12 दिन बाद दैनिक मामलों में गिरावट, पिछले 24 घंटे में आए 40,715 केस, 199 की गई जान
TIO BHOPAL
मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मंगलवार सुबह 11 बजे 2 मिनट के लिए प्रदेशभर में सायरन बजाया गया। सायरन बजने के बाद लोगों को रोक कर मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया गया। CM शिवराज सिंह चौहान कर्फ्यू वाली माता के मंदिर पहुंचकर इस अभियान की शुरुआत की। इसके साथ ही मेरी सुरक्षा मेरा मास्क अभियान का भी आरंभ किया गया। शिवराज खुद मास्क लगाकर पहुंचे और लोगों को करेंगे जागरूक किया। CM शिवराज के निर्देश पर आज से ही रोको टोको अभियान भी शुरू हो गया।
शिवराज की अपील
CM ने सभी व्यापारियों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील भी की है। CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना का जोर बढ़ रहा है। इंदौर और भोपाल से कोरोना के अधिक मामले सामने आ रहे हैं। अपनी सुरक्षा अपने हाथ में है। कोरोना से बचाव चाहिए, तो सभी को मास्क लगाना होगा।
गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मास्क बांटे
23 मार्च को पूरे प्रदेश में एक साथ सायरन बजाने के साथ ही मास्क लगाए रखने के लिए लोगों को जागरुक करने का कार्य शुरू हुआ। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सुबह 10:45 बजे न्यू मार्केट के हनुमान मंदिर पहुंच गए। वे प्रदेश से कोरोना के खात्मे के लिए हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद 11 बजे न्यू मार्केट में मास्क लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया।
मप्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार सुबह तैयार किए गए कोरोना डैशबोर्ड के अनुसार सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 1502 मरीज मिले हैं। कुल 23,086 सैंपल की जांच में इतने संक्रमित पाए गए हैं। पिछले 15 दिन से प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। संक्रमण दर भी 5 फीसद के ऊपर है। बीते चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 4 मरीजों की मौत भी हुई है। 18 मार्च से प्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर पांच फीसद के ऊपर है। करीब पांच महीने बाद यह दर इतनी ज्यादा हुई है। भोपाल में तो जेपी और हमीदिया अस्पताल में रैपिड किट से जांच कराने वालों में हर तीसरा-चौथा संक्रमित मिल रहा है।
फिलहाल कुल सक्रिय मरीजों में 65 फीसद होम आइसोलेशन में हैं। इसी तरह से मरीजों की संख्या बढ़ती रही तो इस महीने के अंत तक 10 हजार सक्रिय मरीज हो जाएंगे। इंदौर, भोपाल में ज्यादा मरीजा होने की वजह से अस्पतालों में बिस्तर मिलना मुश्किल हो जाएगा।
देश में बीते एक साल से कोरोना वायरस का कहर जारी है। देश में 12 दिन बाद मंगलवार यानी आज कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। देश में पिछले 24 घंटे में 40,715 कोरोना संक्रमित नए मरीज मिले हैं और 200 लोगों की संक्रमण से जान चली गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के रिकॉर्ड 40,715 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,16,86,796 पहुंच गए हैं। बता दें कि इससे पहले सोमवार पांच महीने में सर्वाधिक करीब 47 हजार नए मरीज मिले थे। वहीं पिछले 24 घंटे में इस जानलेवा संक्रमण से 199 लोगों की जान गई है, इसी के साथ मरने वालों की संख्या 1,60,166 पहुंच गई है। बता दें कि कोरोना के दैनिक मरीजों और संक्रमण से मरने वालों की संख्या में सोमवार की तुलना में आज गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को कोरोना वायरस से 212 लोगों की मौत हो गई थी।