पेट्रोलियम मंत्रालय का दावा: गैस के दाम बढ़ नहीं घट रहे हैं

0
649

नई दिल्ली। पेट्रोलियम और नैचुरल गैस मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि हाल के महीनों में दिल्ली में एलपीजी (लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस) की रिटेल कीमतों में 100 रुपये की कमी दर्ज की जा चुकी है। मंत्रालय की ओर से यह स्पष्टीकरण उन अफवाहों के बाद आया है जहां पर कहा जा रहा था कि हाल के महीनों में एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है।
Petroleum Ministry claims: prices of gas are not falling
मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि एलपीजी की दिल्ली में रिटेल कीमतें (नॉन सब्सिडाइज्ड प्राइस) दिसंबर 2017 के 747 रुपये से घटकर मई 2018 में 650.50 रुपये के स्तर पर आ गई हैं। यानि कि कीमतों में 96.50 रुपये की कमी आ चुकी है। साथ ही यह भी कहा गया है कि सब्सिडी के बाद ग्राहकों के लिए कीमतें भी दिसंबर 2017 के 495.69 रुपये से घटकर मई 2018 में 491.21 रुपये के स्तर पर आ गई हैं।

सब्सिडी वाला सिलेंडर एक दिसंबर 2017 को दिल्ली में 495.69 रुपए का था, जो कि एक मई 2018 को 491.21 रुपए के स्तर पर आ गया है। एक जनवरी 2018 को 495.64 रुपए, फरवरी में 495.63 रुपए, मार्च में 493.09 रुपए और अप्रैल में 491.35 रुपए के स्तर पर रहा है। यानी अब तक कुल 4 रुपए 48 पैसे की कटौती हो चुकी है।