Home Blog Page 35

मानसून से एक बार फिर बारिश के आसार बन गए

0

TIO BHOPAL

मध्यप्रदेश में पोस्ट मानसून से एक बार फिर बारिश के आसार बन गए हैं। रविवार से इंदौर-भोपाल समेत कई इलाकों में हल्के से मध्यम बादलों ने डेरा डाल दिया है। मौसम वैज्ञानिक अशफाख हुसैन ने बताया कि सोमवार को ग्वालियर-चंबल में बादल छाने लगेंगे। अगले 24 घंटे में मौसम पूरी तरह बदल जाएगा। कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बढ़ गई है। मंगलवार से तीन दिन तक मध्यप्रदेश में बादल और बारिश की स्थिति बनेगी। पोस्ट मानसून में यह पहली बारिश होगी। इस दौरान रात में हल्की गर्मी महसूस हो सकती है।

12 नवंबर से तेजी से तापमान गिरेगा

वैज्ञानिक हुसैन ने बताया कि मध्यप्रदेश में अक्टूबर में हल्की ठंड के बाद नवंबर में अभी तक तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं रही है। अभी तीसरा सिस्टम बन रहा है। पाकिस्तान से होते हुए दो सिस्टम गुजर चुके हैं। नया सिस्टम 9 नवंबर से एक्टिव होगा। इसके जाते ही 12 नवंबर से प्रदेश में ठंड की शुरुआत होने की संभावना है। दिन और रात का तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। यहीं से तेजी से ठंड की शुरुआत होना शुरू हो सकती है।

महाराष्ट्र से सटे इलाकों में असर नहीं

अभी की स्थिति में नए सिस्टम का प्रभाव मालवा, निमाड़, ग्वालियर, चंबल, नर्मदापुरम, भोपाल तक असर रहेगा। महाराष्ट्र से सटे इलाकों जैसे जबलपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा समेत इन इलाकों में इसका असर नहीं रहेगा।

रात का पारा 18 डिग्री तक जाएगा

रविवार से प्रदेश के कई इलाकों में बादल आ गए हैं। वैज्ञानिक हुसैन ने बताया कि अगले तीन से चार दिन प्रदेश में दिन और रात का पारा चढ़ेगा। इससे दिन-रात को हल्की गर्मी महसूस हो सकती है। मौसम बदलने से लोगों को सर्दी जुकाम की समस्या रहेगी। बीते दिन में रात का पारा 11 डिग्री तक पहुंच चुका था, लेकिन दो दिन से इसमें बढ़ोतरी हो रही है। अब रात का पारा 17 डिग्री के ऊपर चला गया है। अगले तीन दिन से चार दिन रात का पारा 16 से लेकर 18 डिग्री के बीच रहेगा, जबकि दिन में पारा 32 से 34 डिग्री के बीच रहेगा।

बादलों के कारण रात का पारा चढ़ेगा

बादल छाने के कारण रात का पारा ज्यादा चढ़ेगा। वैज्ञानिक हुसैन ने बताया कि सूर्य की किरणें दिन में धरती पर तो आ जाएंगी, लेकिन बादल छाने के कारण गर्मी रात को ऊपरी वायु मंडल में नहीं जा पाती। इससे रात का पारा चढ़ जाएगा, जिससे हल्की गर्मी का एहसास होगा। रविवार से प्रदेश के कई इलाकों में बादलों के कारण धूप ज्यादा तीखी नहीं रही।

भोपाल समेत कई इलाकों में दिन का पारा 34 डिग्री के पार

प्रदेश के कई इलाकों में दिन का पारा 34 डिग्री के पार पहुंच गया है। भोपाल दतिया, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, खंडवा, राजगढ़, उज्जैन, दमोह और सागर में अधिकतम तापमान 34 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। सिवनी, नरसिंहपुर और पचमढ़ी में ही दिन का पारा 30 डिग्री से कम रहा।

