श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के आतंकवाद प्रभावित शोपियां जिले में बुधवार सुबह पत्थरबाजों ने एक स्कूल बस को निशाना बनाया, जिससे दूसरी कक्षा के एक छात्र के सिर में चोटें आयी। इस घटना पर प्रदेश की मुख्यमंत्री और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पुलिस ने बताया कि पत्थरबाजों ने जावूरा इलाके में एक निजी स्कूल की बस पर पथराव किया।
Pethrus on school bus in Kashmir, injured in second grade student
इस घटना में दूसरी कक्षा का एक छात्र घायल हो गया। घायल छात्र रिहान गोरसाय को एसकेआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डाक्टरों के अनुसार बच्चे की हालत स्थिर है। बस में 35 छात्र सवार थे। पुलिस महानिदेशक एसपी वैद ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह पागलपन है कि पत्थरबाजों द्वारा स्कूली बच्चों को निशाना बनाया गया।
इस हमले पर प्रदेश की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि इस विवेकहीन और कायराना कृत्य के षडयंत्रकारियों को जल्द ही न्याय की जद में लाया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने स्कूल बस पर हमले की निंदा कर ट्वीट किया, ‘स्कूली बच्चों या पर्यटकों की बसों पर पथराव से इन पत्थरबाजों के एजेंडे को आगे बढ़ाने में कैसे मदद मिलती है?
इन हमलों की एकजुट होकर ंिनदा की जानी चाहिए और मेरा यह ट्वीट इसका हिस्सा है।’ पुलवामा के एक नागरिक के मौत के विरोध में अलगाववादी संगठनों ने बंद का आह्वान किया था। बंद को देखते हुए रेल, इंटरनेट और दुकानें और परिवहन सेवाएं बंद कर दी गईं थीं।