उन जैसे अनेक वीर क्रांतिकारियों की जानकारी प्राप्त कर उनसे प्रेरणा ले।

वित्‍त मंत्री जगदीश देवड़ा का बजट भाषण शुरू, विपक्षी विधायकों ने किया बहिर्गमन

0

TIO BHOPAL

मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा विधानसभा में बजट पेश कर रहे हैं। खास बात यह है कि मप्र में पहली बार ई-बजट (पेपरलेस) बजट आया है। विपक्ष के हंगामे के बीच वित्त मंत्री इसे टैबलेट पर पढ़ रहे हैं। मंत्रियों और विधायकों को भी टैबलेट दिए गए हैं, जिसमें भाषण और पूरा बजट है। यह शिवराज सरकार के चौथे कार्यकाल का अंतिम बजट है। ये बजट लगभग 3.20 लाख करोड़ रुपए का है। वित्त मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता पर कोई नया कर नहीं होगा।

बजट भाषण के बीच गैस सिलेंडर लेकर पहुंचे कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया। सदन से कांग्रेस विधायकों के वॉकआउट के बाद पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, वे कहते हैं कि महिलाओं को 1000 रु. देंगे, लेकिन गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए।

वित्त मंत्री के बजट भाषण की खास बातें…

  • वित्त मंत्री ने कहा, नारी सशक्त होगी तो प्रदेश सशक्त होगा। लाडली लक्ष्मी योजना के लिए 929 करोड़ रु., महिला स्व सहायता समूहों के लिए 660 करोड़ रु. देंगे।
  • नारी कल्याण के लिए 1.2 लाख 976 करोड़ रु., लाडली बहना योजना के लिए 7 हजार करोड़ रु. मंजूर। ‘लाडली बहना’ के तहत महिलाओं को 1 हजार रु./महीना दिया जाएगा।
  • आहार योजना अनुदान के लिए 300 करोड़ रु. दिए जाएंगे। युवाओं को स्वावलंबी बनाना सरकार की योजना है। इसके तहत 1 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएंगी।

बजट अपडेट्स..

  • सुबह 10.50 बजे वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा सदन में पहुंचे। इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान भी सदन पहुंचे।
  • बजट सत्र से पहले कांग्रेस विधायक विधानसभा में गैस सिलेंडर लेकर पहुंचे। दाम बढ़ने का विरोध करते हुए नारेबाजी की।
  • सुबह 9.30 बजे विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में कैबिनेट बैठक हुई। इसमें बजट भाषण को अप्रूवल दिया गया।
  • वित्त मंत्री ने कांग्रेस के लिए कहा, 10 साल दिग्विजय सिंह की सरकार रही। उस समय कर्ज लेकर वेतन भत्ते देते थे।
  • वित्त मंत्री ने कहा, बजट जनता की उम्मीदों का होगा। जनता मुस्कुराएगी। ‘लाडली बहना’ के लिए विशेष बजट है।
  • सुबह 9 बजे मध्यप्रदेश सरकार के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा अपने आवास से विधानसभा के लिए रवाना हुए।

लक्ष्मण सिंह बोले- देखते हैं बजट भाभी ने बनाया या भैया ने….

  • गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, जनता की जिंदगी बदलने वाला बजट है। गांव, गरीब, महिलाओं, किसान समेत सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है।
  • संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने कहा, लाडली बहना योजना मध्यप्रदेश सरकार की संवेदनशीलता का परिचय है। एक श्रेष्ठ समाज के लिए मातृ शक्ति की सबसे बड़ी भूमिका होती है।
  • कांग्रेस प्रवक्ता मिथुन अहिरवार ने कहा, कथित 1000 रुपए का महिलाओं को लाभ। आज ही केंद्र सरकार ने 50 रु. सिलेंडर पर बढ़ाकर 950 का कर दिया। आगे-आगे देखिए होता है क्या।
  • कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा, 400 रु. की गैस की टंकी इन्हें (BJP) डायन दिखा करती थी। आज 1100-1200 रु. की गैस टंकी इन्हें विकास दिख रही है।
  • दिग्विजय सिंह के भाई विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा, देखते हैं कि बजट भाभी जी ने बनाया है या भैया जी (वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा) ने…।

