Home Blog Page 36

शर्लिन चोपड़ा ने खोले डार्क सीक्रेट्स, साजिद के साथ शाहरुख-सलमान के रिश्ते का भी किया जिक्र

0

TIO MUMBAI

अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने फिल्म निर्माता साजिद खान पर यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी का आरोप लगाया है। उन्होंने साजिद खान के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। इतना ही नहीं, समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान शर्लिन चोपड़ा ने साजिद खान को सलाखों के पीछे देखने की इच्छा भी जताई।

अभिनेत्री ने कहा, “मैंने हाल ही में #MeToo आरोपी साजिद खान के खिलाफ यौन शोषण, आपराधिक बल और आपराधिक धमकी देने के मामले में शिकायत दर्ज कराई है। जब मैं शिकायत दर्ज कराने पहुंची तब पुलिस ने मुझसे सबसे पहले यह पूछा कि यह घटना कब हुई थी, जिस पर मैंने जवाब दिया कि यह सब कुछ 2005 में हुआ था। उन्होंने मुझसे पूछा कि मुझे उन तक पहुंचने में इतना समय क्यों लगा। मैंने कहा था कि तब मुझमें साजिद खान जैसे बड़े नाम के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत दर्ज कराने की हिम्मत नहीं थी।
विज्ञापन

शर्लिन ने आगे कहा, “2018 में शुरू हुए मीटू आंदोलन के दौरान जब मैंने महिलाओं को आगे आकर अपने साथ हुए अत्याचारों के बारे में बात करते सुना तब जाकर मुझे हिम्मत मिली। बता दूं, साजिद खान ने सिर्फ मेरे साथ ही नहीं कई महिलाओं के साथ ऐसा किया है। आप सोशल मीडिया पर जाकर यह जान सकते हैं कि #MeToo आरोपी साजिद खान ने उन महिलाओं के साथ कैसे अनुचित व्यवहार किया।

शर्लिन आगे कहती हैं, साजिद ने कुछ से सेक्स के बारे में पूछा, जैसे कि आप दिन में कितनी बार सेक्स करते हैं, उनके कितने बॉयफ्रेंड हैं, और मुझे तो साजिद ने अपना गुप्तांग दिखाकर छूने के लिए बोला था। सवाल यह उठता है कि क्या एक महिला घटना के सालों बाद भी अपना दर्द साझा नहीं कर सकती? जाहिर है वह कर सकती है। तब मुझमें हिम्मत नहीं थी, लेकिन आज है। आज मुझे लगता है कि साजिद खान हो या राज कुंद्रा, अगर उन्होंने गलत किया है, तो मैं उनके खिलाफ आवाज उठा सकती हूं।”

अभिनेत्री ने साजिद खान के खिलाफ सबूतों के बारे में बात करते हुए कहा, “तब मेरे पास उसके खिलाफ कोई सबूत भी नहीं थे क्योंकि एक निर्देशक या निर्माता के साथ एक पेशेवर बैठक के दौरान मैंने कोई जासूसी कैमरा नहीं रखा था। तो, अगर पुलिस मुझसे सबूत के बारे में पूछती, तो मैं क्या कहती? वह फराह खान के भाई हैं, जो शाहरुख खान और सलमान खान के करीबी हैं। मैं उसके सामने क्या हूं? मैं सिर्फ एक बाहरी व्यक्ति थी और कुछ नहीं। मैं किस तरह अपना सच साबित करती?”

Events like Virasat are a symbol for the people of India to recognize their nation, culture and heritage – Vijay Dutt Sridhar

0

TIO Dehradun

18 October 2022- The tenth day of Virasat Art and Heritage Festival 2022 began with ‘Virasat Sadhana’. During this, Shri Vijay Dutt Sridhar spoke about on the nation, culture and heritage. Vijay Dutt quoted Benjamin Franklin’s thought that, ‘A man should either write something worthwhile which should be read a lot or something worthwhile should be done about which a lot is written’. With this quote from Benjamin Franklin, he attracted everyone present and further explained the difference between science and art, he gave examples of how science and art differ. He explained art, including and culture with short stories and how our young people can do the job of saving the information they have inherited. They say that if one wants to learn from taking care of heritage, then one should learn from Gaura Devi. He referred to the Chipko movement of Chamoli and on how the women of hills work to preserve their heritage, heritage and this wonderful wealth of nature.

Mr. Vijay Dutt Sridhar is an Indian journalist, author and founder of the Madhav Sapre Museum of Newspapers and Research Institute. He was awarded the Padma Shri, the fourth highest Indian civilian award, by the Government of India in 2012. He is the former director of the Department of Journalism and Communication of Makhanlal Chaturvedi University and has worked as the editor of Navbharat Times. He has also been a member of the Press Gallery Committee of Madhya Pradesh Legislative Assembly for almost 20 years. Shri Sridhar established the Madhavrao Sapre Museum of Newspapers and Research Institute (Madhavrao Sapre Museum of Newspapers and Research Institute) in Bhopal in 1984. A total of 73 newspapers and magazines donated by his teacher Rameshwar Guru are now housed in 11,000 square feet, with 17,000 mounds. Since then, it has been approved by several universities as a research center for journalism-related studies and is funded by the state and central governments. Shri Vijay Dutt Shridhar is also involved in social work and has also written many books.

The cultural evening started with lighting of the lamp and Kathak and Mohiniyattam dances were presented by Richa Sharma and Sujatha Nair. In which they started their performance together with the worship of Shri Ram Chandra (Raag Charukeshi), post which, Sujatha Nair gave her solo performance in Mallari (Raag Gambhir Natya) and Ganga Tarangam (Raag Revathi) in Bharatanatyam. Follwed by Ruchi Sharma’s Kathak performance in Teen Taal Mein That Bandish. Sujata then acted on a Meera Bhajan and Drapati Cheer Haran in (Raag Vakula Bharanam).

