TIO भोपाल
पंचायत चुनाव से पहले पंचायत संगठनों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। त्रिस्तरीय पंचायराज संगठन का आरोप है कि सरकार ने वादाखिलाफी की है। भाजपा सरकार ने अधिनियम में संशोधन कर जनप्रतिनिधियों के अधिकारों में जो कटौती की थी, उसे अभी तक वापस नहीं लिया गया है। वहीं, जिला और जनपद पंचायत के प्रतिनिधियों की विवेकाधीन राशि भी रोक ली है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के काम ठप पड़ गए हैं।
इसको लेकर पंचायत प्रतिनिधियों में नाराजगी है और वे आंदोलन की रणनीति बनाने के लिए मंगलवार को भोपाल के मानस भवन में बैठक करेंगे। प्रदेश में ग्राम पंचायत, जनपद और जिला पंचायतों के चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है। हर स्तर पर आरक्षण का काम चल रहा है, जो 10 जनवरी तक पूरा होना है। इसके बाद जिला पंचायत के अध्यक्ष पद का आरक्षण राज्य स्तर से होगा। उधर, सरकार ने जिला और जनपद पंचायत के प्रतिनिधियों को मिलने वाली सालाना विवेकाधीन राशि जारी करने पर रोक लगा दी है।
जबकि, पिछली बार जब पंचायत प्रतिनिधि भोपाल में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल के निवास पर जुटे थे, तब यह सहमति बनी थी कि राशि जारी कर दी जाएगी, लेकिन इस पर अमल नहीं हुआ। उधर, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की मौजूदगी में तत्कालीन अपर मुख्य सचिव गौरी सिंह के साथ हुई बैठक में अधिकारों के विकेंद्रीकरण को लेकर भी सहमति बन गई थी। इसके भी आदेश विभाग ने नहीं निकाले हैं। इन सभी मुद्दों को लेकर चुने हुए पंचायत प्रतिनिधियों में नाराजगी है। इसको लेकर मंगलवार को सभी पदाधिकारी भोपाल के मानस भवन में बैठक करके आगामी रणनीति बनाएंगे। सूत्रों का कहना है कि बैठक के बाद पदयात्रा भी निकाली जा सकती है।
हर जिले से आएंगे प्रतिनिधि : त्रिस्तरीय पंचायतराज संगठन के संयोजक रतलाम जिला पंचायत के उपाध्यक्ष डीपी धाकड़ का कहना है कि हर जिले से चुने हुए प्रतिनिधि भोपाल पहुंच रहे हैं। बैठक में पंचायतों को अधिकार संपन्न् बनाने की लड़ाई पहले की तरह जारी रहेगी।