इस कारण ठंड नहीं बढ़ पा रही

ठंडी हवाएं यूरोप से होकर अफगानिस्तान के रास्ते पाकिस्तान से होते हुए हिमालय से भारत में एंटर करती हैं। अभी तक यूरोप में ज्यादा ठंड नहीं पड़ रही है। यही कारण है कि भारत में अभी ज्यादा ठंड नहीं हो रही है। यूरोप में ठंड का जोर पकड़ने के बाद ही देश में ठंड के आसार बनना शुरू होंगे।

10% EWS आरक्षण जारी रहेगा

0

TIO NEW DELHI

सामान्य वर्ग में आर्थिक रूप से कमजोर तबके को 10% आरक्षण दिए जाने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने भी सही ठहराया है। 5 न्यायाधीशों में से 3 ने EWS आरक्षण के सरकार के फैसले को संवैधानिक ढांचे का उल्लंघन नहीं माना है। यानी यह आरक्षण जारी रहेगा। EWS के पक्ष में जस्टिस दिनेश माहेश्वरी, जस्टिस बेला त्रिवेदी और जस्टिस जेबी पारदीवाला ने फैसला सुनाया है।

सुप्रीम कोर्ट की कॉज लिस्ट के अनुसार CJI यूयू ललित और जस्टिस दिनेश माहेश्वरी एक साथ फैसला सुनाएंगे। वहीं, जस्टिस एस रवींद्र भट्‌ट, जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी और जस्टिस जेबी पारदीवाला अलग-अलग फैसला पढ़ेंगे।

जनवरी 2019 में 103वें संविधान संशोधन के तहत शिक्षा और सरकारी नौकरियों में EWS आरक्षण लागू हुआ। तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी DMK सहित कई लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर इसे चुनौती दी।

हमने 50% का बैरियर नहीं तोड़ा- केंद्र की दलील
केंद्र की ओर से पेश तत्कालीन अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने सुनवाई के दौरान कहा था कि आरक्षण के 50% बैरियर को सरकार ने नहीं तोड़ा। उन्होंने कहा था- 1992 में सुप्रीम कोर्ट ने ही फैसला दिया था कि 50% से ज्यादा आरक्षण नहीं दिया जाना चाहिए ताकि बाकी 50% जगह सामान्य वर्ग के लोगों के लिए बची रहे। यह आरक्षण 50% में आने वाले सामान्य वर्ग के लोगों के लिए ही है। यह बाकी के 50% वाले ब्लॉक को डिस्टर्ब नहीं करता है।

27 सितंबर को कोर्ट ने सुरक्षित रखा था फैसला
बेंच ने मामले की साढ़े छह दिन तक सुनवाई के बाद 27 सितंबर को फैसला सुरक्षित रख लिया था। CJI ललित 8 नवंबर यानी मंगलवार को रिटायर हो रहे हैं। इसके पहले 5 अगस्त 2020 को तत्कालीन CJI एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच ने मामला संविधान पीठ को सौंपा था। CJI यूयू ललित की अध्यक्षता वाली बेंच ने कुछ अन्य अहम मामलों के साथ इस केस की सुनवाई की।

