चुनावी रैली: मोदी ने कहा, हरियाणा में ‘म्हारी छोरी छोरों से कम हैं के’, दुनिया बोली हिंदुस्तान की बेटियां धाकड़ हैं

0
258

पानीपत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हरियाणा के चरखी दादरी में चुनावी सभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने बबीता फौगाट के समर्थन में वोट मांगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में ‘म्हारी छोरी छोरों से कम हैं के’ का नारा अभियान बन गया। ऐसी आवाज के आंदोलन बनने पर दुनिया कहने को मजबूर होती है कि हिंदुस्तान की बेटियां धाकड़ हैं। दोपहर में मोदी कुरुक्षेत्र पहुंचेंगे। यहां वे जीटी रोड बेल्ट के 17 प्रत्याशियों के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे।

‘आपके वोट से बांटने वाली शक्तियां खत्म हुईं’
मोदी ने कहा, ‘‘आपके बीच आना, आपका दर्शन करना, यह मेरे लिए सौभाग्य होता है। सिर्फ विकास और राष्ट्रहित को ध्यान में रखकर दिए गए आपके वोट ने बांटने वाली शक्तियों को खत्म कर दिया है। हमने बीते 5 सालों में विकास की बुनियाद रखी। उस पर सशक्त भारत के निर्माण का काम शुरू हो चुका है। भारत के निर्माण का यह असर गरीब के घरों और गांवों में दिख रहा है। केवल हरियाणा ने नहीं बल्कि पूरे देश के गांवों ने खुले में शौच से मुक्ति का संकल्प सच कर दिखाया है। हर घर जल पहुंचाने के मिशन में सरकार अहम भूमिका निभा रही है।’’

‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की भावना को आगे लेकर जाना है’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हरियाणा का हर व्यक्ति बोलता है- म्हारी छोरी छोरों से कम है के। यह आवाज हरियाणा के गांवों से निकली है। ऐसी आवाज जब आंदोलन बनती है तब दुनिया कहने को मजबूर होती है कि हिंदुस्तान की बेटियां धाकड़ है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की इस भावना को हमें आगे लेकर जाना है। हरियाणा की बेटियां हर क्षेत्र में अपने कौशल का लोहा मनवा रही हैं। इस बार हमारे लिए दो दिवाली आई हैं। एक कमल वाली तो दूसरी दिए वाली दीवाली। यह दिवाली हमारी बेटियों के नाम होनी चाहिए। जो बेटियां लक्ष्मी बनकर हमारे समाज को गौरव दे रही हैं, उनकी उपलब्धियों का पूजन होना चाहिए। हमारी बेटियों-बहनों का स्वास्थ्य, सुरक्षा, सशक्तिकरण हमारे लिए प्राथमिकता रही है।’’

शाह, खट्‌टर, निरहुआ की रैली आज, कल मायावती आएंगी
गृह मंत्री अमित शाह आज गुड़गांव के मानेसर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ भोजपुरी कलाकार दिनेश यादव उर्फ निरहुआ भी सभा करेंगे। इसके अलावा सूफी गायक और सांसद हंसराज हंस करनाल में सभा करेंगे। 16 अक्टूबर को रादौर शहर में बसपा प्रमुख मायावती चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी।

मोदी की हरियाणा में 4 रैलियां
मोदी की हरियाणा में चार रैलियां प्रस्तावित हैं। पहली रैली बल्लभगढ़ में 14 अक्टूबर को थी। यहां से दक्षिण हरियाणा यानी पलवल, फरीदाबाद, मेवात और गुड़गांव को कवर किया था। चौथी रैली 18 अक्टूबर को हिसार में होगी।

कुरुक्षेत्र में मोदी चौथी बार बतौर प्रधानमंत्री आ रहे
मोदी की दादरी के बाद कुरुक्षेत्र में सभा होगी। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद वे विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए आए थे। पिछले साल फरवरी में मोदी यहां स्वच्छता कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रधानमंत्री रहते तीसरी बार लोकसभा चुनाव के दौरान यहां सभा की थी। अब बतौर प्रधानमंत्री चौथी बार आएंगे।