Ruchi enacted a ghazal whose lyrics were “Tumhari Anjuman Se Uthkar Deewane Kahan Jayenge”. She concluded with a jugalbandi of Tilana and Tarana, showcasing the beauty of Bharatanatyam and Kathak. He was accompanied by Pandit V Narahari (Tabla), Dhvanit Joshi and Shri Sujesh Manon (Vocal), Jayashree Nair (Nattuangam), Nikhil Prasad Nair (Mridangam) in his Sangat.

Ruchi Sharma is a well-known Kathak dancer from India. She has enriched her dance from all the classical aspects with sophisticated and strong techniques. Apart from assimilating the traditional intricacies of Lucknow, Jaipur and Banaras schools of Kathak dance, Ruchi combined her knowledge with scientific and spiritual approach by understanding the real scripture under Guru Shishya Parampara under Guru Shishya Parampara for more than three decades.

Sujatha Nair is the daughter and disciple of Mrs. Jayshree Nair. And she is also the founding director of Upasana Academy of Fine Arts, Mumbai. Sujatha Nair has been learning Bharatnatyam and Mohiniyattam from her mother for more than three decades. She is an expert Bharatanatyam dancer and has had the privilege of being trained and guided by the best gurus. Sujatha has also received training from her gurus at Mohiniyattam. Sujata has been giving her performances at prestigious events in India and abroad in festivals like Ananya Mahotsav, Bandra Festival.

Sujatha also learned Kathakali for a few years under Kalamandalam Gopalakrishnan and has performed on a few stages. Sujata is a recipient of National Scholarship from the Ministry of Culture and Tourism, Government of India. She is an A grade artist of Doordarshan from India, and is the recipient of titles like “Ranga Shree”, “Nritya Shivli”, “Shri Sudarshan Natya Peravi” etc. Sujatha has been teaching Bharatanatyam and Mohiniyattam at her parent institution of Upasana for more than 25 years.

In other presentations of the cultural program, presentations of sarod playing were given by Prateek Srivastava. He has enjoyed his journey as a musician as there was no pressure from his family to be in music and he had the time to enjoy his own experimentations of life but according to him his core is hindustani classical. He started with Raag Rageshri in Vilambit teen taal and followed with Raag Malkauns.

Prateek Srivastava was initiated into the art of playing the sarod from the age of six by his grandfather, Pandit Rabi Chakraborty, himself a noted sarod player of the Maihar Gharana. Prateek began his journey as a sarod instrumentalist at the young age of 12, and eventually made his mark as a soloist in the field of Hindustani classical music at various national and international concerts and festivals. Prateek’s unique and contemporary approach towards his music has given him the opportunity to collaborate with eminent musicians from different parts of the world in various cross-cultural and experimental music projects.

Born into a family of musicians, it was quite natural for Prateek to take an interest in Indian classical music traditions. He was trained and brought up by his uncle Dr. Rajeev Chakraborty in the art of Sarod. He is presently under the guidance of Pt Ajay Chakraborty and Pt Tejendra Narayan Majumdar. Prateek started his career as a performer at the famous Salt Lake Music Conference in Kolkata and has been performing at prestigious festivals in India and abroad.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर ADM को हटाने के निर्देश दिए

0

TIO INDORE

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर ADM को हटाने के निर्देश दिए हैं। यह निर्देश मुख्यमंत्री ने इंदौर के ADM पवन जैन की जनसुनवाई में पहुंचे दिव्यांग के साथ उनके द्वारा किए गए व्यवहार और पूरे मामले की समीक्षा के बाद दिए हैं। CM ने कहा, जनसुनवाई में आए दिव्यांग के साथ संवेदनहीन व्यवहार करने के मामले में इंदौर के ADM पवन जैन को तत्काल हटाया जाए। उन्हें भोपाल में पदस्थ किया जाए।

कांग्रेस पार्टी को आज नया अध्यक्ष मिलेगा

0

TIO NEW DELHI

कांग्रेस पार्टी को आज नया अध्यक्ष मिलेगा। पार्टी अध्यक्ष पद के लिए 24 साल बाद हुए चुनाव के वोटों की गिनती सुबह 10 बजे शुरू हो गई है। चुनाव के लिए देशभर की सभी प्रदेश कांग्रेस कमेटियों में बैलेट बॉक्स भेजे गए थे। इन्हें नई दिल्ली के 24 अकबर रोड पर कांग्रेस मुख्यालय (AICC) लाया गया है। यहीं सारे वोट गिने जा रहे हैं। शाम 4 बजे तक नतीजे आने के आसार हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर आमने-सामने हैं। चुनाव में कुल 9900 वोटर्स में से 9500 ने वोट डाले थे। रुझानों में खड़गे की जीत तय बताई जा रही है, क्योंकि यह माना जा रहा है कि उन्हें गांधी परिवार का समर्थन हासिल है। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि खड़गे 90% से ज्यादा वोटों से जीत रहे हैं।

नतीजों से तय होगा कांग्रेस का 65वां अध्यक्ष
इस चुनाव में जो भी जीतेगा, वह कांग्रेस अध्यक्ष बनने वाला 65वां नेता होगा। इनमें से कई नेता एक से ज्यादा बार भी अध्यक्ष रह चुके हैं। अगर खड़गे जीतते हैं तो वह कांग्रेस अध्यक्ष बनने वाले दूसरे दलित नेता होंगे। बाबू जगजीवनराम कांग्रेस अध्यक्ष बनने वाले पहले दलित नेता थे। आजादी के बाद 75 साल में से 42 साल तक पार्टी की कमान गांधी परिवार के पास रही। वहीं, 33 साल पार्टी अध्यक्ष की बागडोर गांधी परिवार से अलग नेताओं के पास रही।

