कोरोना संकट पर पीएम मोदी कर रहे हैं विपक्षी सांसदों से बातचीत, लॉकडाउन पर हो सकता है फैसला

0
117

नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) कोरोना वायरस (Coronavirus) मामले पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए विपक्षी नेताओं से बातचीत कर रहे हैं। इस चर्चा में प्रधानमंत्री के साथ गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद हैं। पीएम मोदी के साथ बातचीत में उन सभी दलों के नेता शामिल हैं जिनके पांच से अधिक सांसद हैं।

वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए पीएम मोदी भाजपा के अलावा कांग्रेस, डीएमके, एआईएडीएमके, टीआरएस, सीपीआईएम, टीएमसी, शिवसेना, एनसीपी, अकाली दल, एलजेपी, जेडीयू, एसपी, बीएसपी, वाईएसआर कांग्रेस और बीजेडी के सांसदों के साथ बातचीत कर रहे हैं।

इस कॉन्फेंस में विपक्षी दलों की ओर से लॉकडाउन को बढ़ाने, सांसद निधि को बढ़ाए जाने और मेडिकल इक्विपमेंट के लिए राज्य सरकारों को तुरंत आर्थिक मदद देने को लेकर बातचीत की जा रही है।

इससे पहले केंद्र सरकार ने एलान किया था कि सभी सांसदों के वेतन में एक साल के लिए 30 फीसदी की कटौती की जाएगी। इतना ही नहीं सांसद निधि भी 2 साल के लिए स्थगित करने की बात कही गई थी। सरकार ने वेतन में कटौती के लिए अध्यादेश भी जारी किया था।