TIO BHOPAL
जहां सभी ने कलर फुल साड़ी पहन कर फुल और गुलाल के साथ होली खेली और फागुन आगमन के गीत गाये और डाँंश और मस्ती धमाल हुआ साथ रंगो का गेम हुआ जिसने सभी ने अपने गालो पर रंग लगाया और फिर गेम शुरू जसमे येल्लो रंग विजयी हुआ फ़स्ट रही आशा शुकाये और सेकेंड विनर रहीं विनीता भार्गव पार्टी की होस्ट नीता पॉसपुल ने बताया की हम इसी तरह हर महीने साड़ी की अलग अलग थीम लेकर आएंगे… इस ग्रुप की शुरू किया है अनुपमा ने….. डिम्पल परासर, अरुणा, अंजना नीतू मिथला विद्या पूनम रजनी ज्योति. ज्योति अंजू सुमन भास्कर अंजिता उषा सभी शामिल रहीं..
