पीएम मोदी ने बागपत में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को राष्ट्र को किया समर्पित, रखा अपना रिपोर्ट कार्ड

0
283

बागपत। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को राष्ट्र को समर्पित करने के मौके पर पीएम ने अपने चार साल का रिपोर्ट कार्ड भी देश की जनता के सामने रखा। बागपत में पीएम ने कहा कि इस भीषण गर्मी में भी जिस बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं, उससे साफ है कि सरकार सही दिशा में बढ़ रही है। पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस पर हमला बोलने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। मोदी ने कहा कि पीढ़ी दर पीढ़ी परिवार में सत्ता देखने वाले लोग अब गरीबों के लिए किए जा रहे काम का मजाक उड़ा रहे हैं।
PM Modi dedicated the Eastern Peripheral Expressway to the nation in Baghpat, kept its report card
मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार के काम को देखकर कुछ लोग बौखलाए हुए हैं। मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश की सर्वोच्च अदालत पर भी सवाल खड़े किए। अब उन्हें देश का मीडिया भी पक्षपाती नजर आ रहा है। सर्जिकल स्ट्राइक करने वाली सेना के साहस को भी नकारते हैं। देश की तारीफ करने वाली इंटरनैशनल संस्थाओं का भी मजाक बनाते हैं। कांग्रेस की परेशानी का कारण सब जानते हैं। मोदी के विरोध में वे लोग देश का भी विरोध करने लगे। जिसके पास सवा सौ करोढ़ लोगों का विश्वास हो, वह किसी के आरोप से डिगने वाला नहीं है।

मोदी ने कहा कि जनता तय करे कि इस तरफ कौन है और उस तरफ कौन है। मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस के लिए उनका परिवार ही उनका देश है। मोदी के लिए देश ही उसका परिवार है।’ मोदी ने कहा, ‘कुछ लोग अपनी जमीन खिसकती देख झूठ बोलने से भी परहेज नहीं करते हैं। उन्होंने आरक्षण को लेकर झूठ बोला और अब आजकल एक नया झूठ किसानों को लेकर बोला जा रहा है।’

मोदी ने कहा कि कांग्रेस झूठ फैला रही है कि जो किसान अपनी जमीन बंटाई या ठेके पर देगा उसे 18 प्रतिशत जीएसटी चुकाना होगा। मोदी ने कहा, ‘ऐसे झूठ फैलाने वालों को शर्म आनी चाहिए। देश के किसान को गुमराह करने का काम किया जा रहा है।’ मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ग्रामोदय से भारत उदय की तरफ बढ़ रही है। ग्राम उदय के केंद्र में देश का किसान है।