नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीदरलैंड की महारानी मैक्सिमा के साथ वित्तीय समावेशन और वैश्विक विकास वित्त पर विचार विमर्श किया. महारानी मैक्सिमा संयुक्त राष्ट्र महासचिव के विकास के लिए समावेशी वित्त के विशेष दूत के रूप में भारत यात्रा पर आई हैं.
PM Modi arrives in the Netherlands, discussions on financial inclusion from Queen Maxima
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान में कहा, प्रधानमंत्री मोदी और महारानी मैक्सिमा ने सरकार द्वारा पिछले कुछ साल के दौरान वित्तीय समावेशन के लिए की गई विशेष पहलों मसलन जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना , प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन पर चर्चा की. महारानी मैक्सिमा ने इन कदमों के जरिये हुई प्रगति की सराहना की.
इसके अलावा दोनों नेताओं ने वैश्विक विकास वित्त पर भी विचार विमर्श किया. बयान में कहा गया है कि महारानी मैक्सिमा ने भारतीय तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग (आईटीईसी) योजना के जरिये भारत द्वारा इस दिशा में किए गए प्रयासों की सराहना की.