आखिरी बार 1998 में वोटिंग से हुआ था चुनाव
कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए आखिरी बार साल 1998 में वोटिंग हुई थी। तब सोनिया गांधी के सामने जितेंद्र प्रसाद थे। सोनिया गांधी को करीब 7,448 वोट मिले, जबकि जितेंद्र प्रसाद 94 वोटों पर ही सिमट गए। सोनिया गांधी के अध्यक्ष बनने के बाद से गांधी परिवार को कभी कोई चुनौती नहीं मिली। इस बार राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने से इनकार करने के बाद पार्टी में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराने का फैसला लिया गया था।

ऐसे हो रही AICC प्रेसिडेंट इलेक्शन की काउंटिंग
17 अक्टूबर को वोटिंग के बाद देशभर में बनाए गए बूथों से मतपेटियां AICC मुख्यालय भेजी गई थीं। बुधवार को काउंटिंग शुरू होने से पहले मतपत्रों को आपस में मिक्स कर दिया गया, ताकि यह पता न चल सके कि किस उम्मीदवार को किस राज्य से कितने वोट मिले हैं। इसके बाद वोटों की छंटनी की गई। इस प्रक्रिया के बाद 50-50 मतपत्रों के बंच बनाकर उनकी काउंटिंग की जा रही है। इस दौरान हर बंच की गिनती का रिकॉर्ड रखा जा रहा है।

36 पोलिंग स्टेशन पर 67 बूथों में हुई थी वोटिंग
कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी (CEA) ने चुनाव में 36 पोलिंग स्टेशनों पर 67 बूथ बनाए थे। सबसे ज्यादा 6 बूथ UP में थे। हर 200 डेलिगेट्स के लिए एक बूथ बनाया गया था। भारत जोड़ो यात्रा में शामिल राहुल गांधी समेत 47 डेलिगेट्स ने कर्नाटक के बेल्लारी में वोट डाला था। यहां यात्रा के कैंप पर एक कंटेनर में अलग से बूथ बनाया गया था।

काउंटिंग से पहले खड़गे और थरूर ने दिए दोस्ताना बयान

1. शशि थरूर- कांग्रेस की किस्मत का फैसला कार्यकर्ता करेंगे। कांग्रेस में परिवर्तन का दौर शुरू हो गया है। मैंने खड़गे जी से बात की है और उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। परिणाम कुछ भी हो, हम सहयोगी बने रहेंगे।

2. मल्लिकार्जुन खड़गे- यह हमारे आंतरिक चुनाव का हिस्सा है। हमने एक-दूसरे से जो कुछ भी कहा वह मैत्रीपूर्ण ही है। हमें मिलकर पार्टी बनानी है। थरूर ने मुझे फोन किया और शुभकामनाएं दीं और मैंने भी उन्हें मुबारकबाद दी है।

विरासत में गोवा जनजाति के कुनबी और ओवियो लोक नृत्य कि रही धूम

0

TIO देहरादून

विरासत आर्ट एंड हेरीटेज फेस्टिवल 2022 के आठवें दिन की सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम के अंतर्गत गोवा जनजाति के कुनबी लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया जो ’कला साम्राज्य, करचोरम, गोवा द्वारा प्रस्तुत किय गया। उसके बाद उन्होंने अपनी दूसरी प्रस्तुति अपने लोकगीत ’ओवियो’ से की जो की शादियों में गया जाने वाला प्रचलित लोकगीत है। उसके बाद उन्होंने विरासत के माहोल को मद्देनजर रखते हुए ढालों पारंपरिक प्रमाणिक लोकगीत में एक प्रस्तुति दी जिसमे उनके वेस्टर्न संस्कृति का संगम देखने को मिला।
 
कुनबी समुदाय ने कुनबी लोक नृत्य को अपना नाम दिया है। यह जनजाति गोवा के साल्सेते तालुका क्षेत्र में पाई जा सकती है। नृत्य सरल होने के साथ-साथ अद्वितीय भी है। यह विभिन्न उत्सव और सामाजिक अवसरों पर किया जाता है। महिलाएं समूह में नृत्य करती हैं और इस नृत्य को करते हुए तेजी से आगे बढ़ती हैं लेकिन वे बहुत ही शालीनता से चलती भी हैं। चरणों की अच्छी तरह से गणना की जाती है और समन्वय प्रभावशाली होता है। चूंकि नृत्य में कोई धार्मिक गीत या गतिविधियाँ शामिल नहीं हैं, इसलिए यह सुरक्षित रूप से माना जा सकता है कि यह केवल मनोरंजन के उद्देश्य से है और केवल महिलाएं ही इस नृत्य में भाग लेती हैं जबकि पुरुष पृष्ठभूमि में वाद्य यंत्र बजाते हैं।
 
सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम कि अगली प्रस्तुतियों में कुमारेश राजगोपालन एवं जयंती कुमारेश ने वायलन और वीणा पर ज्ुगलबंदी प्रस्तुत किया। जिसमें उन्होंने कुमारेश राजगोपालन (वायलिन) जयंती कुमारेश (वीणा) उनकी संगत में जया चंद्र राव मृदंगम एवं प्रमात किरण तबला पर थे। उन्होंने कर्नाटक शास्त्रीय संगीत में प्रस्तुति दी। उनकी टीम का नाम ’स्ट्रिंग अटैच्ड’ हैं। आज कि प्रस्तुतियों में उन्होंने कर्नाटक राग के सभी पारंपरिक राग एवं उसका  मिश्रित संस्करण मे एक अनोखी ज्ुगलबंदी प्रस्तुत किया।
 