23 साल में 20 गुना बढ़ा बजट

प्रदेश में पिछले 23 साल में बजट में 20 गुना वृद्धि हुई है। 2000 में मध्यप्रदेश सरकार ने 16 हजार करोड़ रुपए का बजट प्रस्तुत किया था। 2022 में सरकार ने 2.79 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया। इस बार के बजट में शिवराज सरकार प्रदेश की जनता पर कोई आर्थिक बोझ नहीं डालेगी, न ही कोई नया सेस लगाएगी। डेवलपर के साथ जमीन के अनुबंध पर लगने वाली स्टाम्प डयूटी को 2.5% से घटाकर 1 से 1.5% किया जा सकता है। सरकार बजट में कुछ ऐसे प्रावधान करने जा रही है, जिसका फायदा बड़े वर्ग को होगा। कुल मिलाकर बजट इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिसमें हर वर्ग को खुश करने की कोशिश है।

पहली बार ई-बजट, नेता प्रतिपक्ष बोले- इसका विरोध करूंगा; हल लेकर पहुंचे जीतू पटवारी

0

TIO BHOPAL
मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को शुरू हो गया। सुबह 11 बजे राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण के साथ सदन की कार्यवाही शुरू हुई। इसके बाद मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। 1 मार्च को विधानसभा में बजट पेश किया जाएगा। सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी और कुणाल चौधरी विधानसभा में हल लेकर पहुंचे। पटवारी ने कहा, शिवराज सिंह जी गैती लेकर हेलीकॉप्टर में चल सकते हैं, तो क्या हम किसानों का प्रतीक हल लेकर विधानसभा में नहीं आ सकते। पुलिस के रोकने पर उन्होंने हल को महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास रख दिया।

इस बजट सत्र के दौरान मध्यप्रदेश में पहली बार पेपरलेस बजट पेश किया जाना है। विधानसभा की ओर से इसके लिए विधायकों को टैबलेट दिए जाएंगे। टैबलेट चलाने के लिए ट्रेनिंग भी विधानसभा सचिवालय कराएगा। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने डिजिटल बजट का विरोध करने की बात कही है। उन्होंने कहा, विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध करूंगा कि मध्यप्रदेश में एससी/एसटी, गरीब, पिछड़े तबके के विधायक हैं। उन्हें पूरी तरह से डिजिटल की जानकारी नहीं है। इस तरह की प्रक्रिया, जिसके पक्ष में ज्यादा लोग नहीं हों, उन्हें पेपर न देकर, डिजिटल बजट देना तानाशाही है।

गोविंद सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा, भाजपा सरकार ने पूरे प्रदेश का खजाना लूट लिया। कांग्रेस ने इस प्रदेश को बनाया और सजाया था, धन-दौलत जमा की थी, इसे बेचने का काम बड़े पूंजीपतियों को किया जा रहा है। करोड़ों की जमीनों पर भाजपा के लोगों का कब्जा है। सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के जो मुद्दे हैं, इन पर ताकत के साथ विधानसभा में अपना पक्ष रखेंगे।

