Home Blog Page 3

तीन दिसम्बर तक खूब चलेंगे जीत के तीर और तुक्के…

0

राघवेंद्र सिंह


असाध्य रोगों की चिकित्सा में होम्योपैथी की दवा को लेकर कई दफा उसके आलोचक कहते हैं लग गया तो तीन नही तो तुक्का। ऐसा ही माहौल चुनावी नतीजो को लेकर बना हुआ है। तीन दिसम्बर तक देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव परिणामों को लेकर अनुमानों और अटकलों का बाजार गर्म है। वोटर की खामोशी ने नेताओं की धुकधुकी बढ़ा रखी है। विशेषज्ञों के अलावा हर कोई अपने अपने हिसाब से तुक्के लगा रहे हैं निशाने पर लग गया तो तीर वरना तुक्का तो है ही। कुल मिलाकर मतदाताओं की चुप्पी सबसे शीर्षासन करा रही है। ये है डेमोक्रेसी में वोटर का मैजिक। किसी को सम्पट नही पड़ रही है।
ऐसे में पत्रकारों और राजनेताओं के साथ बस- ट्रेन, बस अड्डों, एयरपोर्ट, से गली मोहल्लों, चौक चौराहों, केश कर्तनालयों,चाय पान की गुमठियों, गांव देहात की चौपालों तक एक ही सवाल सबसे ज्यादा पूछा जा रहा है कि किस की सरकार बनेगी और किसके गले में हार-जीत का हार डलने वाला है। टीवी चेनल्स पर अलबत्ता एग्जिट पोल का जादू शुरू होने वाला है। ओपिनियन पोल का खेल तो खेला जा चुका है। अब मतदान के बाद के अनुमान – रुझान भी तीन दिसम्बर तक टाइम पास मूंगफली की तरह बैचेन नेताओं उनके समर्थकों और आमजनता के लिए थोड़ी खुशी, थोड़ा गम जैसा होने वाले हैं। बहरहाल, भाजपा और कांग्रेस दोनो ही दलों में सरकार के दावे किसी से कम नही है। भाजपा में लाडली बहनों और किसान भाइयों के साथ आदिवासियों के वोट पर पूरा जोर है। इसमे बहनों को हर महीने साढ़े बारह सौ रुपए और किसानों को धान -गेहूं की एमएसपी में डेढ़ हजार रुपए प्रति क्विंटल का इजाफे का वादा जीत का आश्वासन माना जा रहा है। इसके अलावा मोदी है तो गारंटी भी उन्हें सुकून की नींद सोने का आधार बना हुआ है। दूसरी तरफ कांग्रेस जनों को भाजपा के खिलाफ मतदाता और उसके कार्यकर्ताओं का असन्तोष जीत की दहलीज पार कर सत्ता का मुकुट पहनने का भरोसा दिलाए हुए है। कांग्रेस को विश्वास है कि भाजपा कार्यकर्ताओं का यह सोच कि पार्टी से बैर नही लेकिन विधायक-मंत्री तेरी खैर नही। अहंकारी और बेईमान प्रत्याशी जो दलालों के जरिए राजनीति कर रहे थे जरूर पार्टी के लिए संकट बन गए हैं। भाजपा में करीब पचास से ज्यादा ऐसे उम्मीदवार हैं जिन्हें बदल दिया जाता तो हालत बेहतर होती। लेकिन टिकट कटने वाले नेता जी की बगावत और उनकी भितरघात से निपटने का सिस्टम पार्टी ध्वस्त भले ही न हो लेकिन निष्प्रभावी पड़ा हुआ था।सो सामने दिख रही हार के बाद भी नेतृत्व टिकट काटने का वह साहस नही दिखा पाया जिस के लिए वह जाना जाता रहा है।
खैर कांग्रेस -भाजपा की कई कमजोरियों के चलते बागी उम्मीदवार के साथ सपा-बसपा और निर्दलीय भी इस बार सरकार के भाग्यविधाता बनने के सपने संजोए हुए है। इस सबके बीच नतीजा जो भी आए बहुमत किसी एक दल को मिले तो राजनीतिक अस्थिरता से बचना सबके हित में होगा। असली मीडिया के लिए तो कोई नृप हो हमे का हानि का भाव है।वैसे अब सियासी दल भी किसी पत्रकार या मीडिया घराने को निष्पक्ष नही रहने देना चाहते। एक देशी कहावत रांड तो बुढ़ापा काट ले पर रडुए काटने दे तब न…मीडिया तो अब गरीब लुगाई और सबकी भौजाई जैसी हो जा रही है…कमोबेश मतदाता भी कुछ इसी दशा का शिकार है…फिर हम यही कामना करते हैं नतीजे ऐसे आए जिसमे लोकतंत्र की जय जय हो…अभी तो गली गली चल रहे हैं गप्पों के तुक्के… जो निशाने पर लग गए तो तीर मान ही लिए जाएंगे…

निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल से दो मजदूरों की गिरने से मौत

0

उज्जैन। उज्जैन के बिलोटीपुरा में बन रहे सलीम नामक व्यक्ति के निर्माणधीन मकान पर काम कर रहे दो मजदूरों की तीसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई। दोनों मजदूर मचान पर चढ़े थे। अचानक बल्ली टूट गई और दोनों नीचे जमीन पर आ गिरे। निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल से 2 मजदूर नीचे जमीन पर आ गिरे। दोनों को गंभीर चोंट लगी थी। हादसे की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे थे। दोनों को उपचार के लिये निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां दोनों की मौत हो गई।
जीवाजीगंज थाने के एसआई वेदप्रकाश साहू ने बताया कि जानसापुरा में रहने वाला अजहरउद्दीन पिता कल्लू शाह (25) और नासिर पिता इस्माईल (50) मकान बनाने का काम करते थे। कुछ दिनों से बिलोटीपुरा में बन रहे सलीम नामक व्यक्ति के निर्माणधीन मकान पर काम कर रहे थे। तीसरी मंजिल पर काम चल रहा था। दोनों मचान पर चढ़े थे। अचानक बल्ली टूट गई और दोनों नीचे जमीन पर आ गिरे। हादसा होते ही अन्य मजदूरों ने उन्हे उठाने का प्रयास किया, लेकिन सिर और शरीर में गंभीर चोंट लगी थी। दोनों के परिजनों को सूचना दी गई। परिजन तत्काल बिलोटीपुरा पहुंचे और उपचार के लिये निजी अस्पताल लाया गया। जहां करीब 2 घंटे चले उपचार के बाद दोनों की मौत हो गई। अस्पताल स्टॉफ ने मामले की सूचना पुलिस को दी। दोनों के शवों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां मृतकों के परिजनों की भीड़ लग गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपे है।

बेमौसम बरसात के दौरान बिजली गिरने से बीस की मौत

0

अहमदाबाद
राज्य के आपात अभियान केंद्र के अधिकारी ने बताया कि गुजरात के अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली गिरने की घटनाएं दर्ज हुईं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना को लेकर दुख जाहिर किया।
गुजरात में बेमौसम बरसात के दौरान बिजली गिरने की घटनाओं में 20 लोगों की मौत हुई है। अधिकारियों ने सोमवार को यह आंकड़ा जारी किया। घटना पर गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताया। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन राहत-बचाव कार्यों में लगा है। राज्य के आपात अभियान केंद्र के अधिकारी ने बताया कि गुजरात के अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली गिरने की घटनाएं दर्ज हुईं। इनमें कई लोगों की मौत हुई है।
गुजरात के दाहोद में सबसे ज्यादा चार लोगों की जान गई। वहीं भरूच में तीन, तापी में दो और अहमदाबाद, अमरेली, बनासकांठा, बोताड, खेड़ा, मेहसाणा, पंचमहल, सबरकांठा, सूरत, सुरेंद्रनगर, देवभूमि द्वारका में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। अधिकारियों के मुताबिक, फसलों के नुकसान के अलावा सौराष्ट्र के मोरबी जिले में सेरेमिक उद्योग को भी काफी नुकसान हुआ है, क्योंकि यहां तेज बारिश की वजह से फैक्ट्रियों को बंद कर दिया गया। मौसम विभाग ने कहा है कि सोमवार को बारिश कम रहेगी और गुजरात के दक्षिणी इलाके और सौराष्ट्र में ही सीमित होगी। बताया गया है कि बेमौसम बरसात की वजह उत्तर-पूर्व अरब सागर में चक्रवाती तूफान है, जो कि सौराष्ट्र और कच्छ के क्षेत्र पर असर डाल रहा है।

