अनूपपुर में पेट्रोल 112. 55 और डीजल 95.75 पहुंचा

0
328

TIO जबलपुर

चार नवंबर के बाद मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोत्‍तरी हुई थी। बुधवार को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ गए। दूसरे दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए गए। दामों में बढ़ोतरी के साथ ही अनूपपुर जिले में पेट्रोल एक लीटर 112.55 तथा डीजल 95 .75 रुपए के भाव पर आ गया है।

बुधवार को पेट्रोल में 88 पैसा और डीजल में 82 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। पूरे प्रदेश में अनूपपुर जिला ही एक ऐसा जिला है जहां सबसे अधिक पेट्रोलियम पदार्थ के दाम हैं जिससे प्रभावित भी यहां के लोग सबसे अधिक होते हैं। अनूपपुर में भिटौनी जबलपुर डिपो से पेट्रोल और डीजल पहुंचता है जिले के अंतिम छोर से जबलपुर की दूरी लगभग 370 किलोमीटर है। ट्रांसपोर्ट चार्ज अधिक लगने के कारण यहां अन्य शहरों की तुलना में पेट्रोलियम पदार्थ के दाम पंप संचालकों को अधिक चुकाने पड़ते हैं। दोनों ईंधन के दाम बढ़ने का असर आम जनजीवन पर अब पड़ेगा। लोगों को वाहनों में ईंधन भरवाने के लिए अब अधिक जेब ढीली करनी पड़ेगी। जिले के पर्यटक नगरी अमरकंटक में बुधवार को पेट्रोल 111. 45 और डीजल 94.80 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

अमरकंटक पर्यटन स्थल होने के कारण हर रोज यहां लोग बड़ी संख्या में पहुंचते हैं यहां आने के लिए केवल सड़क मार्ग के साधन है दाम बढ़ने से पर्यटकों की संख्या पर भी असर पड़ेगा। जिले के बदरा पेट्रोल पंप में सबसे महंगा इंधन पेट्रोल 112.55 प्रति लीटर है जबकि अनूपपुर में पेट्रोल प्रति लीटर 112.03 पर बिक रहा है।

शहडोल में भी महंगाई की मार: शहडोल में पेट्रोल 111 रुपए 49 पैसे प्रति लीटर हो गया है तो वहीं डीजल 94 रुपए 84 पैसे प्रति लीटर के रेट से बेचा जा रहा है। एक दिन पहले पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई थी। 22 मार्च को डीजल 94 रुपए दो पैसे प्रति लीटर और पेट्रोल 110 रुपए 62 पैसे प्रति लीटर था। 137 दिन के बाद 22 मार्च को पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े थे और अब लगातार स्थिति यह है कि रोज ही पेट्रोल के दाम बढ़ना शुरू हो गए हैं।

जबलपुर में दो दिन में 1.76 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल: पेट्रोल के रेट में 88 पैसे तो डीजल में 82 पैसे का इजाफा हो गया यह इजाफा बिल्कुल उतना ही है जितना बीते कल में रहा। जबलपुर में आज पेट्रोल का दाम 108 रुपये 96 पैसे हो गया। जबकि डीजल की कीमत 92 रुपये 53 पैसे प्रति लिटर पर पहुंच गई।

परसों शहर में पेट्रोल का रेट 107 रुपये 21 पैसे और डीजल का 90 रुपये 88 पैसे प्रति लीटर रहा। जबकि कल पेट्रोल 108 रुपये 09 पैसे और डीजल 91 रुपये 70 पैसे प्रति लीटर रहा। इस तरह से दो दिनों में पेट्रोल 1.76 रुपये और डीजल 1.64 रुपये महंगा हो चुका है।