9वें दिन भी जारी रही पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी, भोपाल में पेट्रोल 82.17 रुपए हुआ

0
131

नई दिल्ली: सरकार के तमाम दावों के बावजूद पेट्रोल-डीजल की कीमतें मंगलवार को एक बार फिर बढ़ गई है. यह सिलसिला लगातार नौवें दिन का हो गया है. पेट्रोल 30 पैसे जबकि डीजल की कीमतों में 26 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 76.87 हो गई है जबकि डीजल 68.08 हो गया है. वहीं भोपाल में पेट्रोल के दाम 82.17 रुपए हो गया है। लोग पहले ही बढ़ी कीमतों के बोझ तले दबे हुए हैं. ऐसे में कीमतों को लेकर सरकारी कोशिशें जमीन पर तो कामयाब होती नजर नहीं आ रही हैं.
Petrol and diesel prices continue to rise on 9th day; Petrol in Bhopal rises to Rs 82.17
खास बात यह है कि कर्नाटक में मतदान से पहले 19 दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा नहीं हुई था और पिछले 9 दिनों से लगातार कीमतें बढ़ रही हैं. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि ओपेक (डढएउ) देशो में तेल के कम उत्पादन की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में इजाफा हुआ है. देशों में तेल के कम उत्पादन की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड के दाम बढ़ गए हैं. इसके अलावा सउदी अरब की अगुवाई में तेल उत्पादक 11 देशों का उत्पादन में कमी करना और अमेरिका का ईरान पर प्रतिबंध लगाने का फैसला जैसे कारण हैं.

सरकार ने ये भी कहा है कि कीमतों को काबू में करने के लिए उनके पास प्लान है, लेकिन इस प्लान का असर अब तक तो दिख नहीं रहा है. बता दें कि नवंबर 2014 के बाद अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल का भाव 80 डॉलर प्रति बैरल चला गया. इस वक्त यह 85 डालर प्रति बैरल चला गया है. इस साल कच्चे तेल के भाव में 18 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है.

अगस्त 2012 में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव 106 डॉलर प्रति बैरल से अधिक हो गया था तब भी दिल्ली में एक अगस्त को एक लीटर पेट्रोल का दाम था, 68 रुपये 46 पैसे. इस वक्त जब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 80 डॉलर प्रति बैरल के आस पास है तब दिल्ली में एक लीटर की पेट्रोल की कीमत 76 रुपये 57 पैसे से ज्यादा क्यों है. 14 सितंबर 2013 को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का भाव था 76.06 पैसे प्रति लीटर. दिल्ली में इतना महंगा पेट्रोल कभी नहीं बिका. आज भी पेट्रोल का दाम 33 पैसे प्रति लीटर के भाव से बढ़ा है.