विधानसभा अपडेट्स…

राज्यपाल ने अभिभाषण में कहा…

  • 15वीं विधानसभा के 5वें और अंतिम बजट को संबोधित करते हुए खुशी हो रही है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में अमृत महोत्सव में स्वर्णिम, आत्मनिर्भर भारत बनाने की एक यात्रा शुरू हो गई है। एमपी कदम से कदम मिलाकर पीएम मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए हर संभव योगदान दे रहा है। जी-20 की 8 बैठकों की मेजबानी मिली है। एमपी की छवि पूरी दुनिया में उज्ज्वल हुई।
  • 15 नवंबर 2022 की तारीख अमर हो गई। पेसा कानून लागू हो गया है। जनजातीय भाइयों को जल, जंगल, जमीन से जुडे़ अधिकारों में शक्ति संपन्न बना दिया गया है। 2021-22 आजादी का अमृत महोत्सव जनजातीय सेनानायकों की गौरवगाथाओं से परिपूर्ण रहा है। रानी कमलापति और टंट्या भील के नाम पर रेलवे स्टेशन सरकार की ओर से इन नायकों के चरणों में सच्ची श्रद्धांजलि है।
  • 3 साल में 17500 करोड़ से अधिक की लागत के मार्ग बने। अटल टनल, नर्मदा-विंध्य एक्सप्रेस-वे विकास के नए मार्ग साबित होंगे। आम आदमी के हवाई यात्रा के सपने नए हवाई अड्डों के निर्माण से साकार होंगे। सिंचाई क्षमता को लगातार विकसित किया जा रहा है। संत रविदास महाराज का स्मारक बनाने का निर्णय लिया गया है। सरकार सीएम लाडली बहना योजना ला रही है।
  • इस्लाम नगर का नाम जगदीशपुर किए जाने से पुराना गौरव वापस लौट आया है। तीर्थ दर्शन योजना पुनः प्रारम्भ कर दी गई है। इंदौर स्वच्छता में देश का नम्बर 1 शहर है। स्मार्ट सिटी परियोजना के क्रियान्वयन में टॉप 10 स्टेट में एमपी में शामिल है। प्रदेश के जन-जन का सहयोग, स्नेह, जनभागीदारी है।
  • सरकार माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने नक्सलियों को मार गिराने का काम किया है। राज्यपाल ने केन-बेतवा परियोजना, महाकाल लोक, पेसा और नए मेडिकल कॉलेज खोलने का भी जिक्र किया।

CM बोले, विपक्ष दलगत राजनीति से ऊपर उठे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- आज से विधानसभा का बजट सत्र प्रारंभ हो रहा है। विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर है। इसमें स्वस्थ बहस होना प्रदेश और जनता के हित में होता है। विपक्ष के मित्रों से कहना चाहता हूं कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर बजट सत्र में सार्थक चर्चा में शामिल हों।

गृहमंत्री बोले- नेता प्रतिपक्ष की बात मानेंगे; भदौरिया ने पटवारी को बताया मानसिक कुंठित

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, डिजिटल बजट आना अच्छी शुरुआत है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के बयान पर कहा, जैसा वे कहेंगे, वैसा करेंगे। जीतू पटवारी के हल लेकर आने पर नगरीय प्रशासन राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा, वे मानसिक रूप से कुंठित हो चुके हैं। उन्हें अपनी ही पार्टी में अपने वर्चस्व की लड़ाई लड़नी पड़ रही है। उन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता। विधायक संजय पाठक ने पटवारी के लिए कहा, उपस्थिति दर्ज कराने के लिए थोड़ी-बहुत नौटंकी तो करना ही पड़ती है।

डिजिटल बजट पर कांग्रेस विधायक बोले- EVM जैसी कारगुजारी की होगी

डिजिटल बजट पर विदिशा से कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने कहा- सरकार ने इसमें भी कुछ कारगुजारी की होगी, जैसे EVM में की। पिछोर से कांग्रेस विधायक केपी सिंह कक्काजू बोले- प्रोग्रेस का स्वागत है। हम पुराने विधायकों को इसे सीखने के लिए ट्राई करना चाहिए।

मंत्री बोले- ई-बजट से खर्च कम, विधायक भी तकनीक से जुड़ेंगे

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्री भूपेंद्र सिंह बोले, ओडिशा की विधानसभा में अभी ई-बजट आया है, देश की दूसरी विधानसभाओं में भी ई-बजट आ रहा है। हम धीरे-धीरे तकनीक का उपयोग करेंगे। एक टैबलेट पर सारी जानकारी होगी। पहले बजट इतना मोटा होता था कि एक व्यक्ति उठा नहीं सकता था। अब टैबलेट पर होगा, तो इसमें पढ़ लेंगे। इससे वित्तीय खर्च भी कम आएगा। विधायक भी टेक्नोलॉजी से कनेक्ट होंगे।