कुमारेश राजगोपालन को उनके बड़े भाई, गणेश राजगोपालन के साथ सहयोगी संगीत के लिए भारतीय शास्त्रीय संगीत में जानामान नाम है। उनके पिता, श्री टी.एस. द्वारा प्रशिक्षित राजगोपालन, एक अनुभवी वायलिन वादक है गणेश और कुमारेश ने अपना पहला मंच प्रदर्शन तब दिया जब कुमारेश सिर्फ 5 वर्ष के थे। जब वह 10 वर्ष के थे, तब तक कुमारेश ने अपने बड़े भाई के साथ अपनी सौवीं स्टेज की उपस्थिति पूरी की। कुमारेश ने विश्व प्रसिद्ध वीणा (ल्यूट) वादक जयंती कुमारेश से शादी की है और दोनों ने मिलकर भारत के दो सबसे प्राचीन वाद्य यंत्रों पर अपनी कलात्मकता प्रस्तुत की है, जिससे संगीत की अवधारणा का एक नया स्तर तैयार हुआ है। उन्हें कर्नाटक वाद्य संगीत (वायलिन) के लिए 2018 के संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
शास्त्रीय कर्नाटक संगीत की व्याख्या में वायलिन एक भारी मधुर स्वर और रंग प्राप्त करता है और इन्हें उनके द्वारा उल्लेखनीय कौशल और कलात्मकता के साथ प्रस्तुत किया जाता है। कुमारेश अपने भाई गणेश के साथ प्रदर्शन करने के अलावा, फिल्मों और नृत्य प्रस्तुतियों के लिए संगीत भी देते हैं। उन्होंने ’डांस लाइक ए मैन’ और ’चंद्रिकाई’ फिल्मों के लिए संगीत बजाया। उनका अपना संगीत रूप राग प्रवाहम् भारतीय रागम और थालम की पेचीदगियों को सामने लाता है। उन्होंने भारत, अमेरिका, कनाडा, जर्मनी, फ्रांस, बेल्जियम, स्विजरलैंड, मध्य पूर्व, दक्षिण पूर्व एशिया, मालदीव और ऑस्ट्रेलिया सहित देशों और क्षेत्रों में कई वैश्विक समारोहों में प्रदर्शन किया है।
 
जयंती कुमारेश एक भारतीय वीणा संगीतकार हैं। जयंती संगीतकारों के वंश से आती है जो छह पीढ़ियों से कर्नाटक संगीत का अभ्यास कर रहे हैं और 3 साल की उम्र में सरस्वती वीणा बजाना शुरू कर दिया था, उनकी माँ, लालगुडी राजलक्ष्मी, उनकी पहली शिक्षिका थीं और बाद में उन्होंने अपनी मौसी, पद्मावती अनंतगोपालन से गहन प्रशिक्षण लिया। उन्हें एस. बालचंदर ने भी पढ़ाया और उनके साथ परफॉर्म भी किया। उनकी शादी वायलिन वादक गणेश-कुमारेश के छोटे कुमारेश राजगोपालन से हुई है। वह वायलिन वादक लालगुडी जयरामन की भतीजी हैं।
 
जयंती को विभिन्न त्योहारों और संगीत अकादमियों द्वारा कई बार सम्मानित किया गया है जिसमें, वीणा धनम्मल स्मृति पुरस्कार, कल्कि मेमोरियल अवार्ड, संस्कृति विभाग से फैलोशि, ऑल इंडिया रेडियो से ए-टॉप ग्रेडिंग तमिलनाडु सरकार की ओर से कलैमामणि का राज्य पुरस्कार, कला संगम, मुंबई से कला रत्न, मिलापफेस्ट, लंदन से विश्व कला रत्न भवन का संगीत शिखर सम्मान, भारतीय विद्या भवन, नई दिल्ली एवं अन्य पुरस्कार शामिल है।
 
09 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2022 तक चलने वाला यह फेस्टिवल लोगों के लिए एक ऐसा मंच है जहां वे शास्त्रीय संगीत एवं नृत्य के जाने-माने उस्तादों द्वारा कला, संस्कृति और संगीत का बेहद करीब से अनुभव कर सकते हैं। इस फेस्टिवल में परफॉर्म करने के लिये नामचीन कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। इस फेस्टिवल में एक क्राफ्ट्स विलेज, क्विज़ीन स्टॉल्स, एक आर्ट फेयर, फोक म्यूजिक, बॉलीवुड-स्टाइल परफॉर्मेंसेस, हेरिटेज वॉक्स, आदि होंगे। यह फेस्टिवल देश भर के लोगों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और उसके महत्व के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त करने का मौका देता है। फेस्टिवल का हर पहलू, जैसे कि आर्ट एक्जिबिशन, म्यूजिकल्स, फूड और  हेरिटेज वॉक भारतीय धरोहर से जुड़े पारंपरिक मूल्यों को दर्शाता है।
 
