फोटो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितने डरे हुए थे सीबीआई अधिकारी

0
481

कोलकाता। सीबीआई के अधिकारी रविवार को जब शारदा घोटाले की जांच के लिए कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के आवास पर जांच के लिए पहुंचे तो उन्हें अंदाजा भी नहीं होगा कि उनके साथ ऐसा बर्ताव किया जाएगा। सीबीआई अधिकारियों और कोलकाता पुलिस के बीच हुए टकराव की एक तस्वीर आज देशभर के अखबारों में प्रमुखता से छपी है। इस तस्वीर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि तब ये अधिकारी कितने खौफ में थे।
photo se andaja lagaya ja sakata hai ki kitane dare hue the CBI adhikaari
रविवार शाम 6.30 बजे सीबीआई की टीम कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के लाउडन स्ट्रीट स्थित सरकारी निवास पर पहुंची। वहां तैनात पुलिस ने उन्हें रोका और सर्च वारंट मांगा। इसके बाद सीबीआई अफसरों से तकरार और धक्का-मुक्की की गई।

शाम 6.45 बजे कोलकाता पुलिस ने सीबीआई के निजाम पैलेस और साल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआई दफ्तरों को घेर लिया। शाम 7 बजे आनन-फानन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पुलिस आयुक्त के आवास पर पहुंच गईं। वरिष्ठ अफसरों संग बैठक के बाद केंद्र की मोदी सरकार पर भड़कीं। तब तक सीबीआई अफसरों को हिरासत में लिया जा चुका था। सादी वर्दी में कोलकाता पुलिस के जवानों ने अधिकारियों के साथ बदसलूकी की। अब इस तस्वीर को देखकर सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या सीबीआई इतनी लाचार है।