इंदौर। रंग पंची की गेर शहर का ऐसा सालाना उत्सव है जिसका इंतजार मानो पर्व के अघले दिन से ही शुरू हो जाता है। गेर की शुरूआत शहर में हो चुकी है जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। पहली गेर राजबाड़ा पर पहुंच चुकी हैै। टोरी कॉर्नर की गेर से शुरूुआत हुई। इस दौरान जनता और गेर के बीच पुलिस का भी अच्छा खासा सामंजस्य देखने को मिल रहा है। हिन्द रक्षक संगठन और कमलेश खंडेलवाल की फाग यात्रा की आरती भी हो चुकी है। बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों के बीच खासा उत्साह नजर आ रहा है।