खेल डेस्क
वनडे वर्ल्ड कप का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच शुक्रवार को नॉटिंघम में खेला जाएगा। पाकिस्तान की नजर टूर्नामेंट के इतिहास में विंडीज के खिलाफ चौथी जीत हासिल करने पर होगी। वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान अब तक 10 बार आमने-सामने हो चुके हैं।
इनमें से 7 में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान पिछले वर्ल्ड कप में भी वेस्टइंडीज से हार गया था। उसे विंडीज के खिलाफ टूर्नामेंट में आखिरी बार जीत 2011 में मिली थी। इंग्लैंड के मैदान पर वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के प्रदर्शन की बात करें तो दोनों टीमों अपने-अपने पिछले 5 मुकाबलों में जीत हासिल करने में असफल रही हैं।
नाटिंघम में वर्ल्ड कप मुकाबले में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। हालांकि, वर्ल्ड कप में दोनों टीमें इंग्लैंड के मैदान पर 5वीं बार आमने-सामने होंगी। इनमें से पाकिस्तान की टीम एक में ही जीत हासिल करने में सफल रही है। उसने 1999 में ब्रिस्टल में हुए मैच में वेस्टइंडीज को 27 रन से हराया था। वहीं, वेस्टइंडीज की टीम ने 1975, 1979 और 1983 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की थी।
पाकिस्तान-वेस्टइंडीज हेड टू हेड : दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 133 मैच खेले गए हैं। इनमें से वेस्टइंडीज ने 70 और पाकिस्तान ने 30 जीते हैं। 3 मुकाबले टाई रहे।
पिच का मिजाज : मैच के दौरान मौसम साफ रहने की संभावना है। नॉटिंघम में बल्लेबाजों को मदद मिलती है। इससे ज्यादा रन बनेंगे। दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगी।
वेस्टइंडीज की ताकत
क्रिस गेल : वेस्टइंडीज का यह ओपनर अपनी टीम को तेज शुरुआत देने में सक्षम है। गेल ने पिछले एक साल में 8 मैच खेले। इस दौरान 80.85 की औसत से 566 रन बनाए। इनमें दो शतक शामिल हैं। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 162 रहा। गेल ने आईपीएल-12 के 13 मैच में 490 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 40.83 का रहा।
आंद्रे रसेल : रसेल को इस वर्ल्ड कप का गेम चेंजर माना जा रहा है। आईपीएल-12 में कोलकाता नाइटराइडर्स की कई जीत में उनकी अहम भूमिका रही थी। उन्होंने 14 मैच में 56.66 की औसत से 510 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 204.81 का रहा। हालांकि, वनडे इंटरनेशनल में पिछले एक साल में रसेल ने सिर्फ एक मैच खेला। हालांकि, अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 गेंद में 54 रन बना डाले।