संसद: भाजपा संसदीय दल की बैठक जारी, धक्कामुक्की करने वाले सांसदों पर कार्रवाई संभव

0
325

नई दिल्ली

दिल्ली हिंसा को लेकर सोमवार को संसद के दोनों सदनों में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया और गृह मंत्री शाह के इस्तीफे पर अड़ी रही। आज भी विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार को घेरेगा। वहीं कल सदन के अंदर कांग्रेस सांसदों ने भाजपा की महिला सांसदों के साथ बदसलूकी की थी। जिसपर भाजपा लोकसभा अध्यक्ष से कांग्रेस सांसदों को निलंबित करने की मांग उठाएगी। इसी बीच गृह मंत्री दिल्ली हिंसा पर बयान देने के लिए तैयार हैं। लोकसभा में कल हुई धक्का-मुक्की की घटना को लेकर सांसद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ बैठक कर रहे हैं। जिसमें कांग्रेस, टीएमसी सहित अन्य पार्टियों के नेता मौजूद हैं। माना जा रहा है कि धक्का-मुक्की करने वाले सांसदों पर कार्रवाई हो सकती है। कांग्रेस, बसपा और भाकपा की तरफ से राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया।

भाजपा सांसद की गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त

संसद के गेट नंबर वन पर तैनात सुरक्षाकर्मी उस समय सक्रिय हो गए जब भाजपा सांसद विनोद कुमार सोनकर की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। दरअसल, कुछ दूरी पर स्थित बूम बैरियर पर लगे स्पाइक्स उस समय सक्रिय हो गए जब गलती से एक कार उसके संपर्क में आ गई।

बसपा ने दिया स्थगन प्रस्ताव

बहुजन समाज पार्टी के सतीश चंद्र मिश्रा ने राज्यसभा में नियम 267 के अंतर्गत दिल्ली हिंसा पर स्थगन प्रस्ताव दिया है।

भाजपा की संसदीय दल की बैठक शुरू

संसद परिसर में भाजपा संसदीय दल की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में हिस्सा लेने के लिए गृह मंत्री अणित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंच गए हैं।