देव दीपावली पर लगेगा साल का अंतिम खग्रास चंद्र ग्रहण

0

डा पंडित गणेश शर्मा स्वर्ण पदक प्राप्त ज्योतिषाचार्य सीहोर

वर्ष 2022 का दूसरा चंद्र ग्रहण 8 नवंबर 2022 मंगलवार को लगेगा जो सांय 17:28 बजे से 19:26 बजे तक रहेगा।
पूर्वोत्तर के राज्यो में ही पूर्ण चन्द्रग्रहण दिखाई देगा देश के शेष भागो में आंशिक चन्द्रग्रहण ही दिखाई देगा
मंगलवार, 8 नवम्बर 2022 कार्तिक पूर्णिमा के दिन चन्द्रग्रहण का सूतक प्रातः 8/28 से प्रारम्भ होना है चन्द्रग्रहण सायं 5/28 से 6/18 बजे लगेगा।
प्रातः 8/28 से ग्रहण की सूतक पर्व काल शाम को 7/18 बजे तक रहेगी इसलिये कार्तिक माह की कथाओं और यज्ञ अनुष्ठानों का समापन भोग सोमवार 8 नवम्बर 2022 को प्रातः 8/28 से पूर्व होगा।
कार्तिक पूर्णिमा व्रत प्रदोष काल व्यापिनी पूर्णिमा को 7 नवम्बर को होगा, पूर्णिमा तिथि का प्रारम्भ 16/19 पर होगा। कार्तिक स्नान और चन्द्र ग्रहण के का तीर्थ दर्शन और स्नान ग्रहण काल में 8 नवम्बर को होगा।* पंडित गणेश शर्मा स्वर्ण पदक ज्योतिषाचार के अनुसार इस ग्रहण का राशि अनुसार फल इस प्रकार होगा। मेष=आघात वृष=व्यय मिथुन =लाभ कर्क= सम्मान सिंह=प्रतिष्ठा कन्या= हानि तुला=कष्ट वृश्चिक =तनाव धनु= धन लाभ मकर=सुख कुंभ=अपव्यय मीन=अपयश
पंडित शर्मा अनुसार सूतक काल में क्या करें क्या ना करें।।


ग्रहण 2022 के सूतक काल के दौरान जितना सम्भव हो कम बोलें और भगवान की भक्ति में अपना मन लगाएं।
भगवान का ध्यान करें, उनकी पूजा करें, इत्यादि।
सूतक काल के दौरान ग्रहण से संबंधित ग्रह की शांति के लिए पूजा करें, पाठ करें, और मंत्रों का जप करें।
सूतक काल के समय जितना सम्भव हो योग और ध्यान करें। ऐसा करने से आपकी मानसिक शक्ति का विकास होगा और आप खुद को और अपने परिवार को ग्रहण के दुष्प्रभाव से भी बचा सकेंगे।


सूतक काल में भोजन नहीं बनाएं और अगर खाना बना लिया है तो उसमें तुलसी के पत्ते डालकर रख दें।
चंद्र ग्रहण के दौरान चंद्र मंत्रों का जप करें और सूर्यग्रहण के दौरान सूर्य मंत्रों का स-परिवार स्पष्ट उच्चारण पूर्वक जप करें
जब सूतक काल समाप्त हो जाए तो घर को साफ करें, दोबारा पूजा पाठ करें, और स्नान करें।
ग्रहण समाप्त होने पर घर पर और पूजा स्थल पर गंगाजल छिड़कें और घर को शुद्ध करें।
साथ ही सूतक काल में किसी भी गर्भवती महिला को घर से बाहर बिल्कुल भी नहीं जाना चाहिए ग्रहण की छाया आपके गर्भ में पल रहे शिशु पर न पड़े।
शास्त्रों के अनुसार सूतक काल में दांतों की सफाई और बालों में कंघी नहीं करनी चाहिए। सूतक काल चल रहा हो तो सोने से बचें।
धार्मिक दृष्टि से सूतक काल में किसी भी पवित्र मूर्ति को छूना अत्यंत अशुभ माना जाता है।


इस दौरान काम या क्रोध जैसे नकारात्मक विचारों को अपने मन में घर न आने दें। साथ ही इस समय अवधि के दौरान मल, मूत्र और शौच जैसे कार्य करना भी वर्जित है।
साथ ही इस दौरान चाकू और कैंची जैसी नुकीली चीजों का इस्तेमाल करना भी मना है।
चंद्र ग्रहण ग्रहण के दौरान मंत्र जाप
चंद्र ग्रहण के दौरान गायत्री मंत्र या इष्ट देवता का मंत्र का जाप करना शुभ होता है। वहीं ग्रहण के बाद शिवलिंग पर जल चढ़ाएं
” ॐ नम: शिवाय ,, मंत्र का जाप करें।
इससे चंद्र ग्रहण के बुरे प्रभावों का असर समाप्त होता है
सूतक काल …
ग्रहण लगने से पहले की समय अवधि को अशुभ माना जाता है और इसे ही सूतक कहते हैं। इस समय अवधि में किसी भी तरह का कोई भी शुभ काम या मांगलिक कार्य नहीं किया जाना चाहिए। कहते हैं यदि इस सूतक काल के दौरान व्यक्ति कोई भी शुभ कार्य करता है, या नया काम शुरू करता है, या मांगलिक कार्य करता है, तो उसे शुभ फल की जगह अशुभ फल की प्राप्ति होती है।


