रतलाम
लोकसभा चुनाव के आखिरी और सातवें चरण में मध्य प्रदेश की 8 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। ये सभी सीटें मालवा-निमाड़ की हैं। ऐसे में दोनों ही पार्टियां पूरी ताकत झोंक रही हैं। इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रतलाम पहुंचे हैं। पीएम मोदी के पहुंचने से पहले यहां मोदी-मोदी के नारे लग रहे हैं। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह भी इस रैली में शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी जीएस डामोर के समर्थन में एक सभा को संबोधित करेंगे। पिछले दिनों भाजपा प्रत्याशी डामोर ने जिन्ना को लेकर एक बयान दिया था। जिसके बाद से बवाल मचा था। विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि, मैंने जिन्ना को नहीं, सरदार वल्लभ भाई पटेल को पहला प्रधानमंत्री बनाने की बात कही थी।