TIO भोपाल
मंगलवार को पाटीदार समाज के सदस्यों ने सरदार पटेल की 70 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉक्टर रमेश माधव अध्यक्ष सचिव रमेश पाटीदार समाज संगठन भोपाल ने बताया कि आज सरदार पटेल स्मारक भवन डिपो चौराहे पर सरदार पटेल की पुण्यतिथि 70वीं मनाई गई
समाज के काफी संख्या में पधारे सदस्यों सर्व श्री मनोहरपाटीदार, श्री गुलाब पाटीदार, सुंदरलाल पहाड़िया, संदीप पाटीदार, धर्मेंद्र इंदौरिया, निखिल माधव , सुरेश इंदौरिया, बाबूलाल पटेल, बाबूलाल माधव, ओम प्रकाश पाटीदार, मुकेश पाटीदार, डॉ सतेंद्र पाटीदार, रमेश पाटीदार, महेश माधवसंजय पाटीदार, रोहित पाटीदार, मोहन पाटीदार, सुरेश माधव, रघुवीर, नरेंद्र पाटीदार,राधे कृष्ण इन्दोरिया, मुरली धर पाटिल, सन्दीप इत्यादि ने सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनको श्रदांजलि दी। इस अवसर पर वेदिका इंदौरिया द्वारा लिखित सरदार पटेल पर कविता का पाठ किया गया एवं पूर्व अध्यक्ष श्री परशुराम जी पाटीदार द्वारा लिखित पाटीदार समाज का इतिहास पुस्तक भी लोगों के अवलोकन हेतु यहां पर रखी गई। लोगों ने लेखक को बहुत सराहा। अंत में सचिव रमेश पाटीदार ने सभी का आभार प्रदर्शित किया।