पाक अधिकारी की शर्मनाक हरकत, चोरी करते सीसीटीवी कैमरे में कैद

0
253

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी करतूत के कारण सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल जॉइंट सेक्रेटरी स्तर के अधिकारी जरार हैदर खान कैमरे पर एक राजदूत का वॉलिट चुराते हुए कैद हुए हैं। सीसीटीवी फुटेज में पाक अधिकारी की यह शर्मनाक हरकत कैद हो गई। विडियो में पाक अधिकारी टेबल पर रखे वॉलिट को उठाकर अपने कोट की पॉकेट में डालते हुए नजर आ रहे हैं।
Pak official’s shameful move, imprisoned in CCTV camera stolen
पाक अधिकारी द्वारा वॉलिट चुराने की घटना उस वक्त सामने आई, जब कुवैत + के राजदूत ने इसके चोरी होने के बारे में रिपोर्ट की। सीसीटीवी कैमरे की जांच में वरिष्ठ अधिकारी को वॉलेट चुराते हुए देखा गया। घटना उस वक्त की है जब पाकिस्तानी और कुवैत के संयुक्त मंत्रालय स्तरीय कमिशन मीटिंग हो रही थी। इस घटना का विडियो एक वरिष्ठ पाक पत्रकार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

डेली पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। सूत्रों ने बताया कि मीटिंग में उच्चस्तरीय सुरक्षा उपाय किए गए थे। इसके बाद भी जब कुवैत के राजदूत ने वॉलिट चोरी होने की घटना का जिक्र किया तो यह सबके लिए हैरान करने वाली बात थी। जब इस मामले में पता चला कि चोरी को एक वरिष्ठ पाक अधिकारी ने अंजाम दिया है, तो किसी को भी इस पर यकीन नहीं हो रहा था।