राजनीति में रायता फैलाने-समेटने और धारणा बदलने का दौर…

0

राघवेंद्र सिंह

मध्यप्रदेश विधानसभा का सोमवार से चुनाव पूर्व इस सदन का अंतिम बजट सत्र शुरू हो रहा है पहले दिन से सदन में रास्ता पहले और समेटने का उपक्रम शुरू होता हुआ लग रहा है। राज्यपाल अभिभाषण के साथ सत्रारम्भ होगा। लेकिन रायता फैल गया है सर्वदलीय बैठक नही होने से। दरअसल इसके लिए कांग्रेस विधायक नेताप्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह का होना जरूरी था। उनके सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण पार्टी की रायपुर बैठक में व्यस्त हैं लिहाजा सदन प्राथमिकता में नीचे के पायदान पर चला गया। संदेश तो यही गया। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने भी कांग्रेस का कोई नेता नही है किसके साथ बैठक करें ? इसलिए सर्वदलीय बैठक नही हो सकी। सदन के इतिहास में सम्भवतः यह पहला अवसर होगा। इससे सदन की गरिमा पर असर पड़ा है। साथ ही संसदीय कार्यवाही को लेकर प्रतिपक्ष की गम्भीरता पर भी प्रश्न पूछे जाएंगे।

बहरहाल चुनावी साल है और कुछ मरने के बाद ही इस साल के अंत में नई सरकार चुनी जाएगी ऐसे में सत्ता और प्रतिपक्ष अपनी गलतियां सुधारने अर्थात जो रायता फैलाया है उसे समेटने के लिए बड़े पैमाने पर काम करेंगे। विधानसभा की कार्रवाई के बाहर की बात करें तो भाजपा ओबीसी और आदिवासी पर फोकस कर रही है ऐसे में पिछले महीनों प्रदेश के बड़े ओबीसी लोधी वर्ग को लेकर बहुत सतर्क नजर आई। इसकी वजह थी प्रीतम लोधी द्वारा ब्राह्मणों पर की गई टिप्पणी और उसके बाद भाजपा से उनके निष्कासन पर मिली विपरीत प्रतिक्रिया। इसमे पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की सक्रियता ने भाजपा नेतृत्व को चिंता में डाल दिया था। सुधिजनो को याद होगा कि हमने ‘ना काहू से बैर’ में लोधी के निष्कासन का जिक्र करते हुए लिखा था डेमेज कंट्रोल करना पड़ेगा वरना इसकी आवाज दूर तक और देरतक सुनाई देगी। पार्टी में वापसी की चर्चाओं के बीच प्रीतम लोधी ने कहा है सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया महाराज ने उन्हें पार्टी में वापसी के लिए कहा है। तीन मार्च को पिछोर में वे सीएम चौहान और केंद्रीय मंत्री सिंधिया के साथ जनता की सहमति मिलने पर भाजपा में शामिल हो सकते हैं। लोधी की वापसी को रायता समेटने की तरफ पार्टी का बड़ा कदम माना जा सकता है। इसी तरह भाजपा अनेक उपेक्षित और नाराज नेताओं को सत्ता-संगठन में स्थान देकर रायता समेटने की प्रक्रिया को तेज करेगी। मार्च का महीना इस निमित्त महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस बीच मध्य प्रदेश के विंध्य दौरे पर आए गृहमंत्री अमित शाह ने जिस तरह से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रशंसा की है उससे एक बार फिर साफ हो गया है कि चुनाव तक सरकार के नेतृत्व में कोई बदलाव नहीं होगा अर्थात विधानसभा चुनाव शिवराज सिंह के नेतृत्व में लड़ा जाएगा । इसके पीछे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की भूमिका भी अहम मानी जा रही है।

कांग्रेस में भी धारणा बदलने की कोशिश…
मध्य प्रदेश विधानसभा के चुनाव में हर को जानता है कि प्रदेश कॉन्ग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की भूमिका बेहद अहम रहेगी लेकिन इसी बीच उनका यह कहना कि वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे कहीं ना कहीं नेतृत्व में अनिश्चितता की तरफ इशारा करता है लेकिन कमलनाथ शिविर में मौके की नजाकत को समझते हुए साफ कर दिया कि कमलनाथ चुनाव लड़ेंगे। श्रीनाथ इस धारणा को भी बदल रहे हैं कि वह कार्यकर्ता और मतदाताओं से मिलने में परहेज करते हैं अब नाथ कार्यकर्ता और जनता से फ्रेंडली होने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही जनता से जुड़े मुद्दे उठाने का भी जो प्रयास करते दिख रहे हैं। शिवराज सरकार की नई शराब नीति पर उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश को मदिरा प्रदेश बना दिया है हालांकि इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि श्रीनाथ चाहे जो करें लेकिन मध्य प्रदेश की जनता का जो अपमान कर रहे हैं उसे सहन नहीं किया जाएगा। भाजपा प्रवक्ता डॉ हितेश बाजपाई,कमलनाथ को मध्यप्रदेश के बाहर का बता कर यह धारणा बनाने में लगे हैं कि कानपुर के कमलनाथ की प्रदेश के मान सम्मान में कोई दिलचस्पी नहीं है।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी

