TIO NEW DELHI
पांच राज्यों के चुनावों के कारण 137 दिनों से स्थिर रहे पेट्रोल-डीजल के दाम मंगलवार को 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं। इतना ही नहीं, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में भी 50 रुपए का इजाफा हुआ है। दिल्ली में अब 14.2 किलो का बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 949.50 रुपए में मिलेगा। वहीं, पेट्रोल की कीमत 96.21 रुपए प्रति लीटर और डीजल 87.47 प्रति लीटर हो गई है।
मुंबई में पेट्रोल 110.82, डीजल 95.00, कोलकाता में पेट्रोल 105.51, डीजल 90.62 और चेन्नई में पेट्रोल 102.16 और डीजल 92.19 रुपए प्रति लीटर हो गया है। दिल्ली में 5 किलो वाला LPG सिलेंडर 349 रुपए, 10 किलो वाला 669 रुपए और 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 2003.50 रुपए में मिलेगा।
पेट्रोल डीजल की कीमत में 80 पैसे की बढ़ोतरी
तेल कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। आपको बता दें कि बीते साल नवंबर के बाद से अभी तक पेट्रोल व डीजल की कीमत में बढ़ोतरी नहीं की गई थी। अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत बढ़कर 96.21 रुपए हो गई है और 1 लीटर डीजल के लिए ग्राहकों को अब 87.47 रुपये का भुगतान करना होगा। बीते साल सितंबर के बाद पेट्रोल के मुकाबले Diesel Market में ज्यादा तेजी आई थी। कारोबार के लिहाज से देखा जाए तो पेट्रोल के मुकाबले डीजल की Manufacturing महंगी पड़ती है। भारत के Retail Market में पेट्रोल महंगा बिकता है और डीजल सस्ता बिकता है।
चार महानगरों में रसोई गैस सिलेंडर की ताजा कीमत
– दिल्ली में 949.5 रुपए
– मुंबई में 949.50 रुपए
– कोलकाता में 976 रुपए
– चेन्नई में 965.50 रुपए
रूस व यूक्रेन युद्ध का असर
रूस और यूक्रेन युद्ध के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत में भारी उछाल आया है। साथ ही रुपए की कीमत में भी गिरावट आई है। इसके बावजूद उपभोक्ता पंप पर 1 प्रतिशत से कम का भुगतान करेंगे। मंगलवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.21 रुपए और डीजल की कीमत 87.47 रुपए होगी। डीलरों में से एक ने कहा कि कीमतों में नियमित बढ़ोतरी हो सकती है। सरकारी तेल कंपनियों ने 4 नवंबर के बाद से कीमतें नहीं बढ़ाई हैं।