ग्रहण के सूतक काल में किसी भी तरह का हो शुभ कार्य करने का निषेध होता है
सूर्य ग्रहण घटित होने से ठीक 12 घंटे पहले से उसका सूतक काल शुरू हो जाता है और सूतक काल ग्रहण समाप्त होने के बाद समाप्त होता है। इसी तरह जब चंद्र ग्रहण के सूतक काल की बात करते हैं तो चंद्र ग्रहण का सूतक चंद्र ग्रहण शुरू होने से ठीक 9 घंटे पहले प्रारंभ हो जाता है और चंद्र ग्रहण समाप्त होने के बाद तक समाप्त हो जाता है।डा पंडित गणेश शर्मा स्वर्ण पदक प्राप्त ज्योतिषाचार्य ने बताया की देव दीपावली पर लगेगा साल का अंतिम चंद्र ग्रहणइस साल का पहला चंद्र ग्रहण मई महीने में लगा था और आखिरी चंद्र ग्रहण 8 नवंबर को लगने वाला है। इसी दिन देव दीपावली का त्योहार भी है। चंद्र ग्रहण और इसके सूतक के प्रभाव को देखते हुए ज्योतिष और विद्वानों के अनुसार देव दीपावली का पर्व एक दिन पहले यानी 7 नवंबर को मनाने का निर्णय लिया गया है।

SPHEEHA INTERNATIONAL DRAWING AND PAINTING COMPETITION 2022

0

TIO BHOPAL


It is said that Drawing is a form of visual art that has been used as a specialised form of communication before the invention of the written language, demonstrated by the production of cave and rock paintings around 30,000 years ago. These initial drawings are known as pictograms which depicted objects and abstract concepts. Eventually people used instruments to mark paper or other two-dimensional surface.  Today it is the era of Digital drawing  where drawingsare created using graphics software’son a computer with the aid of a stylus or finger on a touchscreen device and in some cases a computer mouse. Drawing and painting helps develop fine motor skills, writing, reading, creativity and boost self-esteem in kids. It is also an excellent way for children to express their feelings and emotions and when the expressions are coupled with environmental consciousness, it creates magic.

SPHEEHA – which is a registered NGO in India working towards Environment protection & awareness with chapters across the world, recognised that to educate and make the future generations aware of SDG goals including the concepts of environment conservation, climate change, agroecology and ecology protection, Drawing & Painting would be one the best learning aids. Hence it has been conducting Drawing and Painting competition for kids since 2006.



This year SPHEEHA Drawing and Painting competition was held in partnership with DEI (Deemed University) and in over 180 schools across the country earlier today (30th October). Over 20000 children in 400 locations participating across the globe, with students from every age group and they were allowed to use any form of mediums including digital drawings, supervised by SPHEEHA volunteers.Most Revered Prof. Prem Saran Satsangi Sahab, Chairman of the Advisory Committee on Education (a non-statutory body working as a think-tank for consensus building for Dayalbagh Educational Institutions) on the occasion of SPHEEHA’s 17th Drawing & Painting competition noted the remarkable association between SPHEEHA, DEI (Deemed University) &Radhasoami Satsang Sabha, Dayalbagh. He was also pleased to observe that the Charity Commission for England & Wales has incorporated the Dayalbagh Radhasoami Satsang Association of Europe (DRSAE) as a Charitable Incorporated Organisation (CIO); which gives recognition and credibility to the genuine charitable work being done by Dayalbagh Radhasoami Satsang Association of Europe. 

SPHEEHA (a registered NGO in India) is proud to be associated with such an internationally accredited charitable organisation.

The main event was held at a veritable abode of peace and tranquillity venue of “Anupam Upvan”, the open-air amphitheater of DEI (Deemed University) built on the lines of Shantiniketan. Hundreds of children sat under the trees and open skies to be inspired by nature and paint their drawings. Director of DEI, Prof. P K Kalra, inaugurated the competition and the kids were jointly supervised by the volunteers of SPHEEHA and staff members of DEI.

There were 5 categories defined by age: Superman A (up to 4 years of age), Superman B (between 4 to 8 years), Junior (between 9 to 12 years), Senior (between 13 to 16 years) and Super Senior (17 years and above).  The topics varied from Clean Energy to Environmental Sustainability to Water to Pollution and Agro-Ecology based on the category.

Speaking on the occasion, President SPHEEHA, Mr. Asad Pathan congratulated the children and mentioned that, “It gives immense gratification to see that SPHEEHA’s vision & initiative of green education amongst young children through its drawing and painting competition has grown over the years and the day is not far where-in we see tangible results on the ground in creating an greener and healthier environment.”

Secretary SPHEEHA, Mr. Pankaj Gupta said, “With over 20000 students participatingin our 17th International Drawing and Painting Competition held in partnership with DEI (Deemed University) and at the premises of 180 schools is a testimony of the environmental consciousness we aim to create across the society.”

Mr. Rahul Bhatnagar, who is the global event coordinator, thanked all the volunteers and participants for their whole hearted support. He said that, “This year we have gone more inclusive and have covered more schools and regions than earlier. We hope that it would translate into more environmentally sensitive future citizens.”

All participants will be given e-certificates of participation and every category will have1 first prize winner, 5 second prize winners and 10 third prize winners. A total of 64 prizes will be awarded internationally and 64 prizes will be given in every region. Global results will be announced by end of November 2022.

The SPHEEHA team for the event included Mr. Rajiv Narain, Adv. Dayal Saran, Mr. Sant Bhanot, Col. R K Singh, Mrs. Shruti Sinha, Prof. Purnima Bhatnagar, Mr. Rakesh Narang, Mr. Lakhpati Singh, Mr. Nanak Ram, Mr. Suresh Kumar amongst others.

सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई

0

TIO भोपाल

31 अक्टूबर 2022 को सरदार बल्लभ भाई पटेल स्मारक भवन में 147 वी जयंती के उपलक्ष में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को माल्यार्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस गरिमापूर्ण कार्यक्रम में सरदार वल्लभभाई पटेल स्मारक भवन के अध्यक्ष डॉ रमेश माधव और सचिव रमेश पाटीदार जी,राजारामजी गुजराती, नर्मदा प्रसाद माधव जी, खुशी लाल पाटीदार जी, मुरलीधर पाटीदार जी, बाबूलाल पटेल जी, डीपी लेवे जी, सुंदरलाल तमोलिया जी, विष्णु प्रसाद पाटीदार जी, दुलीचंद पाटीदार जी, जगदीश नगीना जी, गुलाब चंद पाटीदार जी, जगदीश नगीना जी, सुंदरलाल पाटीदार जी, नरेश पाटीदार जी, नरेंद्र पाटीदार जी, चंद्रशेखर पाटीदार जी, कैलाश पाटीदार जी, संजय पाटीदार जी, रोहित तेजराज जी आदि सामाजिक बंधु उपस्थित हुए और उन्होंने लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला।

बम की तरह फटा टैंकर, कंकाल बन गई युवती:अनियंत्रित होकर पलटा, 7 बच्चों समेत 22 घायल

0

TIO BHOPAL

खरगोन में बुधवार तड़के पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर पलट गया। इस दौरान वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई। तभी टैंकर में जोरदार ब्लास्ट हो गया। हादसा इतना भयावह था कि 20 साल की एक युवती का केवल कंकाल ही बचा। साथ ही वहां मौजूद 22 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

