पीएम मोदी पहुंचे छत्तीसगढ़, किया एकीकृत कमान नियंत्रण का लोकार्पण

0
135

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय दौरे पर आज सुबह छत्तीसगढ़ पहुंचे. राजधानी रायपुर के विमानतल पर मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया. पीएम मोदी आज सुबह भारतीय वायु सेवा के विमान से रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचे. विमानतल पर मुख्यमंत्री रमन सिंह, उनके मंत्रिमंडल के सदस्य तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया. राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री के प्रवास को देखते हुए राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. वहीं भिलाई के जयंती स्टेडियम में जहां प्रधानमंत्री की सभा होगी बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है.
PM Modi arrives in Chhattisgarh, unveiling unified command control
प्रधानमंत्री विमानतल से नया रायपुर स्मार्ट सिटी के लिए रवाना हुए जहां वह बिजली, पानी, स्वच्छता, यातायात प्रबंधन, एकीकृत भवन प्रबंधन, सिटी कनेक्टिविटी एवं इंटरनेट अधोसंरचना (डाटा सेंटर) और सम्पूर्ण नया रायपुर शहर की निगरानी के लिए एकीकृत कमाण्ड एवं नियंत्रण केन्द्र का लोकार्पण करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री रमन सिंह भी उनके साथ होंगे.

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नया रायपुर से हेलीकॉप्टर से भिलाई पहुंचेंगे तथा भिलाई नगर के जयंती स्टेडियम में आमसभा को संबोधित करेंगे. मोदी इस अवसर पर केन्द्र सरकार की उड़ान योजना के तहत जनता को रायपुर से जगदलपुर तक यात्री विमान सेवा की भी सौगात देंगे. उनके हाथों इस विमान सेवा के शुभारंभ के साथ ही राज्य का आदिवासी बहुल बस्तर संभाग देश के हवाई यातायात के मानचित्र में शामिल हो जाएगा.

प्रधानमंत्री का पिछले लगभग तीन वर्ष में छत्तीसगढ़ का यह पांचवा दौरा है. वहीं दो माह के भीतर छत्तीसगढ़ में उनकी यह दूसरी यात्रा है. प्रधानमंत्री इससे पहले नौ मई 2015, 21 फरवरी 2016, राज्योत्सव के अवसर पर एक नवम्बर 2016 और अंबेडकर जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल 2018 को राज्य के दौरे पर आ चुके हैं.