नई दिल्ली
खास बातें
- कई निजी बसों में तोड़फोड़, दुपहिया वाहनों में भी लगाई आग
- मेट्रो स्टेशनों को बंद करना पड़ा, देर रात पुलिस मुख्यालय पर डटे जेएनयू के छात्र
- छह पुलिसकर्मी और 42 प्रदर्शनकारी घायल, 2 गंभीर
- दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली में आज स्कूल बंद
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में दिल्ली के जामिया मिल्लिया विश्वविद्यालय में रविवार को फैली हिंसा के बाद सोमवार सुबह शांति है। कैम्पस में 5 जनवरी तक छुट्टी घोषित हो गई है। इसके बाद छात्र अपना सामान लेकर जा रहे हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशन खुले हैं। जामिया इलाके में जरूर स्कूल आज के लिए बंद हैं। पुलिस तैनात है। कोशिश है कि दुकानें रोज की तरह खुलें और जनजीवन सामान्य रहे।
हालांकि इसके बाद दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी एमएस रंधावा ने मीडिया को जानकारी दी है कि हिंसक विरोध-प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए जामिया के 50 छात्रों को रिहा कर दिया गया है। इनमें से कालकाजी पुलिस थाने से 35 और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी से 15 छात्र रिहा किए गए हैं।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि हिंसक प्रदर्शनों के दौरान दिल्ली पुलिस के अफसर और कर्मचारी भी घायल हुए हैं। इन घायलों में दक्षिण पूर्वी दिल्ली के डीसीपी, एडिशनल डीसीपी साउथ, दो एसीपी, पांच एसएचओ और इंस्पेक्टर शामिल हैं।