परेश रावल ने किया ट्विटर पर कसा तंज: मोदी को बताया जीजा, विपक्ष को बताया साली

0
455

नई दिल्ली । फिल्म ऐक्टर और बीजेपी सांसद परेश रावल ने कर्नाटक में शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी एकता पर तंज कसा है। रावल ने एक ट्वीट के जरिए मंच पर साथ आए विपक्षी नेताओं की तुलना जीजा-साली के रिश्ते से की। हालांकि, उन्होंने किसी का नाम अपने ट्वीट में नहीं लिया है। ऐसा लग रहा है कि ट्विटर पर उनके इस बयान पर बवाल भी मच सकता है।
Paresh Rawal tweeted how tangled on Twitter: Modi told Jeeja, told to the opposition sister
फिल्म ऐक्टर से राजनेता बने परेश रावल ने पहली बार ट्विटर पर कांग्रेसऔर विपक्षी नेताओं की ऐसी खिंचाई नहीं की है। पहले भी कई बार वह अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग की ही तरह कई ट्वीट कर कांग्रेस पर सवाल खड़े किए हैं। राहुल गांधी पर भी रावल ने कई बार तीखी टिप्पणी की है।