रीच की स्थापना 1995 में देहरादून में हुई थी, तबसे रीच देहरादून में विरासत महोत्सव का आयोजन करते आ रहा है। उदेश बस यही है कि भारत की कला, संस्कृति और विरासत के मूल्यों को बचा के रखा जाए और इन सांस्कृतिक मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाया जाए। विरासत महोत्सव कई ग्रामीण कलाओं को पुनर्जीवित करने में सहायक रहा है जो दर्शकों के कमी के कारण विलुप्त होने के कगार पर था। विरासत हमारे गांव की परंपरा, संगीत, नृत्य, शिल्प, पेंटिंग, मूर्तिकला, रंगमंच, कहानी सुनाना, पारंपरिक व्यंजन, आदि को सहेजने एवं आधुनिक जमाने के चलन में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और इन्हीं वजह से हमारी शास्त्रीय और समकालीन कलाओं को पुणः पहचाना जाने लगा है। विरासत 2022 आपको मंत्रमुग्ध करने और एक अविस्मरणीय संगीत और सांस्कृतिक यात्रा पर फिर से ले जाने का वादा करता है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए वोटिंग शुरू

0

TIO NEW DELHI

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को 24 साल बाद वोटिंग हो रही है। इस चुनाव में सीनियर लीडर मल्लिकार्जुन खड़गे फ्रंट रनर माने जा रहे हैं। उनका मुकाबला 2008 में कांग्रेस में शामिल हुए शशि थरूर से है। नामांकन के प्रस्तावक और चुनाव प्रचार में शामिल हुए नेताओं की संख्या पर नजर डालें, तो उसमें थरूर कमजोर नजर आ रहे हैं, लेकिन उनका दावा है कि इस बार गेम पलटेगा। थरूर इस बार परिवर्तन की बात कहते हैं।

शशि थरूर कांग्रेस डेलिगेट्स से अंतरआत्मा की आवाज पर वोट डालने के लिए कह रहे हैं और चुनाव में जीत के अपने पुराने रिकॉर्ड्स को याद कर रहे हैं। आखिर किन रिकॉर्ड्स के जरिए थरूर को कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में उलटफेर का भरोसा है, इसे विस्तार से जानने से पहले कांग्रेस में थरूर के पॉलिटिकल करियर पर नजर डाल लेते हैं। शशि थरूर महज 14 साल पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे। तब से लेकर अब तक वे तीन बार सांसद रहे हैं। वहीं, दो बार केंद्रीय राज्यमंत्री बनाए जा चुके हैं।

करीब 22 साल बाद ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के अध्यक्ष पद को गैर गांधी नेता संभालेगा। भोपाल में कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। सुबह दस बजे से पीसीसी के सभागार में पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने वोट डाला। सुबह साढ़े 11 बजे तक 502 डेलीगेट्स में से 256 वोट डाले जा चुके हैं। इसमें कांग्रेस के सीनियर लीडर मल्लिकार्जुन खडगे और शशि थरूर इस चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हैं।

मप्र कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष अशोक सिंह, महेंद्र सिंह चौहान, जेपी धनोपिया और अजय चौघड़िया को मल्लिकार्जुन खडगे का मतदान अभिकर्ता (पोलिंग एजेंट) बनाया गया है।

मप्र में 502 डेलीगेट्स डालेंगे वोट

कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में मप्र की ओर से 502 डेलीगेट्स वोट डालेंगे। सुबह 10 बजे से पीसीसी में शाम चार बजे तक वोटिंग का समय तय किया गया है। कांग्रेस चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष रामचंद्र खुटिया, सहायक निर्वाचन अधिकारी चक्रवर्ती शर्मा, क्रांति शुक्ला, तरुण त्यागी ने रविवार शाम पीसीसी पहुंचकर मतदान की तैयारियों का जायजा लिया।

CHILDREN FROM DIFFERENT SCHOOLS OF DEHRADUN STUNNINGLY PERFORMED CLASSICAL DANCE AT VIRASAT ARTS’ AND HERITAGE FESTIVAL 2022

0

TIO Dehradun


The second day of Virasat Arts’ and Heritage Festival 2022 began with the program ‘Virasat Sadhana’. Virasat Sadhana based on Indian classical singing was performed by 12 children from 12 schools. The children performed on popular ragas of India, whereas some students presented Bharatnatyam and Kathak. Mansa Sharma from Saint Joseph Academy who started the performance won the hearts of the audience with her Bharatnatyam skills. Followed by Nandini Khankwal from Convent of Jesus and Mary and Kathak performances by Shrishti Daveli from Raj Hans Public School and Sneha Biswas from Touch Wood School. Anshika Chauhan from Hill Foundation Group Education concluded the program with a Bharatnatyam dance. All the participants were honored with certificates by Kalpana Sharma, the organizer of Virasat Sadhna.

The cultural evening began with the lighting of the lamp along with Sahana Banerjee’s sitar performance, starting with pure classical music, during which Shubh Maharaj accompanied him on the beat of Tabla. She concluded with Raga Maru Bihag, Raga Tilak Kamod and Raga Mishra Pallu. This was Sahana’s first performance in Dehradun’s Virasat. Sitar maestro Sahana Banerjee belongs to the Rampur Senia Gharana. Sahana was born into a family of musicians and was recognized as an amazingly gifted child at the early age of four. Her father Santosh Banerjee is a renowned Sitar and Surbahar player as well as the former head of the Department of Instrumental Music, Rabindra Bharati University, Kolkata. She also received extensive training in vocal music from her famed mother Chhabi Banerjee. Sahana won the Pandit Nikhil Banerjee Challenge Trophy at the Dover Lane Music Conference in Kolkata in the year 1990 and was awarded the ‘Best Instrumental Instrument’ award. Apart from being a graded artist of All India Radio and Television since 1995, Sahana has also given several prestigious stage performances in India and Europe. Sahana has also worked on a unique project called Dune rive l’utre organized by Radio France.