मध्य प्रदेश में रेत माफिया ने पटवारी को कुचला, मौके पर हुई मौत

0

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में अवैध उत्खनन रोकने गए पटवारी को ट्रैक्टर से कुचल दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रेत माफिया ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। यह पूरी घटना देवलोंद थाना क्षेत्र के गोपालपुर सोन नदी की है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार की रात पटवारी प्रसन्न सिंह अपने अन्य पटवारी साथियों के साथ रेत का अवैध उत्खनन रोकने गए थे। अवैध उत्खनन परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को पटवारी प्रसन्न सिंह ने पकड़ लिया था। इस दौरान रेत माफिया ने उनके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दी। जिससे पटवारी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। रेत माफिया ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। पटवारी प्रसन्न सिंह ब्यौहारी के खड्ड में पदस्थ थे।
जिले में गुंडे, बदमाश और रेत माफियाओं को पुलिस का खौफ नहीं है। रेत माफियाओं के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे है। कल खनिज विभाग व पुलिस अमला ब्यौहारी क्षेत्र के बुढ़वा, सथनी, बरहाई में अवैध उत्खनन कर अवैध रेत स्टॉक पर की ताबड़तोड़ कार्रवाई की थी। इस दौरान एक लाख से अधिक कीमती 250 गहन मीटर रेत जब्त की गई थी।
जिले के नरवार, पटासी, सोन टोला, बटली घाट समेत अन्य जगहों पर खुलेआम रेत माफिया रेत का अवैध उत्खनन कर रहे है। वहीं इसे रोकने के लिए कांग्रेसियों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है। रेत का अवैध उत्खनन रोकने और रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

Grand Public Speaking Championship& MSME Business Awards 2023

0

TIO Media Partner

MS Talks: Public Speaking is not as easy as it sounds. Because it’s about speaking in front of the world, it’s about speaking in front of a large audience, it’s about speaking with a lot of confidence, and speaking with willpower.

If we say that there is going to be an Inspirational International Speaking Championship. You will find something very interesting and inspirational in it.

The International Speaking Championship 2023 is organized by MS Talks.

MS Talks: MS Talks has in the past organized Literacy conferences, public speaking events, and skill workshops in different states.

The founder & CEO of MS Talksis Author Sherry. He is a Renowned International Public Speaking Coach and TEDx Speakers coach in India. Author Sherry is 11 times a TEDx speaker and 4 times Josh Talks Speaker himself. He is on a mission to create a million ‘public speakers’ in the country by 2030.

International Speaking Championship is curated by Author Sherry as he strongly feels everyone has a story and stories shared with the world have the power to transform lives just by learning and doing public speaking anyone can change their way of life as it helps to enable the power of expressions and subconscious mind.

The mission objective naturally turned out to be – ‘Inspiration from Anywhere’. It went on to organize – public speaking events, championships, skill-development Workshops, and ‘Story-telling Sessions’, throughout the globe and more than 1 lac public speakers across the world with more than 400+ events online and offline. ‘The response and participation have been amazing’ says Author Sherry.

