इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बुधवार को आम चुनाव हुए हैं। इस आम चुनाव के बाद ही वोटों की गिनती शुरू हो गई है। पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज इमरान खान की पार्टी पीटीआई तेजी से बढ़त कर रही है। इमरान का जादू क्रिकेट के बाद अब राजनीति में भी चल पड़ा है। पीटीआई 111 संसदीय सीटों पर आगे चल रही है। वहीं प्रतिद्वंदी पीएमएल-एन 68 सीटों पर आगे है।
Pak election: Imran Khan to be PM of Pakistan, PTI ahead of 113 seats
जियो न्यूज के अनौपचारिक ट्रेंड की माने तो इमरान खान ने एनए-53 इस्लामाबाद से 92,891 मतों से जीत हासिल की है। बता दें, इमरान खान पांच अलग-अलग सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। पाक की राजनीति में इमरान का सिक्का चल गया है। वहीं आतंकी सरगना सईद खोटा सिक्का साबित हुए हैं। सईद की पार्टी अल्लाह-ओ-अकबर तहरीक का खाता अब तक नहीं खुल पाया है। आगे चल रहे निर्दलीय प्रत्याशी की संख्या 50 के करीब है।
एक फिदाइन हमले और ताकतवर सेना की ओर से चुनाव प्रक्रिया में दखलंदाजी के आरोपों के बीच मतदान संपन्न हुआ। चुनाव के दौरान बम विस्फोट और हिंसा का मामला भी सामने आया था। इसमें मरने और घायल होने वाले बड़ी तादाद में थे। असामान्य स्थिती में भी पाक में चुनाव प्रक्रिया पूरी हुई। पाकिस्तान में चुनाव के परिणाम फार्म 45 पर दर्ज किए जाते हैं, लेकिन वहां इस फार्म के बजाय सादे पर्चे पर परिणाम आ रहे हैं।
इसके बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) 38 सीटों पर आगे चल रही है। इससे संकेत मिलते हैं कि यदि इस संसदीय चुनाव में किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला तो पीपीपी ‘किंगमेकर’ की भूमिका निभा सकती है। निर्दलीय उम्मीदवार 50 सीटों पर आगे चल रहे हैं।
अभी कुल 272 सीटों में से 268 सीटों के रुझान प्राप्त हुए हैं। इस बीच पीएमएल – एन की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने मतों की गणना की प्रक्रिया पर आपत्ति जताई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी के एजेंटों को कई निवार्चन क्षेत्रों के मतदान केंद्रों से बाहर किया गया है। पीपीपी के मौला बक्स चंदियों ने भी दावा किया है कि उनकी पार्टी के एजेंटों को बादिन में मतदान केंद्रों के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। आरोपों पर जबाव देते हुए पंजाब के प्रांतीय चुनाव आयुक्त ने कहा कि नेताओं को ऐसे निराधार आरोप लगाने से बचना चाहिए।