हादसा बिस्टान थाना क्षेत्र के मोगरगांव-गढ़ी मार्ग पर स्थित ग्राम अंजनगांव में हुआ। यहां टैंकर टर्न पर अनियंत्रित होकर पलट गया। ड्राइवर और क्लीनर फरार हैं। टैंकर झिरनिया जा रहा था। टैंकर पलटने के करीब दो घंटे बाद धमाका हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड से आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। घायलों में 7 बच्चे और 13 महिला-पुरुष शामिल हैं। 8 लोग गंभीर हैं, जिन्हें इंदौर रेफर किया गया है।

BPCL का था टैंकर
घटना का पता चलते ही कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी धर्मवीर सिंह यादव जिला अस्पताल पहुंचे। कलेक्टर ने कहा कि गंभीर लोगों को उपचार के लिए इंदौर रेफर किया गया है। घटना को लेकर BPCL के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। उनकी टीम खंडवा से रवाना हो चुकी है। वे पूरे मामले की जांच करेंगे।

शॉर्ट सर्किट से ब्लास्ट हुआ
​​​​​​​अंजनगांव के सरपंच डॉ. उमराव ने बताया, जब लोग टैंकर को देखने पहुंचे थे, इसी दौरान शॉर्ट सर्किट के कारण तेज ब्लास्ट हुआ। यहां मौजूद 20 साल की रंगूबाई पिता गोरेलाल की मौत हो गई। आग में युवती जलकर खाक हो गई। आग के बुझने के बाद युवती का कंकाल नजर आया।

हादसे में यह हुए घायल, इनमें 8 बच्चे
राहुल पिता कन्हैया (19), नत्थू पिता नानसिंह (15), संजय पिता शोभाराम (10), राहुल पिता गोरेलाल (14), बादल पिता भावसिंह (12), सितरन पिता प्रकाश (10), लक्ष्मी पता गोरेलाल (15), सपना पिता गोरेलाल (16), कला पति कालू (30), सुरमा बाई पति प्रकाश (40), मीरा बाई पति बबलू (28), मानसिंह पिता भारसिंह (20), कन्हैया पिता तेरसिंह (30), अनिल पिता नत्थू (25), हीरालाल पिता सरदार (20), मालू पिता बेरसिंह (35), रामसिंह पिता नानसिंह (32), गोरेलाल पिता रुकेडिया (45), रमेश पिता सुभान (32), जगदीश पिता गोरेलाल (23)।

CM ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, भोपाल की सड़कें ठीक करने के निर्देश

0

TIO BHOPAL

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार रात को भोपाल की सड़कों का जायजा लिया। देश-दुनिया में मध्यप्रदेश की सड़कों की वाहवाही करने वाले शिवराज का सच से सामना हुआ तो नाराज हो गए। उन्होंने जर्जर हो चुकी सड़कों को लेकर बुधवार सुबह सात बजे लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और नगर निगम के अधिकारियों की बैठक बुलाई। जर्जर और गड्ढों में तब्दील हो चुकी सड़कों पर नाराजगी जाहिर की। जल्द से जल्द मरम्मत के निर्देश देते हुए उन्होंने रेस्टोरेशन नहीं करने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई करने को कहा। 

मुख्यमंत्री जब सड़कों पर उतरे तो उनका सच से सामना हुआ। वह इतना भड़क गए कि सुबह-सुबह बैठक बुला ली। उन्होंने अफसरों पर बरसते हुए कहा कि राजधानी की यह हालत है तो बाकी जगह क्या होगा? शिवराज ने कहा कि मैं मंगलवार रात को भोपाल की सड़कों पर निकला था। हमीदिया रोड से शाहजहांनाबाद होते हुए आया। सड़कों की इतनी दुर्गति होगी मेरी कल्पना नहीं थी। यह रोड किसके पास है? जब अधिकारी कोई जवाब नहीं दे सके तो सीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश की राजधानी के यह हालात है, तो बाकी जगह की क्या स्थिति होगी? मुझे सड़कों की हालत देखकर बहुत बुरा लगा। उन्होंने अधिकारियों को प्रभावी तरीके से काम करने को कहा। साथ ही कहा कि 15 दिन बाद दोबारा सड़कों पर समीक्षा बैठक करेंगे।