Day three ended with Dr. Derbashree Bhattacharya Indian Classical Music performance. She started her performances with Raag Malkosh and then narrated a thumri from Raga Soni to the audience. She was assisted by famous harmonium player Paromita and popular tabla players Mithilesh Jha and Yogesh Khetwal, Paras Upadhyay (Tanpura). Dr. Bhattacharya sang swarmandal and finally, a hymn on Raga Parameshwari which took the listeners on a melodious journey.

Dr. Derbashree Bhattacharya is a student of Dr. (Mrs.) M. Vijay Lakshmi of the Faculty of Music and Fine Arts. She holds a doctorate in Indian classical music from the University of Delhi. Dr. Debashree Bhattacharya started learning classical music from various gurus at an early age and learned various forms of music including simple sangeet, Rabindra sangeet, arts, crafts and sculpture. She has performed across the country and has received several awards including ‘The Indian Society of Creative Arts’ in Music and Excellence Awards 2005.

Dr. Derbashree Bhattacharya is also a lyricist and composer. She has taught in an institution like the Academy of Bangla Art and Culture (ABAC) to enrich the Bengali language and preserve the culture. Her passion can be seen in other arts like painting, and sculpture as well as her interest in photography.

About REACH:
REACH was established in 1995 in Dehradun, and since then REACH has been organizing Heritage Festival in Dehradun. The aim is simply to preserve the values of India’s art, culture, and heritage and to bring these cultural values to the masses. Virasat Mahotsav has been instrumental in reviving many rural arts which were on the verge of extinction due to lack of audience. Virasat has played an important role in preserving our village’s tradition, music, dance, craft, painting, sculpture, theatre, storytelling, traditional cuisine, etc., and in bringing it into the modern era, and because of this, our classical and contemporary arts have been revived. Began to be recognized.

सीहोर, श्यामपुर, जावर और बुदनी में एक-एक इंच से ज्यादा बारिश दर्ज

0

TIO BHOPAL

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान जिले में 40 मिमी तक बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके बाद बादल छंटेंगे। हालांकि यह स्थिति 16 अक्टूबर तक ही है। कार्तिक महीना शुरू होने के बाद भी मानसून अपने हठ पर अड़ा है। सोमवार की रात भी जिले में तेज बारिश हुई। जिससे नदी-नालों में फिर से उफान आ गया। मंगलवार सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में 30 मिमी औसत बारिश रिकार्ड हुई है। सबसे ज्यादा आष्टा में 2 इंच से ज्यादा बारिश हुई।

सीहोर, श्यामपुर, जावर और बुदनी में एक-एक इंच से ज्यादा बारिश हुई है। ऐसे में जिले की सामान्य औसत बारिश का आंकड़ा 1642.2 मिमी तक पहुंच गया। जबकि जिले की सामान्य औसत बारिश 1147.4 मिमी मानी गई है। पिछले साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो जिले में अब तक मात्र 974 मिमी औसत बारिश ही दर्ज हुई थी। आरएके कॉलेज स्थित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र के विशेषज्ञ डाॅ. सत्येंद्र सिंह तोमर ने बताया कि अगले 24 घंटे और तेज बारिश हो सकती है। इसके बाद मौसम साफ होगा।

18 अक्टूबर को सक्रिय हो सकता है नया सिस्टम
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में 18 अक्टूबर तक फिर नया सिस्टम सक्रिय होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। ऐसे में किसानों को अपनी फसल काटने का पर्याप्त समय मिल जाएगा।

गोरखपुर की नदियों में उफान, बारिश के बाद शहर में जलभराव, आज बंद रहेंगे 12वीं तक स्कूल

जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को जनपद के बोर्ड एवं परिषद के नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे। जिला प्रशासन ने यह निर्णय जिले में भारी बारिश के बाद जलभराव का संकट होने के कारण दिया है।

राप्ती नदी के उफनाने से शहर के बंधों पर भी दबाव बढ़ गया है। शहर क्षेत्र में जलभराव का संकट खड़ा हो गया है। ग्रीन सिटी क्षेत्र से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि पंपिंग सेट लगा है, लेकिन पूरी क्षमता से नहीं चल पा रहा है। अब गोरखनाथ क्षेत्र से आने वाला पानी नहीं निकल पाएगा। सब ग्रीन सिटी क्षेत्र में जमा होगा। घर, स्कूल व कॉलेज में पानी घुस जाएगा।

गोरखपुर से होकर छह नदियां बहती हैं, जिनमें से पांच खतरे का निशान पार कर चुकी हैं। सिंचाई विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, राप्ती, रोहिन, सरयू और कुआनो खतरे के निशान से ऊपर बह रही थीं। सोमवार शाम चार बजे तक गोर्रा नदी ने भी खतरे के निशान को छू लिया। देर रात तक इसका जलस्तर खतरे का निशान पार कर गया। आमी नदी भी उफनाई है। हालांकि, आमी नदी का जलस्तर नहीं मापा जाता है।

राप्ती, रोहिन, सरयू, कुआनो और गोर्रा नदी से जुड़े कई गांव हैं, जिनका संपर्क मुख्य मार्गों से कट गया है। ऐसे गांवों में लोगों की मदद के लिए करीब 67 नावें लगाई गई हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। करीब 2849 हेक्टेयर फसल बाढ़ के पानी में डूब गई है।

नुमाइश ग्राउंड पंडाल में लाया गया नेताजी का पार्थिव शरीर, दर्शन करने उमड़े लोग

0

TIO NEW DELHI

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का मंगलवार को सैफई में अंतिम संस्कार होगा। नेताजी के अंतिम दर्शन के लिए एक लाख से ज्यादा लोग पहुंचे हैं। अभी उनकी पार्थिव देह को आखिरी विदाई के लिए यहां के मेला ग्राउंड ले जाया गया है। दोपहर 3 बजे तक यहां आम लोग दर्शन कर सकेंगे। इसके बाद नेताजी का अंतिम संस्कार होगा।

