TIO भोपाल
कोर्टयार्ड बाय मैरियट, भोपाल में आज क्रिसमस के अवसर पर जहां एक ओर जिंजर ब्रेड हाउस, क्रिसमस ट्री आदि से विशेष साज सज्जा की गई तो वहीं इस त्यौहार को यादगार बनाने के लिए एक विशेष ब्रंच और डिनर का आयोजन किया गया। व्यंजनप्रेमियों ने इस आयोजन का जमकर लुत्फ उठाया।
होटल की ओर से क्रिसमस सेलीब्रेशन को ध्यान में रखते हुए विशेष वेज और नानवेज मैन्यू तैयार किया गया था। इस अवसर पर विशेष तरह की सांता क्लाज चाॅकलेट्स, प्लम केक, प्रालीन, यूल लाॅग, स्टोलेन, मिंस पाई, डंडी केक व प्लम पुडिंग आदि को होटल आने वाले मेहमानों को सर्व किया गया।