गांव में जो लोग वोटिंग नहीं करते कार्यकर्ता उनकी पर्ची लाकर वोट करें : आरआर बंसल, टीकमगढ़ में हुआ त्रिकोणीय मुकाबला

0
462

भोपाल। टीकमगढ़ से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आरआर बंसल ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक विवादित बयान दिया है। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आरआर बंसल ने कहा- ये हमारे कार्यकर्ताओंका कर्तव्य बनता है कि गांव में जो लोग वोट नहीं डाल रहे हैं उनसे पर्ची ले आएं और पर्ची लाकर उनका वोट ड़ालें। बता दें कि मध्यप्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच गठबंधन है। बसपा मध्यप्रदेश में 26 और सपा प्रदेश की तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है। समाजवादी पार्टी ने 14 मार्च को मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ लोकसभा सीट के लिए अपना प्रत्याशी उतारा था। पार्टी ने मध्य प्रदेश की टीकमगढ़ लोकसभा सीट से रतिराम बंसल को टिकट दिया है।

भाजपा ने केन्द्रीय मंत्री को दिया है टिकट
मध्य प्रदेश की कुल 29 लोकसभा सीटों में से एक है टीकमगढ़ लोकसभा सीट है। 2008 में हुए परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी। अनुसूचित जाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित टीकमगढ़ से भाजपा के वीरेंद्र कुमार खटीक सांसद हैं। पार्टी ने एक बार फिर उन्हें उम्मीदवार बनाया है। खटीक केंद्र की मोदी सरकार में राज्यमंत्री हैं। खटीक ने पहली बार 1996 के लोकसभा चुनाव में सागर लोकसभा सीट से जीत दर्ज कराई थी, जिसके बाद 2009 में खटीक को टीकमगढ़ लोकसभा सीट से टिकट दी गई और उन्होंने जीत हासिल करते हुए कांग्रेस के अहीरवार वृंदावन को हराया था।

टीकमगढ़ में त्रिकोणीय मुकाबला
टीकमगढ़ में भाजपा और कांग्रेस के साथ समाजवादी पार्टी का भी जनाधार है। समाजवादी पार्टी ने यहां से आरआर बंसल को उम्मीदवार बनाया है तो भाजपा की तरफ से यहां केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र खटीक और कांग्रेस ने किरन अहिरवार को उम्मीदवार बनाया है।

सपा ने 2014 में उतारे थे 11 उम्मीदवार
2014 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने मध्य प्रदेश की कुल 29 लोकसभा सीटों में से 11 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे। हालांकि उसके किसी प्रत्याशी की जीत नहीं हुई थी लेकिन पार्टी के उम्मीदवारों को बालाघाट, टीकमगढ़ और खजुराहो लोकसभा सीटों पर मिले थे। इसी कारण से सपा-बसपा से गठबंधन के बाद सपा ने इन्ही तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।