The Grand Public Speaking Championship will be held on 26th Nov 2023 at Hotel Le Meridien ConnaughtPlace, New Delhi. There will be many eminent guests, great personalities, the inspirational &and public speakers are going to come. That’s why this event is going to be a very special and inspirational mega event in India by MS Talks.

The Chief Guest is DR.ARINDAMCHAUDHURI, he is an Author who has written 14 books, 9 films, 3 National Film Awards, a Distributor who made IIPM the largest B- School on EARTH, Former Advisor to the Planning Commission of India’s Consultative Committee.

The Guests of Honor are Dr.Sharad Kohli, Neetu Singhal, Dr Parmeet Singh Chadha, Dr Gaurav Gupta,Mr.Abhishek Gupta, Mr.Navratan Aggarwal.

Distinguished Guests: Adv.Subhashsharma, Prachi Singh, Mohit Chhatwal, Piyush Kumar, Michelle David, Anchal Sharma, Pragti Mehrotra.

The participant’s lists include: -Pulkit Pradeep Gupta, Dr Smita Brahma, Mr.Rohit Nair, Nutan Kashyap , Vineet Singh Galhotra, Nagesh Kumar Singh, Ms. Anisha Pandey, Neha Aggarwal, Chetna Bhola, Divya Bhargava, Komal Luthra,Praveen Kumar, Kritika Koundal, Annu, Alma Asif, Praveen Kumar

Respected Juries are Honorable Dr. Tanveer Naved, 2nd Jury is Honorable Swarleen Kaur 3rdHonorableVarun Katyal .

There will also be an inspirational award for inspiring business personalities who did great in their respective fields. The awardees are Super Suresh G (CPSP), Preetty G Sharma, Poonam Kalra ji, Geetu Makker Rathod, Apply4study, Beanut, Dr.Sanchit Sharma, P2 LEX PERITUS (Founders Adv.Prakash Chandra Arya, adv Parveen Arya) To make this event more interesting there will be Mr. Ayush Poddar.

Book Launch for Poonam Kalra Mam’s Book “Amazing Secrets Healthy Living” Poonam Kalra isan Author and Motivational Speaker.

Neha Dhara, Kathak Performance is there.

And we would like to thank our sponsors:

ENROL 365 (Apply4Study) Founder GD Singh

Media Partners: – Navdrishti Times, TIO, DP News

Gifting Partner:  Beanut&Ayouth Veda, India IPO, Prabhat Prakashan

Education Partner – Institute of Professional Speaking (IPS), ENROL 365

The event administration and management is done under the supervision of its co-founder – Kulvinder Kaur fondly known as Kara. She is a co-author and entrepreneur.

Keep supporting.

MS Talks & Author Sherry’s mission is to inspire the world, by real people, with their real story & their stories of great struggles.

Visit the MS Talks website: www.mstalksindia.com email – [email protected] or call Kara at +91- 9899837039 for more details

कौन बनेगा मप्र का अगला मुख्य सचिव?

0

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के एक्सटेंशन को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। दरअसल, इकबाल सिंह 30 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। उनका यह दूसरा एक्सटेंशन है। जबकि 3 दिसंबर को मतगणना होनी है, ऐसे में सवाल यह है कि एमपी का अगला मुख्य सचिव कौन होगा ? क्या इकबाल सिंह को फिर से एक्सटेंशन मिलेगा या फिर किसी दूसरे अफसर को जिम्मेदारी मिलेगी ?
इकबाल सिंह बैस का अब तक दो बार 6-6 महीने का एक्सटेंशन हो चुका है। नई सरकार के गठन को देखते हुए केंद्र सरकार और चुनाव आयोग की सहमति से एक और एक्सटेंशन मिल सकता है। इकबाल सिंह एक महीने का और एक्सटेंशन दिया जा सकता है।
एक्सटेंशन नहीं मिलने पर वरिष्ठता के आधार पर पोस्टिंग की जा सकती है। निर्वाचन आयोग ने सहमति नहीं दी तो वरिष्ठता के आधार पर 1988 बैच की वीरा राणा को सीएस बनने का मौका मिल सकता है। इकबाल सिंह के रिटायर के एक-दो दिन पहले केंद्र सरकार निर्वाचन आयोग की सहमति से फैसला ले सकती है।

