- मृतकों में इटारसी के आदर्श हरदुआ, ग्वालियर के अनिकेत, इंदौर के शहनवाज और जबलपुर के आशीष लाल शामिल
TIO भोपाल
मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में सोमवार सुबह एक कार दुर्घटना में चार राष्ट्रीय स्तर के हॉकी खिलाड़ियों की मौत हो गई। वहीं, इस भीषण दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि इन लोगों की तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे यह हादसा हुआ है।
चारों मृतक ध्यानचंद हॉकी टूर्नामेंट में खेलने आए थे। कार में कुल सात हॉकी खिलाड़ी सवार थे। ये सभी खिलाड़ी होशंगाबाद से इटारसी जा रहे थे। इसी दौरान इनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टकराने के बाद कार पलट कर सड़क के नीचे जा गिरी। इस हादसे में चार खिलाड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार होशंगाबाद में ध्यानचंद हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन चल रहा है। यह सभी उसमें ही भाग लेने के लिए आए थे। टीमों के ज्यादा होने से कुछ खिलाड़ियों के रुकने की व्यवस्था इटारसी में की गई थी। सह सभी खिलाड़ी अपने ही वाहन से इटारसी के लिए निकले थे।
पुलिस ने बताया है कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है और जरूरत पड़ने पर भोपाल स्थानांतरित कर दिया जाएगा। घायलों को होशंगाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में इटारसी के रहने वाले आदर्श हरदुआ, ग्वालियर के अनिकेत, इंदौर के शहनवाज और जबलपुर के आशीष लाल शामिल हैं।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मदद का भरोसा दिया
होशंगाबाद में हॉकी टूर्नामेंट में शामिल होने जा रहे हॉकी खिलाड़ियों के वाहन की रैसलपुर गाँव के पास दुर्घटना होने की ख़बर बेहद दुखद।
दुर्घटना में मृत खिलाड़ियों के परिवारों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ।