पाटिदार समाज संगठन भोपाल ने सरदार पटेल स्मारक परिसर भदभदा रॉड में करीब 50 पेड़ो का बृक्षारोपण किया

0
501

पाटिदार समाज संगठन भोपाल ने सरदार पटेल स्मारक परिसर भदभदा रॉड में करीब 50 पेड़ो का  बृक्षारोपण किया ,इस कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ रमेश माधव सचिव रमेश पाटीदार, कोषाध्यक्ष आर के इन्दोरिया,पूर्व मंडी अध्यक्ष भगीरथ पाटीदार, पार्षद द्व कांता पाटीदार, राम बाबू पाटीदार,राजाराम गुजराती, बाबूलाल पटेल,डॉ इन्दोरिया,महेश माधव ,श्रीमती हीरामणि पाटीदार, पूर्व प्रांताध्यक्ष डॉ बेलावत, सुंदर पटेल,प्रदीप पाटीदार,हर्षद पाटीदार, नीरज,डॉ निपुण ,ओंम पाटीदार,डॉ सत्येद्र, संदीप,एम डी पाटिल इत्यादि उपस्थित थे सर्वप्रथम सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम की शरुआत करि फिर सभी ने परिसर में कुछ छायादार एवम फलदार बृक्षों का रोपण किया सभी लोगो ने एक एक पौधे को पालने की जिम्मेदारी ली। अंत मे सचिव रमेश पाटीदार ने सभी का आभार प्रदर्शित किया।