30 मौजूदा विधायकों को भेजा पत्र, मप्र में विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ रहे विधायकों को फरमान

0

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के रिजल्ट से पहले ही विधानसभा सचिवालय ने नई विधानसभा गठन की तैयारियां शुरू कर दी है। दरअसल, सचिवालय ने माननीयों को घर खाली करने का निर्देश दिया है। 30 मौजूदा विधायकों को पत्र भेजा है। एमपी विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ रहे विधायकों को नोटिस दिया गया है।
एमपी विधानसभा चुनाव 2023 में जीतने वाले नए विधायकों के लिए आवास जुटाने की कवायद की जा रही है। 3 दिसंबर को चुनकर आने वाले नए विधायकों को आवास आवंटित होना है। विधानसभा सचिवालय ने राज्य सरकार को भी पत्र भेजा है। राज्य सरकार को पत्र लिखकर विभिन्न विभागों के गेस्ट हाउस और रेस्ट हाउस रिक्त रखने को कहा गया है। नए विधायकों को परेशानी ना हो इसलिए यह फैसला लिया गया है।
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने 30 मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया है। 30 विधायकों में जालम सिंह पटेल, आकाश विजयवर्गीय, नंदिनी मरावी, देवेंद्र वर्मा, राज्यवर्धन सिंह, मेवाराम जाटव सहित कई नाम शामिल हैं। प्रदेश में 17 नवंबर को 230 सीटों पर वोटिंग हुई हैं। 3 दिसंबर को मतगणना होगी।

बीजेपी और कांग्रेस के ‘बागियों’ ने बढ़ाई टेंशन नुकसान के आंकलन में जुटे दोनों दलों के नेता

0

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गया है। अब राजनैतिक दलों को 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम का इंतजार है। हालांकि मतदान होने के बाद भी बीजेपी-कांग्रेस की बागियों की वजह से टेंशन बढ़ा हुआ है। चुनाव में दोनों दलों को नुकसान होने की संभावना है। जिसके चलते दोनों दलों के नेता बागियों से हुए नुकसान के आंकलन में जुटे हुए हैं। पर आंकलन में कोई नतीजा सामने दिख नहीं रहा है। इसी वजह से दोनों पार्टियां नतीजों का इंतजार कर रही हैं। नतीजों के अगले दिन ही सख्त कार्रवाई होने के अनुसार है। ऐसा दोनों पार्टियों के पदाधिकारियों का कहना है।
दरअसल, बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों में कई ऐसे नेता हैं, जो टिकट न मिलने पर निर्दलीय या फिर किसी तीसरी पार्टी से चुनाव मैदान में हैं। ऐसे में करीब 15 सीटों बागियों ने बड़े पैमाने पर वोट काटे हैं। जिससे दोनों पार्टियों की चिंताएं बढ़ गईं हैं।
कांग्रेस और बीजेपी के टिकट नहीं मिलने से नाराज 8 पूर्व विधायकों ने पार्टी छोडक़र निर्दलीय चुनाव लड़ा है। जिसमें कांग्रेस के बागी महू से अंतर सिंह दरबार, गोटेगांव से शेखर चौधरी, सिवनी मालवा से ओम रघुवंशी, आलोट से प्रेमचंद गुड्डू, उत्तर से आमिर अकील, नागोद से यादवेंद्र सिंह शामिल हैं. जबकि बीजेपी के बागी अटेर से मुन्ना सिंह भदोरिया, नर्मदापुर से भगवती चौरे, सीधी से केदारनाथ शुक्ला, चाचौड़ा से ममता मीना, बंडा से सुधीर यादव, बुरहानपुर से हर्ष सिंह चौहान, भिंड से राकेश सिंह चुनाव में ताल ठोंकी है। गौरतलब है कि प्रदेश में 230 विधानसभा सीटें हैं। 17 नवंबर को 230 विधानसभा (रूक्क श्वद्यद्गष्ह्लद्बशठ्ठ 2023) सीटों पर मतदान हुआ. प्रदेश में एक फेज में वोटिंग हुई. 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम आएगा। ऐसे में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 116 का जादुई आंकड़ा पार करना होगा।