0

TIO BHOPAL

चुनावी साल में लाई गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी। इस स्कीम में करीब एक करोड़ महिलाओं के खाते में हर महीने 1000 रुपए डाले जाएंगे। शुरुआत 10 जून 2023 से होगी। लेकिन वर्चुअल कैबिनेट को वित्त विभाग ने यह भी बता दिया है कि इस स्कीम के कारण वित्तीय वर्ष 2023-24 में विकास पर खर्च होने वाले 47 हजार 457 करोड़ रुपए के साथ अन्य योजनाओं में कटौती करनी पड़ेगी। लाड़ली बहना योजना के लिए हर साल करीब 12 हजार करोड़ जुटाने पड़ेंगे।

वित्त ने कैबिनेट को बताया कि विकास व अधोसंरचना पर खर्च के तहत राज्य को स्पेशल इंसेंटिव में केंद्र से 7850 करोड़ रुपए पैसा बिना ब्याज के मिल सकता है। लक्ष्य है कि 47 हजार 457 करोड़ रुपए विकास पर खर्च करने होंगे। लाड़ली बहना योजना पर हर साल भारी रकम खर्च होगी। पूर्व से ही केंद्र/राज्य के फंड से योजनाएं चल रही हैं, उनमें लाड़ली बहना के कारण कटौती होगी। लाड़ली बहना योजना के समान दूसरी सभी स्कीमें भी बंद की जा सकती हैं। कैबिनेट ने फिर भी योजना को मंजूरी दे दी।

15 मार्च से भरे जाएंगे फॉर्म, 10 जून को खाते में आएगा पैसा

इन्हें मिलेगा पैसा

  • महिला मप्र की स्थानीय निवासी (विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला) हो।
  • एक जनवरी 2023 की स्थिति में 23 वर्ष पूरे कर चुकी हो और 60 वर्ष की आयु से कम हो।
  • महिला किसी भी वर्ग या जाति की हो।
  • 60 साल से ऊपर की उम्र के लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना लागू है। इसमें 600 रुपए मिलते हैं। उसमें 400 रुपए जोड़कर 1000 रुपए करेंगे।

इन्हें नहीं मिलेगा

  • परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख हो
  • इनकम टैक्स पेयर हो।
  • केंद्र या राज्य में सरकारी, संविदा, निकाय, उपक्रम, स्थायी कर्मचारी हो।
  • रिटायरमेंट के बाद पेंशन ले रहा हो।
  • पंच-उपसरपंच को छोड़कर निर्वाचित जनप्रतिनिधि। परिवार की संयुक्त रूप से कृषि भूमि पांच एकड़ से अधिक न हो।
  • चार पहिया वाहन न हो।

भुगतान आधार लिंक्ड खाते में किया जाएगा

  • 5 मार्च को योजना ऑन्च होगी। 30 अप्रैल तक आवेदन लिए जाएंगे और स्क्रूटनी के बाद 10 जून को खाते में पैसा डाला जाएगा।
  • ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। प्रक्रिया पूरी तरह से नि:शुल्क होगी। ग्राम पंचायतों, वार्ड कार्यालय और आंगनवाड़ी केंद्रों पर फाॅर्म मिलेंगे।
  • ग्राम सचिव या वार्ड प्रभारी पात्र लोगों को स्वीकृति पत्र जारी करेंगे।
  • भुगतान आधार लिंक्ड डीबीटी इनेबल्ड खाते में किया जाएगा। यह खाता महिला का होना चाहिए।
  • भविष्य में यदि पात्र महिला के संबंध में कोई शिकायत होती है तो इसकी जांच की जाएगी।

सियासी मायने- मध्यप्रदेश के आधे महिला वोटरों पर भाजपा की नजर
इस समय मप्र में 2.60 करोड़ से अधिक महिला वोटर हैं। सरकार ने 23 से 60 वर्ष तक की महिलाओं को योजना का लाभ देने की बात की है। सर्वाधिक दो करोड़ महिलाएं इसी आयु वर्ग के बीच आती हैं। पांच एकड़ से कम कृषि भूमि वाले 76 लाख परिवार हैं। इसी तरह 1.10 करोड़ राशन कार्ड धारियों में महिलाएं मुखिया के तौर पर हैं। इनमें किसान परिवार भी शामिल हैं।

