वर्ल्ड डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक 11 साल की पोलैंड की लड़की ने खत लिखते हुए भारत में ठहरने की इजाजत मांगी है। एलिजा वानात्को नाम की इस लड़की और उसकी मां को भारत में तय अवधि से अधिक ठहरने के कारण ब्लैकलिस्ट किया गया है।
वानात्को ने हस्तलिखित खत में प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर को संबोधित किया है। जिसमें उसने भगवान शिव के प्रति अपने प्यार, नालंदा देवी पर्वत और गोवा में गायों की सेवा करने की यादों के बारे में लिखा है।