नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को दिल्ली के ताल कटोरा मैदान में बूथ कार्यकर्ता के सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने डोकलाम विवाद, बेरोजगारी, और किसान मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निशाना साधा। राहुल ने कहा, “डोकलाम विवाद के वक्त मोदी चीन जाते हैं और वहां बिना एजेंडा मीटिंग करते हैं। उन्होंने चीन के सामने माथा टेका और कहा-डोकलाम को अपने पास रखिए। भारत में किसी को पता नहीं चलेगा। मीडिया को मैं संभाल लूंगा। यही मोदीजी की सच्चाई है।
कांग्रेस के दो प्रधानमंत्री शहीद हुए- राहुल
कांग्रेस के दो प्रधानमंत्री शहीद हुए हैं, हम किसी के सामने नहीं झुकते हैं। सच्चाई कुछ होती है और इसे पूरा देश समझता है कि जो आज प्रधानमंत्री बैठे हुए हैं, उनके मुंह से सच्चाई नहीं निकल सकती। देश में बेरोजगारी की समस्या है। उधर, मोदी भाषण में मेक इन इंडिया कहते रहते हैं और जूते, कपड़े और सेलफोन पर मेड इन चाइना लिखा रहता है।
‘कांग्रेस का कमाल है कि चौकीदार कहो चोर की आवाज आती है’
राहुल ने कहा, “कहीं भी कहो चौकीदार, आवाज आएगी चौकीदार चोर है। ये कांग्रेस पार्टी का कमाल है, ये सिर्फ कांग्रेस का नहीं ये आपका कमाल है। चाहे जितना भी झूठ बोल ले भाजपा और संघ आप लोग सही बात हर जगह पहुंचा देते हो। संसद में 1 घंटे 30 मिनट के भाषण में चौकीदार कभी जवाहर लाल नेहरू के बारे में बोलता है, राजीव गांधी, इंदिरा गांधी के बारे में बोलता है। लेकिन कभी अनिल अंबानी के बारे में नहीं बोला। ये कांग्रेस पार्टी का और आपका कमाल है।