ठेकेदारों की लापरवाही, बारिश ने बढ़ाई परेशानी
सितंबर तक रूक-रूककर बारिश होती रही। इससे शहर की अधिकतर सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई। वहीं, 28 सड़कें पानी, सीवेज की पाइप लाइन समेत अन्य काम के लिए खोदी गई। उनका रेस्टोरेशन ही ठीक से नहीं किया गया। इससे वह जर्जर हालत में है। इसे लेकर पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के बीच लंबे समय से पत्र व्यवहार हो रहा है और सड़क सुधारने खानापूर्ति की जा रही है

शनि जब भी किसी पर मेहरबान होते हैं तो उसे मालामाल कर देते

0

TIO BHOPAL

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब भी कोई ग्रह गोचर करता है तो इसका सीधा असर सभी राशियों पर शुभ और अशुभ पड़ता है। सभी राशियों पर इसका असर देखा जा सकता है। वहीं सभी ग्रहों में शनि को क्रूर ग्रह माना गया है। शनि जब भी किसी पर मेहरबान होते हैं तो उसे मालामाल कर देते हैं। वहीं यदि शनि की क्रूर दृष्टि व्यक्ति पर पड़ जाए तो वह बर्बाद हो जाता है। बता दें कि शनि व्यक्ति को उसके कर्मों के हिसाब से ही शुभ और अशुभ फल देते हैं। आइए जानते हैं कि वे राशियां कौन सी हैं जिन्हें साल 2023 तक काफी लाभ होने वाला है।

मेष राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 23 अक्टूबर के दिन धनतेरस का त्योहार मनाया जाएगा और इसी दिन शनि मार्गी होने जा रहे हैं। 17 जनवरी 2023 तक शनि इसी अवस्था में रहेंगे इस दौरान मेष राशि के जातकों को विशेष रूप से लाभ होने वाला है। कार्यक्षेत्र में वृद्धि होगी। इस समय किस्मत का पूरा साथ मिलेगा। मान सम्मान में भी वृद्धि होगी। व्यापार में मुनाफा होगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए लाभ प्राप्ति के योग बन रहे हैं।

मिथुन राशि

इस राशि के जातकों को भी शनि की कृपा प्राप्त होगी। इस दौरान मिथुन राशि वाले काफी धन कमाएंगे। इस राशि के नौवें भाव के स्वामी शनि हैं। इस दौरान इस राशि के जातकों की आय में वृद्धि होगी। वही पैतृक संपत्ति से भी लाभ होगा। निवेश से भी धन लाभ होने की पूरी संभावना है।

कर्क राशि

शनि इस राशि के सातवें भाव के स्वामी हैं। इस दौरान शनि इन राशि वालों को खूब मालामाल करने वाले हैं। शनि के प्रभाव से कर्क राशि के जातकों के जीवन में खूब सारी खुशियां आएंगी। साथ ही मान सम्मान में भी वृद्धि होगी। वही जीवनसाथी से भी सहयोग प्राप्त होगा।

धनु राशि

23 अक्टूबर को शनि मार्गी हो जाएंगे। मार्गी का अर्थ है सीधी चाल। शनि की सीधी चाल धनु राशि वालों को काफी लाभ कराने वाली है। इन राशि वालों के जीवन में खुशियां आएंगी। साथ ही धन लाभ होने की भी संभावना है। किसी भी तरह के पुराने कर्ज से राहत मिल जाएगी। रुके हुए काम पूरे होंगे। कार्यक्षेत्र में भी तरक्की के नए अवसर मिलेंगे। मान-सम्मान की प्राप्ति होगी।

