कबीर की मजार पहुंचे पीएम मोदी, कबीर एकेडमी का किया शिलान्यास

0
275

संतकबीरनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मगहर पहुंच गए हैं। वहां पहुंचते ही वे सबसे पहले कबीरदास की समाधि पर गए। वहां पर उन्होंने चादर चढ़ाई। प्रधानमंत्री यहां जनसभा को संबोधित करेंगे। हालांकि, जनसभा से पहले वहां बारिश शुरू हो गई। यहां पर कबीरपंथी भी आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के आते ही मगहर में उनका जोरदार स्वागत किया गया।
PM Modi, Kabir Academy arrived at Kabir’s mazar
यहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने अंगवस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया। वहीं मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने मंच से पीएम के लिए स्वागत भाषण दिया। पीएम यहां आते ही सबसे पहले कबीरदास जी की मजार पर गए। वहां उन्होंने चादर चढ़ाई। इसके बाद पीएम मोदी कबीर की समाधि के पास बनी गुफा में गए। प्रधानमंत्री वहां परिसर में भी टहलने लगे।

24 करोड़ की लागत से बनेगी एकेडमी
इसके बाद पीएम मोदी 24 करोड़ की लागत से बनने वाले कबीर एकेडमी का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री मोदी जनसभा को संबोधित करने जा रहे थे। इससे पहले ही वहां बारिश शुरू हो गई। मगहर में प्रधानमंत्री की जनसभा में शामिल होने के लिए कबीरपंथी भी आए हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी का पहले गोरखपुर एयरपोर्ट से मगहर आने का कार्यक्रम निर्धारित था।

बारिश की वजह से कार्यक्रम में बदलाव किया गया था। प्रधानमंत्री मोदी गोरखपुर के बजाय अब सीधे लखनऊ से मगहर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी का लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य लोगों ने किया है। सीएम ने कबीर एकेडमी का भी जायजा लिया और जानकारी ली। पीएम मोदी आज यानि गुरुवार 24 करोड़ की लागत से बनने वाले कबीर एकेडमी का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री ने पीएम के सभा स्थल का भी निरीक्षण किया।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी महात्मा कबीर के 620वें प्राकट्योउत्सव के अवसर पर 28 जून को संतकबीरनगर जिले के मगहर में कबीर की निर्वाण स्थली आए हैं। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। सीएम ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।

मिशन 2019 का माना जा रहा आगाज
मगहर में पीएम मोदी का आना 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव का आगाज माना जा रहा है। इस जनसभा को चुनाव प्रचार के रूप में भी देखा जा रहा है। इस कार्यक्रम के लिए भाजपा ने पूरी तैयारी की है। इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कोई कसर नहीं छोड़ा है।

कई अन्य उपहार दे सकते हैं पीएम
प्रधानमंत्री मगहर में कई योजनाओं को शुरू कर सकते हैं। जहां पीएम ने कबीर अकादमी का शिलान्यास किया है। वैसे ही ये भी माना जा रहा है कि यहां सालों से बंद पड़ी मगहर की कताई मिल दोबारा शुरू की जा सकती है। अनुमान यह भी है कि गांधी आश्रम के लिए भी प्रधानमंत्री एक नई शुरूआत कर सकते हैं।