भारत और पाक की इन समलैंगिक लड़कियों की तस्वीर हो रही वायरल, लोगों को आ रही खूब पसंद

0
2398

न्यूयार्क

दुनिया के कई देशों में समलैंगिकता को मान्यता है और इसी आजादी के कारण समलैंगिक लोग अपने प्यार को खुलकर इजहार कर पाते हैं। भारत समेत दुनिया में ऐसे प्रेमियों की कमी नहीं है लेकिन कुछ ही होते हैं जो पूरी दुनिया के सामने इस प्यार को जाहिर करते हैं। वो भी तब जब वह दोनों लड़कियां हों और उनमें से एक भारत तो दूसरी पाकिस्तान की हो।

इन दिनों इन दिनों सोशल मीडिया पर दो लड़कियों का एक फोटोशूट काफी वायरल हो रहा है। इनमें से एक भारत की है तो दूसरी पाकिस्तान की। हालांकि, ये लड़कियां न्यूयॉर्क में रहती हैं लेकिन प्यार के मामले में दोनों ने एक नहीं कई दीवारें तोड़ दी हैं।

अंजली चकरा और सुंदस मलिक नाम की दो लड़कियों का फोटोशूट सोशल मीडिया पर लोगों की तारीफें बटोर रहा है। एक तो इसलिए कि दोनों ने दीवारों को तोड़ा है वहीं दूसरी तरफ उनका फोटोशूट बेहद खूबसूरत है। इस समलैंगिक कपल की तस्वीरें इतनी शानदार हैं जो एक बार देखे वो दोबारा देखे बिना रह ना पाए।

फोटोग्राफर सारोवर अहमद ने एक और पोस्ट कर इस कपल को विश किया। वहीं, अंजली ने भी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सुंदस के बारे में लिखा हैं “हैपी एनिवर्सरी उस लड़की को जिसने मुझे प्यार करना सिखाया।” सुंदास एक मुस्लिम कलाकार हैं वहीं अंजली हिन्दू हैं। दोनों 1 साल से रिलेशनशिप में हैं और जब इस मौके पर इन्होंने अपनी फोटोज इंटरनेट पर शेयर की तो ये तुंरत वायरल हो गईं।

लोगों को इनकी तस्वीरें देखकर लगा कि दोनों शादीशुदा हैं लेकिन अंजली ने ट्वीट कर बताया कि वे दोनों पिछले 1 साल से एक दूसरे को डेट कर रही हैं और एक दूसरे के प्यार में हैं।