अवैध शराब कारोबारियों पर लगाम लगाएगी पुलिस

0


शाहगंज। एक ओर उमा भारती ने अवैध शराब की बिक्री रोकने घर छोड़ने वाली है तो वहीं नर्मदा किनारे के पांच किमी के दायरे में शराब की बिक्री प्रतिबंधित है। शराब बिक्री के मामले में नर्मदा तटीय क्षेत्र प्रतिबंधित क्षेत्र कहलाता है। लेकिन क्षेत्र में शराब माफिया सरकार की मंशा पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं। यहां प्रतिबंधित क्षेत्र में खुलेआम अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है। चाय पान की गुमठियों समेत ढाबा पर आसानी से सुराप्रेमियों को शराब उपलब्ध हो जाती है।
मोबाइल पर होती है डिलेवरी- ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में शराब माफिया द्वारा बकायदा एजेंट नियुक्त किए गए हैं जो मोबाइल पर आॅर्डर लेकर शराब की डिलेवरी करते हैं। शराब माफियाओं के हौसले देखकर यह अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है की जिम्मेदार आबकारी विभाग शराब के इस गोरख धंधे पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है, तो वहीं पुलिस भी कार्रवाई के नाम पर सिर्फ रश्म अदायगी कर रही है।
इन स्थानों पर बिक रही अवैध शराब-
दीपक भार्गव ने बताया कि शाहगंज के मुख्य बाजार समेत पुरानी बस्ती, रेस्ट हाउस रोड, हरिजन मोहल्ला, बकतरा रोड, समेत ग्राम बनेटा में टोल प्लाजा के पास, जवाहरखेड़ा में मुख्य रोड के करीब टापरी पर, ग्राम हथनोरा में नर्मदा तट आगनवाड़ी के सामने, सरदारनगर नर्मदा तट, डोबी मुख्यबाजार, मछबाई मेन रोड, जैत नर्मदा तट, नारायणपुर नर्मदा तट गुमठी, नांदनेर नर्मदा पुल के पास, खटपुरा, शहीदगंज, पहारखेड़ी में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है।

कार्रवाई की जायेगी-
अवैध शराब के मामले में प्रकरण बनाएं जा रहे हैं, जहां भी सूचना मिलेगी वहां सर्चिंग कराकर कार्रवाई की जायेगी।
शशांक गुर्जर
(एसडीओपी बुधनी)

रीवा में बड़ा हादसा, हैदराबाद से गोरखपुर जा रही बस ट्रॉले में घुसी, 15 की मौत, आठ की हालत नाजुक

0

TIO रीवा

मध्य प्रदेश के रीवा के पास नेशनल हाईवे-30 पर भीषण सड़क हादसा हुआ। इसमें 15 लोगों की मौत हुई है। 40 लोग घायल हुए हैं। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। 12 लोगों की मौके पर जबकि दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त्योंथर तथा एक व्यक्ति की मौत संजय गांधी अस्पताल रीवा में हुई है। आठ लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। रीवा जिला द्वारा हेल्पलाइन नंबर 831 970 6674 और 70491 22399 जारी किया गया है, जिनमें फोन कर घटना के संबंध में जानकारी ले सकते हैं।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को यूपी पासिंग बस हैदाराबाद से गोरखपुर जा रही थी। तभी रात करीब 11.30 बजे  बस ट्रॉले से टकरा गई। प्राथमिक जानकारी में सामने आया है कि आगे चल रहे ट्रेलर ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे चल रही सीधे ट्रॉले में जा घुसी। बस में सभी श्रमिक सवार थे, जो दीपावली मनाने अपने घर जा रहे थे। हादस में 40 के करीब लोगों के घायल होने की सूचना है। वहीं, 15 लोगों की जान चली गई। हादसे के बाद कुछ लोग कैबिन में फंस गए थे, जिनको काफी मशक्कत के बाद निकाला गया। 

रीवा पुलिस अक्षीक्षक नवनीत भसीन ने कहा है कि 15 लोगों की मौत हुई है। सभी लोग उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं। बस हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी। रीवा के सुहागी पहाड़ी के पास हादसा हुआ है। 40 घायलों में से 20 को प्रयागराज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके के सीएमओ ने बताया है कि घायल यात्रियों को उपचार कराकर रात में 2 बसों में प्रयागराज भेजा गया है। मप्र के रीवा मेडिकल कॉलेज में गंभीर रूप से घायल यात्रियों का नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है। रीवा जिला प्रशासन सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रहा है।