वर्ल्ड डेस्क
जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के मामले में पाकिस्तान के खोखले दावों को पोल खुल गई है। पाकिस्तानी टीवी चैनल के एक शो में एंकर ने जैसे ही पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से इस मामले में एक सवाल पूछा, वो भड़क गए। सवाल उन 58 देशों के नाम को लेकर था जिनसे अनुच्छेद 370 मामले में समर्थन मिलने का पाकिस्तान दावा कर रहा है।
गौरतलब है कि पाक पीएम इमरान खान ने एक ट्वीट में ये दावा किया था कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में कश्मीर और अनुच्छेद 370 मुद्दे पर उन्हें 58 देशों का समर्थन मिला है।
न्यूज एजेंसी स्पूतनिक के अनुसार, टीवी शो के एंकर जावेद चौधरी ने कुरैशी से पूछा – आप किस एजेंडे पर काम कर रहे हैं? आप मुझे बताएंगे या अभी तय करना है कि कौन-कौन से देश संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान का साथ देंगे? आप जो चाहें ट्वीट में लिख सकते हैं कि भारत एक दिन में कितने कप चाय पीता है?
इस पर कुरैशी ने पहले तो जवाब दिया कि – ‘नहीं, नहीं। आप मुझे वो ट्वीट दिखाइए जो मैंने लिखा था। न कि प्रधानमंत्री का ट्वीट। आप कह रहे हैं कि ये ट्वीट मैंने किया था, तो फिर दिखाइए कहां है वो ट्वीट।’
इसके बाद जब एंकर ने कुरैशी को उनके द्वारा किया गया ट्वीट दिखाया तो वो भड़क गए। उन्होंने कहा – ‘मुझे इसमें कुछ गलत नहीं लगता है। मैंने जो लिखा था उस पर पूरी तरह कायम हूं। इसमें इतना आश्चर्य करने की क्या बात है। मुझे बताइए आप किसके एजेंडे पर चल रहे हैं?’
आगे देखें, कुरैशी और इमरान खान का वो ट्वीट। साथ ही वो वीडियो जिसमें कुरैशी टीवी एंकर पर भड़क रहे हैं।