राजनाथ, ओम बिरला, ममता, राहुल-प्रियंका अंतिम संस्कार में शामिल होंगे
भारत जोड़ो यात्रा बीच में छोड़ कर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी सैफई पहुंच रहे हैं। इसके अलावा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी, बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, ​सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, JDU नेता केसी त्यागी और UP कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी भी अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। बिहार के CM नीतीश कुमार का भी 12 अक्टूबर को सैफई आने का कार्यक्रम है।

नेताजी का जिस जगह अंतिम संस्कार होगा, उस जगह को 50 मजदूर ने पूरी रात काम कर तैयार किया। 30×30 फीट की इस जगह में 10 हजार ईंटें लगाई गई हैं।

मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सैफई आएंगे। गहलोत मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। दोपहर एक बजकर 45 मिनट पर गहलोत सैफई पहुंचेंगे।


कांग्रेस नेता कमल नाथ और सीएम भूपेश बघेल होंगे अंतिम संस्कार में शामिल
कांग्रेस की तरफ से मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।

डेढ़ क्विंटल चंदन की लकड़ियों से होगा नेताजी का अंतिम संस्कार
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार चंदन की लकड़ियों से किया जाएगा। कन्नौज के फूलों से उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। इत्र नगरी से लकड़ियों और फूलों की खेप लेकर सपा नेता सैफई पहुंच गए हैं। तिर्वा कस्बा निवासी और समाजवादी व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष अंशुल गुप्ता ने बताया कि उनके पास नेताजी के सैफई आवास से फोन आया था। इसके बाद उन्होंने अपने जनपद से डेढ़ क्विंटल चंदन की लकड़ियों का इंतजाम किया है। वे सोमवार शाम को सैफई पहुंच गए। साथ ही गुलाब और गेंदे के फूल भी भारी मात्रा में लेकर आए हैं। अंशुल के मुताबिक, नेताजी और अखिलेश दोनों का जनपद से काफी जुड़ाव रहा है। यहां से बड़ी संख्या में सपाई भी सैफई पहुंच रहे हैं।

आंखों से अपने जज्बातों को बयां करने वाली लीना चिटनिस

0

शशी कुमार केसवानी

नमस्कार आईये आज बात करते है एक ऐसे पढ़े-लिखे परिवार से आई लड़की जो बेहद ही खूबसूरत और जिसे अपनी बात रखने का बेहतरीन सलीका भी आता था। जी हां उसका नाम है लीला चिटनीस। उन्होंने फिल्म में अभिनेत्री के रूप में सफलता तो हासिल की थी लेकिन मां के रूप में निभाया किरदार भी भुलाया नहीं जा सकेगा। ये बहुत ही सभ्य थी। जिस तरीके के फिल्मों में काम किया उसके लिए कोई आत्मविश्वास से भरपूर ही काम कर सकता है। लीला चिटनिस का जन्म 9 सितंबर 1912 को महाराष्ट्र के धारवाड़ में हुआ। कर्नाटक के ब्राह्मण परिवार में जन्मीं लीला चिटनिस के पिता इंग्लिश लिट्रेचर के प्रोफेसर थे। लीला चिटनिस ने ग्रेजुएशन किया था। उन्हें महाराष्ट्र की पहली ग्रेजुएट सोसाइटी लेडी का खिताब भी मिला। लीला चिटनिस के पास 30 के दशक में कॉलेज की डिग्री थी। वह उस दौर की सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी हीरोइन थीं। पढ़ाई पूरी करने लीला चिटनिस ने ‘नाट्यमानवांतर’ नाम का एक थिएटर ग्रुप जॉइन कर लिया। इस ग्रुप के साथ लीला चिटनिस ने कुछ कॉमेडी और ट्रैजिक प्ले भी किए। कम उम्र में शादी होने के बाद वो जल्द ही चार बच्चों की मां भी बन गईं।

कुछ समय लीला उनके पति के साथ ब्रिटेन में भी रही थी। उनके पति उम्र में काफी बड़े थे। इन्होंने लंदन में आजादी की लड़ाई में भी काम किया था। ब्रिटेन में एक बार इनके पति ने आजादी की लड़ाई लड़ रहे मान्वेंद्र राय को घर में पनाह दी थी। जिसके कारण लीला के पति को पुलिस ने हिरासत में लिया था मगर बाद में वे जेल से बाहर आ गए थे, लेकिन गिरफ्तारी की तलवार भी काफी समय लटकी रही। स्थिति सामान्य होने पर वे भारत आकर मुंबई शहर में रहने लगे। उम्र का बड़ा फर्क होने की वजह से लीला और उनके पति गजानन यशवंत चिटनिस के बीच अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर विवाद बना रहता था जिस वजह से उनकी शादी भी लंबा सफर तय नहीं कर पाई और दोनों ने अलग होने का फैसला किया। लेकिन पति से अलग होने के बाद बच्चों की परवरिश के लिए लीला ने एक स्कूल में बतौर अध्यापिका काम करना शुरू कर दिया। बच्चों की पढ़ाने के साथ-साथ लीला कई नाटकों में भी काम करने लगीं।

