इस्लामाबाद। पाकिस्तान में 25 जुलाई को आम चुनाव होने जा रहे हैं। चुनाव के प्रचार में लगे उम्मीदवार आए दिन कुछ न कुछ नया तरीका खोज रहे हैं। इसमें रोटी बनाने से लेकर नाले में लेटना तक शामिल है। आइए आपको बताते हैं कि वोटर्स को रिझाने के लिए हर प्रकार का जतन किया जा रहा है।
Pak leaders find new way of finding votes: Someone is making bread, lying in a drain
रोटी बेलकर मांग रहा वोट
पाकिस्तान की मुख्य राजनीतिक पार्टियों में से एक आवामी मुस्लिम लीग (अटछ) के मुखिया शेख रशीद दो सीटों के लिए रोटियां तक बेल रहे हैं। दरअसल, रशीद एक मार्केट में लोगों से वोट मांगने के लिए निकले। इस दौरान एक मतदाता ने सवाल किया कि रशीद उनके लिए क्या कर सकते हैं। इसके बाद शेख रशीद ने कहा कि वह वोटर को रोटी बनाकर दे सकते हैं और फिर वह तंदूर में रोटी सेकने लगे। उन्होंने कहा कि वह वोटर को अपने हाथों की बनी रोटी खिला सकते हैं।
आॅटो चलाकर लोगों के बीच पहुंचे
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता आरिफ अल्वी ने अपने चुनावी अभियान के तहत कराची में आॅटोरिक्शा तक चलाया। सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें वायरल होने के बाद उन्होंने कहा,’ रैली में मुझे आॅटो चलाकर काफी मजा आया। लेकिन मेरी टीम ने मुझे ट्रक पर जाने को कहा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग मुझे देख सकें।’
कचरे में ही लेट गया यह नेता
कराची की एनए-243 सीट से लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवार अयाज मेमन मोटीवाला ने सबको पीछे छोड़ते हुए ऐसा तरीका अपनाया जो शायद ही कोई सोचे। कराची में गंदगी और काम न कर रहे सीवेज सिस्टम के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मोटीवाला ने नाले के अंदर ही घुसकर फोटो खिंचवाली। उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर बेहद वायरल भी हुई।
पैर छूकर मांगे जा रहे वोट
लाहौर की एनए-134 सीट से उम्मीदवार राणा मुबाशिर इकबाल ने भी वोट पाने के लिए एक अजब तरीका निकाला। इकबाल वोटर्स के पास जाकर उनके पैर छू-छूकर वोट मांग रहे हैं।