लोक आस्था का चार दिवसीय छठ महापर्व उदीयमान सूर्य को अघ्र्य देने के सा

0

बिहार। चार दिवसीय इस महापर्व के दौरान पूरा प्रदेश में छठी मैया के भक्तिमय गीतों की गूंज सुनी गई। छठ पर्व के दौरान प्रदेश के किसी भी भाग से अब तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं प्राप्त हुई है। बिहार के सबसे लोकप्रिय त्योहार छठ के चौथे और अंतिम दिन सोमवार को व्रतियों ने राज्यभर में गंगा समेत अन्य नदियों और तालाबों के किनारे पानी में खड़े होकर उदीयमान सूर्य को अघ्र्य देने के बाद पारण किया।
इसी के साथ भगवान भास्कर की आराधना के प्रति समर्पित यह चार दिवसीय महापर्व संपन्न हो गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के एक अणे मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर बनाए गए एक जल कुंड में परिवार के करीबी सदस्यों, जिन्होंने व्रत रखा था, के साथ उदीयमान भगवान भास्कर को अघ्र्य अर्पित किया।
नहाय-खाय के साथ शुक्रवार को शुरू हुए सूर्य उपासना के चार दिवसीय इस महापर्व के दूसरे दिन खरना के बाद व्रतियों का शुरू हुआ 36 घंटों का निर्जला उपावास रविवार की शाम अस्ताचलगामी और सोमवार को उदीयमान सूर्य को अघ्र्य देने के बाद पारण के साथ पूरा हो गया।
चार दिवसीय इस महापर्व के दौरान पूरा प्रदेश में छठी मैया के भक्तिमय गीतों की गूंज सुनी गई। छठ पर्व के दौरान प्रदेश के किसी भी भाग से अब तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं प्राप्त हुई है।
छठ पर्व के मद्देनजर पटना के विभिन्न घाटों सहित प्रदेश में अन्य स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी ड्यूटी पर तैनात थे। घाटों पर जाने के रास्ते को सुचारु एवं अवरोधमुक्त बनाया गया था। घाटों पर बेहतर सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी।

विशाखापत्तनम में आग लगने से 15 नौका जलकर खाक

0

विशाखापत्तनम। देर रात करीब एक बजे लगी आग पर सुबह चार बजे तक काबू पा लिया गया। विशाखापत्तनम जिला अग्निशमन अधिकारी एस.रेणुकय्या ने पीटीआई- को बताया कि आग शहर के घाट क्षेत्र में लगी जहां मछली पकडऩे वाली नौकाएं थीं। आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में सोमवार तडक़े एक घाट क्षेत्र में आग लगने से मछली पकडऩे वाली कम से कम 15 नौका जलकर खाक हो गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि देर रात करीब एक बजे लगी आग पर सुबह चार बजे तक काबू पा लिया गया। विशाखापत्तनम जिला अग्निशमन अधिकारी एस.रेणुकय्या ने पीटीआई- को बताया कि आग शहर के घाट क्षेत्र में लगी जहां मछली पकडऩे वाली नौकाएं थीं। उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा, हमने 12 अग्निशमन वाहनों को मौके पर भेजा तथा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और विशाखापत्तनम पोर्ट ट्रस्ट से भी मदद ली।’’ अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।