फिर उनका वक्त बदला और उन्हें काफी मेहनत के बाद सागर मूवीटोन फिल्म में एक्स्ट्रा अभिनेत्री के रूप में काम करने का मौका मिला। इसके बाद उसी कंपनी की दूसरी फिल्म जेंटलमैन डाकू में लीला को ऐसा किरदार मिला जिसमें उन्होंने सिर्फ पुरुषों की पोशाक पहननी थीं, लीला ने यह किरदार भी बखूबी निभाया। फिर उन्हें मास्टर विनायक की फिल्म छाया (1936) में दमदार किरदार निभाने का मौका मिला। उस समय लीला अपने करियर के ऐसे पड़ाव पर थी कि वो जिस चीज को भी हाथ लगाती, वहीं चमक उठती थी, तभी लीला को बॉम्बे टॉकीज से जुड़ने का मौका मिला। लीला की अदाकारी और कलाकारी से काफी प्रभावित होकर बॉम्बे टॉकीज ने लीला को उस दौर के सुपरस्टार अशोक कुमार के साथ फिल्म ‘कंगन’ में लीड रोल निभाने का मौका दिया जोकि पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म भी रहीं और देश की पहली सिल्वर जुबली फिल्म भी रही। लोगों ने उस वक्त अशोक और लीला की जोड़ी को काफी पसंद किया, जिसके बाद दोनों ने कई फिल्में एक-साथ कीं। लीला चिटनिस आज की मशहूर अभिनेत्री काजोल की कजिन परनानी थी। एक बार बात करते हुए काजोल ने बताया था कि नानी अपने जीवन के आखिरी पड़ाव तक बहुत ही सुंदर दिखती थी। उनके अंदर एक मां हमेशा छुपी हुई कहीं न कहीं नजर आती थी। वे हमेशा अपने बेटों और अपने परिवार के बच्चों को लेकर बहुत जागरूक और सजग रहती थी। अमेरिका जाने से पहले जब मेरे से मिली तब बहुत भावुक हो रही थी। जबकि मैंने कहा कि मैं भी आती जाती रहूंगी और अपन मिलते रहेंगे।

फिल्मी दुनिया से जुड़े एक दोस्त ने बताया था कि लीला कहती थी कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता और लीला चिटनिस ने इसी पर अमल करते हुए जो भी किरदार मिले, निभाने शुरू कर दिए। लीला चिटनिस को फिल्मों में शुरूआत में एक्स्ट्रा का रोल मिलता था। लीला चिटनिस ने वो रोल सहर्ष स्वीकार किए और धीरे-धीरे आगे बढ़ती गईं। जिस दौर में फिल्मों में एक्टिंग को ही ‘घटिया’ काम माना जाता था, उस दौर में लीला चिटनिस फिल्में करके बच्चों का पेट पाल रही थीं। वह वो काम भले ही और लोगों के लिए घटिया और दोयम दर्जे का रहा हो, पर लीला चिटनिस की तो उसमें जिंदगी बसी थी। लीला चिटनिस के करियर में ऐसा भी मोड़ आया, जब उनकी फिल्में धड़ाधड़ हिट हो रही थीं। यह 1939 की बात है। उस दौरान वह हिंदी फिल्मों की बड़ी स्टार बन गई थीं। मास्टर विनायक से लेकर नारायण काले और सोहराब मोदी जैसे उस समय के बड़े नाम लीला चिटनिस के साथ काम करने लगे। 1948 में आई फिल्म ‘शहीद’ में लीला चिटनिस, दिलीप कुमार की मां के किरदार में नजर आईं। फिल्म सुपरहिट रही और इसने लीला चिटनिस को कैरेक्टर आर्टिस्ट के किरदार में भी स्थापित कर दिया। बॉलीवुड में मां के किरदार से लीला ने अपनी अलग ही पहचान बनाई है। हालांकि उस दौर में और भी ऐसी अभिनेत्रियां थीं जो मां का किरदार निभाती थीं पर दर्शकों को अपने अभिनय से बांध रखा था लीला ने, क्योंकि लीला प्यार और दुलार से भरपूर मां थीं। राजकपूर की फिल्म आवारा में भी लीला ने ही मां का किरदार निभाया। मशहूर अभिनेता अशोक कुमार ने भी माना था कि बिना कुछ कहे सिर्फ आंखों से अपनी बात समझा देने का हुनर उन्होंने लीला से ही सीखा था। लीला चिटनिस ने अभिनय करने के अलावा 1955 में आई एक-एक फिल्म ‘आज की बात’ का निर्माण और निर्देशन भी किया। 1987 में आई फिल्म ‘दिल तुझको दिया’ में काम किया था जिसमें गौरव कुमार की नानी बनी थी। इसकेबाद लीला ने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया और वो अपने बड़े बेटे के साथ अमेरिका के डॅनवर शहर में रहने लगीं। मगर 93 साल की उम्र में 14 जुलाई को लीला चिटनिस दुनिया को ही अलविदा कह गई।

सिर्फ आंखों से अपनी बातों को सझमाने का हुनर रखने वाली लीला वो पहली भारतीय अभिनेत्री थीं जिन्होंने 1941 में ‘लक्स’ साबुन के लिए विज्ञापन किया। इससे पहले लक्स साबुन में विदेशी अभिनेत्रियां ही नजर आती थी। ये विज्ञापन उस जमाने में बड़ी चर्चा में रहते थे। उन विज्ञापनों में कई तरह की बातें लिखी भी होती थी कि त्वचा इतनी सुंदर कैसे है। सुंदरता के राज क्या है, दूसरी महिलाएं लीला से जलती है, क्योंकि उसकी त्वचा इतनी सुंदर ज्यों है। इस तरह के कई स्लोगन के साथ विज्ञापन की देशभर में चर्चाएं होती रहती थी। इतना ही नहीं, लीला को महाराष्ट्र की पहली ग्रेजुएट सोसायटी लेडी का तमगा भी मिल चुका हैं।