जाधव मामले में पाक आज सीजेआई में 400 पन्नों का दूसरा लिखित जवाब करेगा दाखिल

0
236

इस्लामाबाद। पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव के मामले में भारत के रुख पर 17 जुलाई को दूसरा लिखित जवाब दाखिल करेगा। आईसीजे ने 23 जनवरी को भारत और पाकिस्तान दोनों को इस मामले में दूसरे दौर के हलफनामे दाखिल करने की समयसीमा दी थी।
‘द न्यूज इंटरनैशनल’ की खबर के मुताबिक, सूत्रों ने यह जानकारी दी है कि भारत के रुख पर पाकिस्तान विस्तृत जवाब दायर करने जा रहा है।
Pak court will send another 400 pages written reply to CJI in Jadhav case
इसके लिए पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल खालिद जावेद के नेतृत्व में एक्सपर्ट्स की टीम ने 400 पन्नों का जवाब तैयार कर लिया गया है। इसी साल भारत ने 17 अप्रैल को ही अपना हलफनामा दायर कर दिया था। पाकिस्तान की तरफ से दूसरा हलफनामा पेश होने के बाद आईसीजे इस मामले में सुनवाई की तारीख तय करेगा, जिसके अगले साल होने की उम्मीद है।

कुलभूषण जाधव भारतीय नागरिक हैं जिन्हें पाकिस्तान में कथित तौर पर जासूसी और आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में सैन्य अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी। जाधव को पाकिस्ताने 3 मार्च 2016 को बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया था। भारत ने इस सजा के खिलाफ बीते साल 8 मई को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में याचिका दायर की थी और 18 मई को कउख ने जाधव की फांसी पर रोक लगा दी थी। पाकिस्तान ने दावा किया था कि जाधव कोई साधारण भारतीय नागरिक नहीं है क्योंकि वह पाकिस्तान में जासूसी की मंशा से घुसा था।