रंग बिरंगी साड़ी के साथ किया फागुन का स्वागत

0

TIO BHOPAL

जहां सभी ने कलर फुल साड़ी पहन कर फुल और गुलाल के साथ होली खेली और फागुन आगमन के गीत गाये और डाँंश और मस्ती धमाल हुआ साथ रंगो का गेम हुआ जिसने सभी ने अपने गालो पर रंग लगाया और फिर गेम शुरू जसमे येल्लो रंग विजयी हुआ फ़स्ट रही आशा शुकाये और सेकेंड विनर रहीं विनीता भार्गव पार्टी की होस्ट नीता पॉसपुल ने बताया की हम इसी तरह हर महीने साड़ी की अलग अलग थीम लेकर आएंगे… इस ग्रुप की शुरू किया है अनुपमा ने….. डिम्पल परासर, अरुणा, अंजना नीतू मिथला विद्या पूनम रजनी ज्योति. ज्योति अंजू सुमन भास्कर अंजिता उषा सभी शामिल रहीं..

Kshitij Poetry Meet, Chandigarh Chapter -I ,Conducted with flair

0

TIO Chandigarh

On February 14, 2023, the PAN India poetry organisation kshitij—where dreams meet reality—hosted its maiden poetry event in the city with deshbhagar radio as media partner and Bestech Square Mall, Mohali as venue partner .

To celebrate Valentine’s Day, the mall was decorated entirely in red. With its poetic masterpieces, the 25 poets of Kshitij not only preserved the spirit of the day but also paid tribute to our brave soldiers who sacrificed their life in Pulwama on this day.

Mr. Ravi Bhadu and Ms. Priya Anand, the event’s hosts, were excellent. Everyone was welcomed by the Chandigarh Co-ordinators Ms.Rekha Sharma, Mr.Vipin Khurana, and Ms. Harneet. The speakers who emphasized the significance of motivation and grooming, in poetry were Educationist Dr Rupinder Brar, Rjpia from desh bhagat radio and international yoga teacher Renu patial.


Kshitij Founder Ms Ranjeeta Sahay Ashesh Congratulated Team For successful event at Chandigarh. All the poets were honoured with gift vouchers from tanishq and trends.

शाह की रैली से लौट रहे 15 लोगों की मौत

0

TIO सीधी

मध्यप्रदेश के सीधी में चुरहट-रीवा नेशनल हाईवे पर शुक्रवार रात एक भीषण सड़क हादसे में 15 बस यात्रियों की मौत हो गई। 8 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि बाकी की मौत अस्पताल में हुई। रीवा और सीधी अस्पताल में कुल 60 यात्रियों को भर्ती कराया गया है। इनमें 10 की हालत गंभीर है। तीन गंभीर घायलों को दिल्ली एयर लिफ्ट किया है।

हादसा ट्रक का टायर फटने से हुआ। बेकाबू ट्रक ने तीन खड़ी बसों को पीछे से टक्कर मार दी। सीधी ASP अंजुला पटले ने बताया कि अभी तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें 8 चुरहट अस्पताल, 2 सीधी अस्पताल, 5 रीवा मेडिकल कॉलेज में शव रखे गए हैं। 10 लोगों की शिनाख्त हो गई है, जबकि 5 की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

ये बसें सतना में हुए कोल समाज के महाकुंभ में शामिल होने के बाद सीधी लौट रही थीं। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और CM शिवराज सिंह भी शामिल हुए थे। CM शिवराज सीधी में थे। वे सूचना मिलते ही घटनास्थल बड़खरा गांव पहुंच गए।

ट्रक सीमेंट से भरा था, टक्कर के बाद पलट गया

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात 9 बजे मोहनिया टनल से कुछ दूरी पर यह हादसा हुआ। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से दो बसें 10 फीट गहरी खाई में गिर गईं। एक बस हाईवे पर ही पलट गई। ट्रक सीमेंट से भरा था, टक्कर के बाद पलट गया।